उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

उन्नीस बीस का अंतर होना मुहावरे का अर्थ unees bees ka antar hona muhavare ka arth – जरा सा अंतर होना या बहुत कम अंतर होना

दोस्तो आपने सुना होगा की जब भी किसी दो वस्तुओ की तुलना की जाती है और उन दोनो मे बहुत ही ‌‌‌अल्प या कम अंतर दिखने को मिलता है तो इसे उन्नीस बीस का अंतर होना कहा ‌‌‌जाता है । ऐसा इस कारण से कहा जाता है की उन्नीस और बीस मे देखने पर एक अंक का अंतर मिलता है ।

मगर उन्नीस और बीस बहुत ही पास पास होते है जिसके कारण से उनमे अंतर है ऐसा नही कहा जा सकता है बल्की कहा जाता है की इन दोनो मे काफी कम अंतर है । ‌‌‌यही कारण है की जब दो वस्तुओ मे थोडा सा अंतर होता है तब इस ‌‌‌मुहावरे का प्रयोग किया जाने लगा ।

उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

उन्नीस बीस का अंतर होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग unees bees ka antar hona muhavare ka vakya me prayog

  • ‌‌‌राम और श्याम मे उन्नीस बीस का अंतर है ।
  • ‌‌‌भले ही दोनो वस्तुओ की कंपनी अलग होगी परन्तु इनकी क्वालिटी मे उन्नीस बीस का अंतर तक नही है ।
  • भाई एक वस्तु विदेशी है तो एक भारतीय है उन्नीस बीस का अंतर तो होगा ही ।
  • जनाब मेरी वस्तुओ मे उन्नीस बीस का अंतर मिल सकता है ‌‌‌परन्तु गुण मे कम नही हो सकती ।
  • देखने मे हिरो और होंडा दो अलग बाईक है पर दोनो मे उन्नीस बीस का अंतर भी मुश्किल से देखने को मिलता है।
  • रामलाल ने अपने दोनो बेटो को इस तरह से शिक्षा दी है की कोई भी उन मे उन्नीस बीस का अंतर तक नही देख सकता है ।
  • पता नही पहलवानी मे आज कोन जीतेगा क्योकी ‌‌‌दोनो पहलवानों मे उन्नीस बीस का अंतर ही है ।
  • महेश और किशोर दोनो की वस्तु एक ही कंपनी की है परन्तु पैसो मे उन्नीस बीस का अंतर है ।

‌‌‌उन्नीस बीस का अंतर होना मुहावरे पर कहानी unees bees ka antar hona muhavare par kahani

‌‌‌प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे एक राजा रहा करता था । राजा के दो लडके थे । जो देखने मे एक दुसरे के जैसे ही दिखते थे । यानि देखने वाला यह तक नही कह सकता था ही यह राजा का बडा बेटा है की छोटा। परन्तु राजा के दोनो बेटे के चेहरे मे कुछ फर्क दिखाई देता था ।

जिसे गोर से देखने वाला आसानी से पता ‌‌‌लगा लेता की कोनसा राजा का बडा बेटा और कोनसा राजा का छोटा बेटा है । मगर इस बारे मे राजा के परिवार को ही पता था । यानि राजा के छोटे बेटे के सिर पर एक छोटा सा खड्डा दिखाई देता था ।

सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

परन्तु अगर वह अपने सिर पर कुछ पहन लेता है तो वह खड्डा नही दिखाई देता है । इसी कारण से राजा का छोटा बेटा ‌‌‌और बडा बेटा दोनो ही अपने सिर पर युवराज का ताज पहने रखते थे । इसी तरह से सक्ल मे एक जैसे होने के साथ साथ युद्ध कला व अन्य सभी कार्यो मे वे एक जैसे ही होते थे ।

परन्तु यह तो सभी को पता है की दोनो मे कुछ न कुछ तो अंतर है । परन्तु कोई भी ‌‌‌इस बारे मे पता तक नही लगा पाया । यहां तक की दोनो की आदते ‌‌‌भी समान थी । जिसके कारण से राजा के महल के सदस्य कभी कभी छोटे बेटे को बडा और बडे को छोटा समझ कर बाते कर लिया करते थे ।

इसी तरह से जब राजा वृद्ध हुआ तो राजा ने अपने बेटो को एक स्थान पर बुलाकर पूछ लिया की राजा कोन बनना चाहता है तब दोनो ने कहा की हम दोनो एक साथ बनेगे । जिसके कारण से राजा ने अपने ‌‌‌बेटो से कहा की मैं बडे बेटे को राजा बना देता हूं और कार्यकाल दोनो देख लेना ।

इसी तरह से राजा ने अपने बडे बेटे को राजा बना दिया । जिसके कारण से जब भी बडे बेटे को कभी कोई कार्य होता तो वह छोटा बेटा बन कर अपना कार्य करता और छोटा बेटा राजा बन कर राज्य संभालता था । इस तरह से वे कई बार कर ‌‌‌कर चुके थे परन्तु ‌‌‌किसी को कुछ पता नही चला ।

इसी तरह से जब कभी युद्ध होता तो राजा के दोनो बेटो मे से कोई एक राजा बन कर युद्ध लडने के लिए चला जाता था और दुसरा महल मे रहता था । इस तरह से युद्ध कला मे भी वे दोनो समान होने के कारण से कोई पता नही लगा पाया की यह बडा बेटा है की नही । एक बार तो मंत्री ने भी छोटे बेटे को ‌‌‌समझ कर बडे बेटे की बुराई कर दी ।

