दाहिना हाथ होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

दाहिना हाथ होना मुहावरे का अर्थ dahina hath hona muhavare ka arth – सहयोगी होना या भरोसेमंद व्यक्ति

दोस्तो आज के समय मे किसी पर भी भरोसा नही किया जा सकता है। क्योकी आज के समय मे सभी मतलबी होते है । इस कारण से जो भी करना है वह स्वयं को ही करना होता है । इस तरह से मनुष्य का हाथ ही एक ऐसा है ‌‌‌जिससे कुछ भी काम करवा लो वह कर देगा । क्योकी ज्यादातर लोग दाहिने हाथ से ही काम करते है इस कारण से यहा दाहिने हाथ का प्रयोग है ।

इस तरह से जब कभी कोई व्यक्ति भरोसेमंद हो । ‌‌‌जिसे कुछ ‌‌‌भी कह दो वह हमारी बात किसी और को नही कहेगा और हम जो काम उसे देगे वह जरूर करेगा । तो इस तरह से वह ‌‌‌हमारे दाहिने हाथ की तरह ‌‌‌मदद करता है । इसी कारण ऐसे भरोसेमंद व्यक्तियों को दाहिना हाथ होना कहा जाता है ।

दाहिना हाथ होना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग use in sentence

  • जब तक किसन था तब तक वह अपने दोस्तो पर कोई भी मुसीबत आने नही देता था क्योकी वह अपने दोस्तो का दाहिना हाथ जो बन गया ।
  • मैं राजेश को ‌‌‌अपना दाहिना हाथ समझता था पर उसी ने मुझे बर्बाद कर दिया ।
  • जब रामवतार को पता चला की उसका भाई मुसीबत मे है तो उसने अपने भाई का दाहिना हाथ बन कर ‌‌‌मदद की ।
  • राहुल सरीता को अपना दाहिना हाथ समझ कर ‌‌‌अपने सारे गुप्त भेद उसे बता देता है ।
  • महेशवरी ने दाहिना हाथ बन कर अपने सास ससुर की ‌‌‌मदद की ।
  • ‌‌‌बाबा लोटाराम का महेश दाहिना हाथ है अगर उसे किसी तरह से ‌‌‌बुला फुसला लेगे तो लोटाराम का सच लोगो के समाने आ जाएगा ।
  • रविप्रकाश ने राजा का दाहिना हाथ बन कर उनकी रक्षा की ।
  • तुम मुझे अपना दाहिना हाथ समझ सकते हो मैं तुम्हारे साथ कभी भी गदारी नही करूगा ।

‌‌‌दाहिना हाथ होना मुहावरे पर कहानी muhavare par kahani

‌‌‌किसी गाव में चारो तरफ हरियाली छाई थी और वहा के लोग भी अपना अपना काम करते थे । उस गाव में एक सेठ था अगर वह किसी को कह देता की उस व्यक्ति की ‌‌‌मदद नही करनी है तो गाव का कोई व्यक्ति उसकी की भी ‌‌‌मदद नही करता था ।

इसी तरह से उस गाव मे गुलाराम नाम एक आदमी रहा करता ‌‌‌था । गुलाराम के घर मे उसकी पत्नी के अलावा और कोई भी नही था । गुलाराम के पास खेत था और वह उसी खेत मे खेती करता था ।

उसके पास खेत इतना अधिक था की उससे अकेले से काम नही होता था और उसकी पत्नी घर का ही काम करने मे लगी रहती थी । इस कारण से गुलाराम अपना काम करवाने के लिए अपने मित्र को बुलाता था । ‌‌‌

दौड़ धूप करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

गुल खिलाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

नींद हराम होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

उल्टी पट्टी पढ़ाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नीचा दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

उसके मित्र का नाम प्रेमचंद था । वह बहुत ही सरल ‌‌‌स्वभाव ‌‌‌वाला आदमी था और जिन लोगो के साथ रहता था उनकी पूरी तरह से ‌‌‌मदद करता था । इस तरह से गुलाराम के पास भी प्रेमचंद अपना बन कर काम करता था । जिसके कारण से गुलाराम की ‌‌‌मदद हो जाया करती थी ।

