जानिए नए तरीके से अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ क्या होता है

akl par patthar padana muhaavare ka arth अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ – बुद्धि का काम न करना या बुद्धि भ्रष्ट होना ।

साथियो आज का समय ऐसा है की जब कोई समस्या आ जाती है तो लोगो ‌‌‌की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है । वह उस समस्या आराम से नही सुलझा सकता है । वह जलद बाजी मे अपनी ‌‌‌बुद्धि का उपयोग नही करते है और जो दिमाग मे आता है ।

वह करने लग जाते है । वह यह नही सोचता की क्या यह सही है या नही ।‌‌‌ मुसीबत मे लोगो को अपने दिमाग से सोच समझ कर कार्य करना चाहिए अगर बिना सोचे कार्य किया जाएगा तो वह कार्य सही हो भी सकता है और नही ।

कुछ लोगो को छोडकर बाकी सभी जब मुसीबत आती है तो जेसा सुना था वेसा करने लग जाते है अपने दिमाग का उपयोग नही करते है तो कहा जाता है की उसकी अक्ल पर पत्थर पडा था जो यह‌‌‌ करने लगा ।

अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मेप्रयोग

अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग || akal par pathar padna sentence in hindi

  • रावण वीर व बलवान था ‌‌‌जब उसने सिता का अपहरण किया तो उसकी अकल पर पत्थर पड गया ।
  • ‌‌‌विधालय मे रमेश को गुरुजी पडा रहे थे और जब गुरुजी ने पुछा की मेने क्या बताया तो रमेश कुछ नही बोल सका उसकी अक्ल पर पत्थर पडा था ।
  • ‌‌‌जंगल मे जाते समय राघवीर के सामने शेर आ गया और वहा से नही भाग सका उस समय उसकी अक्ल पर पत्थर पडा था और मारा गया ।
  • राजेश ने अपी बेटी का विवाह ऐसे आदमी से कराया जो खुद ‌‌‌खडा भी नही हो सकता है वर ढुडते समय उसकी अक्ल पर पत्थर पडा था क्या ।

‌‌‌अक्ल पर पत्थर पडने की कहानी || akal par pathar padna idiom story in hindi

एक गाव मे एक चोर रहा करता था जो रात्री को आस पास के गावे से ‌‌‌चोरी किया करता था और अपना पेट भरता था । उसका तो काम यही था की वह हर घर से चोरी करे और अपना पेट भरे । वह एक पागल होने का नाटक करता था जिससे किसी को भी पता ‌‌‌नही चल सके की वह करता क्या है और क्या खाता है ।

एक दिन वह इस गाव मे जाता था और एक दिन वह दुसरे गाव जाता था । इस तरह से वह सात गाव मे चोरी करता रहता था । उसी गाव के पास वाले गाव मे एक पुलिस वाला रहता था । वह बहुत ही धनवान था । उसके घर मे उसकी पत्नी व एक बेटा रहता था ।

‌‌‌पुलिस वाला बहुत ही बलवान था । वह अगर किसी को एक बार देख लेता तो कभी नही भुलता । उस चोर ने सातो गावो मे चोरी का डर फेला रखा था । इस कारण कोई भी अपने घर मे सोना चांदी नही रखता था । चोरी का केस उसी पुलिस वाले के पास था ।

वह पुलिस वाला दिन व रात एक कर कर उस चोर को डुडने मे लगा था । ‌‌‌चोर के बारे मे जानने के लिए पुलिस वाला आस पास के गाव गया । उसे पता चला की इन सभी गावो मे भी चोरी होती है पर करता कोन है पता नही । चोर दिन मे पागल होने का नाटक करता था।

 जिससे गाव के लोग उसे गाव से भगाने लग जाते थे और वह जाकर जगल मे सो जाया करता था । ‌‌‌चोर बडा सातीर था वह चोरी करते समय कुछ भी चिज इधर उधर नही करता । जिससे किसी को पता नही चलता की घर मे चोरी हो गई है ।

एक दिन चोर जो पागल बनने का नाटक करता था वह बिमार हो गया उस दिन किसी भी गाव मे व किसी के भी घर मे चोरी नही हुई थी । उसी दिन पुलिस वाला उस गाव मे आया हुआ था जिस गाव‌‌‌ मे चोर रहता था । अगले दिन भी चोरी नही हुई इस तरह से पुरे 6 दिन चोरी नही हुई ।

इन छ दिनो मे पुलिस वाला उस गाव मे 3 बार आया और उसने देखा की वह पागल आदमी यानी चोर बिमार है । उसे सक हो गया की वही चोरी करता है पर अगर उसे ऐसे ही पकडा जाए तो किसी को उसकी बात पर विश्वास नही होगा ।

ऐसा ‌‌‌सोचकर वह पुलिस वाला उसे रगे हाथ पकडने का पलान बनाने लगा । पुलिस वाले ने बहुत सोचा चांदि लेकर आपने घर ‌‌‌आया क्योकी वह चोर को पकडना चहाता था । उसने पुरे सातो गावो मे यह सुचना फेला दि की मेरे घर मे बहुत सोचा है और मै मेरे बेटे की सादी करना चहाता हूं ।

जब चोर को पता चला की पुलिस वाले के ‌‌‌घर मे बहुत सोना है तो चोर से ‌‌‌डटा नही गया और वह रात होते ही चोरी करने के लिए पुलिस वाले के घर मे चला गया । वहा पर आने से लेकर चोरी करने तक पुरा विडीयो रिकोर्ड हो गया ।

