पानी में आग लगाना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

paanee mein aag lagaana muhaavare ka arth पानी में आग लगाना मुहावरे का अर्थ – असंभव को संभव करना ।

साथियो जब किसी कार्य को करने मे अनेक समस्याओ का समना करना पडता है । और यह लगने लगता है की यह कार्य तो किसी से भी नही हो सकता है । जब उस कार्य को कोई कर देता है तो यह कहा जाता है की इसने ‌‌‌तो पानी मे आग लगा दी है ।

ऐसे कार्य हर किसी से नही हाते है ऐसे कार्य करने के लिए होसला होना आवश्यक है और साथ ही जब ‌‌‌तक वह कार्य न हो तब तक न ही ‌‌‌उसे चेन मिले ऐसे लोग ही ऐसे कार्य कर देते है । ‌‌‌इस तरह के कार्य करने के बाद मे लोग यही कहते है की इसने तो यह कार्य कर कर पानी मे आग लगा दी । जो किसी से भी नही हो रहा था ।

पानी में आग लगाना मुहावरे का अर्थ
‌‌‌मुहावरा (idiom in Hindi)‌‌‌अर्थ (Meaning in Hindi)
पानी में आग लगाना, pani mein aag laganaअसंभव को संभव करना ।

पानी में आग लगाना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग  || pani mein aag lagana use of idioms in sentences in Hindi

  • ‌‌‌राम और श्याम की पक्की दोस्ती को तोडकर उसने तो पानी मे आग लगा दी ।
  • मास्टर को तो लग रहा था की घनश्याम फेल हो जाएगा पर घनश्याम ‌‌‌ने पुरे राज्य मे टोप आकर पानी मे आग लगा दी ।
  • बंजर भूमी पर फसल उगाकर राम ने पानी मे आग लगा दी ।
  • पहाड के बिच से रास्ता निकाल कर महेश ने पानी मे आग लगा दी ।

‌‌‌पानी में आग लगाना मुहावरे पर कहानी ||  pani mein aag lagana story on idiom in Hindi

प्राचिन काल मे एक नगर मे एक आदमी आपनी पत्नी के साथ रहा करता था । उस आदमी का नाम महेश था । ‌‌‌वह रोजाना जंगल जाकर लकडिया काटता और शहर मे बेचता था । और जो पैसे मिलते थे उनसे वह और उसकी पत्नी घर चलाते थे । वे दोनो बहुत खुश थे कि उनका जीवन अच्छा चल रहा था ।

‌‌‌महेश अपने गाव मे सबसे अच्छा था वह दिन मे काम करने के बादमे घर आ जाया करता था किसी के पास बेठता नही था । इससे गाव के लागो को वह कुछ अच्छा नही लगाता । पर महेश को इससे कुछ नही फर्क पडता की कोई उसके बारे मे क्या सोचता है । वह अपने काम से काम रखने वाला आदमी था ।

‌‌‌कुछ समय के बादमे उसकी पत्नी मा बनने वाली थी । उसके पेट मे महेश का बच्चा पल रहा था । इस कारण वह बहुत खुश था । उसी दिन से महेश काम कम करता और अपनी पत्नी के पास ज्यादा रहा करता । एक दिन महेश लकडियां काटने के लिए जगल गया हुआ था । और जब घर आया तो उसकी पत्नी के पेट मे दर्द हाने लगा ।

महेश ‌‌‌घबरा गया और जल्दी से गाव की एक औरत को बुलाकर लाया । उस औरत ने कहा की तुम्हारी पत्नी को बच्चा हाने वाला है । इसे जल्दी से जल्दी हॉस्पिटल ले जाना होगा । महेश यह सुनकर बहुत हेरान हो गया और कहा की हॉस्पिटल तो यहा से बहुत दुर है और वह भी दुसरे गाव मे ।

