‌‌‌आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का अर्थ aasman se gira khajoor me atka muhavare ka arth – एक विपत्ति से निकलते ही दुसरी विपत्ति मे फस जाना

दोस्तो माना अगर ‌‌‌कई लोग किसी कारण से आसमान मे ‌‌‌जाते है । पर किसी कारण से ‌‌‌उन लोगो मे से कोई एक व्यक्ति उसी आसामन मे रह जाता ‌‌‌और उसके बाकी के ‌‌‌साथी वापस पृथ्वी पर आ जाते है । अब वह व्यक्ति आसमान मे इधर उधर घुमता है पर वहा पर अनेक प्रकार की समस्या उसके सामने आने लगती है जैसे भोजन पानी वायु आदी ‌‌‌की कमी ।

इस तरह से आसमान उस व्यक्ति के लिए एक सकंट या विपत्ति हो गई । इसी तरह से मान लो की अगर वह आसमान से गिरता हुआ पृथ्वी पर आता है मगर इसी बिच मे वह एक लम्बे खजूर पेड़ मे फंस जाता है । इस तरह से पहले तो वह आसामन के संकट ‌‌‌या विपत्ति मे फंस गया और जब वह व्यक्ति उस विपत्ति से निकला तो खजूर मे फंस ‌‌‌जाने के कारण से वह फिर दुसरे विपत्ति मे फंस गया ।

इसी तरह से मानव किसी कारण से एक विपत्ति से निकलते ही दुसरी विपत्ति मे फंस जाता है तब इसे आसमान से गिरा खजूर में अटका कहा जाता है । क्योकी विपत्ति इसी तरह से ‌‌‌एक से निकलते ही दुसरी आ गई । इस कारण से इस मुहावरे का वही प्रयोग किया जाता है जहा कोई व्यक्ति एक समस्या से निकलते ही दुसरी मे फंस जाता है ।

‌‌‌आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग aasman se gira khajoor mein atka muhavare ka vakya me paryog

  • ‌‌‌रविप्रकाश किसी तरह से गुंडो के चगुल से छुट कर भाग निकला पर तभी उसे पुलिस ने पकड लिया यानि आसमान से गिरा खजूर मे अटका ।
  • ‌‌‌अचानक रामू का एक्सीडेंट हो गया पर किसी तरह से वह ठिक होकर अपने घर जा रहा था तभी उसे गुंडो ने पकड लिया यह तो वही बात हुई आसमान से गिरा खजूर मे अटका ।
  • ‌‌‌हरमानाराम को अचानक बैल ने मार दिया जिसके कारण से बिचारा कई दिनो से खाट पकडा रहा पर जैसे ही ठिक हुआ तभी वह अपनी छत से गिर गया इसे कहते है आसमान से गिरा खजूर मे अटका ।
  • महेश ने किसी तरह से बैंक का पहला पेपर तो पास कर लिया पर वह दुसरे पेपर मे रह गया इसे कहते है आसामन से गिरा खजूर मे अटका ।
  • ‌‌‌किसी तरह से हजारी पुलिस से छूट पाया ‌‌‌पर तभी उसे डाकूओ ने उसे पकड लिया यही है आसमान से गिरा खजूर मे अटका ।

‌‌‌आसमान से गिरा खजूर मे अटका मुहावरे पर कहानी aasman se gira khajoor mein atka muhavare par kahani

एक समय की बात है किसी नगर मे गगन नाम का एक आदमी रहा करता था । वह वह बहुत ही नेक दिल्ल आदमी था । यानि वह कभी भी किसी का बुरा नही सोचता था । इसी सोच के कारण से गगन जिस गाव मे काम करने के लिए जाता था वहा के लोग ‌‌‌उसे बहुत ही अच्छा आदमी मानते थे । ‌‌‌

इसके अलावा गगन हर किसी से बोलने मे नही घबराता और जब भी उसे अपने से बडा कोई दिखाई देता तो वह उसे प्रणाम जरूर किया ‌‌‌करता था । इस तरह से गगन को देख कर लोग सोचते की इसके पिता ने तो इसे बहुत ही अच्छे संस्कार दिए ‌‌‌है।

गगन एक सरकारी अध्यापक था जो अपने गाव के पास मे ही पढाया करता था । इस तरह से ‌‌‌गगन को पढाते हुए बहुत समय बित गया था । इस कारण से उसे पढाई भी आसानी से करानी आती और उससे पढ कर बच्चे भी खुश होते थे ।

