हृदय भर आना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

हृदय भर आना मुहावरे का अर्थ hrday bhar aana muhaavare ka arth – व्याकुल या द्रवित हो जाना ।

साथियो आज के समय मे दुख तो सभी को हाता है कोई अपना दुख किसी को बता देता है तो वह भी दुखी हो जाता है तो ऐसा कहते है की तुम्हारी बात सुनकर मेरा तो हृदय भर गया । अगर कोई आपको कुछ बाते बता रहा है ।

चाहे वे केसी भी हो तो आपको भी लगे की मुझे भी यह करना चाहे तो आपका ह्दय भर गया ऐसा कहेगे । ऐसे लाग भी बहुत होते है जो कुछ अच्छा सुन कर उसे करने के लिए व्याकुल हो उठते है । कोई पढाई के बारे मे सुनकर वह पढाई करने के लिए व्याकुल हो उठता है ।

हृदय भर आना मुहावरे का अर्थ  व वाक्य मे प्रयोग

हृदय भर आना मुहावरे का ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग || hriday bhar aana sentence in hindi

  • राम की बात सुनकर श्याम का हृदय भर भर गया ।
  • कांता का दुख सुकर मानवी का हृदय भर गया ।
  • अपने प्रिय दोस्त के बारे मे जानकर मेरा हृदय भर गया ।
  • जब श्याम ने जाना की राम को केंसर है तो उसका दुख जानकर राम का ह्दय भर गया ।
  • ‌‌‌जब मेने सुना की मेरे देश के जवान पुलवाना के हमले मे सहीद हो गए तो मेरा हृदय भर आया ।
  • अपनी पुत्री के जीवन के दुखो के बारे मे जानकर संतोष का हृदय भर आया ।
‌‌‌मुहावरा (idiom in Hindi)‌‌‌अर्थ (Meaning in Hindi)
हृदय भर आनाव्याकुल या द्रवित हो जाना

‌‌‌‌‌‌हृदय भरने की कहानी || hriday bhar aana idiom story in hindi

एक समय की बात है हेमा नाम की एक औरत एक गाव मे रहा करती थी । उसके पास कुछ भी नही था । उसके एक बेटी व एक बेटा था । बेटा बहुत ही समझदार था । एक दिन वह शहर गई साथ मे अपने बेटे को भी लेकर गई । जोते समय रास्ते मे उसका एक्सीडेंट हो गया ।

जिसमे उसका पुत्र मारा गया और उसका एक पैर टुट गया । ‌‌‌जब गाव के लोगो को पता चला की हेमा के बेटे का ऐक्सीडेंट की खबर सुनकर ही हेरान हो गए और उपर से उसके शरीर की हड्डी तक नही बच सकी यह सुनकर तो उनका हृदय ही भर आया ।

इस तरह से सभी उसके पास जाकर आने लगे । समय बितता गया ‌‌‌किसी तरह से उस औरत ने अपने आप को समभाला और अपना जीवन चलाने लगे थे । अब क्या हो सकता था किसी तरह से वे अपना काम चलाने लगे कभी खाना मिल जाया करता था तो कभी भुखे पेट सोना पडता था ।

अब तो वह बस अपनी बेटी के साहरे ही जीवित थी । ‌‌‌अब हेमा की बेटी भी विवाह के लायक हो गई थी पर उसके पास तो इतने पैसे भी नही थे की वह विवाह कर सके इस कारण उसने गाव के लोगो को कहा की मेरी बेटी का विवाह करा दिजीए ।

 जिससे एक आदमी ने कहा की मै तुम्हारी बेटी के लिए एक वर की तलास करता हूं । हेमा की हालत देखकर गाव के लोगो ने काहा की हम सब इसके ‌‌‌पिता भाई की तरह है । क्या हुआ जो आपके आगे कोई नही है हम सब मिलकर इसका विवाह करेगे ।

यह सुनकर हेमा बहुत खुश हो गई और कहा की ठिक है पर लडका अच्छा होना चाहिए । ‌‌‌तब गाव के लोगो ने कहा की आप चिंता मत किजिए यह हमारी बेटी के समान है इसके लिए हम हमारी बेटी से भी अच्छा वर ढुढेगे । ‌‌‌गाव के सभी लोग मिलकर हेमा की लडकी के विवाह की तैयारीया करने लगे । वर की तलास हो जाने पर पुरे गाव के लोगो ने वर को देखा और विवाह कराया । विवाह हो जाने के बाद मे हेमा अकेली ही रहने लगी ।

वह अपना पेट भरने के लिए ‌‌‌के लिए सिलाई करने लगी थी । जिससे उसका पुरा दिन गुजर जाया ‌‌‌करता था । ‌‌‌साथ ही कुछ खाने के लिए रुपये भी मिल जाया करते थे । इस तरह से हेमा का जीवन गुजर रहा था । ‌‌‌इधर उसकी पुत्री का भी जीवन कष्टो मे चल रहे थे पर इसके बारे मे उसकी मा को कुछ भी नही मालूम था ।

हेमा को तो लगता था कि उसकी पुत्री सही होगी पर हेमा की पुत्री तो बिमार थी । कुछ ही दिन बिते थे कि हेमा की पुत्री की मृत्यु हो गई थी । ‌‌‌जब हेमा की पुत्री की मृत्यु हो गई तो गाव वालो को बहुत बडा झटका लगा था ।