एक बार की बता है प्रेमचंद का ऐक्सीडेंट हो गया था जिसके कारण ‌‌‌से उसकी साहयता करने वाला कोई नही था और उसके पास पैसे नही थे । जब इस बारे मे गुलाराम को पता चला तो उसने बिना सोचे समझे अपने खेत का कुछ भाग बेच कर प्रेमचंद का इलाज करवाया और उसकी दिन रात सेवा की ।

प्रेमचंद को इस बारे मे पता नही था की गुलाराम ने ‌‌‌उसके कारण अपने खेता का कुछ भाग बेच दिया । ‌‌‌जब प्रेमचंद ठिक हो गया तब उसे पता चला की गुलाराम ने अपने खेत का कुछ भाग मेरे लिए बेच दिया है ।

जब इस बारे मे प्रेमचंद ने गुलाराम से पूछा की तुनमे मेरे लिए इतना क्यो किया था ।‌‌‌ तब गुलाराम ने कहा की तुम्हारी ‌‌‌मदद करने वाला कोई नही था और तुम मेरे सच्चे दोस्त थे इस कारण से मेने तुम्हारी ‌‌‌मदद की थी ।

जब यह गुलाराम के मुह से सुना तो प्रेमचंद मन ही मन सोचने लगा की इसने तो मेरी साहयता दाहिने हाथ की तरह की है । इस कारण से फिर उसने भी सोच लिया की जब भी कभी गुलाराम को मेरी जरूरत होगी तो मैं उसकी ‌‌‌मदद करूगा और उससे कुछ नही लूगा ।

इसी कारण से हर बार प्रेमचंद गुलाराम की ‌‌‌मदद करने के लिए उसके खेत मे फसल काटने के लिए चला जाता था । यह गाव के कुछ लोगो को अच्छा नही लग रहा था इस कारण से वे लोग इन दोनो को अलग करने के बारे मे सोच रहे थे ।

एक बार की बात है गाव के सेठ ने गुलाराम ‌‌‌को अपने पास बुला लिया और किसी कारण से उससे किन्ही कागजातो पर साईन ले लिए । जिसके कारण से अगले ही दिन सेठ ने गुलाराम के खेत पर कब्जा कर लिया और जब इस बारे मे गुलाराम ने पूछा तो सेठ ने कागजात दिखाते हुए कहा की तुमने ही अपने खेता को मुझे बेच दिया था ।

गुलाराम को तो पता था की उसके साथ ‌‌‌धोका कर कर गाव के सेठ ने उसका खेत हडप लिया है । जब गुलाराम ने इस बारे मे अपने मित्र प्रेमचंद से बात की तो उसे यकिन आ गया की सेठ ने ही ऐसा किया है ।

इस कारण से फिर एक दिन प्रेमचंद ने गुलाराम के साथ झगडा कर कर उससे अलग हो गया । यह देख कर गाव के वे लोग खुश होने लगे जो दोनो की मित्रता से जलते ‌‌‌थे ।

दोनो ने अपनी मित्रता तोडने के बाद मे प्रेमचंद सेठ के पास काम मागने के लिए गया तब सेठ ने उससे कहा की तुम तो गुलाराम के दोस्त हो मेरे पास काम क्यो करना चाहोगे । तब उसने कहा की मैं उससे दोस्ती तोड चुका हूं ।

इस तरह से से कहने के कारण से सेठ ने उसे काम पर रख लिया था । अब सेठ के पास प्रेमचंद ‌‌‌को काम करते हुए एक महिना हो गया और जब सेठ को लगने लगा की यह सच मे गुलाराम से दोस्ती तोड चुका है तो मोका पाते ही उसने सेठ के घर से गुलाराम के खेत के कागजात चुरा लिया और फिर जाकर वह गुलाराम को दे दिया ।

