दाँतों तले उँगली दबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाँतों तले उँगली दबाना मुहावरे का अर्थ danto tale ungli dabana muhavare ka arth दग रह जाना या हैरान हो जाना

दोस्तो जब कोई बुद्धिमान हो या या ऐसा कह सकते है की उसकी बातो को सुनकर यह सोचने लगे की इसे इतनी बडी बात कैसे मालूम‌‌‌ है अर्थात् हम आश्चर्यचकित हो जाते है । इसे ही दांतो तले उँगली दबाना कहते है । क्योकी जिस तरह से दांतो के तले जब उँगली आ जाती है तो हम कुछ समय के लिए हैरान हो जाते है और उसी तरह ऐसे लोगो की बाते सुनकर या उनकी ताकत को देखकर हम हैरान हो जाते है इसी कारण से इसे दांतो तले उँगली दबाना कहते है ।

दाँतों तले उँगली दबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाँतों तले उँगली दबाना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • ‌‌‌तुम्हारे लडके की बातो को सुनकर ऐसा लगता है की दांतो के तले उँगली दाब लू ।
  • इतनी दमदार पहलवानी को देखकर हर कोई दांतो तले उँगली दाब लेगा ।
  • महाराणा प्रताब की युद्ध कला को देखकर सामने वाले दांतो तले उँगली दबाते थे ।
  • मुकेश की बातो को सुनकर हर कोई दांतो तले उँगली दबा लेता है फिर आप तो हो ही क्या ।

दाँतों तले उँगली दबाना मुहावरे
‌‌‌पर ‌‌‌कहानी Idiom story

‌‌‌प्राचिन समय की बात है जब गावो मे विधालय नही थी । उस समय एक लडका किसी गाव मे रहता था जिसका नाम मुकेश था । मुकेश के घर मे उसके पिता व उसकी एक छोटी बहन ही  रहती थी । अपने पिता और एक छोटी बहन के साथ मुकेश बहुत ही खुश था । मुकेश के पिता के पास इतने रुपय तो थे नही की वह अपने दोनो बेटे व बेटी को ‌‌‌पढने के लिए शहर भेजे ।

इस कारण उसने अपने बेटे को ही पढने के लिए शहर भेजा था । उस समय लडको को भी पढाई नही मिल पती थी इस कारण लडकीयो को कैसे मिल सकती थी । मुकेश बहुत ही भाग्यशाली था की उसके पिता ने उसे पढने के लिए शहर भेजा था  ।

उन दिनो मे गाव के कुछ लडके ही पढने के लिए जाते थे । ‌‌‌मुकेश भी उन लडको के साथ विधालय जाया करता था । मुकेश के पिता अपने ही गाव मे काम करते थे और मुकेश को पढाते थे । पर जब गाव मे काम नही मिलता था तो वे भी मुकेश के साथ शहर जाने लगे और उसे विधालय छोडकर स्वयं काम पर चले जाते थे ।

मुकेश ने अपनी पढाई बहुत ही मेहन्त ‌‌‌के साथ की थी । एक बार की बात है मुकेश अपने विधालय से घर जा रहा था और जाते समय मुकेश एक बडे लडको को समझा रहा था की भाई यह इस तरह से नही होगा यह इस तरह से होगा । उसके इस जबाब को देखकर सभी लडके ‌‌‌ने दांतो तले उँगली दबा ली ।

इसी तरह से एक दिन सभी ‌‌‌लडके अपनी अपनी कलाशो से बाहर थे और मुकेश उस दिन ‌‌‌कलाश के बाहर फिर रहा था । वह 8 कक्षा मे था ‌‌‌फिरते समय उसे एक कलाश मे दिखा की बोर्ड पर कुछ लिखा है ।

यह देखने के लिए मुकेश उस कक्षा मे प्रवेश कर गया था । और वहां जाकर वह उस प्रशन को हल करने लग गया था । तभी वहां से एक अध्यापक जा रहा था तो उसने देखा की एक छोटा सा बालक 9 वी कक्षा का प्रशन हर कर रहा ‌‌‌है यह देखकर वह हैरान हो गया ।

तब उसने अपने सभी अध्यापको को बुलाकर इस बारे मे कहा तो किसी को भी उसकी बात पर विश्वास नही हुआ । तब उन्होने मुकेश को अपने पास बुलाया और दसवी कक्षा का एक प्रशन दिया और कहा की इसे हल करो । तब उसने कुछ ही समय मे उसे हल कर दिया था । इतने समय मे तो अध्यापक भी उसे ‌‌‌हल नही कर सकता था ।

यह देखकर सभी लोग हैरान हो गए और फिर उन्होने उसके पिता को अपने विधालय ‌‌‌मे बुलाने को कहा । जब उसके पिता विधालय मे आए तो उन अध्यापको ने उससे कहा की तुम्हारा बेटा बहुत ही होशियार है इसे कभी भी पढाई करने के लिए मना मत करना ।

