आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

‌‌‌दोस्तो ‌‌‌आपको यहां पर आसमान पर मुहावरो aasman par muhavare के बारे मे जानने को मिलेगा की आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare कितने होते है और कौन कौन से होते है । साथ ही इन मुहावरों का अर्थ क्या है और इनका वाक्य मे प्रयोग क्या है । इस तरह से आसमान पर मुहावरों के बारे मे जानकारी के लिए आपके लिए यह पेज बहुत उपयोगी होगा ।

आसमान पर मुहावरे
  1. आसमान झाकना मुहावरे का अर्थ aasman dikhana muhavare ka arth – अकडना ।

‌‌‌दोस्तो जब किसी व्यक्ति को अपने आप पर किसी कारण से घमण्ड होता है तब वह व्यक्ति दुसरो के सामने अपना सिर नही झुकाता है । यानि वह अपने आप को दुसरो से निचा नही मानता इस कारण से वह दुसरो के सामने तन कर चलता है । इस तरह से आचरण करने को ही अकडना कहा जाता है और अकडने को ही आसमान झाकना कहा जाता ‌‌‌है ।

 आसमान झाकना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग aasman dikhana muhavare ka arth – ‌‌‌

  • अब किसके बूते पर आसमान झांक रहे हो ।
  • सारा धन चोरी हो गया फिर भी सेठ आसमान झाकना नही छोडेगा ।
  • बेटा घर से भाग गया फिर भी राहुल आसमान झाक रहा है ।

‌‌‌आसमान टूट पडना मुहावरे का अर्थ – सहसा आफत आ जाना ।

दोस्तो अगर कोई व्यक्ति जगल से जाता है तो अचानक उसके पिछे जब शेर पड जाता है तो वह बहुत ही बडी मुसीबत मे फस जाता है और अपने बचाव के लिए भागने लगता है । इस तरह की हालत मे जब कोई फस जाता है यानि जब कोई ऐसी मुसीबत मे पड जाता है की उसका बचना मुश्किल लगे तो इसे सहसा आफत आ जाना कहा जाता है और ‌‌‌इसे ही आसमान टूट पडना कहा जाता है ।

 आसमान टूट पडना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग – ‌‌‌

  • आप का क्रोध देखकर तो मुझ पर आसमान टूट पडता है ।
  • ‌‌‌शेर को अपने कमरे मे देख कर मुझ पर आसमान टुट पडा ।
  • तुम्हे ऐसा मजाक नही करना चाहिए था मुझ पर तो आसमान टुट पडा ।

आसमान दिखाना मुहावरे का अर्थ – पछाड देना ।

आसमान दिखाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग –

  • तुमने जो बात की ‌‌‌उस बात ‌‌‌ने उसे आसमान दिखा दिया ।
  • ‌‌‌हरीदेव की युद्ध कला कला ने राहुल को आसमान दिखा दिया ।
  • हर बात पर आसमान दिखाने की बात करोगे तो यह बिचारा ऐसे ही डर जाएगा ।

आसमान पर उढना मुहावरे का अर्थ – इतरा कर चलना ।

आसमान पर उढना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग – ‌‌‌

  • उससे जितना दूर कि बात है, जीत कर तो आसमान पर ‌‌‌उडने के सपने छोड दो ।
  • ‌‌‌जब से राहुल की लोटरी लगी है तब से वह आसमान पर उड रहा है ।
  • आखिर बात क्या है कोई लोटरी लग गई है क्या इतना आसमान पर क्यो उड रहे हो ।

आसमान पर कदम रखना मुहावरे का अर्थ – अपने को समझाना ।

आसमान पर कदम रखना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग –

  • क्यो आसमान पर कदम ‌‌‌रखते हो, तुमसे बडे लोग है ।
  • ‌‌‌आज तुमने सेठ से उटपुटाग बाते कर कर अच्छा नही किया क्योकी वह आसमान पर कदम रखने के समान नही है ।
  • राहुल के पास इतना धन होने के बाद भी वह गाव के लोगो को देख कर आसमान पर कदम रख देता है ।

आसमान पर चढना मुहावरे का अर्थ – अभिमान दिखाना ।

आसमान पर चढना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग –

  • चार पैसे हो गए है और उसका दिमाग आसमान पर चढ गया है ।
  • ‌‌‌बेटे की नोकरी लग जाने पर रामू आसमान पर चढने लगा ।
  • क्यो आसमान पर चढ रहे हो आखिर बात क्या है ।

