यहां पर पढे, अक्ल का दुश्मन मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

अक्ल का दुश्मन मुहावरे का अर्थ akl ka dushman muhaavare ka arth – मूर्ख, समझ कर काम न करने वाला ।

‌‌‌दोस्तो आज के समय मे हर कोई अपने दिमाग से सोच समझ कर काम करता है । अगर कोई मूर्ख है जिसको बार बार समझाने पर भी वह नही समझ ‌‌‌आता है तो उसे अक्ल का दुश्मन कहते है । ‌‌‌ऐसे लोगो के लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है ।

आज हर कोई अपने दिमाग से काम ‌‌‌करने वाला है । और अगर इनके बिच मे कोई मुर्ख हो जो लाख समझाने पर भी नही समझता तो उस आदमी की कोई इज्जत नही होती है आज के समय मे जो सोच समझ कर काम करता है । वे ही लोग आगे अपने मुकाम पर पहूंचते है ।

‌‌‌मुहावरा (idiom in Hindi)‌‌‌अर्थ (Meaning in Hindi)
अक्ल का दुश्मन मूर्ख, समझ कर काम न करने वाला ।
अक्ल का दुश्मन मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

अक्ल का दुश्मन मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग || akal ka dushman use of idiom in sentence in Hindi

  • ‌‌‌पुलिस के रोकने पर भी उस अक्ल के दुसमन ने गाडी भगाई ।
  • रामेश्वर को लाख समझाने के बाद भी उसने अपने खेत को बेच दिया । सच कहा है की अक्ल के दुश्मन को कुछ भी नही समझ मे आता ।
  • पुर्वी के लाख समझाने पर भी नेहा ने ‌‌‌पढाई नही की और फेल हो गई ऐसे लोगो को ही अक्ल का दुश्मन कहते है ।
  • ‌‌‌रणवीर को गाव वालो ने खुब समझाया की लडाई झगडो मे कुछ नही मिलता पर उस अक्ल के दुश्मन को कुछ समझ मे नही आया और आज वह पुलिस के पास है ।

अक्ल का दुश्मन मुहावरे पर कहानी || akal ka dushman story on idiom in Hindi

एक गाव मे एक लडका रहा करता था जो बहुत ही गरीब घर का था । उसके माता व पिता कोई भी नही थे । वह रोजाना ही अपने खेत मे जाता और काम करकर घर आ जाता था । जिसके कारण ही उसका पेट भरता था । वह दिन व रात अपने खेत मे रिजता रहता  पर उसे कोई कुछ कह दे यह उसे जचती नही थी ।

‌‌‌अगर कोई उसे कुछ कह देता था तो वह उसे मारने लग जाता था । इस कारण गाव के सभी लोगो को वह बुरा लगता था। जब भी कोई काम होता तो उस लडके को गाव के लोग अपने घर मे भी नही आने देते । बस उस गाव मे केवल दो तीन ही उसके अच्छे मित्र थे जो उसका भला चहाते थे ।

‌‌‌उसके लडाई झगडे को देखकर उसके मित्रो ने कहा की दोस्त लडाई झगडो मे कुछ भी नही है  । तुम लडाई मत किया करो। इस बात पर वह लडका घुस्सा नही हुआ क्योकी वे उसके मित्र थे । ‌‌‌पर वह नही माना और पहले की तरह ही लडाई करता रहा । गाव के लोगो ने भी उसे खुब समझाया पर ‌‌‌उसने किसी की नही सुनी । तब गाव के एक आदमी ने कहा की यह तो अक्ल का दुश्मन बना बेठा है इसे समझाने से कोई फायदा नही है ।

‌‌‌एक दिन उसके गाव मे एक आदमी आया और उसके साथ दो तिन आदमी और थे । वे आदमी गाव के लोगो को एक जगह इखट्ठा कर कर कहने लगा की हम आपके गाव मे बहुत अच्छी फेक्टरी लगाने वाल है पर आप लोगो को अपनी जमीन ‌‌‌हमे देनी होगी जिसके बदले मे हम आपको पैसे भी देगे और बादमे काम भी देगे ।

आप इस खेती से कुछ भी नही कमा सकते ‌‌‌जितना आप कमाते  है । उससे अच्छे पैसे हम आपको काम करने के लिए देगे । उनकी बात सुनकर तब तो सभी लोग बोले की हम आपको जमीन देने के लिए तैयार है ।

यह सुनकर वे लोग यह कहकर चले गए की हम कल आपके गाव मे आएगे और जमीन खरीद लेगे आप लोग अपनी जमीन के कागजात तैयार रखना । जब वे चले गए तो गाव के लोगो मे से ‌‌‌कुछ लोग पुरे गाव को बताने लगे की अगर जमीन है तो हम अपनी मन की चला सकते है और वहा पर जो वे कहेगे वह ही करना होगा ।

और साथ ही फेक्टरी मे काम करने से  हम बिमार भी हाने लगेगे । अगर वे लोग चाहेगे तो हमको कभी भी काम से निकाल देगे । पर हम खेती को जीवन भर कर सकते है । सभी लोगो को समझ मे आ गया पर उस लडके ‌‌‌के साथ गाव के कुछ लोगो को गाव के लोगो की बात समझ मे नही आई वे तो अपने खेत से मिलने वाले पैसो के बारे मे सोचने लगे ।

अक्ल का दुश्मन मुहावरे पर कहानी

गाव के लोगो ने खुब समझाया की इससे हमको नुकसान ही है पर उस लडके को तो कुछ भी समझ मे नही आया मानो वह लडका अक्ल का दुश्मन बना था । अगले दिन जब वह आदमी अपने साथ पैसे लेकर अया तो उस लडके ने सबसे पहले जाकर अपनी जमीन दे दि ।

