कलेजा धक धक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

कलेजा धक धक करना मुहावरे का अर्थ kaleja dhak dhak karna muhavare ka arth – घबराहट होना।

दोस्तो ‌‌‌आपको पता ही होगा की हमार देश में बहुत कुछ अपशगुन माना जाता है । जैसे की दुध का गिलास हाथ से निचे पड़ने के बारे में कहा जाता है की कुछ बुरा होने वाला है । और की ‌‌‌महिलाओ के साथ जब ऐसा हो जाता है तो घबराने लग जाती है की पता ‌‌‌नही की अब क्या होगा । तो इस तरह से किसी कारण से ‌‌‌जब मनुष्य ‌‌‌को घबराहट होती है तो इसे कलेजा धक धक होना कहा जाता है ।

क्योकी कलेजा धक् धक् जब भी होता है तो मनुष्य घबराया हुआ होता है । या फिर भयभित होने पर भी होता है । और यही कारण है की इस मुहावरे के अर्थ घबराहट होना या भयभित होना ही होता है ।

कलेजा धक धक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

कलेजा धक धक करना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग || kaleja dhak dhak karna muhavare ka vakya mein prayog

  • फुलवती के हाथ से दुध का गिलास गिर जाने के कारण से फुलवती का कलेजा धक धक होने लगा ।
  • अक्सर लोग पहली बार हवाई जहाज का सफर करते है तो उनका कलेजा धक धक होता है ।
  • एक लाख की नई बाइक जब चोरी हो गई तो राहुल का कलेजा धक धक होने लगा ।
  • जैसे ही राहुल ने ‌‌‌बैंक से 50 हजार रूपय निकलाए लूटेरा ले भागा यह सब होने से राहुल का कलेजा धक धक होने लगा ।
  • जब बेटा फोन नही उठा रहा था तो मां का कलेजा धक धक होने लग जाता है ।
  • किशोर नाराज होने के कारण से अपने घर के सदस्यो का फोन नही उठा रहा था और इधर घर के सभी सदस्यो का कलेजा धक धक हो रहा था ।
  • इतनी रात हो गई ‌‌‌और बेटी अभी तक घर नही आई मेरा तो कलेजा धक धक हो रहा है ।

‌‌‌कलेजा धक धक होना मुहावरे पर कहानी || kaleja dhak dhak karna story on idiom in Hindi

दोस्तो अभी कुछ ही समय पहले की बात है मेरा एक दोस्त था जो की मेरे घर के पास ही रहता है ।  उसके घर में उसके माता पिता और एक बहन रहती है । उस उस दोस्त का नाम प्रदिप है । दरसल प्रदिप पढने में बहुत ही होसियार है जिसके कारण से उसे उसके पिता ने तैयारी करवाने ‌‌‌के लिए किसी बड़े शहर में भेज दिया था ।

और वहा पर ‌‌‌रहकर प्रदिप तैयारी करने लगा था । हालाकी यह सब कुछ सही चला है । मगर दोस्तो आपको बता दे की प्रदिप की एक आदद है की वह जब भी नाराज होता है वह किसी का फोन नही उठाता है । खास कर उनका जीनसे वह नाराज है । मगर दो तीन दिनो के बाद स्वयं ही वापस फोन कर ‌‌‌लेता है । दरसल यह आपको मैं इस कारण से बता रहा हुं ।

 क्योकी ऐसा एक बार प्रदिप के साथ हुआ । दरसल जब प्रदिप छ: महिनो के बाद में अपने घर आया तो उसकी वहां पर उसके माता पिता और बहन में खुब बाते की थी । मरग एक दिन पिताजी ने किसी काम के लिए प्रदिप को इतना अधिक डाट दिया की वह नाराज हो गया और ‌‌‌अगले दिन फिर अपने शहर चला गया और वहां पर तैयारी करने के लिए ।

अपना सा मुँह लेकर रह जाना मुहावरे का अर्थ

‌‌‌आग लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

20 मुहावरे और उनके अर्थ वाक्य प्रयोग || 20 muhavare ka arth aur vakya

10 मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग || 10 muhavare arth aur vakya sahit

