आप भला तो जग भला का मतलब और वाक्य व कहानी

आप भला तो जग भला मुहावरे का अर्थ aap bhala to jag bhala muhavare ka arth – जो दूसरो का भला करता है उसका दूसरे भी भला करेगे

दोस्तो आज के समय मे हर किसी का मानना हो गया है की जो लोग हमारे साथ बुरा करते है उनके साथ अच्छाई करने से कुछ नही होने वाला । उन्हे तभी अक्ल आएगी जब उनके साथ ही बुरा ‌‌‌होगा । इसी सोच के कारण से जो बुरा करते है उनके साथ ही बुरा होता है और जो अच्छा या भला करते है उनका दुसरे भी भला करते है । इस तरह से कह सकते है की आप भला तो जग भला ‌‌‌यानि आप भला करेगा तो दुसरे भी भला करेगे ।

आप भला तो जग भला का मतलब और वाक्य व कहानी

आप भला तो जग भला का वाक्य में प्रयोग aap bhala to jag bhala ka vakya me prayog

  • ‌‌‌रामवतार के पास जो भी कोई चला जाता है वह उसकी मदद कर ही देता है इसी कारण से आज उन्हे कोई भी बुरा नही कहता सच कहा है आप भला तो जग भला ।
  • कविता ‌‌‌अपने से बडो के सामने जरा सी भी आवाज नही निकालती इसी कारण लोग भी उसे अच्छी मानते है सच कहा है आप भला तो जग भला ।
  • अगर तुम दूसरो के साथ अच्छा करोगे तो ‌‌‌हर कोई तुम्हे अच्छा मानेगे क्योकी आप भला तो जग भला ।
  • बेटा आज समय ऐसा आ गया है की आप भला तो जग भला वरना जग भी बुरा होता है ।
  • जब किसनमल लोगो के साथ अच्छी तरह से पेश आने लगा तो लोग भी उसके साथ अच्छाई दिखाने लगे तब उसे समझ मे आ गया आप भला तो जग भला ।
  • मारूती अपनी पुलिस की नोकरी को ‌‌‌ईमानदारी से करता है इस कारण से कोई भी व्यक्ति उसके साथ बुरा नही करता उसे अच्छा मानते है सच कहा आप भला तो जग भला ।
  • बलवीर ने गाव के लोगो की जान बचा कर सभी के सामाने अच्छा बन गया जिसके कारण गाव के लोग भी उसके गुणगान करने लगे सच कहा है आप भल तो जग भला ।

‌‌‌आप भला तो जग भला पर कहानी aap bhala to jag bhala par kahani

प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे दो साधू बाबा रहा करते थे । दोनो साधू एक दुसरे के भाई थे और दोनो एक साथ ‌‌‌रहा करते थे और लोगो की सेवा कर ‌‌‌किया करते थे । ‌‌‌‌‌‌जिसके कारण से लोग भी उन्हे खाने के लिए भोजन दे दिया करते थे । उनमे से बडे साधू का नाम लुणा बाबा था और छोटे का नाम फुला बाबा था । दोनो साधू बहुत ही ज्ञानी थे दोनो ‌‌‌साधूओ को एक साथ रहते हुए कई वर्ष बित गए थे । पर एक दिन किसी कारण से फुला बाबा को धन का लालच आने लगा था ।

इस कारण से वह जो भी कोई व्यक्ति उसके पास आता तो वह उससे धन माग लेता था । क्योकी बाबा को लोग ऐसे ही मानते थे इस कारण धन मागने के कारण से लोग सोचते की अगर हम इसे धन देगे तो हमारा भला होगा ‌‌‌।

इस तरह से सोच कर लोग उसे धन दान कर दिया करते थे । उस समय लुणा बाबा किसी पास के स्थान पर यात्रा करने के लिए गया हुआ था । इस कारण से उसे इस बारे मे कुछ पता नही था ।

ताना मारना का मतलब और वाक्य व कहानी

तार तार होना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध

दाहिना हाथ होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

दौड़ धूप करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

गुल खिलाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

पर जब वह अपने नगर मे अपने भाई के पास वापस आया तो उसे पता चला की उसका भाई लोगो को हडप रहा है उनसे धन माग रहा है । तब उसने तुरन्त ‌‌‌फुलाबाबा को अपने पास बुलाया और उसे समझाया की अगर वह लोगो से धन लेना बंद नही करेगा तो लोग भी उसे ठगने वाला बाबा मानेगे और कोई भी उसकी इज्जत नही करेगा ।

