अंतिम सांस गिनना मुहावरे का अर्थ , antim sans ginna muhavare ka arth

अंतिम सांस गिनना मुहावरे का अर्थ antim sans ginna muhavare ka arth – मृत्यु के अत्यंत निकट होना ।

दोस्तो मनुष्य के लिए कहा जाता है की जब तक सांस चल रही है तब तक मनुष्य जीवित है अगर सांस रुक गई तो मनुष्य मर जाएगा । वैसे ही जब किसी व्यक्ति के मरने का समय आ जाता है तो उसे पहले ही इस बारे मे ‌‌‌पता चल जाता है । जिसके कारण से वह समय का इंतजार करने लग जाता है की उसका अंत निश्चित है ।

तब वह दुसरो को एक ही बात कहता है की अब मेरे सांस खत्म हो रहे है । तो इस तरह से वह अपने सांस को गिरने लग जाता है । सांस को हिंदी भाषा में श्वास के नाम से जाना जाता है और यह आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌इस तरह से कहा जा सकता है की व्यक्ति मृत्यु के अंत्यंत निकट होने की अवस्था में सांसे गिनने लग जाता है । क्योकी मरने के बाद में सांस नही ली जा सकती है तो इन्हे अंतिम सांस कहा जाता है और यह आपको पता होना चाहिए ।

अंतिम सांस गिनना मुहावरे का अर्थ , antim sans ginna muhavare ka arth

तो इस तरह से अंतिम सांस गिनना हो जाता है और इसका अर्थ मृत्यु के अंत्यंत ‌‌‌निकट या करीब होना हो जाता है ।

‌‌‌अंतिम सांस गिनना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

  • महेश के पिता आज कल अंतिम सांस गिन रहे है ।
  • किशोर को कैंसर होने के कारण से डॉक्टर ने भी जबाब दे दिया और अब बिचारा अंतिम सांसे गिन रहा है ।
  • जब राहुल का ऐक्सीडेंट हुआ तो राहुल को पता चल गया की उसका जीवित रहना मुश्किल है तो उसने अंतिम ‌‌‌सांस गिनना शुरू कर दिया ।
  • अभी महेश की मां अंतिम सांसे गिन रही है जरा उसके बेटे को इस बारे में खबर दे दो ।
  • किसन की पत्नी बीमार होने के कारण से अंतिम सांस गिन रही है ।
  • हॉस्पीटल में हमेशा लोग अंतिम सांसे गिनते रहते है ।
  • ‌‌‌कोरोना के आने के कारण से बहुत से लोगो को अंतिम सांसे गिननी पड़ गई ।

अंतिम सांसे गिनना मुहावरे पर कहानी

दोस्तो आपको ज्यादा समय पहले की कहानी नही बता रहा हू। बल्की अभी कुछ ही समय पहले जब कोरोना काल आया था उस समय की बात है । आपको पता ही है की उस समय बहुत से लोगो के जीवन का अंत हो गया था । ‌‌‌ठिक वैसे ही हमारे किसी रिश्तेदार के साथ हुआ था। जिसको कोरोना के कारण से अपने जीवन को अंत करना पड़ गया था ।

दरसल 2019 की बात है हमारा रिश्तेदार जिसका नाम किसनलाल था वह विदेश काम करने के लिए गया हुआ था और वही पर काम कर रहा था । कोरोना आया ही नही थी की वे हमारे देश भारत में आ गए थे । यहां ‌‌‌पर को चिंता वाली बात नही थी क्योकी उस समय कोरोना काल शुरू तक नही हुआ था ।

हाथ धोकर पीछे पड़ना का अर्थ ‌‌‌और वाक्य और एक प्रसिद्ध कहानी

‌‌‌class 2 के हिंदी मुहावरे लिस्ट

class 10 हिंदी मुहावरे List

डर से अधमरा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

बात की चूड़ी मर जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

मगर कुछ ही समय के बाद में कोरोना के कुछ पॉजिटीव कैस भारत में मिल गए । और सरकार ने यह सब कुछ रिसर्च कर कर पूरे भारत में सुचना दे दी की कोई भी अपने घर से बाहर नही निकलेगा । अगर जरूरी हो तभी बाहर जाना है । साथ ही साफ ‌‌‌सफाई का पूरा का पूरा ख्याल रखना है । यह सब खबर ने लोगो के दिल में जरा भी जगह नही बनाई थी ।

यानि लोग इस खबर को हलके में ले रहे थे और जैसे जैसे काम कर रहे थे वैसे ही चल रहा था । दुकानो से जो कुछ लाते उसे रास्ते में ही खा लेते थे और घर में आ कर सभी को वही चीज खिलाते थे । इस तरह से किसनलाल जी ‌‌‌भी कर रहे थे । भला आपको भी पता है की एक समय में जीवन को कैसे बदला जा सकता है ।