कोरा जवाब देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

मगर क्या हुआ की वह अपने पिताजी की बात को इतना अधिक बुरा मान चुका था की वह किसी का फोन तक नही उठा रहा था । यह देख कर प्रदिप की मां काफी अधिक घबराने लगी थी और जैसे ही प्रदिप के पिताजी घर आए तो प्रदिप की मां ने उनसे कहा की बेटा ‌‌‌कब से फोन नही उठा रहा है मेरा तो कलेजा धक धक कर रहा है ।

जरा अपना फोन से मिलाकर देखा क्या पता उठा ले । मगर जब पिताजी ने प्रदिप को फोन मिलाया तो उसने नही उठाया । यह देख कर प्रदिप की मां और अधिक घबराने लगी थी । ‌‌‌मगर उसकी बेटी ने समझाया की प्रदीप की ऐसी आदत है । वह दो दिनो के बाद में स्वयं ही फोन कर लेगा । मगर जब दो दिन बित गए तब भी प्रदिप ने फोन नही उठाया तब प्रदिप की मां ने कहा की जरूर उसके साथ कुछ बुरा हुआ होगा । 2 दिन बित गए मेरा कलेजा धक धक कर रहा है जारा उसका पता लगाओ ।

‌‌‌तभी प्रदिप के पिताजी ने मुझे फोन किया । और मैं भी उसी शहर में अध्ययन करता था । तब मैंने प्रदिप की मां की बात सुनी तो मुझे मालूम चला की वे काफी अधिक घबराई हुई है । तब मैं समझ गया की प्रदिप जरूर नाराज होगा । ‌‌‌और यह बात किसी न किसी तरह से प्रदिप की मां को समझने की कोशिश की मगर वह नही मानी । बल्की वह और अधिक परेशान हो रही थी ।

तब मैंने उनसे कहा की मैं प्रदिप से बात करने के लिए उसके मकान पर जाता हूं । तब जाकर प्रदिप की मां कुछ शांत हुई थी । ‌‌‌मगर मुझे मालूम था की प्रदिप की मां फिर फोन कर कर जरूर पुछेगी । तब मैंने फैसला किया की मैं स्वयं प्रदिप के पास जाउगा और उससे बात करूगा । जब मैं प्रदिप के पास पहुंचा तो देखा की उसका फोन खराब हो चुका था ।

तब मैंने प्रदिप को उसके घर के हाल के बारे में बताया तो उसने कहा की भाई मैं नाराज तो था ‌‌‌मगर जब मैं घर से आया तो फोन पानी में गिर गया तब से फोन आधा काम कर रहा है । तब मैंने कहा की प्रदिप चाहे जो भी बात हो । सबसे पहले अपनी मां से बात कर लो ‌‌‌उसका कलेजा धक धक कर रहा है ।

हालाकी प्रदिप को भी अपनी मां के बारे में पता था और यही कारण था की प्रदिप ने उस दिन तुरत मेरा फोन लिया और अपनी ‌‌‌मां को फोन मिला दिया । और फिर दोनो ने काफी समय तक बात की । इस तरह से फिर प्रदिप की मां शांत हो पाई थी । मगर फिर मैंने प्रदिप से कहा की भाई मां है और मां अपने बेटे से इतना प्यार करती है की एक दिन भी बात न हो तो वह घबराने लग जाती है । ‌‌‌तब प्रदिप ने कहा की भाई क्या करू मेरी भी मजबूरी रह गई थी । और मेरे पास कोई रहता भी नही है अगर उसके फोन से बात करू तो।

इस तरह से फिर जब मैं घर गया तो प्रदिप की मां एक दिन मिल गई और उसने मुझसे इसी दिन के बारे में बात की । तब मैंने कहा की मां जी आपकी चिंता मैं समझता हूं । मगर आपको भी ध्यान ‌‌‌रखना चाहिए की कभी कभार ऐसी स्थिति होती है की बात नही हो पाती है । तो वहां पर आपको इतनी चिंता नही करनी चाहिए । मगर मां थी वह कैसे मान सकती थी बल्की कहने लगी जब बेटा फोन नही उठता है तो हर मां का कलेजा धक धक करता है

