10 मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग || 10 muhavare arth aur vakya sahit

10 मुहावरे का अर्थ,  10 muhavare arth aur vakya sahit, 10 मुहावरे और उनके अर्थ और वाक्य प्रयोग, 10 muhavare aur unke arth aur vakya.

10 मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग हम इस लेख में करने वाले है । और आपको बता दे की यह 10 ऐसे मुहावरे होगे जो की बार बार अनेक तरह की परिक्षाओ में पूछे जा चुके है । और पूछे जा रहे है । इस कारण से हम कह सकते हैकी यह 10 हिंदी मुहावरे काफी अधिक ‌‌‌महत्वपूर्ण होगे ।

तो आपका स्वागत है हमारे इस छोटे से हिंदी मुहावारे के ब्लॉग में –

10 मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग || 10 muhavare arth aur vakya sahit

10 महत्वपूर्ण हिंदी मुहावरे की लिस्ट

1. अंग-अंग फूले न समाना

2. कोयले की दलाली में हाथ काले

3.  अंगद का पैर होना

4. अक्ल के पीछे लाठी लिये फिरना

5. एड़ी चोटी का जोर लगाना

6. ऊँट के मुँह में जीरा

7. काला अक्षर भैंस बराबर

8. अपने पाँव में कुल्हाड़ी मारना

9. अपनी खिचड़ी अलग पकाना

10. कंगाली में आटा गीला होना

‌‌‌रूको रूको । हम आपको केवल मुहावरो का नाम ही नही बताएगे । बल्की इन सभी मुहावरो के अर्थ के बारे में भी बताएगे । ‌‌‌इसके साथ ही इन मुहावरो का वाक्य में प्रयोग के बारे में भी बताया गया है तो आप लेख को पूरा देखे । ताकी मुहावरो के बारे में पूरी तरह से जानकारी मिल सके ।

1. अंग-अंग फूले न समाना

दोस्तो यह एक तरह का मुहावरा है जो की अनेक बार परिक्षाओ में पूछा गया है । इस कारण से ही हम इस मुहावरे को सबसे प्रथम लिस्ट में सामितल करते है ।

अंग-अंग फूले न समाना मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?

दोस्तो इस मुहावरे का अर्थ – अत्यधिक प्रसन्न होना होता है ।

‌‌‌अंग अंग फुले न समाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?

  • महेश ने रिया को को कहा की तुम्हारे भाई की जॉब लग गई है यह सुन कर रिया अंग-अंग फूले न समाने लगी ।
  • किशोर के घर में एक लड़के का जन्म होने पर सभी लोग अंग-अंग फूले न समा ‌‌‌रहे थे ।
  • पिताजी की बात सुन कर किशोर अंग अंग फुले न समा पा रहा था ।
  • रामू भाई का चुटकला जो भी सुनता है वह अंग अग फुले न समा पाता है ।

2. कोयले की दलाली में हाथ काले

‌‌‌दोस्तो जैसा की आपको पता है की लकड़ी को जलाने पर जो कुछ बचता है वह कोयला होता है । और वर्तमान में यह भी आपको मालूम होगा की कोयले से ही बीजली बनती है । इसका मतलब यह हुआ की कोयले को किसी स्थान से एकत्रित करना होता है ओर फिर उससे बिजली बनाई जाती है । और जहां से कोयला एकत्रित होता है उसे कोयले ‌‌‌की खादान कहा जाता है । और कोयले की खादानो से जो भी लोग कोयला निकालते है वे पूरे के पूरे काले हो जाते है । इसके साथ ही उनका हाथ विशेष रूप से काले होते है । इसका मतलब यह है की कोयले के साथ रहने पर हाथ काले होते है । ‌‌‌और उसी तरह से जो अच्छे व्यक्ति गलत लोगो के साथ रहते है उन अच्छे व्यक्ति को भी बुरा बताया जाता है । क्योकी कुसगति के साथ होने पर कलंक लग ही जाता है । इस तरह से कोयले में हाथ काला करना और कुसंगति से कलंक लगना दोनो एक ही तरह के होते है । और इस तरह से इस मुहावरे का अर्थ यही बन जाता है यानि

कोयले की दलाली में हाथ काले मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?

मुहावरे का अर्थ – कुसंगति से कलंक अवश्य लगता है।

कोयले की दलाली में हाथ काले मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगे ?