जिसके कारण से उसे सजा मिली । जिसके बाद मे मंत्री को समझ मे आ गया की दोनो भाईयो मे से मेरे सामने कोई भी आ सकता है मै उसे पहचान नही सकता हू । इसी तरह से एक बार जब राजा के दोनो बेटो का विवाह का समय आया तो एक दुसरे राज्य ‌‌‌का राजा अपनी दोनो बेटियो का विवाह ‌‌‌उनसे करने की सोच रहा था ।

जिसका नाम महेशदास था । परन्तु राजा की बेटियो मे दुविधा थी की हम अपने पति को पहचान कैसे पाएगे की यही हमार पति है । इस दुविधा के बारे मे जानने के लिए राजा महेशदास राजा के पास गया । तब राजा ने कहा की छोटे बेटे के सिर मे एक छोआ सा गड्डा है ।

‌‌‌उन्नीस बीस का अंतर होना मुहावरे पर कहानी unees bees ka antar hona muhavare par kahani

यह सुन कर राजा महेशदास ‌‌‌कहने लगा की हमे तो पता भी नही था की इनमे यह अंतर भी देखने को मिलेगा यह तो उन्नीस बीस का अंतर ही हुआ । इस तरह से अपने राज्य मे जाकर राजा महेशदास ने अपनी बेटियो से कहा की उन्हे देखने पर दोनो एक जैसे दिखते है परन्तु दोनो मे उन्नीस बीस का अंतर है ।

यह सुन कर दोनो बेटियो ने कहा की वह क्या है ‌‌‌तब राजा ने छोटे बेटे के सिर पर छोटा सा गड्डा होने की बात अपनी बेटियो को बता दी । जिसके कारण से फिर वे विवाह करने के लिए तैयार हो गई थी ।

विवाह हो जाने के बाद भी इस बारे मे उन्होने किसी को पता नही चलने दिया । और दोनो भाई इसी तरह से अपने राज्य की सेवा करते रहे । इस तरह से आपको इस कहानी से ‌‌‌पता चल गया होगा की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

उन्नीस बीस का अंतर होना मुहावरे पर निबंध

साथिया आपने गणित की गिनती देखी है जिसमे 19 और 20 अंक देखने को मिता है । गिनती मे पहले 19 आता है और बादमे 20 आता है और दोनो के बिच मे कुछ भी नही होता मगर जब इनका बाकी किया जाता है ‌‌‌तब 1 अंक का अंतर आ जाता है ।

मगर वैसे अंतर साफ दिखाई नही देता जैसे 19-20 इस तरह से आपको इसमे कोई भी अंतर दिखाई नही दे रहा है । मगर थोडा सा अंतर है यह हम कह सकते है । इसी कारण से जब भी किसी वस्तु या स्थान या कही पर भी थोडा सा अंतर देखने को मिता है तो इसे 19-20 का अंतर होना कहा जाता है । इस ‌‌‌तरह से उन्नीस बीस का अंतर होना मुहावरे का अर्थ बहुत कम अंतर होना होता है ।

उन्नीस बीस का अंतर होना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of  unees bees ka antar hona in Hindi

दोस्तो सबसे पहले तो आपको मुहावरे को एक बार फिर से ध्यान से पढना चाहिए । क्योकी यह मुहावरा जितना आपको असल मे कठिन लग रहा है उतना कठिन नही है । बल्की आपको पढने पर पता चलता है की 19 और 20 दो संख्याओ की बात की जा रही है ।

और आपको यह भी पता है की इन दोनो संख्याओ मे जरा सा भी अंतर नही है। और यह सब पता होने के कारण से आप यह समझ सकते है की मुहावरा असल में जरा सा अंतर होना या बहुत कम अंतर होने की बात कर रहा है ।

अब असल जीवन मे आए और जहां पर जरा सा अंतर होना या बहुत कम अंतर होने की बात होती है तो वहां पर इस मुहावरे का प्रयोग कर सकते है ।क्योकी असल में इस मुहावरे का अर्थ होता ही यही है ।

very very most important hindi muhavare

हाथ लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

हवा हो जाना मुहावरे का मतलब या अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ को हाथ न सूझना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हरी झंडी दिखाना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

हथेली पर सरसों जमाना का मतलब व वाक्य मे प्रयोग

सुबह का चिराग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

सब धान बाईस पसेरी का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

सिर फिरना का अर्थ और वाक्य व कहानी

सेंध लगाना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

सब्ज बाग दिखाना का मतलब और वाक्य व कहानी

सोने पे सुहागा मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

सांप को दूध पिलाना मुहावरे का अर्थ व वाक्य और कहानी

साँप सूँघ जाना का अर्थ और वाक्य ‌‌‌में प्रयोग

घर पर मुहावरे ghar par muhavare

सूरज को दीपक दिखाना मतलब और वाक्य मे प्रयोग

सकते में आना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सिर आँखों पर बैठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

लट्टू होना मुहावरे का मतलब या अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

रोंगटे खड़े होना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

रोंगटे खड़े होना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

राग अलापना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

रंग चढ़ना का मतलब और वाक्य व कहानी

रंग उड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

रंग में भंग पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

माथा ठनकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मारा मारा फिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मुँह चुराना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मुँह लगाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।