ताना मारना का मतलब और वाक्य व कहानी

ताना मारना मुहावरे का अर्थ tana marna muhavare ka arth – व्यंग्य करना

दोस्तो जब कोई किसी को पसन्द नही करता है या उससे जलता है । तो इस तरह से उस व्यक्ति को अपने आप से निचा दिखाने के लिए या उसे दुखी करने या चिडाने के लिए कुछ ऐसी वैसी बात कह देते है जो स्पष्ट रूप से अर्थ प्रकट ‌‌‌नही करती है फिर भी उसका अर्थ चिडाने या दुखी करने जैसे कार्यो के लिए निकलता है । ‌‌‌इस तरह की बात करने को व्यंग्य करना कहा जाता है । और इसी तरह से जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के लिए किसी भी कारण से व्यंग्य करता है तो इसे ताना मारना कहा जाता है । 

ताना मारना का मतलब और वाक्य व कहानी

‌‌‌ताना मारना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • रामू अपना घर समझ कर सेठ के घर मे काम करता है फिर भी सेठ उसे ताना मारता रहता है ।
  • थुं है जिन्दगी पर इतनी अच्छी तरह से काम करने पर भी लोग ताने मारते है ।
  • पिता शराबी होने ‌‌‌के कारण से राजपाल जहा भी काम करने के लिए जाता है वही उसे लोग ताने मारते है ।
  • गरीब होना कोई जुर्म थोडे है जो हर कोई ‌‌‌सुरूज को ताने मारता है ।
  • हरीप्रसाद का तो काम ही लोगो को ताने मारने का है उसकी बातो पर गोर ‌‌‌करने से कोई फायदा नही ।
  • सोतेली मां के होने के कारण से सरला को हमेशा ताने मारे जाते है ।
  • लालूयादव ‌‌‌अपने ही बेटे को बात बात पर ताने मार देता है ।
  • लखनसिंह को अक्ल दो कोडी की नही है और मुझे ताने मार ‌‌‌रहा है ।

‌‌‌ताने मारना मुहावरे पर कहानी Idiom story

प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे कौशल्या नाम की एक औरत रहा करती थी । कौशल्या के घर मे उसका एक बेटा और उसका पति रहा करता था । इस तरह से कौशल्या के घर मे कुल तिन ही सदस्य थे । कौशल्या का ‌‌‌पति बहुत ही सरल स्वभाव का था और इसी तरह से उसका बेटा था ।

कौशल्या ‌‌‌न तो गरीब और न ही अमीर थी यानि वह बिच की थी। उसका पति कमाने के लिए जाता और कौशल्या घर मे काम करती थी । इस तरह से उनका जीवन बडी सानदार तरह से चल रहा था । धिरे धिरे समय के साथ कौशल्या का बेटा बडा हो गया था ।

बेटा बडा हो जाने के कारण से कौशल्या और उसके ‌‌‌पति ने उसका विवाह तय करने की सोची और ‌‌‌इसी सोच के साथ उन्होने अपने बेटे के लिए एक कन्या देखी और उसका विवाह कर दिया ।

तार तार होना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध

दाहिना हाथ होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

दौड़ धूप करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

गुल खिलाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

नींद हराम होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

इस तरह से अब कौशल्या के घर मे उसके बेटे की पत्नी और आ गई थी । कौशल्या और उसका ‌‌‌पति दोनो अपने बेटे की पत्नी को अच्छी तरह से नही जानते थे । क्योकी जो भी कोई उसके साथ रहने लगे तब उसे पता चलता है की यह कैसा है ‌‌‌।

इसी तरह से धिरे धिरे कौशल्या और उसके पति को पता चला की बेटे की पत्नी तो अच्छी नही है । पर अब विवाह हो गया था इस कारण से अब क्या हो सकता था । कौशल्या का बेटा विदेश काम करने के लिए जाने लगा था ।

इस तरह से अब घर में तिन ही लोग रहने लगे थे । एक दिन की बात है कौशल्या का बेटा अपने घर आया ‌‌‌हुआ था । तभी अचानक कौशल्या के पति को हार्ट अटैक आ गया था । इस कारण से वे सभी उसे पास के गाव मे बेद के पास ले जाने लगे थे । पर रास्ते मे ही उसकी मृत्यु हो गई थी।

अपने पति के मर जाने के कारण से कौशल्या बहुत ही दुखी थी । और उसका बेटा भी अपने बाप के चले जाने पर दूखी हो गया था । इस तरह से दो महिने ‌‌‌बित गए । तब कौशल्या ने अपने बेटे को समझा बुझा कर वापस विदने भेज दिया । अब कौशल्या और उसकी बेटे की पत्नी ही घर मे रहा करती थी।

क्योकी कौशल्या की अब उम्र होने लगी थी और उसका बेटा उसके पास था नही इस कारण से बेटे की पत्नी कौशल्या से अपने घर का काम करवाती और स्वयं आराम से सो जाया करती ‌‌‌थी ।

अब जाकर कौशल्या को असल मे पता चला की उसकी बहु कैसी है । पर अगर अब वह काम करने से भी मना करती तो उसे खाना नही मिलता था । और अपनी बहु के तरह तरह के ताने भी सुनने पडते थे । इस कारण से वह अपनी बहु की बात मान कर घर का सारा काम करती थी।

इस तरह से काम करते रहने पर भी कौशल्या को उसकी बहु ताने ‌‌‌मारती थी । जिसके कारण से कौशल्या को बहुत दुख होता और कभी कभी तो वह रोने भी लग जाती थी। इसी तरह से आस पास के लोगो को पता था की कौशल्या की बहुत उसके साथ ‌‌‌कैसा बर्ताव करती है ।