तब मैं समझ गया की मां है और मां यही बात कहेगी । तो मैंने बात बदल दी और फिर ‌‌‌वाहां से अपने घर चला गया था ।

‌‌‌यह कहानी आपको यहां पर बताने के पिछे का केवल यही कारण है की आपको मुहावरा समझ में आ जाए ।

‌‌‌कलेजा धक धक होना मुहावरे पर कहानी  kaleja dhak dhak karna story on idiom in Hindi

दिल धक धक करना मुहावरे पर निंबध

साथियो जब आप रात को अपने घर से निकलते हो तो आपको रास्तो में कोई नही दिखता है । और उस पल आप किसी को सफेद कपड़ो में देख लेते हो जिसका चेहरा आपको भले ही नजर नही आता है ‌‌‌तो ऐसा कुछ देखने पर आप डर जाते हो । और इस स्थिती में आपके अंदर घबराहट आ जाती है । और आप अपनी जान को बचाने का प्रयास करते हो । क्योकी कहा जाता है की रात को भूत रास्तो पर फिरते है । भले ही यह बात सच हो या नह हो । मगर ऐसा कुछ देखने पर ‌‌‌आप जरूर घबराओगे । और इस स्थिति में आपका जो दिल है वह तेजी ‌‌‌से धड़कने लग जाता है ।

यानि मनुष्य के घबराने की स्थिति में उसका दिल अधिक तेज गति से धड़कता है । क्योकी दिल के धड़कने की आवाज धक धक होती है । तो इसे दिल धक धक करना कहा जाता है । क्योकी यह घबराहट होने की स्थिति में ही होता है तो इस मुहावरे का अर्थ घबराहट होना होता है ।

इसे इस तरह से ‌‌‌भी समझा जा सकता है की जब आप अकेले किसी जंगल को पार करते है तो आपको घबराहट रहती है की कही पर कोई जानवर आप पर हमाला न करे । और जब आप सामने शेर जैसे खुखार जानवर को देख लेते हो तो आपके दिल की जो धकड़न होती है वह अपने आप तेज हो ‌‌‌जाती है । क्योकी आप घबराह जाते हो की कही शेर आप पर हमला न करे ।

‌‌‌तो ऐसी स्थिति से समझा जा सकता है की घबराहट होने पर दिल धक धक करता है । और यही कारण है की दिल धक धक करना मुहावरे का अर्थ घबराहट होना ही होता है ।

‌‌‌इस तरह से मैं आसा करता हूं की आप इस मुहावरे का पूरी तरह से समझ गए होगे। और आपको अपने जीवन में इस मुहावरे के बारे में जानने की जरूरत नही पड़ेगी । क्योकी आप इस मुहावरे को सही तरह से याद कर चुके है ।

very very most important hindi muhavare

जंगल में मोर नाचा, किसने देखा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जितने मुँह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी

अकल बड़ी या भैंस का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

जहाँ चाह वहाँ राह का मतलब और वाक्य व कहानी

घर का भेदी लंका ढाए का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

हाथ कंगन को आरसी क्या मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मन चंगा तो कठौती में गंगा का अर्थ और वाक्य व कहानी

न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌तीन लोक से मथुरा न्यारी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

आगे नाथ न पीछे पगहा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌नौ नकद, न तेरह उधार मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मान न मान मैं तेरा मेहमान का अर्थ और वाक्य व निबंध

न ऊधो का लेना न माधो का देना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

न रहेगा बाँस न बजेगी बांसुरी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मुंह में राम बगल में छुरी का मतलब और वाक्य व कहानी

छछूंदर के सिर में चमेली का तेल मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

घर की मुर्गी दाल बराबर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अंधेर नगरी चौपट राजा का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

लातों के भूत बातों से नहीं मानते का मतलब और कहानी

आगे कुआँ पीछे खाई का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

होनहार बिरवान के होत चिकने पात का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

खोदा पहाड़ निकली चुहिया का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आप भला तो जग भला का मतलब और वाक्य व कहानी

ताना मारना का मतलब और वाक्य व कहानी

तार तार होना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध

दाहिना हाथ होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

दौड़ धूप करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

गुल खिलाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

नींद हराम होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

उल्टी पट्टी पढ़ाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नीचा दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।