आसमान के तारे तोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आसमान के तारे तोड़ना मुहावरे का अर्थ aasman se tere todna muhavare – ‌‌‌असंभव कार्य को करना या विकट कार्य को करके दिखाना

कई बार जब हम कोई असंभव लगने वाले कार्य को करते हैं तो कहा जाता है कि आपने तो आसमान के तारे ही तोड़ लिये । आसमान के तारे तोड़ने का अर्थ यही है कि असंभव लगने वाले काम को पूरा कर देना । ‌‌‌इसके अलावा कई बार जब कोई बड़ी बड़ी बातें बोलता है तो उसके लिए कहा जाता है कि बातें तो आसमान से तारे तोड़ने की करता है लेकिन आज तक कुछ कर ही नहीं पाया है।

aasman se tere todna muhavare

‌‌‌आसमान से तारे तोड़ना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग aasman se tere todna muhavare

  • एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से पूछा कि तू मेरे लिये क्या कर सकता है तो प्रेमी ने कहा मैं तेरे लिए आसमान से तारे तोड़ सकता हूं ।
  • पप्पू ने सपना देखा कि वह आसमान से तारे तोड़ रहा था।
  • ‌‌‌एक काम तुमसे ढंग से होता नहीं है और आसमान से तारे तोड़ने की बात करते हो ।
  • ऐसे वीर दुर्लभ होते हैं जो आसमान से तारे तोड़ने की क्षमता रखते हैं।
  • ‌‌‌तुमने आज यह सिद्व कर दिया कि तुम आसमान से तारे तोड़ सकते हो ।

‌‌‌आसमान से तारे तोड़ना मुहावरे पर कहानी ||  aasman se tere todna story on idiom in Hindi

‌‌‌प्राचीन काल की बात है । एक बहुत ही सुखी राज्य हुआ करता था। उस राज्य के अंदर सुखदेव नामक राजा राज्य किया करता था।वहां पर किसी प्रकार का अत्याचार नहीं था। ‌‌‌इस राज्य के पास ही एक दूसरा राजा अपना राज्य करता था।वह बहुत ही क्रूर था और सुखदेव को बिल्कुल पसंद नहीं करता था। और हमेशा इस बात की फिराक मे रहता था कि किसी तरह से सुखदेव के राज्य पर अपना अधिकार कर लिया जाए ।

‌‌‌लेकिन वह सुखदेव से सामने लड़ाई नहीं कर सकता था तो उसने एक बेहतरीन चाल चली । राजा सुखदेव के बेटे को प्रेमजाल के अंदर फंसाने का षडयंत्र रचा और अपनी बेटी को उनके राज्य मे भेज दिया । ‌‌‌और बेटी ने भी अपने पिता का पूरा साथ दिया ।उसका नाम मरियम था। वह इतनी अधिक खुबसूरत थी कि उसके समान कोई दूसरा नहीं था। उसने अपनी पहचान छुपाते हुए राजा सुखदेव के दरबार मे आई और बोली ………. हे राजन हम आपके राज्य मे कुछ समय के लिए रहना चाहते हैं। ‌‌‌इसलिए आप मुझे घर प्रदान करें ।राजा ने उसको एक अलग घर प्रदान कर दिया । जब मरियम की खूबसूरती की खबर सुखदेव के बेटे राजदेव को लगी तो वह उससे मिलने के लिए गया ।

‌‌‌राजदेव उसके पास पहुंचा और बोला ……… मेरा नाम राजदेव है और मैं राजकुमार हूं ।

……….. ओहो तो आप हैं राजकुमार । मरियम ने मस्त अंदाज मे कहा ।

…. आइए बैठो हम आपके लिए नास्ते का इंतजाम करते हैं और ऐसा कहकर वह अंदर से कुछ बनाकर लाई दोनों ने खाया । ‌‌‌मरियम तो राजदेव को अपने प्रेमजाल के अंदर फंसा लेना ही चाहती थी तो वह एक दम से उसको अजीब ईशारे करती रही । राजदेव समझ चुका था कि यह लड़की उसे पसंद करती है तो ‌‌‌उसने पूछा ………… आप कहां से आई हो और कहां जाओगी ?

