अंगद का पैर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रायोग

अंगद का पैर होना मुहावरे का अर्थ angad ka pair hona muhavare ka arthअत्यधिक कठिन होना या असंभव कार्य होना

दोस्तो जब कोई ‌‌‌काम इतना कठिन होता है की ‌‌‌उससे वह न हो । तो ऐसे कार्यो के लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है और कहा जाता है की ‌‌‌यह तो अंगद का पैर है अर्थोत बहुत कठिन है । इस तरह के असंभव हाने वाले कार्यो के लिए ही इसम मुहावरे का प्रयोग किया जाता है ।

अंगद का पैर होना मुहावरे का वाक्य मे प्रायोग Use in sentence

  • ‌‌‌तुम कोई अंगद के पैर तो हो नही जो हमे यह काम करने से रोक पाओगे ।
  • अगर तुमने हमारी बात नही मानी तो हम अंगद के पैर के समान यही बैठ जाएगे ।
  • इस गाव मे फसल उगाना अंगद के पैर के समान तो नही है फिर भी आप खेती नही करते हो ।
  • कोरोना क्या आ गया लगता है की यह तो अंगद का पैर है ।
  • कोरोना काल मे विद्यार्थी पेपर ‌‌‌लगाने के ‌‌‌विरोध मे अंगद ‌‌‌का पैर बनकर हडताल पर बेठे ‌‌‌थे।
  • यह काम अंगद के पैर के जितना भी मुश्किल नही है ।

अंगद का पैर होना मुहावरे पर कहानी Idiom story

प्राचिन समय की बात है किसी गाव मे अनेक लोग रहते थे। जहां कोई भी वाहन नही जाता था । इस कारण से लोग कोसो कोसो दूर तक पैदल ही जाकर अपना काम करते थे । इस कारण से लोगो को बहुत कष्ट होता था । उन्ही लोगो मे से एक ‌‌‌रामलाल था जो बहुत ही होसियार व पढा लिखा था । इस कारण से गाव के लोगा ने ‌‌‌सोच समझ कर उसे नोकरी लगाने के लिए बहुत पढाया था ।

जिसके कारण समय आने पर वह नोकरी लग गया था । ‌‌‌रामलाल बहुत ही सातीर था । इस कारण से वह किसी से भी अपना काम निकलवा लेता था । तब ‌‌‌रामलाल से गाव के लोगो ने कहा की हमने तुम्हे इस मुकाम पर पहुंचा दिया है अब तुम हमारे लिए एक काम कर दो ।

गाव के लोगो के अहसान ‌‌‌और उनकी मदद करने के कारण से रामलाल ने सोचा की इनके लिए यहां पर वाहन तो लाना ही होगा । तभी अनेक जगहो पर रेलगाडीया चलाने के लिए पटरी बिछाई जार रही थी ।

तब उसने भी सोचा की हमारे गाव मे भी अगर रेल पटरी ‌‌‌पड जाए तो हमारे गाव मे से रेल चल पाएगी । इस कारण से उसने अपने अधिकारीयो से बात की तो उन्होने ‌‌‌उसे कहा की वहां पर रेल नही चल सकती है। क्योकी उस गाव मे इतने पहांड है की जब सरकार उसे काटेगी तो उसे बहुत पैसे की जरुरत पडगी इसक कारण से ऐसा नही हो सकता है ।

ऐसा सुनकर रामलाल वहां से निरास होकर अपने गाव आ गया था । गाव आकर उसने अपने पिता से यह बात की तो उसके पिता ने समझाया की इसका कोई न कोई हल ‌‌‌मिल ही जाएगा । अपने पिता की बात सुनकर उसे लगा की अगर गाव के लोग उस पहाड को काटने मे अपना योगदान देगे तो रेल यहा चल सकी है ।

ऐसा सोचकर उसने तुरन्त गाव के लोगो से बाते की तो लोगो ने कहा की यह नही हो सकता है । यह तो बहुत मुश्किल है । गाव के लोगो की बात सुनकर रामलाल ने कहा की यह कोई अंगद का पैर ‌‌‌तो है नही जो नही होगा । अगर यह काम आप लोगो ने कर दिया तो आपका ही फायदा है ।

रामलाल की बात सुनकर गाव के लोगो ने पहाड तोडने के लिए हां कह दी थी । जिसके कारण रामलाल ने अगले ही दिन पहाड तोडने के हथियार लेकर आ गया था । और फिर अपने अधिकारी  के पास गया और इस बारे मे बात की और कहा की अगर आप वहां पर ट्रेन चलाओगे तो आपका ही फायदा होगा । क्योकी उन लोगो के पास कोई भी वहान नही है । इस कारण वे सभी आपकी ट्रेन मे ही सफर करेगे ।

