नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ naak ka baal hona muhavare ka arth – बहुत प्रिय होना

दोस्तो अगर कोई व्यक्ति अपने से बडे या फिर छोटे व्यक्ति के लिए बहुत प्रिय बन जाता है और वह जो उससे कहता है वह कर भी देता है । ऐसे लोगो को उन व्यक्तियो की नाक का बाल कहते है जिनके ‌‌‌वे प्रिय बन जाते है । क्योकी जिस तरह से नाक का बाल लोगो के लिए बहुत प्रिय होता है ।

क्योकी वह ‌‌‌श्वांस लेते समय अनेक ‌‌‌धुल के कण ‌‌‌व अनेक बेक्टिरीयां को अन्दर नही जाने देता और उसकी हिफाजत करता है । जिसके कारण नाक का बाल बहुत प्रिय होता है । उसी तरह से वे व्यक्ति उन लोगो की नाक के बाल हो जाते है और उनकी साहयता करते है।

नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नाक का बाल होना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग  || naak ka baal use of idioms in sentences in Hindi

1.    आजकल तो श्यामलाल सेठजी की नाक का बाल बना हुआ है उसे ऐसा वैसा मत कह देना ।

2.    जब से उसे पता चला है की गाव मे सरकार काम कराने वाली है तब से महेश सरपंच की नाक का बाल बन गया है ।

3.    सुदामा श्री कृष्ण की नाक के बाल थे ।

4.    महेश का तो कहना ही क्या वह तो राजा साहब की नाक का बाल है ।

5.    ‌‌‌एक मां के लिए उसके बेटे नाक के बाल होते है ।

6.    आप मेरे साथ लडाई न करे तो ‌‌‌अच्छा रहेगा क्योकी अगर मेने राजा जी से तुम्हारी शिकायत कर दी तो तुम्हे सजा मिलेगी क्योकी मै आजकल उनकी नाक का बाल बन गया हूं ।

नाक का बाल होना मुहावरे पर कहानी || naak ka baal story on idiom in Hindi

‌‌‌प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे एक औरत रहती थी वह बहुत ही निर्धन थी और उसका एक बेटा था । बेटा अकेला ही कमाने वाला था इस कारण वह दिन और रात काम कर कर ‌‌‌अपनी मां और स्वयं का पेट भरता था । इसी तरह से दुख पा कर उसका बेटा काम करता रहता था ।

उसके बेटे का नाम महावीर था । महावीर को रोजाना काम नही ‌‌‌मिलता था इस कारण कभी कभी तो उन दोनो मां बेटे को खाना खाए बिना ही सोना पडता था । महावीर का पिता उसे कब का छोडकर चला गया था । पर वह जहा काम करता था वह गाव का सबसे बडा आदमी था यानि गाव का सेठ था ।

अपने बेटे को इस तरह काम करते देखकर वह औरत बहुत ही खुश थी क्योकी उसका बेटा उसके लिए ‌‌‌इतना कुछ कर रहा है । उसका बेटा अपनी मा के लिए बहुत ही प्रिय था । वह अपने बेटे से कहती की तुम रोजाना काम करने के लिए नही जाते हो पर जब जाते हो तो अपना ध्यान रखा करो ।

इसी तरह से एक दिन उस औरत ने कहा की बेटा तुम ऐसा करो की सेठ जी के पास चले जाओ और अपने पिताजी का नाम उन्हे बता देना वे तुम्हे ‌‌‌काम दे देगे जिससे तुम्हे रोजाना काम मिलता रहेगा । तब माहीवर ने कहा की पिता जी का नाम लेने से सेठ मुझे कैसे काम दे देगा ।

तब उसकी मा ने कहा की तुम्हारे पिताजी सेठ के पास काम करते थे और वे सेठ की हर बात मानते थे । साथ ही सेठ के इस तरह से काम करने के कारण वे सेठ की नाक का बाल बन गए थे । ‌‌‌अपने पिता के बारे मे जानकर महावीर उसी दिन सेठ के पास काम करने के लिए चला गया ।

वहां जाकर महावीर ने सेठ से कहा की मुझे काम चाहिए तब सेठ ने कहा काम तो मेरे पास नही है । महावीर वहां से जाने लगा पर फिर पिछे मुडकर सेठ ‌‌‌को महावीर ने अपने पिता का नाम बताया । तब सेठ ने कहा की तुम उसके बेटे हो यह बात ‌‌‌पहले बताते तो मै तुम्हे नोकरी दे ही देता था ।

