चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

चमड़ी जाए पर दमड़ी जाए मुहावरे का अर्थ chamdi jaye par damdi na jaye muhavare ka arth – बहुत अधिक कंजूस होना

दोस्तो मानव को अपना पेट को भरने के लिए ही काम करना पडता है और उस काम के बदले मे उसको पैसे दिए जाते है । इस तरह से जब मानव अपने ‌‌‌शरीर के लिए ही पैसे कमाता है तो फिर अपने शरीर को बचाने के लिए ‌‌‌वे पैसे किसी अन्य दे भी सकता है ।

परन्तु जो व्यक्ति पैसो का कंजूस हो वह अपने शरीर को कष्ट दे सकता है पर ‌‌‌वे पैसे किसी अन्य को नही देगा । इस तरह से दमडी का अर्थ यहां मानव के पैसो से होता है । और जब कोई उस ही व्यक्ति पैसो ‌‌‌लिए ही कष्ट देता है फिर भी अगर वह व्यक्ति अपने पैसे किसी अन्य को नही देता है तो ऐसा व्यक्ति बहुत ही कंजूस होता है । इस तरह के बहुत अधिक कंजूस होने वाले व्यक्तियों के लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है ।

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

चमडी जाए पर दमडी न जाए मुहावरे का वाक्य में प्रयोग chamdi jaye par damdi na jaye muhavare ka vakya me prayog

  • बेटा मरने को है और ‌‌‌उसका पिता पैसो को अपने सीने से लगा रहा है यह तो वही बात हुई चमडी जाए पर दमडी न जाए ।
  • बेटा कैंसर से मर रहा है और तुम यहां पर अपने पैसो को छिपाए बैठे हो इसका इलाज नही कर सकते क्या तुम्हारी तो वही बात है चमडी जाए पर दमडी न जाए ।
  • रामूकाका के बिमार होने पर उसके मालिक ने उसके इलाज के लिए अपने ‌‌‌बहुत पैसे लगा दिए और सिद्ध कर दिया की वह चमडी जाए पर दमडी न जाए सिद्धांत के नही है ।
  • किसन जब आईटीआई करने के लिए अपने पिता से बात करने लगा तो उसके पिता से साफ ‌‌‌मना कर दिया और कहा की ‌‌‌मेरे पास पैसे नही है यह सुन कर किसन समझ गया की चमडी जाए पर दमडी न जाए ।
  • हजारीमल का तो कहना ही क्या बात ‌‌‌बात पर अपने पैसो को बचाने की बात करता है सच है चमडी जाए पर दमडी न जाए ।
  • पत्नी को टिबी है और उसका पति महेश उसके इलाजे के लिए पैसे नही दे रहा है यह तो वही बात हुई चमडी जाए पर दमडी न जाए ।

‌‌‌चमडी जाए पर दमडी जाए मुहावरे पर कहानी chamdi jaye par damdi na jaye muhavare par kahani

प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे एक धनवान सेठ रहा करता था । उसका नाम नोरगलाल था। नोरगलाल के घर मे उसके अलावा उसकी पत्नी और उसका एक बेटा रहा करता था । नोरगलाल के पास धन दोलत की कोई कमी नही थी जिसके कारण से हर कोई उसे अपने से ‌‌‌बड़ा आदमी मानते थे । परन्तु ‌‌‌लोग यह भूल गए थे की पैसो से कोई बडा नही बनता बल्की उसका ‌‌‌मन बडा होना चाहिए ।

 क्योकी नोरगलाल ऐसा बिल्कुल नही था वह एक बहुत ही कंजुस व्यक्ति था, जिसके बारे मे गाव के लोगो को पता नही था । बल्की घर मे जो लोग रहा करते थे उन्हे तो यह सब पता ही होता था जिसके कारण से नोरगलाल की पत्नी को पता ‌‌‌था की उसका पत्नी कितना बडा कंजुस है ।

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तू डाल-डाल मैं पात पात मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

क्योकी पत्नी ने अनेक बार अपने पति यानि नोरगलाल से पैसे मागे तो वह कहता की मैरे पास पैसे नही है । बल्की यह उसकी पत्नी को पता था की इनके पास पैसो की कोई कमी नही है । परन्तु एक बार इस ‌‌‌बारे मे गाव के लोगो को पता चल गया था । ‌‌‌गाव मे हर बार लूटेरे आया करते थे ।