……….. बस पास के ही राज्य से आई हूं ।वहां का माहौल अच्छा नहीं है इसलिए छोड़ दिया और अब यहीं पर रहूंगी । आप काफी अच्छे हो ।

‌‌‌उसके बाद राजदेव ने अपने मन की बात को बोलते हुए कहा आप बेहद ही अच्छी हैं । आपकी खूबसूरती का तो कोई जवाब ही नहीं है। ‌‌‌यदि आप चाहें तो मैं आपके पास रात को आ सकता हूं ।

मरियम तो यही चाहती थी और बोली ‌‌‌ …….. कि ठीक है आ जाना और उसके बाद वह बेहद खुश हो गई।फिर रात को मरियम के पास राजदेव आया तो उसने देखा कि मरियम काफी अच्छी लग रही है। उसने कुछ देर मरियम से बात की और बाद मे वह बेहोश हो गया ।

‌‌‌मरियम ने उसको जहरिला पदार्थ पीला दिया और अपने काबू के अंदर करके घोड़े पर सवार होकर निकल पड़ी अपने राज्य के अंदर । वहां पर मरियम का बहुत अधिक स्वागत हुआ और उसके बाद ‌‌‌मरियम के पिता के पास अच्छा मौका था  सुखदेव पर आक्रमण करने का उसने एक संदेश सुखदेव को भेजा कि सहजता से अधीनता स्वीकार करें क्योंकि उसका बेटा किटनैप हो चुका है।

‌‌‌सुखदेव ने जब यह बात सुनी तो वह बुरी तरह से डर गया ।‌‌‌और उसके बाद उसको यह समझ नहीं आ रहा था कि उसे क्या करना चाहिए ।उसने अपने कुछ मंत्रियों की सलाह ली तो मंत्रियों ने यही कहा कि आपको उनको आमंत्रण देदेना चाहिए और राज्य की महिलाओं और औरतों को किसी सुरक्षित स्थान पर भेज दिया जाना चाहिए ।

‌‌‌उसके बाद निर्णय पर अमल हुआ और फिर होना क्या था । दूसरे राज्य की सेना जैसे ही राज्य के अंदर प्रवेश किया दोनों तरफ मारकाट शूरू हो गई। दुश्मन कुछ समझपाता इससे पहले उसके बहुत से सेनिक मारे जा चुके थे ।‌‌‌और इतने मे यह खबर आई की सुखदेव का बेटा कैद से भाग चुका है। इतना समाचार सुनते ही दुश्मनों के छक्के छूट गए और बहुत बुरी तरह से मार काट हुई । उधर सुखदेव का बेटा आकर दुश्मन को चारो ओर घेर लिया । कुछ ऐसा हुआ की दुश्मन का राज्य भी जीत लिया गया ।‌‌‌सुखदेव ने अपने बेटे को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सचमुच तुमने आसमान के तारे तोड़लिए हैं।

‌‌‌जिंदगी मे तोड़ सकते हैं आप भी आसमान के तारे

‌‌‌जिंदगी मे तोड़ सकते हैं आप भी आसमान के तारे, You too can break the stars in the sky in life Hindi

दोस्तों आज जिंदगी के अंदर हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं और उन चुनौतियों का मुकाबला करना बेहद ही आवश्यक हो जाता है। यदि आप उन चुनौतियों का मुकाबला करके सक्सेस हो जाते हैं।‌‌‌जिंदगी के अंदर यदि आप आसमान के तारे तोड़ना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसके लायक बनाना होगा । यदि आप इसके लायक नहीं बन पाते हैं तो आपको दुबारा प्रयास करना होगा । बस इसके लिए करना यह है कि आपको ठान लेना है कि आपको क्या करना है। ‌‌‌उसके बाद आप जीन जान से उसको पूरा करने मे जूट जाएं और जब आप सफल होंगे तो आपको निश्चिय ही लोग कहेंगे कि आपने आसमान के तारे तोड़ लिए हैं।