आसमान पर थूकना मुहावरे का अर्थ – बेवकूफी करना ।

आसमान पर थूकना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग –

  • ईसा महीस को बुरा कहना आसमान पर थूकना है ।
  • ‌‌‌भला कोई आसमान पर भी थुकता है जो तुम थुकने चले हो ।
  • राहुल ऐसी बात कह कर तुमने आसमान पर थुक दिया  ।

समान मे छेद होना मुहावरे का अर्थ – अतिवृषिट ।

आसमान मे छेद होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग –

  • चेरा पूजी मे सदैव ही आसमान मे छेद हुआ रहता है ।
  • ‌‌‌मोसम को देख कर लगता है की आज आसमान मे छेद होगा ।
  • तुम्हारा क्या आसमान मे छेद करने का मन कर रहा है ।
  • आसमान मे थिगली लगाना मुहावरे का अर्थ – कठिन काम करना ।

आसमान मे थिगली लगाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

  • अब तृतीय युद्ध से बचना आसमान मे थिगली लगाना ही जान पडता  है ।
  • ‌‌‌हरीदेव ने गाव के लोगो को मुसीबत मे देख कर शेर मार कर आसमान मे थिगली लगा दी ।
  • वहा तुमने तो आज आसमान मे थिगली लगा दी ।
  • आँख पर मुहावरे और अर्थ
  • घर पर मुहावरे ghar par muhavare

आसमान  से  गिर  कर  खजुर  से  अटकना मुहावरे का अर्थ –  एक  कष्ट  से  छूट कर दुसरे कष्ट  मे  पडना ।

आसमान  से  गिर  कर  खजुर  से  अटकना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग –

  • उसके  स्वास्थ्य  का  क्या  कहूं, ज्वर ‌‌‌ने छोडा तो फोडा हो गया बेचारा आसमान से गिर कर खजूर पर अटक गया ।
  • ‌‌‌रघुबीर के कम्र ही ऐसे है की हर बार आसमान से गिरता है खजुर मे अटकता है ।
  • चोरी करने के कारण से ही आज राजप्रताब की ऐसी हालत हो रही है की आसमान से गिरा खजूर मे अटका ।

आसमान से गिरना मुहावरे का अर्थ – आप से आप जाना ।

आसमान से गिरना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग –

  • अगर आपने ने यह कलम यहां नही रखा है तो आसमान से गिरा है ।
  • ‌‌‌तुमने तो चोरी कर कर आसमान से गिरा वाला काम कर दिया ।
  • राजप्रताब ने काम ही ऐसा किया है की आसमान से गिरा है ।

आसमानी पिलाना मुहावरे का अर्थ – ताडी पिलाना ।

आसमानी पिलाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग –

  • शराब न सही तो आसमानी ही पिलाओ ।
  • ‌‌‌आज तो होली है आसमानी पिलाओ ही पडेगी ।
  • अब तो बेटे की शादी हो गई अब कोई बहाना नही चलेगा आसामनी पिलानी ही पडेगी ।

आसमानी बला मुहावरे का अर्थ – दैवी प्रकोप ।

आसमान दिखाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग –

  • अतिवृषिट एक आसमानी बला है ।
  • ‌‌‌लगता है की इस बार आपने देवी माता को याद नही किया तभी यह आसमानी बला आ गई है ।
  • रामू ने आज तक किसी का बुरा नही किया और आज उस पर आसामनी बला आ गई ।

आसमान पर चढ़ना मुहावरे का अर्थ‌‌‌ –  बहुत घमंड होना ।

आसमान दिखाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग –

  • आजकल रामू अपने से बडो के सामने भी नजर नही झुकाता है सच है आसमान पर चढना ।
  • तुम किस बात के लिए आसमान पर चढ रहे हो ।
  • मैने तुमसे मदद क्या माग ली तुम तो आसमान पर चढ रहे हो ।

दिमाग सातवें आसमान पर होना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ ‌‌‌- घमंड बहुत अधिक होना ।

दिमाग सातवें आसमान पर होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग –

  • रामू को पैसे क्या मिल गए उसका दिमाग तो सातवे आसमान पर है ।
  • तुम्हारा तो दिमाग ही सातवे आसमान पर है तुमसे बात करने का क्या फायदा ।
  • आपने बेटे को इतनी अधिक छुट देकर अच्छा नही किया तभी इसका दिमाग सातवे आसमान पर है ।
aasman par muhavare