क्योकि गाव के सभी लोगो ने उसे अपनी बेटी माना था । जब गाव के लोगो को यह मालुम हुआ की उसकी मृत्यु छत गिरने से हुई तो गाव के लोगो का हृदय भर आया । गाव वालो को लगा की ‌‌‌हेमा पहले काई भी नही था एक लडकी बची थी जिसकी अब मृत्यु हो गई है । ‌‌‌अब तक हेमा को इसके बारे मे कुछ भी नही ‌‌‌पता था । गाव के लोग भी कुछ कह नही पा रहे थे । तभी एक औरत ने हिम्मत कर कर हेमा को यह बताया की उसकी बेटी अब इस दुनिया मे नही रही है । तब हेमा बहुत टुट चुकी थी ।

‌‌‌‌‌‌हृदय भरने की कहानी

वह जोर जोर से विलाप करने लगी । इस तरह से हेमा का जीवन नष्ट हो गया । जब भी कोई हेमा की दुख भरे जीवन के बारे मे सुनता तो उसका भी ह्दय भर जाता और उसकी आखो से आसू बहने लगाता  ‌‌‌है । क्योकी उसके बेटे व बेटी की मृत्यु सबको हिला देती ‌‌‌है । इस काहानी के द्वारा आप समझ गए होगे ‌‌‌की हृदय भरना किसे कहते है ।

‌‌‌हृदय भरना मुहावरे पर निबंध || Essay on idiom to hriday bhar aana in Hindi

अगर कोई किसी के दुख भरे जीवन की कथा सुन लेता है और उस कथा से वह भी दुखी हो जाता है तो कहते है की हृदय भर गया । इस संसार मे दुखी इंसान की कोई कमी नही है । दुखो का भव तो ‌‌‌आज हर जगह छाया हुआ है ।

अगर हम इन लोगो के दुखो को सुन लेते है तो हमारी आखो मे भी आसु आ जाते है । ‌‌‌जिस तरह से एक फोजी के हमले मे मरने की बात सुनने से हम भी दुखी हो जाते है तो इसे ही हृदय भरना कहते है । और हम भी चाहते है की हम भी फोजी बने और आतंकियों को मार गिराए ।

इस सोच के साथ हम व्याकुल हाने लगते है । ‌‌‌एक मा को अपनी बेटी से बडकर और कोई अच्छा लगता है । जब उसकी बेटी के दुखो को जानकर उसकी मा व्याकुल हो उठती है और उसे निंद नही आती तो यही कहा जाता है की अपनी पुत्री के दुखो को जानकर उसका हृदय भर गया ।

‌‌‌एक लडका आपने मित्र के दुख को जानकर व्याकुल हो उठता है और वह चाहता है की वह उसकी साहयता करे । जब तक वह अपने मित्र के दुखो को दुर नही भगा देता तब तक वह व्याकुल रहता है । उसे रात व दिन निंद नही आती है ।

हृदय भर आना का तात्पर्य क्या होता है समझाए || Explain what is the meaning of hriday bhar aana in Hindi


अगर आप अभी तक इस मुहावरे को नही समझ पाए है तो आपको बता दे की हृदय भरने का मतलब यह नही है की हृदय में रक्त की मात्रा अधिक हो गई है । क्योकी हृदय में रक्त आता जाता रहता है तो जब रक्त हृदय में अधिक होता है तभी वह भरता है । मगर यहां पर ऐसा नही है ।

‌‌‌बल्की यहां पर हृदय भर आना का कुछ अलग ही मतलब होता है । जैसे की आज के समय में दुखी लोगो की कोई कमी नही है और यह आपको भी पता है । वैसे हम दूसरो की बात नही कर रहे है आपकी ही बात कर लेते है आप जीवन में किसी न किसी कारण से तो दूखी जरूरी है । अगर अभी नही है तो कभी न कभी तो दूखी हुए होगे । और अपने ‌‌‌दुख को जब मेरे जैसे किसी साथी को बताते हो तो यह सुना होगा की यार तुम्हारे दुख को सुन कर मैं भी काफी परेशान हो गया हूं । तो आपको बता दे की हिंदी भाषा में परेशान होने को व्याकुल होना भी कहा जाता है ।

‌‌‌और मानव के जीवन के बारे में आपको अच्छी तरह से मालूम है की कब वह पेरशान होता है । जैसे की आपकी बात की है ठिक वैसे ही अन्य लोगो की बात सुन कर कहा जाता है की आपकी बाते सुन कर मैं तो काफी परेशान हो या व्याकुल हो गया । तो इस तरह से जो व्याकुल होना है वही असल में हृदय भर आना है ।
वैसे आपको बता‌‌‌दे की अक्षर इस मुहावरे का प्रयोग औरतो के द्वारा किया जाता है । अगर आपको इस मुहावरे के बारे में नही मालूम है तो आपनी माता या अपनी दादी से इस बारे में जरूर पूछे आपको पता चल जाएगा की आखिर हृदय भर आना किसे कहते है । वैसे तो हमने समझाने की कोशिश की है और आपको समझ में भी आया होगा । तो जीवन खुशियो ‌‌‌के साथ बितता रहे हम आपके लिए प्राथना करते है ।

हृदय भर आना क्या होता है

दोस्तो हृदय भर आना एक मुहावरा है और इस मुहावरे के बारे में अक्सर परिक्षाओ में पूछा जाता है । जैसे की अभी अभी एसएससी जीडी का एग्जाम हुआ था तो उसके अंदर इस मुहावरे को पूछा गया था जिसके कारण से इस मुहावरे को काफी पोपुलर मुहावरा माना जाता है जो की महत्वपूर्ण भी होता है ।

दोस्तो इस लेख में हमने इस मुहावरे के बारे में हम काफी कुछ समझाया है और आप अब तक समझ चुके है की हृदय भर आना का अर्थ क्या होता है । तो इसे हमेशा याद रखना क्योकी यह आपके जीवन में काफी उपयोगी होने वाला है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।