जो जीवन काफी समय से जीस तरह से चलता आ रहा है वैसे ही चलता रहेगा । उसे बदलने के लिए समय लगता है । मगर जीन लोगो ने सावधानी रखी उनका जीवन पूरी तरह से सुरक्षित रहा था । और जिसने अपने जीवन की सावधानी नही रखी वह अंतिम सांस ‌‌‌गिरनने लगा था ।

आपको बता दे की अभी तक कोरोनो पॉजिटीव अधिक नही मिल रहे थे । मगर जैसे ही अधिक मिलने लगे सरकार ने पूरे भारत में लॉकडाउन लगा दिया । ओर कड़े नियमो के साथ जंता से चलने को कहा । मगर लोग कहा मानने वाले थे ।

जिनका विवाह था वहां पर हजारो की संख्या में भिड़ जमा हो जाती थी ‌‌‌। तो आपको भी मालूम है की ऐसी स्थिति में सावधानी कैसे रखी जा सकती थी । तो इसी तरह से किसनलाल जी से गलती हो गई । वे भी इसी तरह के विवाह में एक बार चले गए थे  ।और विवाह में उन्होने कुछ भी सावधानी नही रखी और खुब मजे किए और घर आग गए ।

अगले दिन उनको लगने लगा की उन्हे सर्दी जुखाम हो गया है । ‌‌‌तो वे डॉक्टर के पास दवा लाने के लिए चले गए । तो वहां पर चल रहा था लंबा प्रोसेस । यानि दवा लेने के लिए पहले कॉविड जांच करवाई जा रही थी । यह देख कर किसनलाल जी ने पास के ही मेडिकल स्टोर से दवा खरीद ली और घर चले गए । घर जाने के बाद में वे दवा लने लगे ।

 एक दिन बित गया मगर किसनलाल जी की ‌‌‌तबियत ठिक न होकर ज्याद हो गई थी । यह देख कर किसनलाल जी को उसकी पत्नी ने कहा की आप जरा डॉक्टर को दिखा कर दवा लेकर आओ  । जिसके कारण से किसनलाल जी ने डॉक्टर से बात करते हुए दवा लाने का फैसला लिया । और अगले ही दिन हॉस्पिटल पहुंच गए । वहां पर सबसे पहले उन्होने कोविड जांच करवाई । और‌‌‌ पता है की कोविड जांच मिलने में समय लगता है ।

तो उन्होने जांच करवाने के बाद में मेडिकल स्टोर से दवा ली और घर चले गए । दो दिनो के बाद में जांच वापस आई तो किसनलाल जी की तबियत अधिक खराब हो रही थी तो उन्होने जांच लेने के लिए अपनी पत्नी को साथ लिया और हॉस्पीटल पहुंच गए । वहां जाने पर‌‌‌ उन्होने जांच ली तो उन्होने देखा की जांच में कोरोना पॉजिटीव आया है । और यह देखर कर किसनलाल जी और उसकी पत्नी को झटका सा लग गया ।

अंतिम सांस गिनना मुहावरे का अर्थ , antim sans ginna muhavare ka arth

और डॉक्टर ने भी तुरंत किसनलाल जी को हॉस्पीटल में भति होने को कह दिया । जिसके कारण से किसनलाल जी कोविड के लिए भर्ति हो गए । एक दिन और बिता तो उनकी ‌‌‌तबियत और खराब हो रही थी । मतलब यह है की ठिक होने का नाम ही नही ले रहे थे । और जैसे जैसे समय बितता जा रहा था उनकी तबियत खराब हो रही थी। तभी उनके पड़ोसी ने किसनलाल जी  के बेटे को सुचित किया की तुम शहर में फसे हुए हो ओर इधर तुम्हारे पिता अंतिम सांस ले रहे है । यह खरब सुन कर उनका बेटा काफी ‌‌‌हुआ । मगर आपको पता है की लॉकडाउन के कारण से जो जहां पर था वही पर रह गया था । और इस तरह से किसनलाल जी का बेटा उनके पास नही आ सका था ।

समय बितता जा रहा था और किसनलाल जी की तबियत पुरी खराब हो रही थी । तब डॉक्टर ने किसनलाल जी की पत्नी से कहा की अब ये अंतिम सांस ले रहे है । और यह खबर सभी ‌‌‌के पास पहुंच चुकी थी । मगर कोई कुछ नही कर सकता था क्योकी सभी को कॉविड का अब डर लगने लगा था । जिसके कारण जो किसनलाल जी के घर के आस पास रहते थे वे पूरी तरह से सावधानी रखने लगे थे ।