साथ ही हॉस्पिटल जाते समय रास्ते मे एक ‌‌‌पहाड भी आता है । उसे पार कर कर केसे जाया जाएगा । तब उस औरत ने कहा की यहा पर हम कुछ नही कर सकते है आपको वहा पर जाना ही होगा । तब महेश ने अपनी पत्नी को गोद मे उठाया और हॉस्पिटल की ‌‌‌ओर जाने लगा ।

जाते समय रास्ते मे पहाड आ गया तो वह उस पहाड पर चढने लगा पर पहाड बहुत उच्चा था ‌‌‌। पहाड के उपर से एक आदमी भी बहुत मुस्किल से जा पाता था । पर महेश ने अपनी हार नही मानी वह चलता रहा । पहाड ‌‌‌पार तो कर लिया था पर पार करने मे बहुत समय लग गया और उसकी पत्नी मर गई ।

जब महेश ने देखा की उसकी पत्नी अब इस दुनिया मे नही है तो वह रोने लगा । कुछ समय बित जाने के बाद वहा पर ‌‌‌से गाव के कुछ लोग जा रहे थे तो उन्होने महेश से कहा की बेटा अब हम क्या कर सकते है अब तुम रोना छोडकर अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करने की तैयरी करो ।

महेश ने अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार किया और यह प्रण लिया की जिस पहाड के कारण आज तुम हॉस्पिटल नही पहुची और मर गई उस पहाड के कारण किसी और की मृत्यु ‌‌‌नही होगी मै उस पहाड मे से रास्ता बनाउगा । ‌‌‌यह कह कर महेश छीणी हथोडा लेकर उस पहाड के पास जाकर उसमे से रास्ता बनाने लगा था ।

महेश को देखकर गाव के लोग कहने लगे की पत्नी मर जाने के कारण महेश पागल हो गया है । इस पहाड से रास्ता निकाल रहा है । जो कभी भी नही हो सकता  पर महेश को इस से कोई ‌‌‌फर्क नही पडता ‌‌‌कि लोग उसके बारे मे क्या सोचते है । वह तो अमने काम को करने लगा था ।

‌‌‌पानी में आग लगाना मुहावरे पर कहानी

इस तरह से महेश ने दिन व रात एक कर कर उस पहाड से रास्ता निलने मे लगा रहा । एक साल के बाद सभी गाव के लोगो ने देखा की महेश ने नामुंकिन को मुंकिन कर दिया है । उसने पहाड से रास्ता निकाल कर पानी मे आग लगा दी । ऐसा गाव के लोग ‌‌‌बात करने लग गए थे ।

अब उस गाव से हॉस्पिटल जाने मे पहले की तुलना मे आधे से भी कम समय लगने लगा । इस तरह से महेश ने पहाड मे से रास्ता निकाल कर पानी मे आग लगा दी । इस काहानी से ‌‌‌आप यह समझ गए होगे की पानी मे आग लगाना किसे कहते है ।

पानी में आग लगाना मुहावरे पर निबंध|| pani mein aag lagana essay on idioms in Hindi

दोस्तो पानी मे आग लगाना मुहावरे का अर्थ तो इतना ही होता हे की जो कार्य कोई नही कर सकता उसे करना । हा दोस्तो ऐसे लोग बहुत ही कम होते है । हजारो मे से एक दो ही हाते है जो ऐसे कार्य कर सकते है । ऐसे लोग बाहर से देखने मे बहुत आम लगते है पर जो होते है वे कभी नही दिखते है ।

पानी मे आग लगाना नाम से ही पता चलता है की असंभव कार्य को करना । ऐसे लोग आपको ढुढने से भी नही मिलते है । वेसे तो इस संसार मे असंभव कुछ भी नही है पर हम लोग हार मान लेते है और उसे असंभव बना देते है । जैसे एक आदमी ने एक भूमी खरीदी थी पर उस पर खेती नही होती तो वह उसे बेचने लगा ।

तब एक किसान ने उस ‌‌‌धरती को खरीद लिया । किसान भी उस पर खेती करने लगा पर कुछ हुआ नही पर उसने हार नही मानी और 4-5 बार खेती करने के बाद मे उस पर बहुत ही अच्छी खेती हाने लगी ।

