टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ tedhi kheer muhavare ka arth – कठिन कार्य

दोस्तो जब कोई कार्य किसी के लिए कठिन हो और उसे ‌‌‌हर कोई नही कर सकता है तो उस काम को टेढ़ी खीर कहा जाता है । क्योकी जिस तरह से टेढ़ी होती है उसे कोई भी सिधा नही कर सकता उसी तरह से ऐसा कार्य होता है जिसे ‌‌‌हर कोई नही कर सकता क्योकी वह उनके लिए टेढी खीर होती है । अर्थात कठिन कार्य होता है ।

टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

टेढ़ी खीर मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

1.            IAS की परीक्षा मे प्रथम आना टेढी खीर के समाना है ।

2.            चोर से चोरी छुटाना टेढी खीर है ।

3.            कोरोना के काल मे सभी लोगो का सही सलामत रहना टेढी खीर है ।

4.            ना जाने ‌‌‌यह कितनी बार इस परीक्षा को देकर आ गया है पर पास नही हुआ लगता है की इसके लिए यह काम टेढी खीर है ।

5.            महेश के लिए कोई भी काम टेढी खीर नही है ।

टेढ़ी खीर मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

‌‌‌रविन्द्र नाम का एक लडका अपने माता पिता के साथ एक छोटे से गाव मे रहता था । गाव मे ज्यादातर लोग अनपढ ही थे पर कुछ लडके पढे लिखे थे जिनमे से रविन्द्र ‌‌‌भी आता था । गाव मे विधालय थी नही था इस कारण रविन्द्र और उसके साथ 5 लडके शहर जाकर पढाई की थी । अपनी घर की स्थती को देखकर सभी लडके नोकरी की ‌‌‌तैयारी करने लगे थे ।

रविन्द्र भी नोकरी लगने की तैयारी कर रहा था । पर जिस तरह से बाकी लडके कर रहे थे उस तरह से वह नही कर रहा था । इस कारण जब उन सभी का ‌‌‌पेपर आया तो सभी ‌‌‌पेपर देने के लिए गए हुए थे । और सभी ‌‌‌पेपर देकर वापस आ गए थे ।

जब ‌‌‌उनके पेपर का परिणाम आया तो उन सभी लडको मे से एक लडका ‌‌‌ही नोकरी लग सका था । बाकी किसी का भी नोकरी मे नम्बर नही आया । जब उनमे से एक का नम्बर आ गया तो बाकी लडको ने सोचा की उसने तैयारी ज्यादा की थी इस कारण उसका नम्बर आ गया । यह सोचकर बाकी लडके फिर से तैयारी करने लगे थे ।

रविन्द्र भी तैयारी करता था पर वह उन सभी लडको की तरह तैयारी नही करता था । ‌‌‌फिर ‌‌‌जब फिर ‌‌‌पेपर हुआ तो उनमे से 3 लडके और लग गए । जब रविन्द्र और उसके साथ एक और था उसकी नोकरी नही लगी तो वे दोनो निरास हो गए । उनमे से एक ने तो अपनी पढाई छोड ‌‌‌दी और अपने खेतो मे काम करने लगा था ।

वह लडका भी रविन्द्र की तरह ही था । वह भी ज्यादा नही पढता था । इस कारण उसकी नोकरी नही लगी ‌‌‌और यही कारण रविन्द्र का था । रविन्द्र ने हार नही मानी और तैयारी करता रहा पर अभी भी वह पहले की तरह ही तैयारी करता था । इसी तरह से उसने कई बार ‌‌‌पेपर ‌‌‌दिए पर नोकरी नही लगी ।

तब गाव के लोगो ने उसके पिता से कहा की भाई तुम अपने बेटे पर बेफिजुल पैसे खर्च कर रहे हो । इसके लिए नोकरी लगना टेढी ‌‌‌खीर के समान है । गाव के लोगो की बात उसके पिता को सही लगी । रविन्द्र पढा लिखा था इस कारण उसके पिता ने सोचा की अगर इसे शहर भेज कर कुछ काम सिखा दे तो यह अपना पेट आराम से भर लेगा ।

यह सोचकर रविन्द्र को उसके पिता ने शहर काम सिखने के लिए भेज दिया था । उसने एक वर्ष तक वहां पर काम किया और जब उसके पिता ने शहर जाकर उस दुकानदार से पुछा की अब इसे काम करना आने लगा है क्या । तब दुकान दार ने कहा की लगता है की इसे काम सही तरह से आने नही लगा ।

इस कारण इसे कुछ महिनो तक और काम करना पढेगा । दुकानदार को सब पता होता है की काम करना आने लगा है की नही । यह सोचकर रविन्द्र के पिता ने उसे छ ‌‌‌महिनो तक और उसे शहर काम करने के लिए भेजा था ।

जब गाव के लोगो को पता चला की रविन्द्र तो इतना पढा लिखा होने के बावजुद अभी तक काम नही सिक पाया तो लोग बात करने लगे की उसके लिए वह काम भी टेडी खीर लगता है ।