पर वह नही समझा और उसने ऐसा ही ‌‌‌करते रहने को कहा । तब लुणा बाबा को पता चल गया की अगर वह इसके साथ रहेगा तो लोग उसे भी बुरा मानेगे । इस सोच के कारण से उसने ‌‌‌फुलाबाबा से कहा की अगर तुमने मेरी बात नही मानी तो मैं तुम्हारे साथ नही रहुगा ।

ऐसा सुनते ही फुलाबाबा ने कहा की मुझे तुम्हारी कोई जरूरत नही है तुम यहा से जा सकते हो । जब इस तरह से लुणाबाबा ने सुना तो वह चुप चाप अपने भाई को उसी स्थान पर छोड कर पास के जंगल मे जाकर रहने लगा था ।

जब गाव के लोगो को ‌‌‌पता चला तो तरह तरह की बाते बनने लगी थी । धिरे धिरे समय बित गया पर लुणाबाबा अभी भी जंगल मे रहा करता और ध्यान किया करता था। अगर कोई उसके पास चला जाता तो वह उसे ज्ञान दे दिया करता वरना अपने ध्यान मे लग जाता था ।

उसे कुछ भी लेना देना नही था की लोग उसे बारे मे क्या सोच रहे है । साथ ही उसके ‌‌‌पास क्यो नही आ रहे है । अब दो तिन वर्ष बित गए पर फुलाबाबा तो अब इस तरह का बन गया था की अगर कोई उसे धन ‌‌‌नही दे तो वह उसे ज्ञान नही देता और न ही उसकी किसी कार्य मे मदद करता था ।

विवश होकर वहा के लोगो को धन दान करना पड जाता था । पर जब इसी तरह से चलता रहा तो लोगो के पास धन की कमी होने लगी । ‌‌‌तब उन्हे लुणाबाबा की याद आई और कहा की वे बाबा ही सही थे वे हमसे कुछ नही मागते थे ।

जब इस तरह से बाते होने लगी तो गाव के जो लोग ‌‌‌उनके पास जाते तो वे कहते की वे तो अब जंगल मे ध्यान करते है और जो भी कोई उनके पास जाता है वह उनकी मदद कर देते है । और साथ ही कहते की मदद करने के लिए वे तो एक फुटी कोडी ‌‌‌नही मागते है ।

 इस तरह से ‌‌‌सुनकर लोग धिरे धिरे लुणा बाबा की तरफ जाने लगे थे । अब लोग फुलाबाबा को ठगने वाला कहने लगे थे और उसके बारे मे बुरा भला बोलने लगे । अब धिरे धिरे गाव के सभी लोग लुणाबाबा के पास जाते और ज्ञान हासिल कर कर अपने घर आ जाते थे ।

इससे उन्हे बाबा को पैसे भी नही देने पडेते थे । ‌‌‌अगर कोई व्यक्ति उन्हे पैसे दे देते तो वे कहते की इन कागज के टुकडो का मैं क्या करू मुझे तो ईश्वर चाहिए । इस तरह से कह कर वे लोगो के पैसे ठुकरा दिया करते थे ।

जिसके कारणा से फिर गाव का हर कोई बाबा के लिए तरह तरह का समान लाते ‌‌‌जैसे कोई खाने के लिए रोटी लाता तो कोई कुछ और लाते थे । यह सब ‌‌‌फुलाबाबा देख कर दुखी होता की लोग उसके पास क्यो नही आ रहे है ।

जब इस बारे मे उसने अपने भाई लुणाबाबा से बात की तो लुणाबाबा कहा की मैंने तो पहले ही कहा था की अगर तुम लोगो के साथ इस तरह से ठगाखोरी करोगे तो लोग तुम्हारे पास तक नही आएगे ।

यह सुनते ही फुलाबाबा समझ गया की अगर मैं लोगो का भला करता और ‌‌‌उनसे कुछ नही लेता तो ‌‌‌आज गाव के लोग मेरा ही गुण गाते । तभी लुणाबाबा ने कहा की आप भला हो तो जग भला होता है ।