आसमान पर थूकना मुहावरे का अर्थ – अच्छे व्यक्ति के बारे मे बुरा करना ।

आसमान पर थूकना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग –

  • तुम रामू से ऐसे बात कर कर आसमान पर थूकने वाली बात कर रहे थे ।
  • तुम भला यह कैसे कह सकते हो की राहुल ही लुटेरा है यह तो आसमान पर थूकने वाली बात हो गई ।
  • अपनी मां के बारे मे ऐसा सोचकर तुमने आसामान पर थूक दिया ।

आसमान से बातें करना मुहावरे का अर्थ – अपने आप को उच्चा मानना ।

आसमान से बातें करना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग –

  • तुम्हारे पिता कोई महान आदमी नही जो आसमान से बाते कर रहे हो ।
  • कपडे गरीबो की तरह पहन रखे हो और आसमान से बाते करने वाली बात कर रहे हो ।
  • तुम्हारे पास पैसे क्या आ गई तुम तो आसमान से बात कर रहे हो ।

आसमान के तारे तोड़ना मुहावरे का अर्थ – अंसभव काम को पूरा करना ।

आसमान के तारे तोड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग –

  • डॉक्टर ने तो मरीज की जान बचा कर आसामान से तारे तोड लिया ।
  • इतने भयानक डाकू को तुमने अकेले ही पकड लिया यह तो आसमान से तारे तोडने वाली बात हो गई ।
  • महेशवरी की जान बचा कर तुमने आसमान से तारे तोड लिए ।

इस तरह से दोस्तो आज के इस लेख में आपने आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare  के बारे में जाना है । जो की काफी अच्छा लेख था ।

इस लेख में हमने एक सरल तरीके का उपयोग किया है जिसमें आपको आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare के बारे में बताया है । साथ ही जितने भी आसामन पर मुहावरे होते है वे सभी आपको यहां पर देखने को मिल जाते है ।

दोस्तो इस लेख में हमने प्रत्येक मुहावरे को समझाने के लिए कुछ वाक्य में प्रयोग ​भी किए है ताकी आप वाक्य में प्रयोग के आधार पर आसमान पर मुहावरो के बारे में जानकारी हासिल कर ले ।

साथ ही दोस्तो अगर आप इन मुहावरो के बारे में और ​अधिक समझना चाहते है तो इसके लिए फिर आप ​हमे कमेंट में उस मुहावरे के बारे में बताए है हम उसके बारे मे आपको और अच्छी तरह से समझा देगे ।

तो दोस्तो आज का आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare लेख आपको कैसा लगा कमेंट में बताना ।

very very most important hindi muhavare

रोंगटे खड़े होना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

राग अलापना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

रंग चढ़ना का मतलब और वाक्य व कहानी

रंग उड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

रंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

माथा ठनकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मारा मारा फिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मुँह चुराना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मुँह लगाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मुँह काला करना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मुँह फुलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

सिर पर भूत सवार होना मुहावरे का अर्थ व वाक्य व कहानी

मुंह में पानी आना का अर्थ और वाक्य व कहानी

बहती गंगा में हाथ धोना मुहावरे का अर्थ व वाक्य

बाल बाल बचना मुहावरा का अर्थ और वाक्य व कहानी

बालू की भीत का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बाएं हाथ का खेल मुहावरे का मतलब व वाक्य मे प्रयोग

बछिया का ताऊ का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बाट जोहना मुहावरे का अर्थ व कहानी और वाक्य मे प्रयोग

बखिया उधेड़ना मुहावरे का मतलब, कहानी व वाक्य मे प्रयोग

फूट फूट कर रोना मुहावरे का मतलब, वाक्य व कहानी

बगुला भगत मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मन मसोस कर रह जाना का अर्थ, वाक्य मे प्रयोग

शेखी बघारना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

शह देना का अर्थ, वाक्य मे प्रयोग व निबंध

नाक पर मक्खी न बैठने देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठहाका लगाना का अर्थ और वाक्य व कहानी

दूध के दांत न टूटना मुहावरे का मतलब व वाक्य मे प्रयोग

पेट पर लात मारना का मतलब, वाक्य मे प्रयोग व निबंध

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।