  • महेश को पता नही था क्या की किशोर जैसे लोगो के साथ रहने पर उसे भी लोग बुरा कहेगे क्योकी कोयले की दलाली में हाथ काले होते ही है ।
  • किशन एक नेक आदमी था मगर वह जब से चोर के साथ रहने लगा है लोग किशन को भी चोर समझने लगे है सच कहा कोयले की दलाली में हाथ काले।
  • ‌‌‌पकज ने गलत लोगो को अपना दोस्त बना रखा था और इसी कारण से लोग पकज को गलत मानने लगे है क्योकी कोयले की दलाली में हाथ काले।
  • जब गाव में चोरी हुई तो सभी ने रामू से इस बारे में पूछा क्योकी वही चोर का दोस्त था सच है कोयले की दलाली में हाथ काले।

3. अंगद का पैर होना

‌‌‌यह एक प्रचलित मुहावरा है जो की अनेक बार परिक्षाओ में पूछा जाता है ।

अंगद का पैर होना मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?

दोस्तो अंगद का पैर होना मुहावरे का अर्थ – अत्यधिक कठिन होना या असंभव कार्य होना ।

अंगद का पैर होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?

  • महेश तुम तो रहने ही दो यह काम तुम्हारे बस का नही है क्योकी यह तो अंगद का पैर है ।
  • पहाड़ को चकना चुर करना कोई आसान काम नही है जो तुम कर दोगे अरे यह तो अंगद का पैर है ।
  • लगता है की किसन का विवाह करना किसी अंगद का पैर होने से कम नही है ।
  • ‌‌‌मैने तो मुकेश को बार बार अच्छा काम दिलाया मगर यह काम छोड़ कर चला जाता है इस बार इसे काम दिलाना अंगद का पैर होना होगा ।
10 मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग  10 muhavare arth aur vakya sahit

4. अक्ल के पीछे लाठी लिये फिरना

‌‌‌हिंदी भाषा में ऐसे तो अनेक तरह के मुहावरे है मगर यह मुहावरा महत्वपूर्ण माना जाता है।

अक्ल के पीछे लाठी लिये फिरना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?

दोस्तो अक्ल के पीछे लाठी लिये फिरना मुहावरे का अर्थ -मूर्खतापूर्ण कार्य करना।

अक्ल के पीछे लाठी लिये फिरना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?

  • ‌‌‌तुमने अध्यापक की नोकरी छोड़ कर यह सिद्ध कर दिया की तुम अक्ल के पीछे लाठी लिये फिर रहे हो ।
  • एक अच्छी सरकारी नोकरी को छोड़ कर कंचन ने अक्ल के पीछे लाठी लिये फिरने वाली बात कर दी ।
  • अपनी सारी जायदाद गरीबो में बाट दी और अपने बेटे को कुछ नही दिया अरे यह तो वही बात हो गई अक्ल के पीछे लाठी लिये फिरना।
  • ‌‌‌आपकी बाते सुन कर ऐसा लग रहा है की मानो महेश अक्ल के पीछे लाठी लिये फिर रहा है ।

5. एड़ी चोटी का जोर लगाना

‌‌‌इस लिस्ट का एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरा हमारा नम्बर पांच का होगा । यह भी एक महत्वपूर्ण मुहावरा है ।

एड़ी चोटी का जोर लगाना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?

दोस्तो एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ – अत्यधिक परिश्रम करना ।

एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?

  • ‌‌‌महेश इस बार सरकारी नोकर लग कर ही मानेगा क्योकी उसने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है ।
  • यूपीएससी में प्रथम आने के लिए सोनाली ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था ।
  • अपने पिताजी का करोड़ो का कर्जा उतारने के लिए तुम्हे एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा ।
  • अगर तुम सरकारी बाबू बनना चाहते हो तो वर्तमान में एड़ी चोटी का जोर लगाना ‌‌‌ही पड़ेगा ।

6. ऊँट के मुँह में जीरा

‌‌‌नम्बर 6 इस लिस्ट का मुहावरा ऊँट के मुँह में जीरा है । यह एक महत्वपूर्ण मुहावरा है जो की अनेक बार पूछा जा चुका है । यह मुहावरा निम्न कक्षा से उच्च कक्षा तक पूछा जाता है।

ऊँट के मुँह में जीरा ‌‌‌मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?