उसे देखकर गाव के कुछ लोग और अपनी जमीन दे दी । जब बादमे उसे उस आदमी ने कोई काम नही दिया तो वह रोने लगा तब गाव के लोग कहने लगे की हमने तो पहले ही समझाया था पर ‌‌‌तुझे कुछ भी समझ मे नही आया । तुम तो अक्ल के दुश्मन हो । इस तरह से आप समझ गए होगे की इस अक्ल के दुश्मन ‌‌‌हाना मुहावरे का अर्थ क्या है ।

अक्ल का दुश्मन मुहावरे पर ‌‌‌निबंध || essay on idioms akal ka dushman in Hindi

दोस्तो अगर किसी को कोई बात समझ मे नही आती है तो उसे अक्ल का दुश्मन कहा जाता है । आज के समय मे ऐसे लोगो का कोई महत्व नही माना जाता वे तो जो सुन लेते है वह कार्य ही करने लग जाते है और अगर कोई उसे समझाता है की ऐसा नही करना है तो उस अक्ल के दुश्मन को कुछ भी समझ मे नही आता है ।

‌‌‌आज के समय मे अगर कोई अपने दिमाग का उपयोग नही करता है । तो उसे कुछ भी नही आता है । अगर कोई अपने दिमाग का अपयोग कर कर किसी कार्य को करता है तो वह अवश्य ही आगे बडता है । वह अपने मुकाम पर पहूंच जाता है । और साथ उसकी दज्जद भी होती है । 

ऐसे आदमी को अगर कोई कहता है तो वह पहले सोचता है और फिर करता ‌‌‌है । ऐसे ही लोग आज के जमाने मे चल सकते है । वरना जिन लोगो को लाख समझाने के बाद भी कुछ समझ मे नही आता तो वे लोग मुर्ख माने जाते है । ऐसे लोग होते है पर कम ।

ऐसे लोग इस संसार मे 30% ही मिल सकते है जो मुर्ख है । पर आज के समय मे अपने दिमाग का उपयोग करने वाले लोगो की सख्या बहुत है  । ऐसे लोगो की ‌‌‌कोई कमी नही है । ‌‌‌इस तरह से ‌‌‌आप समझ गए होगे की अक्ल का दुश्मन मुहावरे का अर्थ क्या है ।

अक्ल का दुश्मन का तात्पर्य क्या होता है || what is the meaning ofakal ka dushman in Hindi


दोस्तो आपको यह पता होगा की यह एक मुहावरा है । और इसका अर्थ क्या है । अगर आपको नही पता है तो लेख को शुरू से देखे या फिर आपको हम यही पर समझा देते है।

‌‌‌दरसल मनुष्य एक ऐसा जीवन है जो की अपने दिमाग का उपयोग कर कर कार्य करता है । और यह बात आपको पता है । मगर आपको यह भी तो पता होना चाहिए की इस दिमाग को अक्ल भी कहा जाता है । और दुश्मन का मतलब क्या हुआ की जो अक्ल का साथ न लेता हो । यानि जो व्यक्ति किसी कार्य को करने के लिए अपनी अक्ल का ‌‌‌उपयोग नही लेता है ।

हालाकी इसका मतलब यही नही है । बल्की इसका मतलब कुछ अलग होगा जिसके बारे में हम आपको बता रहे है ।वैसे इस दुनिया में बहुत से लोग है और उनमे से ही कुछ ऐसे भी होते है जो की मुर्ख होते है और वे लोग अपनी अक्ल का उपयोग नही करते है क्योकी वे मुर्ख है ।

वही पर बहुत से लोग ऐसे है ‌‌‌जो की समझ कर काम नही करते है तो आपको बता दे की इस तरह से जो व्यक्ति मुर्ख या समझ कर काम नही करता है उसे अक्ल का दुश्मन कहा जाता है । क्योकी दोनो ही तरह के लोग अपनी अक्ल का उपयोग नही करते है ।

आखिर क्यों मुर्ख को अक्ल का दुश्मन कहा जाता है

दोस्तो आज के समय मे जीस किसी के पास अक्ल होती है वह अपनी इसी अक्ल का उपयोग लेता है और अपने जीवन में जो कुछ करना है उसे सोच समझ कर करता है । इसी कारण से जिसके पास अक्ल होती है वह सबसे ताक्तवर माना जाता है ।

मगर वही पर कुछ ऐसे भी लोग होते है जिनके पास अक्ल नही होती है और बिना अक्ल के वे ऐसे ऐसे काम करते है जिसके कारण से वे दुनिया में मुर्ख लोगो की श्रेणी में आते है ।

अब ऐसे लोग जो है वे जो काम अक्ल से करना चाहिए वे अक्ल का दुश्मन बन कर करते है मतलब बिल्कुल भी अक्ल का उपयोग न कर कर काम करते है और इसी कारण से मुर्ख को अक्ल का दुश्मन कहा जाता है ।

वैसे आपको पता है की अक्ल का दुश्मन होना मुहावरे का अर्थ मुर्ख से ही होता है ।


अत इस मुहावरे का अर्थ आप समझ चुके है ।

very very most important hindi muhavare

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध

जैसी करनी वैसी भरनी का अर्थ और वाक्य में प्रयोग और कहानी

जंगल में मोर नाचा, किसने देखा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जितने मुँह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी

अकल बड़ी या भैंस का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

जहाँ चाह वहाँ राह का मतलब और वाक्य व कहानी

घर का भेदी लंका ढाए का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

हाथ कंगन को आरसी क्या मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मन चंगा तो कठौती में गंगा का अर्थ और वाक्य व कहानी

न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌तीन लोक से मथुरा न्यारी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।