एक बार की बात है तब कौशल्या के घर के पास से एक आदमी विदेश काम करने के लिए जा रहा था । जहां कौशल्या का बेटा काम करता था ‌‌‌। जब वह आदमी विदेश पहुंचा तो उसे एक दिन कौशल्या का बेटा मिल गया ।

जिसने अपनी मां और पत्नी के बारे मे पूछा तब उस आदमी ने कहा की तुम्हारी पत्नी तो मोज कर रही है पर बिचारी तुम्हारी मां ही सारा काम करती है और फिर भी तुम्हारी पत्नी उसे ताने मारती रहती है। यह सुन कर कौशल्या के बेटे को लगा ‌‌‌की यह झुट बोल रहा है ।

जब उसने उस आदमी से सही सही कहने को कहा तब उसने कहा की मैं तो सही कह रहा हूं । तुम्हे तुम्हारी मां की परवाह है तो स्वयं ही जाकर पता लगा लो । पर इस बारे मे तुम अपनी पत्नी को मत बताना की मैं घर आ रहा हूं ।

उस आदमी की बात सुन कर वह सोचने लगा की बात तो सही है और मुझे काम करते ‌‌‌हुए बहुत दिन बित गए है इस कारण से मैं अपनी मां के पास जाकर आ ही जाता हूं । ऐसा सोच कर कौशल्या का बेटा अगले ही दिन अपने गाव मे चला गया ।

पर गाव मे जाने से पहले उसने अपना भेष बदल लिया और फिर अपने घर गया । तब उसने देखा की उसकी मां काम कर रही है और उसकी पत्नी आराम से सो रही है । तभी उसकी पत्नी ‌‌‌ने उसे देख लिया ।

‌‌‌ताने मारना मुहावरे पर कहानी Idiom story

क्योकी वह भेष बदला हुआ था इस कारण से उसकी पत्नी ने उसे नही पहचाना और कोन ‌‌‌हो यहा कैसे आये हो पूछने लगी । इसी तरह से बिच बिच मे ‌‌‌कौशल्या को उसकी बहु ताने दे रही थी ।

यह सुनते ही ‌‌‌उसने अपना भेष सही किया और अपनी पत्नी से लडाई करने लगा । फिर लडाई बड गई और कौशल्या के बेटे ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया । तब उसकी मां कहने लगी की बेटा यह तुम्हारी पत्नी हैं तुम इसे अपने घर से क्यो निकाल रहे हो ।

यह सुन कर कौशल्या का बेटा अपनी मां से कहने लगा की मां तुम इसकी सारपाई ले रही हो जिसने तुम्हे कितने कष्ट दिए है । इतने ‌‌‌मे कौशल्या की बहु उसके और अपने पति के पैरो मे पड गई और उनसे क्षमा मागने लगी । तब जाकर कौशल्या के बेटे ने उसे क्षमा किया और फिर कभी भी ऐसी गलती न हो कहा ।

इसके बाद मे कौशल्या की बहु ‌‌‌ही अपने घर का काम करने लगी थी और कौशल्या का बेटा अपनी मां की सेवा मे लगा रहता था । इस तरह से बादमे वह अपनी मां के साथ ही रहता और कभी भी विदेश नही जाता था । इस तरह से फिर कौशल्या के जीवन मे सुख आ गए । इस तरह से आपको ‌‌‌ इस कहानी से पता चल गया होगा की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

ताना मारना मुहावरे पर निबंध || tana marna essay on idioms in Hindi

दोस्तो ताना मारना मुहावरे का अर्थ होता है व्यंग्य करना और इसे आपने उपर अच्छी तरह से समझ लिया है । तो अगर कोई व्यक्ति किसी को व्यंग्य करता हे या फिर कुछ ऐसा कहता है जो की व्यंग्यपूर्ण बात होती है तो इकसा मतलब है की वह असल में ताना मार रहा है ।

जैसे की वर्तमान में बहुत से लोग है जो की पढ लिख कर अपने घर पर पड़े है तो ऐसे में कई बार उनके घर वाले ही कह देते है की सारे दिन घर पर पड़े रहते हो तुम क्या छोटे बच्चे हो जाकर कोई काम कर लो । इस तरह से बहुत बार कहा जाता है । और इसके अलावा भी दूसरे लोग इसी किसी तरह की बात से व्यंग्य कर देते हे और यही असल मे ताना मारना होता है ।

मतलब ताना मारा जाता है की तुम घर पर क्यों पड़े हो तुम्हारी जितनी उम्र के लोग तो नोकरी लग गए है और इस तरह से अलग अलग रूप में कहा जाता है । और यही ताना मारना होता है ।

‌‌‌निचे बेस्ट मुहावरो की लिंक है जो बहुत ही उपयोगी है ।

आँच न आने देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कलेजा मुँह को आना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कलेजे पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य ‌‌‌व कहानी

कलेजा ठंडा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आ बैल मुझे मार का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कान में तेल डालना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँख मारना मुहावरे का अर्थ, वाक्य व कहानी

आम के आम गुठलियों के दाम का अर्थ, वाक्य व कहानी

आसमान पर चढ़ना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

तिल का ताड़ बनाना का अर्थ और वाक्य व कहानी

दिमाग सातवें आसमान पर होना का अर्थ , वाक्य व कहानी

धोबी का कुत्ता घर का न घाट का, का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

टोपी उछालना का अर्थ, वाक्य व कहानी

आटे दाल का भाव मालूम होना का अर्थ, वाक्य व कहानी

जान पर खेलना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

आसमान पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ पाँव मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मिट्टी का माधो मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कलेजे पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंगद का पैर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रायोग

अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक हाथ से ताली नहीं बजती मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कुत्ते की मौत मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चाँद पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चूना लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।