विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) किसे कहते है और वाक्य व उदहारण दिजिए

विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) किसे कहते है, vismayadibodhak chinh kaisa hota hai, विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) की परिभाषा, विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) के वाक्य , vismayadibodhak chinh ka vakya

दोस्तो आज के इस लेख में आपको जानने को मिलेगा की  विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) क्या होता है और इसका प्रयोग किस तरह से किया जाता है । दोस्तो यह एक ऐसा चिन्ह होता है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए । क्योकी हिंदी व्याकरण में इसका काफी महत्व है । दोस्तो आपको बता दे की विराम चिन्ह की श्रेणी में यह एक महत्वपूर्ण चिन्ह है।

 विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) किसे कहते है?

दोस्तो विस्मयादिबोधक चिन्ह जो होता है वह एक तरह का विराम चिन्ह होता है और यह पूर्ण विराम चिन्ह और प्रशन वाचक चिन्ह दोनो से ही अलग होता है ।

दरसल विस्मयादिबोधक चिन्ह असल मे विस्मय, हैरानी, खुशी, या दु:ख की भावना को जहां पर दर्शाया जाता है वहां पर प्रयोग होता है ।

इसका प्रयोग करने से वाक्य में एक अलग ही भाव आ जाता है जिसके कारण से इसका प्रयोग करना सही है ।

विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) किसे कहते है और वाक्य व उदहारण दिजिए

 विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) की परिभाषा

वह विराम चिन्ह जिसका उपयोग वाक्य में किसी तरह के भाव के होने पर प्रयोग होता है विस्मयादिबोधक चिन्ह होता है ।

यानि इस चिन्ह का प्रयोग वहां पर होता जहां पर वाक्य में किसी तरह का भावार्थ अभिव्य​क्त करना चाहते है । और यह भाव विस्मय यानि आ​श्चर्य का हो, चहो घृणा, भय, ग्लानि का हो, चाहे का दूख का हो, चाहे फिर प्रेम, उल्लास, शुभकामना, बधाई का हो, मगर होना चाहिए । और अगर वाक्य में इस तरह का भाव होता है तो वहां पर विस्मयादि बोधक चिन्ह का ही प्रयोग होता है ।

 विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) के वाक्य या उदहारण

कमाल है तुमने एक ही रात में इतना कुछ याद कर लिया ।

1. छि! तुम्हारी यही एक हरकत काफी गंदी है।

2. हाय! यह मैंने क्या कर दिया ।

3. ओफ! यह सूर्य भी कितनी गर्मी करता है ।

4. बदमाश! अगर मेरे भाई को पता चला तो वह तुम्हे छोड़ेगा नही ।

5. काश! यह काम मैं पहले ही कर लेता ।

6. बाप रे! इतना बड़ा सांप यहां कैसे आ गया ।

इस तरह से दोस्तो आज के इस लेख में आपने विस्मयादिबोधक चिन्ह के बारे में जाना है । अगर लेख अच्छा लगा तो कमेंट में बताना ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।

Leave a Reply