रामलाल की बात सुनकर उस अधिकरी ने कहा की अगर आप लोगो ने उस पहाड को तोड दिया तो हम आपकी मदद कर देगे । ‌‌‌ऐसा सुनकर वह अपने गाव मे आकर लोगो से कह दिया था की अधिकारी ट्रेंन चलाने के लिए तैयार है अब हमे इस पहाड को तोडना है ।

रामलाल की बातें सुनकर गाव के लोगो ने अपना काम शुरु कर दिया था और 4 महीनो के अंदर ही उस पहाड को तोड दिया था । जिसके लिए उन्होने दिन व रात एक कर दिए थे । पहाड तोडने ‌‌‌के बाद जो पत्थर बचे वे सभी गाव के लोग अपने घर ले गए थे ताकी उनसे मकान बनाए जा सके ।

इस तरह से गाव के लोगो ने पहाड तोडकर रेल मंत्री को दिखा दिया की पहाडा कोई अंगद का पैर नही है जो ट्रेंन नही चालाने देगा । जैसा की उस अधिकारी ने रामलाल से वादा किया था इस कारण उसने भी वहां पर रेल पटरी बिछवा दी ‌‌‌। जिसके कारण गाव के लोग बहुत ही खुश हो गए थे ।

अंगद का पैर होना मुहावरे पर कहानी Idiom story

फिर कुछ ही महीनो मे उस गाव मे ट्रेंन चल पडी थी जिसके कारण सरकार का भी फायदा होता था । इस तरह से गाव के लोगो ने पहाड तोडकर और अपने गाव मे रेल चलाकर यह सिद्ध कर दिया की पहाड कोई अंगद का पैर नही है ।

इस तरह से गाव के लोगो को यह भी समझ मे आ गया था की ‌‌‌कोई भी काम असंभव नही होता है । इस तरह से आप को भी समझ मे आ गया होगा की इस कहानी का अर्थ क्या है ।

अंगद का पैर होना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

साथियो इस संसार मे ऐसा कोई भी काम नही है जिसे किया न जा सके पर हम उसे मान लेते है की यह तो असंभव है । हो सकता है की उस काम को हम अकेले नही कर सकते और यह भी हो  ‌‌‌सकता है की अनेक लोग भी उसे जल्दी नही कर सकते है ।

इस कारण से लोग उसे अंगद का पैर समझ बेठते है । यानि असंभव समझ बेठते है । इस तरह के कार्यो के लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है और कहा जाता है की यह तो अंगद का पैर है ।

अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक हाथ से ताली नहीं बजती मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कुत्ते की मौत मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जिस तरह से लोगो ‌‌‌ने समझ लिया था की पहाड नही ‌‌‌फोड सकते पर अपने लिए उन्होने उस काम को मिलकर किया और बडी कठिनाइयों के बाद वह काम हो भी गया था । इस तरह से कठिन समझने वाले कार्यो के लिए भी इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है । इस तरह से आप यह भी समझ गए होगे की इस मुहावरे का अर्थ बहुत कठिन होना या असंभव कार्य होना होता है ।

अंगद का पैर होना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of angad ka pair hona in Hindi

दोस्तो अंगद का पैर एक ऐसा मुहावरा है जो की भगवान श्री राम के समय में जो युद्ध हुआ था यानि रामायण से जुड़ा है । क्योकी उसके अंदर ही अंगद नाम का एक व्यक्ति था जो की राजा राम के साथ था ।

और जैसा की इसके बारे में हमने आपको उपर बताया है तो आप उन बातो के कारण से यह समझ सकते है की यह अंगद का पैर एक असंभव कार्य की तरह था । क्योकी अंगद के पैदा को हिलाना असंभव था और यह काफी कठिन भी था । इसी कारण से दोस्तो कहा जाता है की अंगद का पैर होना muhavare ka arth – अत्यधिक कठिन होना या असंभव कार्य होना होता है ।

अब अगर आप इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करना चाहते है तो आपको इसका वाक्य में प्रयोग उस स्थान पर करना होगा जहां पर अत्यधिक कठिन होना या असंभव होने की बात होती है । और इसी बात के आधार पर आप समझ सकते है की यह मुहावरा कितना सरल है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।