नौ नकद, न तेरह उधार मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मान न मान मैं तेरा मेहमान का अर्थ और वाक्य व निबंध

न ऊधो का लेना न माधो का देना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

मुंह में राम बगल में छुरी का मतलब और वाक्य व कहानी

छछूंदर के सिर में चमेली का तेल मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

इसी तरह से गगन का जीवन चल रहा था की एक दिन की बात है गगन अपने गाव से काफी दूरी पर शहर गया था । क्योकी वह बैंक से पैसे कडाने के लिए गया था ।

जब गगन की बारी पैसे कडाने ‌‌‌की आई तभी अचानक कुछ चोर बैंक मे आ गए और बैंक मे गोली ‌‌‌चलाकर सभी को अपने हाथ उपर कर कर खडे होने को कह दिया था । चोरो ने अपना चेहरा ‌‌‌ढक रखा था कोई किसी को नही पहचान पा ‌‌‌रहे थे ।

तभी एक आदमी ने होसियारी दिखाते हुए पुलिस को फोन करने की कोशिश की तभी चोरो ने उसे देख लिया जिसके कारण से चोरो ने अपनी बंदूक ‌‌‌से उस पर गोली चाला दि । यह देख कर सभी घबरा गए पर गोली उस आदमी को लगी नही थी फिर भी वह आदमी काफी अधिक घरबा गया था।

तब चोरो ने उन सभी को वोरनीग दी की अगर किसी ने भी होसियारी दिखाई तो उसे यही मार दिया जाएगा । इस तरह की धमक्की सुन कर सभी घबरा गए । इस तरह से चोरो ने बैंक का सारा पैसे लूट ‌‌‌लिया और जब चोर जाने लगे तो उनमे से किसी एक ने गगन को पकड लिया और अपने साथ लेकर जाने लगे ।

तब गगन कहने लगा की मुझे क्यो अपने साथ ले जा रहे हो मैंने क्या किया है । तब चोरो ने कहा की चुप चाप हमारे साथ चलो वराना तुम्हे यही मार देगे । यह सुन कर गगन चुप हो गया और चुप चाप उनके साथ चलेने लगा था। ‌‌‌इस तरह से गगन सोच रहा था की आज तो अच्छी मुसीबत मोल मिली है।

इस तरह से उन चोरो ने काफी दुरी तक गगन को अपने साथ लेकर गए पर जब उन्हे लगा की अब ‌‌‌हमे कोई खतरा नही है तो उन्होने रास्ते मे गगन को फेंक दिया । जिसके कारण से गगन को चोट आ गई । फिर भी गगन सोचने लगा की चलो मुसीबत से छुटकारा तो मिला ‌‌‌इस तरह से फिर गगन अपने घर चला गया था ।

 इस बात को एक ही दिन हुआ था की पुलिस गगन के पास आ गई और उससे पूछताछ करने लगी की उसने चोरो को देखा था क्या । इस बात की पूरी तरह से तहकीकात करने के लिए पुलिस गगन को अपने साथ लेकर ‌‌‌चली ‌‌‌गई ।

‌‌‌इस तरह से फिर गगन से पुलिस ने पूरे दिन पूछताछ की और जब रात होने लगी तब गगन को अपने घर जाने को कहा । अगले ही दिन फिर पुलिस ने गगन को बुला लिया । जिसके कारण से गगन फिर से पुलिस के पास चला गया।

 इस तरह से फिर पुलिस गगन को बार बार बुलाने लगी तब वह मन ही मन सोचने लगा की उन चोरो के कारण ‌‌‌से मेरे साथ तो आसमान से गिरा खजूर मे अटकने वाली बात हो गई । क्योकी जैसे ही चोरो ने आजाद किया तो पुलिस ने पकड लिया ।

‌‌‌आसमान से गिरा खजूर मे अटका मुहावरे पर कहानी aasman se gira khajoor mein atka muhavare par kahani

इस तरह से फिर कई दिन बित गए पर आखिर मे जब चोर हाथ आ गए तब जाकर पुलिस ने गगन को अपने घर रहने को कहा और कहा की अब हम तुम्हे नही बुलाएगे । इस तरह से फिर दो दिनो के बादमे ‌‌‌गगन वापस अपने विधालय मे बच्चो को पढाने के लिए जाने लगा ।

