तार तार होना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध

तार तार होना मुहावरे का अर्थ tar tar hona muhavare ka arth – फट जाना

दोस्तो जब कभी किसी कपड़े का बार बार इस्तेमाल किया जाता है तो वह कपडा कमजोर हो जाता है जिसके कारण से वह समय आने पर फटने लगता है । इस तरह से जब कभी कोई वस्तु फट जाती है तब इसे तारा तारा होना कहा ‌‌‌जाता है ।

तारा तारा होना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • चोर रात को ‌‌‌चोरीकर कर भाग रहा था की उसके कपड़े किसी तार मे फस गए जिसके कारण से चोर के कपड़े तारा तरा हो गया ।
  • रामू को जब देखो तारा तरा हुए कपड़े पहने ‌‌‌रहता है ।
  • इतने पैसे होने के बाद भी रामशुरूप तारा तारा हुई धोती पहन रहा है ।
  • बाईक पर सवार ‌‌‌राहुल जब बाईक से पड गया तो उसकी सारी ‌‌‌पोशाके तारा तारा हो गई ।
  • दुध मे निम्बू का रस पड जाने के कारण से दुध तारा तारा हो गया ।
  • राजवीर का विवाह था और उसके ही कपड़े तारा तारा हो गए ।
  • प्रताबसिंह ने लोगो को अनाप शनाप कहा तो लोगो ने उसकी सारी ‌‌‌पोशाके तारा तारा कर दी ।

‌‌‌तारा तारा होना मुहावरे पर कहानी Idiom story

प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे एक आदमी रहा करता था । जिसका नाम घिसाराम था । घिसाराम के पास धन दोलत की कोई कमी नही थी । पर वह बहुत ही कंजुस आदमी था वह अपने पैसो को खर्च नही करना चाहता था ।

यहा तक की वह अपने लिए भी पेसे खर्च नही करता था । उसके घर मे एक लडका ‌‌‌और एक लडकी थी । इसके अलावा उसकी पत्नी भी उनके ‌‌‌साथ रहा करत थी । घिसाराम की पत्नी उसे बार बार कहती की आप सही तरह के कपड़े लेकर पहन लिया करो लोग बात करते है की आपके पास धन दोलत की कोई कमी नही है फिर भी आप फटे कपड़े पहनते हो ।

ऐसा सुन कर घिसाराम अपनी पत्नी से ‌‌‌कहता की लोगो का क्या है उनका तो ‌‌‌काम ही कहने का है । इस तरह से कह कर घिसाराम अपनी पत्नी की ऐसी बातो को टाल दिया करता था । इसी तरह से घिसाराम अपने बेटे बेटियो को भी कोई कपड़े नही लाकर देता था  ।

दाहिना हाथ होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

दौड़ धूप करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

गुल खिलाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

नींद हराम होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

उल्टी पट्टी पढ़ाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बेटे छोटे थे इस कारण से वे स्वयं काम कर कर कुछ ला भी नही सकते थे और अपने पिता का ‌‌‌दिया हुआ की पहनते थे । पर घिसाराम अपने घर मे ‌‌‌भोजन की कमी कभी नही होने देता था । वह कहता की आदमी का क्या है वह तो कुछ भी पहन लेगा पर पेट खाली नही होना चाहिए ।

इस कारण से उसके घर के सभी लोग आराम से भोजन किया करते थे । धिरे धिरे घिसाराम का बेटा व बेटी बडे होने लगे तो उन्हे अपने घर से बाहर निकलने मे भी शर्म आने लगी थी । क्योकी उनके ‌‌‌कपड़े किसी गरीब व्यक्ति से कम नही थे । इस कारण से उन्हे उनके ‌‌‌साथी चिडाया करते थे ।

इस कारण से घिसाराम की बेटी ने अपने घर से बाहर जाना बन्द कर दिया था । ‌‌‌जब घिसाराम का बेटा बडा हो गया तो वह काम करने के लिए जाने लगा और अपने लिए और अपनी मां व बहन को कपड़े लाकर देने लगा था ताकी उन्हे गाव मे चलते समय ‌‌‌अपने कपडो के कारण सिर झुकाना नही पडे ।

इस तरह से फिर मा बेटी व बेटा तो सही तरह से रहने लगे । पर पिता अभी भी इसी तरह से जीवनयापन करता था । धिरे धिरे समय बितता गया और अब घिसाराम की बेटी बडी हो गई इस कारण से वह अपनी बेटी के ‌‌‌विवाह के लिए लडका देखने लगा था ।

तब एक दिन वह अपने गाव के नजदीक दुसरे गाव ‌‌‌मे लडका देखने गया । तब उसने वही कपड़े पहने थे जिनमे छोटे मोटे छेद दिख रहे थे । जब लडको वालो ने उसे इस तरह की हालत मे देखा तो उन्हे लगा की यह कोई गरीब है जो हमारे सात रिश्ता कर रहा है ।