परन्तु इस बार जो लूटेरो का लिडर था वह मर गया । जिसके कारण से उसका बेटा ही उन लूटेरो का लिडर बन गया था । बेटा अपने पिता से भी बहुत भयानक था । वह पैसो के लिए किसी को मारने के लिए भी तैयार हो जाता था । उस दिन भी वह बेटा लूटरो के साथ नोरगलाल के ‌‌‌गाव मैं पैसे लूटने के लिए आया था ।

यह खबर जान कर नोरगलाल ने अपने पैसे छुपा दिए और स्वयं घर से बाहर किसी जगह जाकर छुप गया था । जब लूटेरे गाव मे आए तो गाव के लोगो का पैसे लूटने लगे । क्योकी लोगो का पैसा लूट रहा था जिसके कारण से गाव का एक आदमी उस लूटेरे के लिडर को कहने लगा की ‌‌‌यहा नोरगलाल ‌‌‌धनवान है वही गाव का सबसे बडा धनवान व्यक्ति है ।

उसके पास आपको इतने रूपय मिलेगे की आप सोच भी नही सकते हो । यह खबर पा कर लूटेरे नोरगलाल के घर चले गए और उसके घर जाकर पैसे इधर उधर देखने लगे थे । तब लुटेरो को कुछ नही मिला । तब वे नोरगलाल की पत्नी से पूछने लगे तक उसने भी कहा की मुझे नही पता ।

जब ‌‌‌लूटेरो ने पूछा की तुम्हारा पति कहा है । तब भी उसकी पत्नी ने कहा की मुझे नही पता । यह सुन कर लूटेरो के लिडर ने कहा की जाकर नोरगलाल को ढूंढकर लेकर आओ । यह सुनकर लूटेरो ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया था । तब रात होने को थी तब जाकर नोरगलाल लूटेरो के हथे चढा ।

तब लूटेरो ने कहा की नोरगलाल तुम्हारे ‌‌‌पास जो धन है वह मुझे दे दो वरना तुम्हे मार दूगा । यह सुन कर नोरगलाल ने कहा की मुझ गरीब के पास धन कहा से ‌‌‌आएगा आप सही तरह से देखो की हमने फटे कपडे पहन रखे है । अगर धन होता तो इस तरह से नही रहते ।

यह सुन कर लूटेरे एक बार तो सोचने लगे की हां यह सही कह रहा है । परन्तु लुटेरो के लिडर ने कहा की नही तुम झुठ बोल रहे हो । जब नोरगलाल इसी तरह से कह रहा था की मैं गरीब हु । तब लूटेरो ने उसे मारना स्टाट कर दिया । यह देख कर गाव के लोग कहने लगे की इन्हे पैसे दे दो वरना यह तुम्हे मार देगा । तभी लुटेरे मारने की धमक्की देने लगे ।

परन्तु उस पर इसका कोई असर नही हुआ । और वह लूटेरो की मार खाता रहा। ‌‌‌तब लूटेरे के लिडर ने कहा की इसकी पत्नी को मारो तब जाकर यह सच बताएगा । परन्तु पत्नी को काफी अधिक मारने पर भी वह सच नही बोल रहा था । जिसके कारण आखिर मे लूटेरो ने उसके बेटे को पिटा परन्तु वह फिर भी नही बता रहा था ।

यह देख कर लुटेरे वहां से जाने लगे क्योकी उन्हे लगने लगा था की इसके पास पैसे ‌‌‌नही है । जब लूटेरे चले गए तो गाव के लोग कहने लगे की चमडी जाए पर दमडी न जाए । इस तरह कह कर लोगो ने नोरगलाल को कहा की अगर तुम्हे कुछ हो जाता तो इन पैसो ‌‌‌क्या करता ।

इस तरह से कहने पर नोरगलाल ने कहा की अगर इन्हे पैसे दे दता तो मेरी सारी माई ऐसे ही चली जाती । इस तरह से काफी समय तक बहस चलती रही और ‌‌‌जब गाव के लोग चले गए तो नोरगलाल को उसकी पत्नी और बेटा कहने लगा की अगर आपको मार ‌‌‌सहन होती है तो हो परन्तु इन दो पैसो के लिए हमे भी कष्ट दिया ।