दोस्तो ऊँट के मुँह में जीरा मुहावरे का अर्थ – ज़रूरत से कम वस्तु का मिलना ।

ऊँट के मुँह में जीरा मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?

  • ‌‌‌आप रियो को केवल चालव खिला रही हो इससे इसका पेट थोड़े भरने वाला है इसके लिए रोटिया बनानी होगी क्योकी ऊँट के मुँह में जीरा नही दिया जाता ।
  • ‌‌‌महेश को जरा सा खाना खिला कर आप कह रहे हो इसका पेट भर गया अरे यह तो वही बात हुई उंट के मुंह में जीरा ।
  • मुझे जरूरत है 1000 रूपयो की और आप मुझे 100 रूपय दे रहे हो यह तो वही बात हुई उंट के मुंह में जीरा ।
  • मुझे ऑनलाईन कलाश लेने के लिए 2 जीबी नेट की जरूरत है और आप 100 एमबी दे रहे हो यह तो वही होगा ‌‌‌उंट के मुंह में जीरा ।

7. काला अक्षर भैंस बराबर

‌‌‌दोस्तो इस लिस्ट में नम्बर 7 पर जो मुहावरा सामिल है वह काला अक्षर भैंस बराबर है । अधिकतर बार परिक्षा में यह मुहावरा पूछा जाता है । अत: यह महत्वपूर्ण होगा ।

काला अक्षर भैंस बराबर ‌‌‌मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?

दोस्तो काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ  —बिल्कुल अनपढ़।

काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?

  • ‌‌‌सरपंच साहब को आप हम पड़े लिखे लोगो को ज्ञान देने के लिए कह रहे हो अरे यह तो वही होगा काला अक्षर भैंस बराबर ।
  • ‌‌‌महेश को कुछ पढ़ना नही आता है इसके लिए तो काला अक्षर भैंस बराबर है ।
  • हमारे गुरूजी ठहरे महाज्ञानी और उनके बेटे को कुछ आता नही है उसके लिए तो काला अक्षर भैंस बराबर है ।
10 muhavare arth aur vakya sahit
  • प्राचीन समय में महिला के लिए काला अक्षर भैंस बराबर ही था ।

8. अपने पाँव में कुल्हाड़ी मारना

‌‌‌हिंदी भाषा में ऐसे तो अनेक तरह के मुहावरे है मगर यह मुहावरा महत्वपूर्ण माना जाता है।

अपने पाँव में कुल्हाड़ी मारना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?

दोस्तो अपने पाँव में कुल्हाड़ी मारना मुहावरे का अर्थ – जान बूझकर मुसीबत में पड़ना ।

अपने पाँव में कुल्हाड़ी मारना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?

  • ‌‌‌किसन ने बिना सोचे समझे राजा साहब को भला बुरा कह कर किसन ने अपने पांव पर कुल्हाड़ी मार ली ।
  • रात को अकेले जंगल में जाकर महेश ने अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारन वाला काम कर दिया ।
  • सुसिला ने अपनी की बेटी को शराबी के साथ शादी करवा दी सच है सुसिला ने अपने पांव पर कुल्हाड़ी मार ली ।
  • तुमने बेवजह ‌‌‌किसन ने छोटी सी बात के लिए पुलिस वाले को मार दिया सच है किसन ने तो अपने पांव पर कुल्हाड़ी मार ली ।

9. अपनी खिचड़ी अलग पकाना

‌‌‌हिंदी भाषा में ऐसे तो अनेक तरह के मुहावरे है मगर यह मुहावरा महत्वपूर्ण माना जाता है।

अपनी खिचड़ी अलग पकाना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?

दोस्तो अपनी खिचड़ी अलग पकाना मुहावरे का अर्थ – सबसे पृथक् कार्य करना। ।

अपनी खिचड़ी अलग पकाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?