सेठ ने कहा की तुम अपने पिता की तरह ही काम करते रहोगे तो मै तुम्हे कभी काम से नही निकालूगा । तब महावीर ने कहा की ठिक है सेठजी जैसे मेरे पिताजी थे उनकी तरह ही मै आपके पास बनकर रहुगा ।

तब सेठ ने कहा ठिक है कल से ही काम करने के लिए आ जाना । ‌‌‌अगले दिन जब महावीर सेठ के पास गया तो सेठ ने उसे एक छोटा सा काम दिया । सेठ देखना चाहता था की महावीर कितनी जल्दी इस काम को कर सकता है ।

नाक का बाल होना मुहावरे पर कहानी Idiom story

तब माहीवर ने भी ठान ली थी की इस काम को कर कर ही पानी पउगा और ऐसा ही हुआ । सेठ का काम थोडे ही देर मे खत्म कर दिया और फिर सेठ के पास गया ‌‌‌और कहा की सेठ जी और क्या करना है। ‌‌‌तब सेठ ने उसे कहा की तुम पहले तो आराम करो और फिर मै कुछ समय बाद काम बता दुगा ।

तब सेठ ने उसे ऐसा काम दिया जो पुरे दिन चालू ही रहता था । महावीर उस काम को रोजाना आकर करता और जब रात्री होती तब सेठ कहता की अब तुम घर जा सकते हो । तब महावीर अपने घर चला जाया करता था । इसी तरह से महावीर ने सेठ के ‌‌‌पास एक वर्ष तक काम किया था ।

जिससे सेठ को लगने लगा की महावीर भी अपने पिता के जैसा ही है । एक बार सेठ ने उसे जानने के लिए अपने साथ ले जा रहा था और सेठ ने योजना बनाई की रास्ते मे कुछ लोग मुझे लूटने लग जाएगे । जिससे अगर महावीर ने मुझे लूटने से बाचाया तो यह सचमुच अपने पिता के जैसा ही है ।

इसी ‌‌‌तरह से जब सेठ ‌‌‌के आदमी लुटेरे बन कर आए थे उन्होने हमला किया तो सेठ को लूटने से महावीर ने बचा लिया था । उसी समय सेठ ने यह ठान लिया की अब से इसे मै अपने साथ ही रखुगा । सेठ ने उसी दिन से महावीर को अपनी नाक का बाल समझने लगा था ।

हाथ पाँव फूलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नमक मिर्च लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दंग रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाल में काला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पानी पानी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

उस दिनके बाद सेठ जहां भी जाता तो महावीर उसके साथ ही रहता था । जिससे लोगो मे बात ‌‌‌फेलने लग गई की महावीर तो सेठ की नाक का बाल बन गया है । इसी कारण तो उसे अपने साथ रहखते है । वे इसी तरह से हर किसी को अपने साथ नही रखते है । इसी तरह से जब भी गाव के लोगो को सेठ से किसी काम की जरुरत होती तो पहले महावीर उनकी बात सुनता और फिर सेठ से कहता था ।

जब सेठ कह देते थे तो उनकी मदद करता था । ‌‌‌वरना वह भी उनकी कोई भी मदद नही करता था यहां तक की सेठ से उन लोगो को मिलने भी नही देता था । ‌‌‌इस तरह से महावीर सेठ की नाक का बाल बन गया । इस तरह से आप इस कहानी से मुहावरे का अर्थ अच्छी तरह से समझ गए होगे ।

नाक का बाल होना मुहावरे पर निबंध || essay on idioms naak ka baal in Hindi

साथियो नाक का बाल होना आज के समय में एक ऐसा मुहावरा है जिसके बारे में सभी को पता होना चाहिए । क्योकी बहुत से ऐसे लोग है जो की नाक के बाल की तरह होते है ।

वैसे हमने आपको इस मुहावरे के बारे में समझाने के लिए एक कहानी भी बताई थी मगर आपको बात दे की नाक का जो बाल होता है वह उस तरह के लोगो को कहा जाता है जो की किसी के बहुत प्रिय होते है । जैसे की जो बेटा होता है वह अपनी मां का नाक का बाल होता है । इसका मतलब यह होता है की बेटा हमेशा अपनी मां के लिए प्रिय बना रहता है ।

तो इस तरह से जो प्रिय होता उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है और उसके लिए कहा जाता है की यह तो नाक का बाल है । अब आप ही बताओ की क्या यह जो मुहावरा है वह सच में मानव जीवन में लागू हो सकता है क्या । और आपको बताना है की क्या आपको मुहावरा समझ में आया की नही ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।