‌‌‌आप भला तो जग भला पर कहानी Be good, the world will be good Story

यह सुनते ही फुलाबाबा ने कहा की हा मेरे भाई मुझे अब सब समझ मे आ गया है । तब फुलाबाबा ने मन ही मन सोच कर अपने पास जो भी धन था वह गाव के लोगो को दान कर दिया और स्वयं गाव से चला गया और ‌‌‌दुर किसी जंगल मे जाकर ध्यान करने लगा था ।

इस तरह से फिर कभी भी फुलाबाबा ने लोगो को ठगा नही और लोगो के साथ हमेशा भला करता रहा । जिसके कारण से उन्हे भी हर कोई अच्छा ही कहता । इस तरह से आपको इस कहानी से पता चल गया होगा की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

‌‌‌आप भला तो जग भला पर निबंध aap bhala to jag bhala par nibandh

साथियो आज के समय मे लोग बुरा ही कार्य करते जा रहे है । पर इन लोगो मे से कुछ लोग ऐसे भी है जो कई बार बुरा बन कर वापस सही रास्ते पर चलते है और फिर कभी भी बुरा कार्य नही करते है । इसी तरह से ज्यादातर लोग अच्छाई का काम करने के लिए उन्हे जब भी मोका मिल जाता है ‌‌‌तो वे ‌‌‌दुसरो की मदद कर देते है ।

इसी तरह से ‌‌‌हर किसी की मदद करते रहते है । साथ ही कुछ लोग अपने सरल स्वभाव के कारण से किसी के सामने बोलते नही है और जो भी कोई उन्हे सुनाता है वह उनकी चुप चाप सुन लेता है ।

इस तरह से हर कार्य मे मदद करने और चुप चाप सुनने के कारण से लोगो की अच्छाई झलकने लगती है और इसी कारण ‌‌‌ऐसे लोगो के साथ कोई बुरा नही करना चाहता है । इस तरह से साफ समझ मे आ जाता है की मनुष्य अगर आप भला हो तो जग भला होता है । इस तरह से आप समझ गए होगे ।

आप भला तो जग भला मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of aap bhala to jag bhala in Hindi

साथियों आज का समय कैसा है इस बारे में शायद आपको पता है आपको पता है की यहां पर सभी तरह के लोग रहते है जिनमे से ज्यादा तर ऐसे होते है जो की बुरा करने वाले होते है और बहुत ही कम ऐसे होते है जो की अच्छा करते है ।

वर्तमान का वह समय है जब आप दुसरो के साथ भला करते है तो यह जरूरी नही है की वे आपका भी भला करेगे क्योकी वे इसी बात का फायदा उठा कर आपके साथ बुरा कर सकते है और ऐसा बहुत बार देखा गया है ।

मगर बात मुहावरे के अनुसार करते है तो इसका कहना है की अगर आप दूसरो का भला करते है तो वे आपका बुरा न कर कर आपका भी भला करेगे । मतलब जो दूसरो का भला करता है उसका दूसरे भी भला करेगे ही असल में इसका अर्थ है ओर जहां पर जो दूसरो का भला करता है उसका दूसरे भी भला करेगे की बात होती है वही पर इसका प्रयोग होता है।

‌‌‌निचे बेस्ट मुहावरो की लिंक है जो बहुत ही उपयोगी है ।

गले का हार होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँच न आने देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कलेजा मुँह को आना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कलेजे पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य ‌‌‌व कहानी

कलेजा ठंडा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आ बैल मुझे मार का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कान में तेल डालना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँख मारना मुहावरे का अर्थ, वाक्य व कहानी

आम के आम गुठलियों के दाम का अर्थ, वाक्य व कहानी

आसमान पर चढ़ना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

तिल का ताड़ बनाना का अर्थ और वाक्य व कहानी

दिमाग सातवें आसमान पर होना का अर्थ , वाक्य व कहानी

धोबी का कुत्ता घर का न घाट का, का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

टोपी उछालना का अर्थ, वाक्य व कहानी

आटे दाल का भाव मालूम होना का अर्थ, वाक्य व कहानी

जान पर खेलना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

आसमान पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ पाँव मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मिट्टी का माधो मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कलेजे पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंगद का पैर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रायोग

अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक हाथ से ताली नहीं बजती मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कुत्ते की मौत मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चाँद पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चूना लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।