प्रशन वाचक चिन्ह किसे कहते है परिभाषा और वाक्य या उदहारण

प्रशन वाचक चिन्ह किसे कहते है, prashna vachak chinh kaisa hota hai, प्रशन वाचक चिन्ह की परिभाषा, प्रशन वाचक चिन्ह के वाक्य , prashna vachak chinh ka vakya

दोस्तो प्रशनवाचक जो होता है वह विराम चिन्ह के अंदर आने वाला चिन्ह होता है । आपको बात दे की इसका उपयोग हमारी हिंदी में काफी अधिक होता है इस कारण से दोस्तो आपको इसे याद कर लेना चाहिए । वैसे कई लोगो को यह पता नही होता है की आखिर प्रशन वाचक चिन्ह होता क्या है तो आप इस लेख की मदद से इसे अच्छे से समझ सकते है। और यह कुछ ऐसे है —

प्रशन वाचक चिन्ह किसे कहते है

प्रशनवाचक चिन्ह किसे कहते है?

दोस्तो जिस तरह से विराम चिन्ह होता है, जो की वाक्य के अंत में लगता है ठिक वैसे ही प्रशन वाचक चिन्ह होता है । जो की वाक्य के अंत में लगता है । मगर दोनो में कुछ फर्क होता है, क्योकी प्रशन वाचक चिन्ह में प्रशन पूछा जाता है जब पूर्ण विराम चिन्ह में ऐसा नही होता है ।

प्रशन वाचक चिन्ह की परिभाषा

जब किसी वाक्य में कोई प्रशन पूछा जाता है, तो यहा पर जिस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है वह प्रशन वाचक विरामचिन्ह होता है ।

यानि वाक्य के अंत में लगाया जाने वाला वह विराम चिन्ह जिसका उपयोग केवल वाक्य के द्वारा प्रशन पूछने पर प्रयोग होता है वह विराम चिन्ह प्रशन वाचक (?) विराम चिन्ह होता है ।

इसका प्रयोग करते समय ज्यादातर वाक्य में “क्या”, “कौन”, “कहाँ”, “क्यों”, “कैसे” इत्यादि शब्दों का प्रयोग होता है ।

प्रशन वाचक चिन्ह के उदरहारण  या वाक्य

1.            आप कौन हैं?

2.            तुम कहाँ जा रहे हो?

3.            क्या आपका यहाँ कोई पता है?

4.            वह क्यों रोने लगा?

5.            तुम्हारा नाम क्या है?

अन्य उदहरण

1.            क्या आपके यहां बारिश हुई?

2.            क्या तुम्हें मेरे संदेश का जवाब मिल गया?

3.            तुम्हें कहाँ जाना है?

4.            क्या वह आज कक्षा में नहीं आया?

5.            तुम यहां क्यों आए हो?

6.            क्या यह सच है कि आज छुट्टी है?

7.            क्या तुम्हें नया काम मिला है?

8.            कृपया उन वस्त्र को मुझे दिखाओ।

9.            क्या तुम्हारे पास समय है बात करने के लिए?

10.          क्या तुम्हें अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छी लग रही है?

11.          तुम कल क्यों नही आए?

12.          क्या तुम्हें याद है कि हमें कल क्या करना है?

13.          क्या तुम्हें लगता है कि यह विचार सही है?

14.          कृपया मुझे बताओ, क्या तुम्हारा खाना तैयार है?

15.          क्या तुम्हारे पास मेरी मदद के लिए समय है?

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।