तब उससे गाव के लोगो ने पूछा की इतने दिनो तक नही आए आखिर क्या बात थी। तब गगन ने उन्हे यह बात बताई । तब लोगो ने कहा की तुम्हारे साथ तो वही हो गया आसामन से गिरा खजूर मे अटका ।

इस तरह से फिर गगन का जीवन पहले की तरह चलने लगा था । ‌‌‌इस तरह से आपको इस कहानी से समझ मे आ गया होगा की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

आसमान से गिरा खजूर मे अटका मुहावरे पर निबंध aasman se gira khajoor mein atka muhavare par nibandh

साथियो जिस तरह से गगन को चोरो ने अपनी हिफाजत के लिए पकडा तो उस पर मुसीबत आ गई थी पर जैसे ही चोरो ने उसे छोडा तो वह सोचने लगा की चलो अच्छा है मुसीबत से पिछा छुटा फिर ‌‌‌पुलिस ने गगन को पकड लिया था जिसके कारण से फिर गगन पर मुसीबत आ गई ।

इस तरह से वह एक मुसीबत से निकला ही था की दुसरी में फंस गया । इसी तरह से जब कोई व्यक्ति एक मुसीबत से निकलकर दुसरी में फंस जाता है तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है । इस तरह से इस मुहावरे का अर्थ आप समझ गए होगे ।

आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of aasman se gira khajoor me atka in Hindi

साथियों आपको पता है की आसमान से गिरना भी एक तरह की वि​पत्ति होती है और फिर धरती पर न पहुंच कर खजुर के पेड में अटक जाना भी एक विपत्ति है  क्योकी खजुर से निचे आने में भी कष्ट और परेशानी तो है ही । और आप इसी बात से समझ सकते है की यह एक विपत्ति से निकलते ही दुसरी विपत्ति मे फस जाने की तरह होता है और इसी से यह भी समझा जा सकता है की aasman se gira khajoor me atka muhavare ka arth – एक विपत्ति से निकलते ही दुसरी विपत्ति मे फस जाना होता है ।

अब अगर किसी के साथ ऐसा असल जीवन में होता है जब वह किसी एक विपत्ति से निकलते ही दुसरी विपत्ति मे फस जाता है तो वहां पर उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है और उसके लिए कहा जाता है की यह तो आसमान से गिरा और खजूर में अटका । और इस तरह से यह मुहावरा है ।

आशा है की दोस्तो आप इस मुहावरे को अच्छी तरह से समझ गए है ।

very very most important hindi muhavare

दूध के दांत न टूटना मुहावरे का मतलब व वाक्य मे प्रयोग

पेट पर लात मारना का मतलब, वाक्य मे प्रयोग व निबंध

दबे पाँव आना मुहावरे का मतलब व वाक्य मे प्रयोग

दिल बाग बाग होना मुहावरे का मतलब व वाक्य और कहानी

आसमान टूट पडना मुहावरे का मतलब, वाक्य व कहानी

तिलमिला उठना मुहावरे का मतलब व वाक्य मे प्रयोग व निबंध

ठन ठन गोपाल का अर्थ, वाक्य मे प्रयोग और कहानी

जमीन पर पाँव न पड़ना का अर्थ, वाक्य व कहानी

जान के लाले पड़ना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दिन रात एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दुम दबाकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दिन में तारे दिखाई देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

छाती पर पत्थर रखना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चंपत हो जाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ख्याली पुलाव पकाना का अर्थ, वाक्य व कहानी

गले का हार होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँच न आने देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कलेजा मुँह को आना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कलेजे पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य ‌‌‌व कहानी

कलेजा ठंडा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आ बैल मुझे मार का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कान में तेल डालना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँख मारना मुहावरे का अर्थ, वाक्य व कहानी

आम के आम गुठलियों के दाम का अर्थ, वाक्य व कहानी

आसमान पर चढ़ना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

तिल का ताड़ बनाना का अर्थ और वाक्य व कहानी

दिमाग सातवें आसमान पर होना का अर्थ , वाक्य व कहानी

धोबी का कुत्ता घर का न घाट का, का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

टोपी उछालना का अर्थ, वाक्य व कहानी

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।