  • ‌‌‌जब से महेश का विवाह हुआ है तब से अपनी खिचड़ी अलग पकाने लगा है ।
  • हरीदेव के पास चंद पैसे क्या आ गए वह तो अपनी खिचड़ी अलग पकाने लगा ।
  • ‌‌‌किसन एक छोटे से गाव का है और उसने ऑनलाईन में अपनी पहचान बना कर पुरे राज्य में छा गया सच है किसन ने अपनी खिचलड़ी अलग पका ली ।
  • ‌‌‌जब अन्य लोग अध्ययन कर रहे है और पकंज व्यापार को विकसित करने में लगा है सच है पकंज अपनी खिचड़ी अलग पका रहा है ।

10. कंगाली में आटा गीला होना

‌‌‌हम इस लिस्ट में नम्बर दस पर कंगाली में आटा गीला होना मुहावरे को सामिल करेगे । क्योकी यह भी अनेक तरह की परिक्षाओ में पूछा जा चुका है ।

कंगाली में आटा गीला होना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?

दोस्तो कंगाली में आटा गीला होना मुहावरे का अर्थ – विपत्ति में और विपत्ति आना।

कंगाली में आटा गीला होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा ?

  • ‌‌‌एक तो कोरोना के आने से शरीर बीमार हो रहा है और उपर से सरकार ने लॉकडाउन लगा कर कंगाली में आटा गिला होने वाली बात कर दी ।
  • कंचन को पहले तो शर्दी हो गई और कुछ ही दिनो के बाद में हाथ के लग गई यह तो कंगाली में आटा गिला होने वाली बात हो गई ।
  • ‌‌‌पंकज के गिरने से उसे काफी चोट लगी थी और तभी उसे शर्दी हो गई यह तो कंगाली में आटा गिला होने वाली बात हो गई ।
  • एक तो लॉकडाउन के आने से नोकरी छूट गई और उपर से इस कोरोना की बीमारी ने जकड़ लिया यह तो कंगाली में आटा गिला होने वाली बात हो गई ।

————————————————————————————————————-

‌‌‌इस तहर से यह हिंदी के 10 हिंदी मुहावरे होते है । जो की न केवल छोटी कक्षा के लिए लागू होते है बल्की बड़ी कक्षा के लिए भी लागू होते है । इन 10 मुहावरो को हम काफी महत्वपूर्ण मानते है ।क्योकी यह ऐसे मुहावरे है जो की बार बार परिक्षाओ में पूछे जा रहे है । और विद्यार्थी इनका अर्थ गलत कर देता है।

‌‌‌हालाकी हम यह नही कह सकते है की हिंदी मुहावरो के टॉपिक में से केवल यही 10 महत्वपूर्ण मुहावरे होगे । मगर यहां पर हमने केवल दस के बारे में बात की है । अगर आप और अधिक महत्वपूर्ण मुहावरो के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे नए लेख को देख सकते है जो है –

‌‌‌आज तक के सबसे महत्वपूर्ण हिंदी मुहावरों की लिस्ट

hindi muhavare with meanings and sentences

best hindi muhavare list

जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी

अकल बड़ी या भैंस का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

जहाँ चाह वहाँ राह का मतलब और वाक्य व कहानी

घर का भेदी लंका ढाए का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

हाथ कंगन को आरसी क्या मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मन चंगा तो कठौती में गंगा का अर्थ और वाक्य व कहानी

न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌तीन लोक से मथुरा न्यारी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

आगे नाथ न पीछे पगहा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌नौ नकद, न तेरह उधार मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मान न मान मैं तेरा मेहमान का अर्थ और वाक्य व निबंध

न ऊधो का लेना न माधो का देना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

न रहेगा बाँस न बजेगी बांसुरी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मुंह में राम बगल में छुरी का मतलब और वाक्य व कहानी

छछूंदर के सिर में चमेली का तेल मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

घर की मुर्गी दाल बराबर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अंधेर नगरी चौपट राजा का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

लातों के भूत बातों से नहीं मानते का मतलब और कहानी

आगे कुआँ पीछे खाई का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

होनहार बिरवान के होत चिकने पात का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

खोदा पहाड़ निकली चुहिया का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आप भला तो जग भला का मतलब और वाक्य व कहानी

ताना मारना का मतलब और वाक्य व कहानी

तार तार होना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध

दाहिना हाथ होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

दौड़ धूप करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

गुल खिलाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

नींद हराम होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

उल्टी पट्टी पढ़ाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नीचा दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद का अर्थ और वाक्य व कहानी

ठिकाने लगाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

नाच न जाने आंगन टेडा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।