जब यह बात उसके पिता को पता चला की वह काम सिख नही पाएगा क्योकी वह काम उसे कठिन लगाता ‌‌‌है तो रविन्द्र के पिता उसे शहर से अपने गाव मे लेकर आ गया और कहा की तुम्हारे सभी दोस्त नोकरी लग गए है और तुम यह काम भी नही सिख पाए ।

इतना कहकर उसके पिता ने कहा की कल से तुम मेरे साथ खेत मे जाना और वहीं काम करना । अपने पिता के ऐसा कहने पर रविन्द्र को लगा की खेत का काम तो सरल ही होगा । ‌‌‌तब अगले दिन रविन्द्र खेत मे काम करने के लिए गया तो काम करते करते बेहोस हो गया ।

क्योकी उसने कभी भी तेज धुप मे काम नही किया था । बेहोस हो जाने के कारण उसके पिता ने उसे घर भेज दिया और सोचा की यह तो कोई भी काम सही तरह से नही कर सकता है ।

टेढ़ी खीर मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

अगले दिन फिर उसके पिता ने उसे काम करने के लिए ‌‌‌खेत मे लाया तो वह कुछ ही समय मे थक गया और अपने पिता से कहा की यह टेढी खीर वाला काम मेरे से नही होगा और इतना कह कर वह वही पर बैठ गया था । तब उसके पिता को समझ मे आ गया की यह तो कोई भी काम सही तरह से नही कर सकता । इसे तो सभी काम टेढी खिर लगते है ।

ऐसा सोचकर उसके पिता ने उसे कुछ नही कहा । ‌‌‌फिर रविन्द्र अपने घर मे ही रहने लगा और कभी काम करता तो कभी नही । इस तरह से ‌‌‌आप इस कहानी का सही अर्थ समझ गए होगे की किस तरह से रविन्द्र को सभी काम कठिन लगते थे ।

टेढी खीर होना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

‌‌‌साथियो आज के जमाने मे जो ‌‌‌व्यक्ति हर काम करने की क्षमता ‌‌‌रखते है वहीं अपने जिवन मे खुश रह सकता है और अपने आप की सभी आवश्यक्ता पूरी कर सकता है । पर जो लोग कोई भी काम सही तरह से नही कर सकते उनको सभी काम कठिन लगते हो ।

लोहा लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पीठ दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

फूला न समाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य का प्रयोग

बाल की खाल निकालना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मुँह की खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

उनका जिवन तो बडा कष्ट मे बितता है क्याकी आज के समय मे पैसो की सभी को जरुरत है ‌‌‌और अगर कोई इस बिच मे काम नही करता और यह कहकर छोड देता है की यह काम तो बडा कठिन काम है तो ऐसे लोगो के ऐसे काम के लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है । पर यह जरुरी नही की वह काम उसके लिए ही कठिन हो ।

वह कठिन तो सब के लिए होता है पर उसके लिए ज्यादा कठिन बन जाता है क्योकी वह उस काम को ‌‌‌करना ही नही चहाता है । अगर करना चाहता है तो पूरी तरह से फोक्स नही करता । इस लिए उस काम को टेढी खिर तो कहेगे ही पर उस व्यक्ति के लिए वह काम टेढी खिर अलग से बन जाता है । इस तरह से आप टेढी खीर होना मुहावरे का सही अर्थ समझ गए होगे ।

टेढ़ी खीर मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है  || What is the meaning of tedhi kheer muhavare in Hindi

दोस्तो आज के इस समय में बहुत कुछ ऐसा होता है जो की सच में खीर की तरह ही होता है । अब खीर जो होती है वह बनाना जीतना आसान लगता है उनता ही कठिन होता है और इस बारे में तो आपको पता होना चाहिए । आपको बात दे की अगर आप कभी खीर बनाने के लिए बैठते है तो उसमें दूध और चावल का उपयोग तो होता ही है मगर अच्छी खीर बनाने के लिए और भी बहुत कुछ है जो की उसके अंदर डाला जाता है ।

इस कारण से खीर को हमेशा सही तरह से और अच्छी बनानी चाएिह । मगर इसे बनाना कठिन होता है । ठिक वैसे ही इस दुनिया में बहुत से ऐसे काम होते है जिन्हे करना तो आसान लगता है मगर असल में वे काफी अधिक कठिन होते है और उसी तरह के कार्यों के​ लिए टेढी खीर होना कहा जाता है ।

दरसल इस मुहावरे का तात्पर्य उस स्थिति से होता है जो की बहुत कठिन होती है और कठिन होने का मतलब है की इस मुहावरे का यह अर्थ है । अब दोस्तो आपको कमेंट में यह बताना की मुहावरा आपके समझ में आ चुका है की नही और दूसरा की इसका वाक्य में प्रयोग आप कैसे कर पाओगे बताना जरा ।

very very most important hindi muhavare

लोहा लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

फूला न समाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य का प्रयोग

अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध

जैसी करनी वैसी भरनी का अर्थ और वाक्य में प्रयोग और कहानी

जंगल में मोर नाचा, किसने देखा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जितने मुँह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी

अकल बड़ी या भैंस का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।