नींद हराम होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

नींद हराम होना मुहावरे का अर्थ neend haram hona muhavare ka arth – बहुत अधिक परेशान होना

दोस्तो जब कभी किसी व्यक्ति के साथ कुछ दुख आ जाते है । जिसके कारण से वह व्यक्ति इस तरह से परेशान हो जाता है की वह रात दिन उसी सोच मे ढूबा रहता है । ‌‌‌इस तरह से कह सकते है की वह व्यक्ति बहुत अधिक परेशान हो जाता है । इस तरह से जब भी कोई ‌‌‌व्यक्ति किसी भी कारण से बहुत अधिक परेशान हो जाता है तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है ।

नींद हराम होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌नींद हराम होना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • पहले तो मौज मस्ती करने के लिए पैसे उधार लेते गए और जब उन्हे उतारने का समय आया तो नींद हराम होगी नही तो क्या होगा ।
  • पिता का लिया हुआ कर्जा उतारने मे राम की नींद हराम हो गई ।
  • जब सुरेश को पता चला की उसकी कल परिक्षा है तब उसकी नींद हराम हो गई ।
  • ‌‌‌तुम्हारे पास तो धन दोलत की कोई कमी नही है तुम्हारी भला नींद हराम कैसे हो ‌‌‌सकती है ।
  • आजकल महेश के जीवन मे दुख ही दुख है जिसके कारण बिचारे की नींद हराम हो गई है ।
  • जब राजेश का वर्षों से इकट्ठा किया गया पैसा चोरी हो गया तो ‌‌‌उसकी की नींद हराम हो गई ।

‌‌‌नींद हराम होना मुहावरे पर कहानी muhavare par kahani

प्राचिन समय की बात है किसी गाव मे रतनलाल नाम का एक आदमी रहता था । उसके घर मे उसके माता पिता के अलावा और कोई भी नही था । रतनलाल के पिता के पास धन दोलत इतना ज्यादा तो नही था फिर भी वे समय पर अपना पेट आराम से भर सकते थे ।

इस तरह से रतनलाल के पास खाने को अनाज ‌‌‌होता था । रतनलाल के पिता इतने से बहुत ही खुश थे । उनका मानना है की मनुष्य के पास ज्यादा कुछ न हो तो कम से कम दो समय का खाना आवश्य होना चाहिए ।

इस तरह से जब रतनलाल बडा होने लगा तो उसके पिता ने उसके विवाह की बात गाव के लोगो से कही । तब उसके पिता ने गाव के लोगो को कहा की मेरा बेटा अब बडा हो गया ‌‌‌है । इस कारण से मैं उसका विवाह करना चाहता हूं ।

उल्टी पट्टी पढ़ाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नीचा दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठिकाने लगाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद का अर्थ और वाक्य व कहानी

नाच न जाने आंगन टेडा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

तब गाव के लोगो से यह भी कहा की उसके लायक कोई लडकी हो तो मेरे बेटे की शादी उससे करावा देना । इस तरह से फिर एक दिन गाव का एक आदमी रतनलाल के लिए किसी का रिस्ता लेकर आया था ।

तब उसके पिता ने लडकी के बारे मे पूछा तो उसे लगा की लडकी के घर के लोग ‌‌‌हमसे अमीर है । इस कारण से रतनलाल का पिता उन लोगो को मना करने लगा था । जब गाव के लोगो ने मना करने का कारण पूछा तो रतनलाल के पिता ने गाव के लोगो को वह कारण बताया ।

तब गाव के लोगो ने कहा की उन लोगो को एक ऐसा लडका चाहिए जो बहुत अच्छा हो । वह अमीर गरीब नही देखते है । इस तरह से कहते हुए गाव के लोगो ‌‌‌ने रतनलाल के पिता से कहा की आपको एक बार लडकी के घर जाकर आ जाना चाहिए और लडकी के घर वाले भी आपके बेटे को देख लेगे अगर दोनो को रिस्ता जचता है तो विवाह करा देना ।

इस तरह से सुन कर रतनलाल को लगा की बात तो सही है । इस कारण से रतनलाल के पिता ने अपने बेटे को दिखाने के लिए ‌‌‌लड़की वालो को अपने घर बुला लिया था । साथ ही इस तरह से फिर रतनलाल के पिता भी लड़की को देख कर आ गए थे ।

जिसके बाद मे दोनो परिवारों को एक दुसरे अच्छे लगे इस कारण से उन्होने रत्नलाला और कन्या का विवाह तय कर दिया था । रतनलाल का विवाह होने वाला था और लडकी उससे अमीर थी ।

इस कारण से रतनलाल अपने आपको भी अमीर साबित करने के लिए उसने अपने विवाह मे गाव के सेठ से कुछ रूपय उधार ले लिए थे । और फिर उसने अपने विवाह मे बहुत रूपय खर्च किए थे ।

जिसे देख कर गाव के लोग सोच रहे थे की इसके पास इतने पैसे आ कहा से गए । इनका तो समय पर पेट ही भर पता है । इस तरह से गाव के लोगो को पता नही था की ‌‌‌रतनलाल ने अपने विवाह मे पैसे उधार लिए थे ।

