ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

ऐरागैरा नत्थू खैरा मुहावरे का अर्थ aira gaira nathu khaira muhavare ka arth – मामूली या सामान्य व्यक्ति

दोस्तो किसी धनवान व्यक्ति के सामने ऐसा व्यक्ति सामान्य होता है जिसके पास धन की कमी हो । और ज्ञानी व्यक्ति के सामने अज्ञानी व्यक्ति मामूली या सामान्य ‌‌‌व्यक्ति होते है । ‌‌‌यानि जो कम धनवान और कम ही ज्ञानी हो यानि ज्यादातर जैसे लोग होते है वैसा होने को ही ‌‌‌सामान्य व्यक्ति कहा जाता है । इस तरह के सामान्य व्यक्तियों के लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है ।

ऐरा - गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

ऐरा गैरा नत्थू खैरा मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग aira gaira nathu khaira muhavare ka vakya me prayog

  • तुम जैसे ऐरा गैरा नत्थू खैरा की आखिर मदद करेगा भी तो कोन करेगा ।
  • राहुल की लोटरी क्या निकल गई अपने दोस्त को ही ऐरा गैरा नत्थू खैरा समझने लगा ‌‌‌है।
  • मैंने तो राहुल को ऐरा गैरा नत्थू खैरा समझा था परन्तु यह तो बडा ज्ञानी व्यक्ति ‌‌‌निकला ।
  • अगर आपकी सभा मे ऐसे ऐरा गैरा नत्थू खैरा लोग आएगे तो मेरी आने की आसा करना बेकार है ।
  • सेठ के पास धन की कोई कमी नही है तभी वे गाव के हर व्यक्ति ‌‌‌को ऐरा गैरा नत्थू खैरा समझते है ।
  • इस देश का ऐरा गैरा नत्थू खैरा जैसे लोग ही वोट देकर सरकार बना पता है ।
  • ‌‌‌हरिदेव को ऐरा गैरा नत्थू खैरा समझने की भूल मत करना वह बडी काम की चिज है ।
  • पहलवान बलवन्त को देख कर ऐरा गैरा नत्थू खैरा समझ रहा था परन्तु जब पहलवान चित हो गया तो उसे भी पता चल गया की इसके भुजाओ मे बल है।

‌‌‌ऐरा गैरा नत्थू खैरा मुहावरे पर कहानी aira gaira nathu khaira muhavare par kahani

प्राचिन मसय की बात है जंगल के किनारे पर एक गाव हुआ करता था । गाव मे हर ‌‌‌ओर झोपडियां ही दिखाई देती थी । क्योकी उस समय सभी लोग गरीब थे इस कारण से गाव मे किसी के पक्के मकान नही थे । उस गाव मे जो कोई पक्के मकान बना लेता उसे दुसरे धनवान मानने लगते थे । ‌‌‌

इसी तरह से धिरे धिरे समय के साथ उस गाव मे एक व्यक्ति ने पक्के मकान बना लिए थे । जिसके कारण से गाव के लोग उसे अपने से कुछ अधिक धनवान और महान मानने लगे थे । इसी के विपरीत जब लोग उस व्यक्ति को इतना महान मानने लगे तो वह उन ही लोगो को ऐसा वैसा समझने लगा था ।

जिसके कारण से गाव के कुछ लोग ‌‌‌ही ऐसे थे जिससे वह व्यक्ति बात करता था । उसका नाम रामलाल था । मगर गाव के लोगो ने भी रामलाल को देख कर अपने घर पक्के कर लिए । इसी तरह से समय के साथ गाव का काफी विकाश हो गया और 30 वर्षो के बाद की बात है गाव मे चारो और हरीयाली और पक्के मकान देखने को मिलते थे ।

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ

आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

उल्टे बांस बरेली को मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग

मगर गाव मे एक ही ऐसा व्यक्ति ‌‌‌था जो गरीब था । इस कारण से गाव के ज्यादातर लोग तो उसे देखना भी पसन्द नही करते थे । जिससे जब भी वह उन लोगो से बाते करता तो लोग उससे बात नही करते थे । अब रामलाल का तो कहना ही क्या वह 30 वर्षो मे काफी धनवान बन गया था ।