इसी तरह से एक दिन गाव मे कुछ लोग आए थे जब मुकेश ‌‌‌बडा हो गया था । तब मुकेश भी उन लोगो की बाते सुन ‌‌‌रहा था। तब ‌‌‌वे लोग कुछ गणित के हिसाब किताब कर कर लोगो को उल्लू बनाने लगे । तब मुकेश ने उनसे कहा की आप लोग गलत बोल रहे हो यह इतना नही होगा यह तो इतना होगा ।

जब उन लोगो ने यह सुना की एक बालक इतनी जल्दी गणित का हिसाब किताब कर लेता है तो उन्होने ‌‌‌दांतो तले उँगली दबा ली । ‌‌‌उन्हे पता था की यह सही बोल रहा है फिर भी उसे नकारने लगे की तुझे कैसे पता तुम तो एक छोटे से बालक हो । उन लोगो को लगता था की गाव मे कोई भी पढा लिखा नही है तो इन लोगो को पता नही चलेगा ।

पर जो लोग मुकेश से ज्यादा पढे लिखे थे उन्होने जब हिसाब किया तो जितना मुकेश ने बताया उतना ही आया था । तब गाव के लोगो को पता ‌‌‌चल गया था की ये लोग ‌‌‌हमे उल्लू बना रहे है । तब उन लोगो को वहां से भगा दिया गया था । जब मुकेश और बडा हो गया तो पहली बार मे ही नोकरी लग गया था उस गाव मे वही नोकरी लगा हुआ था ।

दाँतों तले उँगली दबाना मुहावरे ‌‌‌पर ‌‌‌कहानी Idiom story

जब उसके नोकरी की खबर पुरे गाव के लोगो ने सुनी तो सभी लोगो ने दांतो तले उँगली दबा ली । इस तरह से आप इस मुहावरे का अर्थ समझ गए होगे ।

दाँतों तले उँगली दबाना मुहावरे ‌‌‌पर ‌‌‌निबंध Essay on idiom

‌‌‌साथियो आज के समय मे ऐसे लोगो की कोई कमी नही है जो पढा लिखा न हो और जो लोग पढे लिखे होते है उनकी उर्म भी बहुत ज्यादा होती है । इस कारण उनसे तो कोई दंग हो नही सकता पर अगर एक छोटा सा बालक उनके बाराबर कुछ कह देता है तो वे लोग भी उसकी बातो को सुनकर दंग रह जाते है ।

इसी तरह से इस मुहावरे का प्रयोग ‌‌‌केवल पढेलिखे लोगो के लिए नही किया जाता बल्की उन सभी के लिए किया जाता है जो किसी न किसी कारण से अन्यो से अलग होते है जिस तरह से एक बलवान के द्वारा जब पहली बार अपना बल दिखाया जाता है तो लोग दंग रह जाते है यानि दांतो तले उँगली दबाने लग जाते है ।

पत्थर की लकीर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

टांग अड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ पाँव फूलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नमक मिर्च लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

क्योकी इस तरह के लोगो के बल के बारे मे जब ‌‌‌कोई नही जानता है तब तक उसे सभी ऐसा वैसा ही समझते है । जब उनके बारे मे जान जाते है तो सभी हैरान हो जाते है और सोचने लग जाते है की हमने तो इसके बारे मे क्या सोचा था और यह क्या निकला ।

इस तरह से इस मुहावरे का साधारण भाषा मे अर्थ यह हुआ की किसी के द्वारा अगर किसी को चोका दिया जाए यानि हैरान ‌‌‌कर दिया जाए । हैरान करने का कारण चाहे कोई भी हो तो उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है इस तरह से आप इस मुहावरे का सही अर्थ समझ गए होगे ।

दाँतों तले उँगली दबाना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of danto tale ungli dabana in Hindi

दोस्तो आपने कई बार इस मुहावरे के बारे में सुना होगा क्योकी इस मुहावरे के बारे में कहा जाता है की वही लोग दांतो के तले उंगली दबाते है जो की किसी कारण से दंग रह जाते है या फिर हैरान रह जाते है । दरसल आपको बात दे की इस तरह से हैरान रहने वाले बहुत से लोग है ।

और जब वे कुछ इस तरह का देख लेते है जिसके बारे में उन्हे कुछ आश नही होती है तो वे हैरान रह जाते है । जैसे की आपको अगर बोरी भर कर पैसे एक साथ मिल जाए तो आप हैरान रह जाते हो । तो ठिक वैसे बहुत से ऐसे कारण है जो की मानव को हैरान करने का काम करते है ।

दोस्तो आपकेा बता दे की अगर कोई हैरान रह जाता है तो उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जा सकता है । दरसल इस मुहावरे का तात्पर्य उस​ स्थिति से होता है जब कोई हैरान रह जाता है या फिर कह सकते है की दंग रह जाता है । तो इस मुहावरे का प्रयोग कर सकते है ।और इस बात का मतलब है की आप इस मुहावरे को समझ चुके है ।

very very most important hindi muhavare

टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

लोहा लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

फूला न समाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य का प्रयोग

अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध

जैसी करनी वैसी भरनी का अर्थ और वाक्य में प्रयोग और कहानी

जंगल में मोर नाचा, किसने देखा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जितने मुँह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।