मगर किसनलाल जी अब अंतिम सांस ले रहे थे तो उनका कोई इलाज नही था । तब उन्होने जरूर सोचा होगा की उन्हे विवाह मे‌‌‌नही जाना चाहिए था । इस तरह से किसनलाल जी पूरे के पूरे 15 दिनो तक बीमार रहने के बाद में अपने शरीर को त्याग देते है और उनका देहांत हो जाता है । यह खरब सभी को दूखी कर देती है  ।क्योकी एक तो कोरोना के कारण से सभी परेशान थे और किसी अपने की मोत की खर और अधिक परेशान कर देती है ।

तो इसी तरह से ‌‌‌दोस्तो केवल हमारे किसनालाल जी का देहांत नही हुआ था । बल्की इस धरती पर अनेक छोटे बड़े हमारे साथी लोग थे जिनका देहांत हुआ था । कहने का मतलब यह है की बहुत से लोगो ने कोरोना के कारण से अंतिम सांस ली थी । और उनकी मृत्यु की खबर ने सभी को परेशान कर दिया था ।

वैसे आपको इस बारे में पता है की कोरोना ‌‌‌ने कितना परेशान कर दिया था ।

अंतिम सांस लेना मुहावरे पर निबंध

साथियो आप इस मुहावरे से इसके अर्थ को समझ सकते हो । असल में मुहावरे जितने कठिन दिखाई देते है उतने कठिन होते नही है । ओर इस बारे में आपको पता होगा । वैसे ही इस मुहावरे के अर्थ को समझते है ।

दोस्तो मनुष्य या हम सभी जीवन में‌‌‌ सांस लेते रहते है । और यह क्रम इसी तरह से चलता रहेगा । जब तक की हमारी सांसे खत्म नही हो जाती है । अगर सांत पूरी हो जाती है या खत्म हो जाती है तो हमारा देहांत हो जाएगा । और यह सभी को मालूम है । तो इस कारण से यह भी कहा जाता है की सांस गिन गिन कर लेना चाहिए  ।

अंतिम सांस गिनना मुहावरे का अर्थ , antim sans ginna muhavare ka arth

हालाकी ऐसा कोई नही करता है । मगर जब ‌‌‌मनुष्य का अंतिम समय आ जाता है तो वह सांस गिनने लग जाता है । क्योकी वह यह सोचने लग जाता है की अब मेरी मृत्यु होने वाली है । तो इस तरह से कहा जाता है की वह अपनी अंतिम सांस गिनने लगा है ।

तो इस तरह से आपको पता होना चाहिए की सांस तो सभी गिन सकते है मगर अंतिम सांस वही गिन सकता है जिसका ‌‌‌अभी अतिम समय हो । तो इस तरह से दोस्तो अंतिम समय होने का मतलब है की व्यक्ति मृत्यु के अत्यंत निकट है । और इस तरह से मृत्यु के अत्यंत निकट होने की जब बात होती है तो इसे अंतिम सांस गिनना कहा जाता है । और यह बात आपको पता होनी चाहिए ।

तो आशा है की इस मुहावरे को अच्छी तरह से समझा होगा । अगर ‌‌‌कुछ पूछना हो तो निचे आपको कमेंट बॉक्स मिल जाएगा ।

very very most important hindi muhavare

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध

जैसी करनी वैसी भरनी का अर्थ और वाक्य में प्रयोग और कहानी

जंगल में मोर नाचा, किसने देखा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जितने मुँह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी

अकल बड़ी या भैंस का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

जहाँ चाह वहाँ राह का मतलब और वाक्य व कहानी

घर का भेदी लंका ढाए का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

हाथ कंगन को आरसी क्या मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मन चंगा तो कठौती में गंगा का अर्थ और वाक्य व कहानी

न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌तीन लोक से मथुरा न्यारी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

आगे नाथ न पीछे पगहा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌नौ नकद, न तेरह उधार मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मान न मान मैं तेरा मेहमान का अर्थ और वाक्य व निबंध

न ऊधो का लेना न माधो का देना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

न रहेगा बाँस न बजेगी बांसुरी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मुंह में राम बगल में छुरी का मतलब और वाक्य व कहानी

छछूंदर के सिर में चमेली का तेल मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

घर की मुर्गी दाल बराबर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अंधेर नगरी चौपट राजा का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

लातों के भूत बातों से नहीं मानते का मतलब और कहानी

आगे कुआँ पीछे खाई का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

होनहार बिरवान के होत चिकने पात का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।