जिसके कारण से वह अपने से छोटे लोगो को ऐरा गैरा नत्थू खैरा समझता था । ‌‌‌अब रामलाल ही उस गाव का मुखियां था । जिससे वह सभी लोगो को सरकार से धन दिलवाता परन्तु उस आदमी को नही दिलाता था । उस आदमी का नाम कालूमल था ।

अब कालूमल को पता चल गया था की रामलाल चाहता ही नही है की मैं उपर उठु । तब कालूमल कुछ दिनो के लिए काम करने के लिए शहर चला गया । उसके साथ उसका बेटा ‌‌‌भी काम करने के लिए चला गया । शहर जाते ही ‌‌‌वे लोगो से काम मागने लगे परन्तु उन दोनो की हालत देख कर किसी ने उन्हे नोकरी नही दी ।

इस तरह से काफी समय तक फिरने के बाद मे उन्हे एक छोटी सी जगह पर काम मिल गया । जिसके कारण से दोनो बाप बेटे काम करने लगे थे । उन दोनो ने वह काम बडा ही मन लगाकर किया ‌‌‌जिससे ठेकेदार ने उन्हे बहुत ही अच्छा काम दे दिया जिसके कारण से उन दोनो की पगार भी बहुत ‌‌‌बढ गई ।

इसी तरह से काम करते रहने के कारण से ठेकेदार उनके साथ मित्र की तरह रहने लगा और उन्ही को अपना सारा काम सोप देता था । जिसके कारण से फिर दोनो बाप बेटे ही ठेकेदार का सहयोग कर कर काम देखा करते ‌‌‌थे ।

अब वे दोनो बाप बेटे शहरो मे मकान बनाने का कोर्टेक्ट लेकर काम करने लगे थे । जिसके कारण से उन्हे काफी अधिक धन प्राप्त होने लगा । इस तरह से उन्होने वही पर 5 वर्षो तक लगातार काम किया और फिर अपने गाव मे जाकर एक बहुत ही सुन्दर हवेली बना ली ।

जिसे देख कर सभी के होस उढ गए । जब इस हवेली ‌‌‌को रामलाल ने देखा तो वह भी सोचने लगा की मैं तो ‌‌‌कालूमल को ऐरा गैरा नत्थू खैरा समझता था परन्तु यह तो मेरे से भी धनवान बन गया है ।

इसी तरह से लोग बात करने लगे थे की कालूमल पहले तो कितना गरीब था और अब पता नही शहर मे पांच वर्षो तक क्या कार्य किया ‌‌‌जो इतना धनवान बन गया । ‌‌‌इस तरह से फिर उस गाव मे कालूमल ही धनवान था और रामलाल भी उसके आगे कुछ नही था ।

इस तरह से फिर दोनो बाप बेटे शहर मे काम करने के लिए वापस चले गए थे । और उसी ठेकेदान के निचे काम किया करते थे । इस तरह से दोनो बाप बेटो की अच्छी कमाई हो रही थी ।

परन्तु जब कालूमल की ‌‌‌उम्र होने लगी तब जाकर वह अपने गाव ‌‌‌के लोगो के बिच मे रहने लगा और उन्हे फिर ‌‌‌गाव के लोगो को कालूमल ने बताया की उसने किस तरह से मेहन्त कर कर इतना पैसा कमाया है । इसके बादमे गाव का हर कोई उसके पास आने लगा था । यहां तक की रामलाल भी उसके पास आता था ।

तब कालूमल को समझ मे आ गया की ये सभी पैसे के कारण से मेरे पास आ रहे है वरना पहले तो मुझे ऐरा ‌‌‌गैरा नत्थू खैरा से कम नही समझते थे । इस तरह से फिर कालूराम पूरानी बातो को भूला कर गाव के लोगो के साथ घुल मिल कर बाते करता और अपना जीवन जुगजारता था ।

‌‌‌ऐरा गैरा नत्थू खैरा मुहावरे पर कहानी aira gaira nathu khaira muhavare par kahani

अब उसका बेटा ही शहर मे काम करता था और पैसे कमाता था । इस तरह से उन दोनो का जीवन बडी ही अच्छी तरह से चल रहा था । इस तरह से आपको समझ मे आ गया होगा ‌‌‌की इस मुहावरे का मतलब क्या है ।

