पूर्ण ​विराम किसे कहते है परिभाषा और वाक्य या उदहारण

पूर्ण विराम चिन्ह किसे कहते है, purn viram chinh kaisa hota hai, पूर्ण विराम चिन्ह की परिभाषा, पूर्ण विराम चिन्ह के वाक्य , purn viram chinh ka vakya

दोस्तो आज के इस लेख में आपको जानने को मिलेगा की पूर्ण पिराम चिन्ह क्या होते है । और इसकी परिभाषा किस तरह से हो सकती है । साथ ही दोस्तो आपको हम बताएगे की इसके वाक्य किस तरह से हो सकते है । ताकी आप पूर्णविराम चिन्ह को अच्छी तरह से याद कर सके ।


दोस्तो हमारी हिंदी व्याकरण में पूर्ण विराम विराम चिन्ह के अंदर आते है और यह आपको पता होना चाहिए ।

पूर्ण ​विराम किसे कहते है परिभाषा और वाक्य या उदहारण

पूर्ण विराम चिन्ह किसे कहते है

पूर्ण विराम एक प्रकार का विराम चिन्ह होता है । और यह विराम चिन्ह वाक्य के अंत में लगाया जाता है । हिंदी भाषा में देवनागरी लिपी के अनुसार पुर्ण विराम का चिन्ह खड़ी पाई । है । दरसल दोस्तो पुर्ण विराम का अर्थ होता है पुरा ठहराव । और इस तरह से इस चिन्ह का प्रयोग वहां पर होता है जहां पर वाक्य में पुरा ठहरना पडता है ।

पूर्ण विराम चिन्ह की परिभाषा


दोस्तो पूर्ण विराम चिन्ह के बारे में जानने के लिए आपको यह पता होना चाहिए की इसकी परिभाषा किस तरह से हो सकती है । जैसे की दोस्तो आपको बता दे की पूर्ण विराम चिन्ह की परिभाषा कुछ ऐसे है —
परिभाषा — संस्कृत, हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं के अनुसार जब कोई वाक्य (प्रश्नवाचक वाक्यों को छोड़कर) पूर्ण हो जाता या वाक्य समाप्त हो जाता है, तो वाक्य के अंत में जो चिन्ह लगाया जाता है वह पूर्णविराम कहलाता है ।

तो इसका मतलब हुआ की जब किसी वाक्य में पूर्ण विराम लगाया जाता है, तो वहाँ वाक्य की पूर्णता या समाप्ति का संकेत होता है। यह वाक्य के बाकी हिस्सों को समाप्त कर देता है।

पूर्ण विराम चिन्ह के उदहारण या वाक्य


दोस्तो पूर्ण विराम के बारे में जानने के बाद में आपको यह पता होना चाहिए की पूर्ण विराम चिन्ह के वाक्य किस तरह से हो सकते है । ताकी आप पूर्ण विराम चिन्ह को अच्छे से समझ सके । क्योकी पूर्ण विराम को समझने के लिए यह काफी जरूरी होता है।
इसके वाक्य कुछ ऐसे है —

  1. राम अपने घर से बाहर निकला।
  2. सोनिया अपनी किताब पढ़ रही है।
  3. वह बच्चों को कहानियाँ सुनाता है।
  4. राज के विकास में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
  5. उत्तर प्रदेश राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है।
  6. उसने अपने मित्र को एक पुस्तक भेजी।
  7. सूरज पश्चिम से उगता है और पूर्व से डूबता है।
  8. बच्चों ने खेलते हुए बहुत मस्ती की।
  9. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बहादुर सैनिकों ने अपने प्राणों की बाजी लगा दी।
  10. वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत कर रहा है।
  11. मेरे भाई बहुत ही प्रतिभाशाली और उत्कृष्ट विद्यार्थी हैं।
  12. मेरी मां ने बहुत ही स्वादिष्ट खाना बनाया।
  13. उसके पास बहुत सारी किताबें हैं।
  14. अगले हफ्ते हमारे विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता होगी।
  15. आज का मौसम बहुत ही सुहाना है।

इस तरह से दोस्तो आज के इस लेख में आपने पूर्ण विराम चिन्ह के बारे में जाना है । आशा है की अपको जानकारी अच्छी लगी है । अगर कुछ पूछन है तो कमेंट कर देना ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।