इसी तरह से फिर रतनलाल ने अपने आप को अमीर दिखाने के लिए बहुत अधिक पैसे खर्च कर दिए थे । और जब विवाह हो गया तब भी वह कोई काम न कर कर इसी तरह से अपने घर पर रहता था । धिरे धिरे रतनलाल का विवाह हुए एक वर्ष हो गया था ।

तब गाव का सेठ रतनलाल ‌‌‌लाल को उधार दिए गए पैसे वापस देने को कहा । तब रतनलाल बहाने बनाने लगा की आपके पैसे मैं कल दे दूगा और इसी तरह से वह बहाने बनाता रहा । इस तरह से अब एक महिना और बित गया था ।

तब सेठ को पता चल गया था की इसके पास पैसे नही है । तब सेठ ने उसे अपने पास काम करने के लिए बूला लिया था । और कहा की जब तक ‌‌‌पैसे न चुका देते तब तक तुम यही काम करना ।

यह सुन कर रतनलाल को पता चल गया था की पैसे देने के लिए मुझे सेठ की बात माननी होगी वरना यह मुझे अपने पास ही रखेगा । तब जाकर रतनलाल दिन मे काम करता और जो भी कमाता वह सेठ उससे ले लेता था ।

इस तरह से सेठ के पैसे उतर नही रहे थे क्योकी सेठ ने उसे ब्याज पर ‌‌‌दिए थे । इस कारण से पैसे बहुत अधिक हो गए थे । जब गाव के लोगो को पता चला की रतनलाल को सेठ ने पकड लिया है और काम करा रहा है ।

तब गाव के लोगो ने इस बारे मे पूरी जानकारी पता लगानी शुरू की तो उन्हे पता चला की ‌‌‌उसने अपने विवाह मे सेठ से पैसे उधार लिए थे । जो अब बहुत अधिक हो गए है इस कारण से जब तक ‌‌‌वह सेठ के पैसे नही चुका देता तक तक सेठ उसे अपने पास ही रखेगा ।

इसी तरह से फिर रतनलाल दिन और रात काम करने लगा था । कभी कभी तो उसकी ऐसी हालत हो जाती थी की उसे रात को नींद नही आती थी । इस तरह से रतनलाल सेठ के पैसे वापस चुकाते हुए बहुत परेशान हो गया था ।

‌‌‌नींद हराम होना मुहावरे पर कहानी muhavare par kahani

यह देख कर रतनलाल की पत्नी को भी पता चल गया ‌‌‌की जब विवाह था तो दिखावे के लिए पैसे लेकर उडाने लगे थे और अब उतारने लगे है तो नींद हराम हो गई । एक वर्ष बित जाने के बाद रतनलाल सेठ के पैसे उतार पाया और फिर जाकर उसे अपने घर मे आराम से रहने को मोका मिला ।

उस दिन के बाद रतनलाल तो उधार लेने के बारे मे सोचता भी नही था और जो भी कोई लेना चाहता ‌‌‌तो उसे अपनी कहानी सुनाते हुए कहता की मैने पैसे लिए और जब उन्हे सही समय पर नही चुका पाया तो मेरी तो नींद हराम हो गई थी ।

इस तरह से फिर गाव के लोगो को रतनलाल के बारे मे पता चल गया था । इस तरह से आपको भी पता चल गया होगा की नींद हराम होना मुहावरे का अर्थ क्या है ।

नींद हराम होना मुहावरे पर निबंध || neend haram hona essay on idioms in Hindi

साथियों आपको पता है की मानव के जीवन में नींद का कितना अधिक महत्व होता है । अगर मानव कुछ दिनो तक नही सोता है तो वह मर तक सकता है इसी कारण से कहा जाता है की नींद लेना मानव के लिए उतना ही जरूरी है जितना की पेट भरना ।

और आपको भी शायद पता होगा क्योंकी जब भी आप एक दिन तक नही सोते है तो आपकी हा​लत भी बहुत खराब होने लग जाती है तो आप इसी बात से समझ सकते है की नींद लेना कितना जरूरी होता है ।

इसी कारण से हम दिन रात निंद लेते रहते है । मगर कई बार क्या होता है की नींद लेने पर भी नींद नही आती है या फिर कुछ ऐसे कारण हो जाते है जिनके कारण से नींद लेने का समय तक नही मिल पाता है तो ऐसे में अक्षर बहुत अधिक परेशान हो जाते है और बहुत अधिक परेशान होना ही इसका अ​र्थ है ।

‌‌‌निचे बेस्ट मुहावरो की लिंक है जो बहुत ही उपयोगी है ।

कान में तेल डालना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँख मारना मुहावरे का अर्थ, वाक्य व कहानी

आम के आम गुठलियों के दाम का अर्थ, वाक्य व कहानी

आसमान पर चढ़ना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

तिल का ताड़ बनाना का अर्थ और वाक्य व कहानी

दिमाग सातवें आसमान पर होना का अर्थ , वाक्य व कहानी

धोबी का कुत्ता घर का न घाट का, का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

टोपी उछालना का अर्थ, वाक्य व कहानी

आटे दाल का भाव मालूम होना का अर्थ, वाक्य व कहानी

जान पर खेलना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

आसमान पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ पाँव मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मिट्टी का माधो मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कलेजे पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंगद का पैर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रायोग

अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक हाथ से ताली नहीं बजती मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कुत्ते की मौत मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चाँद पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चूना लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठगा सा रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तलवे चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तीन तेरह करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बिजली गिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।