ऐरा गैरा नत्थू खैरा मुहावरे पर निबंध aira gaira nathu khaira muhavare par nibandh

साथियो आपने उपर दी गई कहानी मे पढा की किस तरह से लोग गरीब को साधारण समझते है परन्तु जब ‌‌‌उसी के पास पैसा आ जाता है तो लोग उसी को महत्व देने लगते है ।

कोई छोटा कोई बडा नही होता सभी एक समाना होते है तब जाकर सभी का विकाश होता है । ‌‌‌लोगो के पास पैसे होने से यह नही बताया जाता की यह व्यक्ति कोई साधारण है बल्की आज के समय मे बुद्धी का बल है इस कारण से बुद्धी जिसके पास है वह साधारण हो ही नही सकता ।

मगर इस मुहावरे के ‌‌‌अनुसार ऐरा गैरा नत्थू खैरा उन्ही लोगो को कहा जाता है जो किसी कारण से मामूली या सामान्य व्यक्ति होता है । इस तरह से इस मुहावरे के बारे मे आपको बहुत कुछ पता चल गया होगा ।

ऐरा-गैरा नत्थू खैरा मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of aira gaira nathu khaira in Hindi

दोस्तो वर्तमान में आपको पता है की ज्यादातर दो ही तरह के लोग होते है एक होता है अमीर और दूसरा होता है गरीब हालाकी आप किस तरह के व्यक्ति है हमें नही पता है ।

मगर आपको बता दे की यह बहुत बार देखा जाता है की जब बहुत सारे अमीर लोगो के बिच में एक गरीब व्यक्ति को बठा दिया जाता हे तो उस गरीब की कोई इज्जत नही होती है और सभी उसे सामन्य या मामूली व्यक्ति ही समझते है । हालांकी सभी अमीर लोग तो ऐसा नही है मगर बहुत से ऐसे अमीर लोग गरीबो को समझते है और शायद यह बात आप भी समझ सकते है ।

और अगर कोई व्यक्ति ऐसा है जो की असल में सामन्य या मामूली समझा जाता है तो उसके लिएर ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है जो की आपने उपर जाना है तो इस बात से समझ सकते है की aira gaira nathu khaira muhavare ka arth – मामूली या सामान्य व्यक्ति होना होता है ।

very very most important hindi muhavare

रंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

माथा ठनकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मारा मारा फिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मुँह चुराना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मुँह लगाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मुँह काला करना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मुँह फुलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

सिर पर भूत सवार होना मुहावरे का अर्थ व वाक्य व कहानी

मुंह में पानी आना का अर्थ और वाक्य व कहानी

बहती गंगा में हाथ धोना मुहावरे का अर्थ व वाक्य

बाल बाल बचना मुहावरा का अर्थ और वाक्य व कहानी

बालू की भीत का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बाएं हाथ का खेल मुहावरे का मतलब व वाक्य मे प्रयोग

बछिया का ताऊ का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बाट जोहना मुहावरे का अर्थ व कहानी और वाक्य मे प्रयोग

बखिया उधेड़ना मुहावरे का मतलब, कहानी व वाक्य मे प्रयोग

फूट फूट कर रोना मुहावरे का मतलब, वाक्य व कहानी

बगुला भगत मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मन मसोस कर रह जाना का अर्थ, वाक्य मे प्रयोग

शेखी बघारना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

शह देना का अर्थ, वाक्य मे प्रयोग व निबंध

नाक पर मक्खी न बैठने देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठहाका लगाना का अर्थ और वाक्य व कहानी

दूध के दांत न टूटना मुहावरे का मतलब व वाक्य मे प्रयोग

पेट पर लात मारना का मतलब, वाक्य मे प्रयोग व निबंध

दबे पाँव आना मुहावरे का मतलब व वाक्य मे प्रयोग

दिल बाग बाग होना मुहावरे का मतलब व वाक्य और कहानी

आसमान टूट पडना मुहावरे का मतलब, वाक्य व कहानी

तिलमिला उठना मुहावरे का मतलब व वाक्य मे प्रयोग व निबंध

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।