‌‌‌तब उस किसान के बारे मे ऐसा ही कहा जाएगा की इस किसान ने तो बंजर भूमी पर खेती कर कर पानी मे आग लगा दी ।

इस तरह से आप समझ गए होगे की पानी मे आग ‌‌‌लगाना मुहावरे का अर्थ क्या है ।

पानी में आग लगाना का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of pani mein aag lagana in Hindi


दोस्तो इस मुहावरे को आप नाम से हीसमझ सकते है । जैसे की पानी में आग लगाने की बात हो रही है तो यह कभी नही हो सकता है । क्योकी पानी जो होता है वह आग को बुझाने का काम करता है । तो ऐसे में आग भला पानी में कैसे लग सकती है । मतलब यह एक असंभव कार्य होता है ।

‌‌‌अब आप इसे किसी विशेष उदहारण के रूप में समझ सकते है । जरा माने की रमेश नाम का एक युवक होता है । जो की जीवन में कुछ ऐसा करने की सोच रहा है जैसे की मानो की वह पानी में आग लगाने की कोशिश कर रहा है । मगर यह सभी को मालूम है की पानी में आग लगाना असंभव है ।

‌‌‌मगर वह कुछ ऐसा प्रयोग में लाता है की पानी में आग लग जाती है । जैसे की आज अनेक ऐसे केमिकल आते है जिनका उपयोग कर कर अगर आग लगा दी जाती है तो वह पानी से भी नही बुझ पाते है । तो दोस्तो इस तरह से कहा जा सकता है की असंभव काम को रमेंश ने कर दिया ।

‌‌‌और इस तरह से जो लोग असंभव काम को करता है उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग होता है । और कहा जाता है की पानी में आग लगा दी ।

क्या असंभव को संभव किया जा सकता है, Can the impossible be made possible? in Hindi

जी हां, दोस्तो आप अगर मेहनत करते है तो आप भी अपने जीवन में असंभव को संभव कर सकते है और यह काफी आसान होगा यह सोचना भी नही क्योकी जब आप असंभव को संभव करने की सोच रहे तो आप स्वयं ही सोच ले की यह कैसे आसान हो सकता है । इस कारण से आप अगर ऐसा करेगे तो आपको काफी कष्ट और मेहनत का सामना करना होगा ।

अगर आप अभी किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे है और आपको कोई कहता है की अगर इसी तरह से एग्जाम की तैयारी चलती रही तो तुम्हारा नम्बर नही आएगा । क्योकी आपकी तेयारी साधारण है ं

मगर आप इस बात को झूंठ साबित करना चाहते है तो आपको फिर मेहनत पर मेहनत करनी होगी और आप इतनी मेहनत करे की यही असंभव काम संभव बन जाए । और फिर आपके लिए प्रयोग में लिया जाएगा की आपने तो पानी में आग लगा दी ।


वैसे आज के समय में इस मुहावरे के बारे में लगभग सभी को पाता है । क्योकी यह बार बार परिक्षाओ में पूछा जाता है । अभी कुछ समय पहले जनवरी 2023 में एसएससी का एग्जाम चल रहा था उसमे ‌‌‌इस मुहावरे को पूछा गया था । तो आपको समझना चाहिए की यह मुहावरा कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है । वैसे इस मुहावरे का तात्पर्य असंभव काम को करना होता है ।

very very most important hindi muhavare

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध

जैसी करनी वैसी भरनी का अर्थ और वाक्य में प्रयोग और कहानी

जंगल में मोर नाचा, किसने देखा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जितने मुँह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी

अकल बड़ी या भैंस का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

जहाँ चाह वहाँ राह का मतलब और वाक्य व कहानी

घर का भेदी लंका ढाए का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

हाथ कंगन को आरसी क्या मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मन चंगा तो कठौती में गंगा का अर्थ और वाक्य व कहानी

न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌तीन लोक से मथुरा न्यारी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

आगे नाथ न पीछे पगहा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।