अर्द्ध विराम चिह्न किसे कहते है परिभाषा और वाक्य व उदहारण

अर्द्ध विराम चिह्न किसे कहते है परिभाषा और वाक्य व उदहारण, ardh viram chinh ke udaharan, ardh viram chinh kaun sa hai

दोस्तो आज के इस लेख में आपको जानने को मिलेगा की अर्ध विराम चिन्ह किसे कहते है और इसकी परिभाषा क्या होती है । साथ ही आपको हम बताएगे की इसके वाक्य या उदहारण किस तरह से हो सकते है । ताकी आप इस अर्ध विराम चिन्ह को अच्छे से समझ सकते है ।

अर्ध विराम चिन्ह क्या है समझे

दोस्तो अर्द्ध विराम चिन्ह भी एक तरह का विराम चिन्ह होता है और इसका उपयोग भी कई तरह से होता है । आपको बता दे की यह न तो ​पूर्ण विराम ​चिन्ह है और न ही अपूर्ण विराम चिन्ह है । बल्की यह इन दोनो से छोटा या कम ठहराव को दर्शाने वाला विराम चिन्ह होता है ।

विशेष रुप से इस अ​र्ध विराम चिन्ह का प्रयोग ज्यादातर बडे वाक्यों को जोड़ने के लिए होता है ।

मतलब एक बड़ा वाक्य है और उसके उपवाक्यों के बिच में इस प्रकार के विराम चिन्ह को लगाया जाता है । आइए इसे समझे

अर्द्ध विराम चिह्न किसे कहते है परिभाषा और वाक्य व उदहारण

अर्द्ध विराम चिह्न की परिभाषा

दोस्तो अर्ध विराम चिन्ह को समझने के लिए आपको इसकी परिभाषा के बारे में भी पता होना चाहिए । इसके बाद ही आप अर्ध विराम चिन्ह को अच्छे से समझ सकते है ।

परिभाषा कुछ ऐसे है —

वह विराम चिन्ह जिसमें पूर्ण विराम और अपूर्ण विराम दोनो से ही कम ठहरना पड़ता है वह अर्धविराम चिन्ह होता है ।

यानि दोस्तो पूर्ण विराम चिन्ह का मतलब पूरा ठहरने से होता है और पूर्ण विराम से भी कम ठहराव अपूर्ण विराम चिन्ह में होता है और यह आपको पता है। मगर अपूर्ण विराम से भी कम समय तक जहां पर ठहराव होता है वहा पर अर्धविराम चिन्ह का प्रयोग होता है ।

वैसे इसका प्रयोग एक बड़े वाक्य में होता है क्योकी उसके उपवाक्यों को जोड़ने के लिए बिच में इसका प्रयोग होता है ।

अर्द्ध विराम चिह्न का प्रतिक चिन्ह कैसा होता है

दोस्तो अर्द्ध विराम चिह्न के बारे में तो आप जान गए है । मगर जब तक आप इसके प्रतिक चिन्ह के बारे में नही जानते है तब तक आपका यह जानना बैकार है की अर्ध विराम चिन्ह क्या है । क्योकी असल में वाक्य में प्रतिक चिन्ह का ही प्रयोग होता है ।

दोस्तो अगर हम अर्धविराम चिन्ह के प्रतिक चिन्ह के बारे में बात करे तो वह कुछ ऐसे है — (;)

और इस प्रतिक चिन्ह का प्रयोग करने पर ही वह अर्धविराम होता है ।

अर्द्ध विराम चिह्न प्रयोग कहा पर करे

दोस्तो अर्द्ध विराम चिह्न का प्रयोग करना भी आपको आना चाहिए और इसके बाद ही आप इसे अच्छे से समझ सकते है ।

दोस्तो वैसे तो इसका प्रयोग बड़े वाक्य के उपवाक्यों को जोड़ने के लिए होता है । मगर इसके अलावा वाक्य में अगर कुछ योजक शब्द आते है तो भी वहां पर इसका प्रयोग किया जा सकता है ।

जैसे की — जैसे, वरन, क्योंकी, परन्तु, किंतु, अ​र्थात्, इसलिए, भी, तो आदी शब्द जहां पर आते है, तो उससे पहले अर्धविराम चिन्ह ; का प्रयोग किया जाता है ।

अर्द्ध विराम चिह्न के वाक्य या उदहारण

1.            कई दिन बित गए मगर वर्षां न हो रही है; अर्थात् इस बार फसल धुप से नष्ट हो जाएगी ।

2.            तुम कार्य कर तो सकते नही हो; परन्तु फिर भी तुम्हे मैं काम कार्य करने देता हूं ।

3.            लक्ष्य को हासिल करने के लिए पहले योजना बनानी पड़ती है; क्योकी तभी तुम लक्ष्य की ओर बढ सकते हो ।

4.            सरकारी बाबू आपका यह काम करेगा ही नही ; क्योकी इसमें उसे कोई फायदा नही हो रहा है ।

इस तरह से लंबे वाक्यों के बिच में जब एक वाक्य पुरा हो जाए और दूसरा उपवाक्य होता है तो दोनो को जोड़ने के लिए ही अर्ध विराम चिन्ह का प्रयोग होता है ।

इन वाक्यों की मदद से और बाकी सभी जानकारी की मदद से आप यह समझ गए है की अर्द्ध विराम चिह्न क्या है और इसकी परिभाषा क्या है । आशा है की आपको जानकारी पसंद आई होगी । आज के इस लेख में बस इतना ही ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।

Leave a Reply