अगर पैसे दे देते तो आज हमे इतना कष्ट नही देखना पडता । इस तरह से कहते हुए नोरगलाल की पत्नी ने कहा की न तो पैसे हमे देते हो और उन लोगो ने कितने कष्ट ‌‌‌और वे मारने को तैयार थे फिर भी उन्हे पैसे नही दिए चमडी जाए पर दमडी न जाए

‌‌‌चमडी जाए पर दमडी न जाए मुहावरे पर कहानी chamdi jaye par damdi na jaye muhavare par kahani

इस तरह से फिर गाव के लोगो को पता चल गया था की नोरगलाल बडा ही कंजूस है । इस कारण से वह अपने पैसो के लिए स्वयं तो मरने को तैयार है ही और अपनी पत्नी और बेटे को भी मारने को तैयार है । इसी तरह से आपको पता चल गया होगा की ‌‌‌इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

चमडी जाए पर दमडी न जाए मुहावरे पर निबंध chamdi jaye par damdi na jaye muhavare par nibandh

साथियो उपर दी गई कहानी मे पढा की किस तरह से नोरगलाल पैसो के लिए मरने को तैयार था परन्तु अपने पैसो को उन लूटेरो को नही दे रहा था । यह एक तरह से सही भी है क्योकी अपनी कमाई दूसरो को देना गलत है । मगर जब उन्ही पैसो को ‌‌‌उपयोग के लिए अपने घर के लोगो को नही दिया जाता तो यह बहुत अधिक कंजुस होने की बात है ।

इस कारण से जब कही ऐसे लोगो के लिए बाते होती है जो बहुत अधिक कंजुस हो तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है । इस तरह से आप इस मुहावरे के बारे मे अच्छी तरह से समझ गए होग ।

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of chamdi jaye par damdi na jaye in Hindi

दोस्तो जो लोग अपने जीवन में बहुत ही अधिक कंजूस होते है उनके लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है । क्योकी आपको भी पता है की पैसे जो होते है वे हाथ का मेल होते है जो की आते जाते रहते है इस कारण से उन्हे अपने शरीर से श्रेष्ट नही मानना चाहिए ।

मगर वही पर आप स्वयं पर लेकर सोचे की अगर आपको कोई पीटता है तो आप क्या अपने पैसे उसे देगे, तो इसका सिधा सा उत्तर है की हां क्योकी पैसो से बढ कर शरीर होता है और शायद यह बात आपको पता होगी ।

मगर दोस्तो आप अगर इस बात को समझते है तो आप यह भी समझ सकते है की जिन लोगो को बहुत अधिक पीटने पर भी अपना पैसा किसी को नही देते है तो जाहिर है की वे पैसो का लालची होता है जिसे कंजूस कहा जाता है और इसी बात से समझ ले की chamdi jaye par damdi na jaye muhavare ka arth – बहुत अधिक कंजूस होना होता है ।

very very most important hindi muhavare

सूरज को दीपक दिखाना मतलब और वाक्य मे प्रयोग

सकते में आना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सिर आँखों पर बैठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

लट्टू होना मुहावरे का मतलब या अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

रोंगटे खड़े होना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

रोंगटे खड़े होना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

राग अलापना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

रंग चढ़ना का मतलब और वाक्य व कहानी

रंग उड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

रंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

माथा ठनकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मारा मारा फिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मुँह चुराना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मुँह लगाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मुँह काला करना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मुँह फुलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

सिर पर भूत सवार होना मुहावरे का अर्थ व वाक्य व कहानी

मुंह में पानी आना का अर्थ और वाक्य व कहानी

बहती गंगा में हाथ धोना मुहावरे का अर्थ व वाक्य

बाल बाल बचना मुहावरा का अर्थ और वाक्य व कहानी

बालू की भीत का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बाएं हाथ का खेल मुहावरे का मतलब व वाक्य मे प्रयोग

बछिया का ताऊ का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बाट जोहना मुहावरे का अर्थ व कहानी और वाक्य मे प्रयोग

बखिया उधेड़ना मुहावरे का मतलब, कहानी व वाक्य मे प्रयोग

फूट फूट कर रोना मुहावरे का मतलब, वाक्य व कहानी

बगुला भगत मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मन मसोस कर रह जाना का अर्थ, वाक्य मे प्रयोग

शेखी बघारना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।