आसमान से तारे तोड़ना का तात्पर्य क्या होता है


वैसे आप इस नाम से ही समझ सकते है की आसमान से तारे तोड़ना कोई बच्चो का खेल नही है । बल्की यह तो बड़े भी नही कर सकते है । या यह कह सकते है की आसमान से तारे तोड़ना पूरी तरह से असंभव होता है । अगर आप कहते है की मैं आसमान से तारे तोड़ सकता हूं तो भाई या ‌‌‌बहन यह बताए की आसमान से तारे तोड़ने के लिए आसमान में जाओगे कैसे । क्योकी आसामन में जाना कोई आम बात तो है नही ।

फिर भी मान लिया चलो आप आसमान में चले जाते हो और तारे तोड़कर ले आते हो । तो मित्र हम इस कार्य के बारे में कह सकते है की आपने एक असंभव कार्य किया है । यानि जो कार्य संभव नही हो सकता ‌‌‌है वह कार्य आपने किया है ।


ठिक ऐसे ही जीवन में कितने ऐसे कार्य है जिनको करना असंभव है । तो ऐसे कार्य जब कोई कर देता है तो उसके लिए कहा जाता है की इसने तो आसमान से तारे तोड़ने वाला काम किया है । मतलब असंभव काम किया है ।
अब आप यह समझे की एक विद्यालय होता है और उसमें जो किताबे होती है जिसे ‌‌‌आप पूरे वर्ष पढते है और फिर भी आपको वह किताब पूरी याद नही होती है ।

मगर वही किताब आप एक दिन में पढ कर पूरा कर देते हो तो पहली बात की यह असंभव है । मगर जब आप ऐसा करते हो तो इसे आसमान से तारे तोड़ना कह सकते है । क्योकी आपने एक असंभव काम किया है । तो इस तरह से इस मुहावरे का अर्थ असंभव कार्य ‌‌‌करना होता है।

आसमान के तारे तोड़ना क्या होता है || What is the meaning of  aasman se tere todna in Hindi

दोस्तो आसमान के तारे तोड़ना एक ऐसा मुहावरा है जिसे जब तक समझा नही जाता है तब तक यह सही तरह से याद भी नही होता है । इस कारण से इसे समझना जरूरी होता है ।

आसमान के तारे तोड़ना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है

दोस्तो तारे जो होते है वे हमेशा ही आसमान मे ही लगे रहते है । हम हमेशा एक ही बात सोचते है की तारे आसमान में लटके होगे मगर ऐसा नही होता है बल्की तारे जो होते है वे असल में आसमान से भी दूरी पर है और धरती पर आते हुई रोशनी ही हमे नजर आती है । इस कारण से दोस्तो हम तारो की सही स्थिति को तक नही जान पाते है ।

अब आप कल्पना करे की आप किसी न किसी तरह से आसमान में चले जाए और तारो को तोड़कर अपने घर में लेकर आ जाए । तो आप यह केवल कल्पना कर सकते है क्योकी ऐसा होना तो असंभव ही होता है । और इसी कारण से आसमान के तारे तोड़ना मुहावरे का अर्थ असंभव कार्य को करना या विकट कार्य को करके दिखाना होता है ।

अब अगर आप इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करने जा रहे है तो आपको असंभव कार्य को करना या विकट कार्य को करके दिखाना का अर्थ जहां पर प्रकट होता है वही पर इसका वाक्य प्रयोग होगा ।

आसमान के तारे तोड़ना मुहावरे का अर्थ लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमें बताएं ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।