अगले ही दिन से प्रेमचंद ने सेठ के पास काम करना छोड दिया । और फिर धिरे धिरे वह वापस ‌‌‌गुलाराम के साथ होकर सेठ से गुलाराम का खेत छुटवा लिया । तब गाव के लोगो को सबूत के तोर पर कहा की चला अगर यह खेत सेठ का है तो कागजात ‌‌‌दिखाए ।

‌‌‌दाहिना हाथ होना मुहावरे पर कहानी muhavare par kahani

इस तरह से कहने के कारण सेठ कागजात दिखाने के लिए कागजात लाने लगा तो उसे कागजात नही मिल रहे थे । जिसके कारण से उसे समझ मे आ गया की प्रेमचंद ने ही कागजात   ‌‌‌लिए है ।

जब सेठ इस बारे मे उस पर इलजाम लगाने लगा तो उसने कहा की यह खेत सेठ का था ही नही । सेठ ने किसी भी कागजातो पर गुलाराम के साईन लिए ही नही । इस तरह से फिर उसने साबित कर दिया की यह खेत गुलाराम के पास ही है ।

इस तरह से फिर सेठ को पता चला की गुलाराम और प्रेमचंद दोनो एक दुसरे के दाहिने हाथ है । ‌‌‌ये दोनो कभी भी अलग नही हो सकते है । इस तरह से फिर सेठ ने उनका पिछा छोड दिया । इसके बाद मे गुलाराम और प्रेमचंद दोनो इसी तरह से एक दुसरे की साहयता करते ।

इस तरह से दोनो को एक दुसरे पर काफी अधिक विश्वास हो गया था । जिसके कारण से उनका जीवन बडी सानदातर तरह से चलने लगा था । इस तरह से आपको समझ मे ‌‌‌आ गया होगा की इस कहानी से मुहावरे का अर्थ क्या है ।

दाहिना हाथ होना मुहावरे पर निबंध || dahina hath hona essay on idioms in Hindi

दोस्तो अगर आपन टीवी देखने को शौकिन है तो आपने कई फिल्में देखी होगी जो की आज के समय में अपने मुबाईल में भी देखी जा सकती है ।

मुझे तो मुवी देखना काफी पसंद है और बहुत सारी मुवी होती है जिसके अंदर कुछ गुंडे होते है और उनमें से एक मुखिया होता है और यह जो गुंडा मुखिया होता है उसका एक सहयोगी व्यक्ति या भरोसेमंद व्यक्ति होता है ​जो की हमेशा उसके पास रहता है और इस व्यक्ति को उस मुखिया का दाहिना हाथ कहा जाता है । और इस बात का मतलब हुआ की दाहिना हाथ होना मुहावरे का अर्थ हयोगी होना या भरोसेमंद व्यक्ति होना होता है ।

जैसे की मान ले की आप एक राजा है और आपका भरोषेमंद व्यक्ति आपका​ मित्र है जो की आपकी हर बात को मानता है और पूरा करता है । तो ऐसे में कहा जा सकता है की आपका मित्र आपका दाहिना हाथ है । तो इस तरह से वाक्य मे प्रयोग होता है।

‌‌‌निचे बेस्ट मुहावरो की लिंक है जो बहुत ही उपयोगी है ।

कलेजे पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य ‌‌‌व कहानी

कलेजा ठंडा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आ बैल मुझे मार का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कान में तेल डालना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँख मारना मुहावरे का अर्थ, वाक्य व कहानी

आम के आम गुठलियों के दाम का अर्थ, वाक्य व कहानी

आसमान पर चढ़ना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

तिल का ताड़ बनाना का अर्थ और वाक्य व कहानी

दिमाग सातवें आसमान पर होना का अर्थ , वाक्य व कहानी

धोबी का कुत्ता घर का न घाट का, का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

टोपी उछालना का अर्थ, वाक्य व कहानी

आटे दाल का भाव मालूम होना का अर्थ, वाक्य व कहानी

जान पर खेलना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

आसमान पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ पाँव मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मिट्टी का माधो मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कलेजे पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंगद का पैर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रायोग

अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक हाथ से ताली नहीं बजती मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कुत्ते की मौत मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चाँद पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चूना लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठगा सा रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तलवे चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।