‌‌‌अक्ल पर पत्थर पडने की कहानी

तब पुलिस वाले ने उस चोर को रगे हाथो पकडा और सातो गाव के सामने लाया और कहा की यही वह चोर है जो आपके गाव मे चोरी करता है । तब ‌‌‌चोर के गाव के लोगो ने कहा की यह पागल ही चोर है जो इतने दिनो से पागल हाने का नाटक कर कर चोरी कर रहा । इस तरह से पुलिस वाला कहने लगा की इस चोर की अक्ल पर पत्थर पडा था जो मेरे घर चोरी करने आया । तब चोर ने कहा की मेरी बुद्ध भ्रष्ट हो गई थी जो आपके घर आ गया । इस कहानी के द्वारा समझा जा सकता है की अकल पर पत्थर पडना किसे कहते है ।

‌‌‌अक्ल पर पत्थर पडने पर निबंध || Essay on idiom akal par pathar padna in Hindi

आज हर कोई लालच व मुसीबत  मे अपने दिमाग का अपयोग नही करता है और जो दिमाग मे आता है वह करने के लिए तैयार ‌‌‌हो जाता है । ऐसे लोगो की कोई कमी नही है । ऐसे लोग जो सोच समझकर काम करते है वे भी कभी कभी उस काम के बारे मे न सोचकर उसे हाथ मे ले लेते है ।

वे यह नही जानते की उस काम से हामे कितना बडा घाटा हो जाएगा । ऐसे लोग अपने दोस्तो की बात मान लेते है जेसा लोग कहते है वेसा करने लग जाते है । और जब हानी होती है ‌‌‌तब उसे पता चलता है की वह काम करने से पहले एक बार भी नही सोचा उस समय तो मेरी अक्ल पर पत्थर पड गया ।

जैसे राम ने एक घर बनाया वह घर बहुत ही लो कवाल्टी का था । उसमे अच्छे माल का अपयोग नही किया गया और जब बाड आई तो उसका घर बह गया । उस समय राम की अक्ल पर पत्थर पडा था । ‌‌‌इस तरह के लोग आप को हर जगह मिल जाएगे ।

ऐसे लोग दुसरो की बात मानते है अपना दिमाग काम मे नही लेते है और जब कुछ बुरा हो जाता है तो उसे पता चलता है की उस समय उसकी अक्ल पर पत्थर पडा था जो अपने दोस्त की बात मान ली । इस तरह से आप समझ गए होगे की अक्ल पर पत्थर पडना मुहावरे का अर्थ क्या होता है ।

अक्ल पर पत्थर पड़ना का तात्पर्य क्या होता है || what is the meaning of the idiom akal par pathar padna in Hindi


अब तक आप सभी ने यह जान लिया होगा की अक्ल पर पत्थर पड़ना एक मुहावरा होता है । वैसे आपको बता दे की इसके अर्थ को समझने के लिए आपको इस मुहावरे को ध्यान से पढना होगा । जैसे कहा जा रहा है की अक्ल तो अक्ल को हम बुद्धि के नाम से जानते है । और आप सभी को

‌‌‌यह मालुम होगा की मानव अपनी बुद्धि का उपयोग करते हुए जो काम उसके लिए होना मुमकिन नही होता है उसे भी कर लिया जाता है । मतलब आप अपनी बुद्धि के उपयोग के कारण से वह भी काम कर सकते हो जो आप बिना बुद्धि लगाए नही कर सकते हो ।
और जब बुद्धि ही नही होती है तो ऐसे कार्य किया जाता है जो की लोगो के ‌‌‌द्वारा मुर्ख समझा जाता है । जैसे की एक चोर होता है वह बैंक में पैसे चोरी करने के लिए जाता है मगर वहां पर उसे अपनी मनपसंद चिज देखने को मिल जाती है जो की किस तरह की पैन मान सकते है । तो चोर पैन को चुरा लेकर आ जाता है । तो आप क्या कहेग की चोर की बुद्धि भ्रष्ट हो गई और वह पैसो को छोड कर एक पैन ‌‌‌चुराकर ले गया ।

तो यह जो बुद्धि भ्रष्ट होना होता है वह असल में अक्ल पर पत्थर पड़ना होता है । मतलब अक्ल पर जैसे पत्थर पड़ता है तो अक्ल जो होती है वह नष्ट हो जाती है । वैसे ही यहां पर बुद्धि नष्ट हो रही है ।
आशा है की आप इस मुहावरे को समझ गए होगे ।

उसकी अक्ल पर पत्थर पड़ गया, akl par patthar padana

दोस्तो आपने ऐसा कई बार सुना होगा की लोग कहते है की उस समय उसकी अक्ल पर पत्थर पड़ गया जो वह यह काम कर बैठा ।

कहने का मतलब है की मानव कभी कभार ऐसा कुछ कर देता है जो की मानव को नही करना चाहिए और इस तरह से जो मानव करता है वह उसके लिए काफी गलत होता है ।

अगर कभी मानव ऐसा करता है तो इससे साफ समझ में आता है की उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है । यानि बुद्धि काम नही कर रही है ।

जैसे की पुलिस वाला है और कोई व्यक्ति उसी पुलिसवाले के सामने अपने वाहन को गलत तरह से चला रहा है तो ऐसे में पुलिसकर्मी उसे पकड़ लेगर और चालान बना देगा । तो इससे यह समझ में आता है की वह व्यक्ति पुलिसकर्मी को देख कर भी इसी तरह से वाहन चला रहा था तो उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी या बुद्धि काम नही कर रही थी तो इसे ही अक्ल पर पत्थर पड़ना कहा जाता है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।