इस कारण से उन्होने सोचा की अगर घिसाराम की लडकी से विवाह होगा तो यह हमे क्या दे सकेगा । जिसके पास ‌‌‌कपड़े भी तारा तारा हुए है । इस तरह से सोच कर वे घिसाराम से ‌‌‌रिश्ते के लिए मना करने लगे थे । घिसाराम को समझ मे नही आ रहा था और लोग उसे इसी तरह से मना कर रहे थे ।

तब एक दिन घिसाराम को उसकी पत्नी व बेटे ने समझाया और किसी तरह से अच्छे कपड़े पहना दिए । उसके बादमे फिर घिसाराम अपनी बेटी के लिए ‌‌‌लडकी देखने गया तो उसे उसी पल ‌‌‌रिश्ते के लिए हा मिल गई थी । इस कारण से फिर समय के साथ उसकी बेटी का विवाह भी हो गया ।

तब घिसाराम को यह समझ मे आ गया था की लोग मेरे कपडो के देख कर सोचते की इसके पकडे तारा तारा हो चुके है भला यह अपनी बेटी की शादी मे हमे कितना धन देगा । इस तरह से फिर घिसाराम ‌‌‌अपना जीवन बहुत ही अच्छी तरह से बिताता ।

‌‌‌तारा तारा होना मुहावरे पर कहानी Idiom story

अब वह अच्छी अच्छी ‌‌‌पोशाके पहनता जिसे देखने पर लोग भी एक बार सोचते की यह घिसाराम है की नही। इसी तरह से एक बार तो गाव के एक आदमी ने पूछ भी लिया की तुम घिसाराम ही हो क्या । तब उसने कहा की हां मैं ही हू ।

तब उस आदमी ने कहा की तुम तो हमेशा ही तारा तारा हुए ‌‌‌कपड़े पहनते थे पर आज इस तरह की अच्छी ‌‌‌पोशाके कैसे पहनने लगे हो । तब उसने अपने पर बिती बात बताई तो उसे समझ मे आ गया की यह आज कल ऐसा क्यो दिख रहा है । इस तरह से आपको इस कहानी से पता चल गया होगा की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

‌‌‌तारा तारा होना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

साथियो आपने देखा होगा की आसमान का जब एक रंग होता है तो उसे देखने पर कुछ अलग ही लगता है । और उसी आसमान को जब रात को देखा जाता है तो वह कुछ अलग लगता है । यानि रात को जब आसमान को देखा जाता है तो ऐसा लगता है की आसमान मे छेद है जिसमे से सफेदी दिखाई दे रही है । ‌‌‌

इस तरह से उन छेदो जैसी आकृति को तारा कहा जाता है । जब इसी तरह से मानव के जीवन मे उपयोग होने वाली वस्तुओ मे कोई छेद बन जाता है यानि वह वस्तु फट जाती है । तो उसे तारा तारा होना कहा जाता है । इस तरह से इस मुहावरे का अर्थ फट जाना होता है ।

तार तार होना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || tar tar hona What is the meaning of in Hindi

दोस्तो तार तार होना एक हिंदी का प्रसिद्ध मुहावरा है जिसके अर्थ के बारे में हमने आपको उपर बताया की इसका अर्थ फट जाना होता है ।

इसका मतलब यह होता है की अगर किसी वस्तु के फटने की बात होती है और वही वस्तु पूरी तरह से फट जाती है तो इसका मतलब है की वह तार तार हो गई है ।

जैसे की मान ले की आपके पास एक वस्त्र है जिसे आप पहनते है मगर कई दिनो से वह आपके घर में पड़ा है और आपने उसे पहना नही है मगर आप कुछ दिनो के बाद मे उसे पहनने के लिए जाते है तो आप देखते है की चुहे ने सारे कपड़े को कतर दिया है तो इसका मतलब है की वह वस्त्र पूरी तरह से फट गया है और अब इसके लिए आप कह सकते हैकी चुहे ने मेरे वस्त्र को तार तार कर दिया । मतलब बहुत बुरी तरह से फाड दिया ।

इस तरह से इसका प्रयोग होता है जो की आप समझ गए है ।

‌‌‌निचे बेस्ट मुहावरो की लिंक है जो बहुत ही उपयोगी है ।

कलेजा मुँह को आना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कलेजे पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य ‌‌‌व कहानी

कलेजा ठंडा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आ बैल मुझे मार का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कान में तेल डालना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँख मारना मुहावरे का अर्थ, वाक्य व कहानी

आम के आम गुठलियों के दाम का अर्थ, वाक्य व कहानी

आसमान पर चढ़ना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

तिल का ताड़ बनाना का अर्थ और वाक्य व कहानी

दिमाग सातवें आसमान पर होना का अर्थ , वाक्य व कहानी

धोबी का कुत्ता घर का न घाट का, का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

टोपी उछालना का अर्थ, वाक्य व कहानी

आटे दाल का भाव मालूम होना का अर्थ, वाक्य व कहानी

जान पर खेलना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

आसमान पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ पाँव मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मिट्टी का माधो मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कलेजे पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंगद का पैर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रायोग

अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक हाथ से ताली नहीं बजती मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कुत्ते की मौत मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चाँद पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चूना लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठगा सा रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।