चूना लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चूना लगाना मुहावरे का अर्थ chuna lagana muhavare ka arth – हानि पहुंचाना

दोस्तो अगर कोई व्यक्ति किसी को इधर उधर की बाते कर कर या फिर किसी समान मे मिलावट कर कर कहने का अर्थ है किसी भी कारण से किसी व्यक्ति को ठगता है जिसके कारण उसकी हानि हो जाती है । तो इस तरह से ‌‌‌हानि पहुंचाने को ही चूना लगाना कहते है ।

इस तरह से जब किसी को चूना लगया जाता है तो उसे पता नही चलता की हमे किस चिज मे हानि हुई है पर समय आने पर उसे पता चल जाता है की मुझे इस मे हानि हुई है और इसने मुझे ठग लिया है ।

चूना लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चूना लगाना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • ‌‌‌एक दिन राजेश के पास एक आदमी आया और उसने उससे इधर उधर की बात कर कर 500 रुपय का चूना लगा दिया ।
  • दूनिया मे वैसे ही चूना लगाने वालो की कमी है क्या जो तुम भी ‌‌‌ऐसा करने लगे हो ।
  • तुम्हारे कहने पर ही मै उसके पास काम मागने को गया था पर उसने तो मैरे पैसे लेकर मुझे ही चूना लगा दिया है ।
  • राजेश का तो काम ही ‌‌‌चूना लगाने का है आप उसकी दुकान से समान मत लेकर आना ।
  • भाई अगर तुम इसी तरह से लोगो को चूना लगाते रहोगे तो कोई भी तुम्हारे पास नही आएगा ।
  • एक तुम्हारे दादा थे जो लोगो की मदद करते थे और एक तुम हो जो जहां भी देखो चूना लगाने की सोचते रहते हो ।

चूना लगाना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे एक धनवान सेठ रहता था । सेठ के पास इतने रुपय थे की वह आराम से अपना जीवन गुजार सके । उस सेठ ने अपने गाव मे एक दुकान खोल रखी थी जिससे ही लोग समान लेकर ‌‌‌जाते थे ।

सेठ पैसो का बढा लालची था इस कारण जब भी उसे कोई पैसे लेकर आते दिख जाता तो वह उसके पैसे किसी ‌‌‌तरह से निकालने के बारे मे सोचता रहता था । और ‌‌‌जब वे लोग दुकान से समान लेकर जाते थे तो किसी तरह से उन्हे ज्यादा समान दे देता था । साथ ही समान मे मिलावट भी होती थी ।

‌‌‌कभी कभी तो ‌‌‌सेठ लोगो को हिसाब मे उपर निचे कर कर भी बता देता था क्योकी गाव के लोग पढे लिखे थे नही इस कारण उन्हे पता भी नही चलता था । सेठ के इस तरह से करने के कारण ज्यादातर लोग उसे पंसन्द नही करते ‌‌‌थे ।

पर गाव के आधे से ज्यादा लोगो को उसके बारे मे पाता नही था की वह लोगो को लूटकर चूना लगाता है । ‌‌‌वे लोग सेठ को अच्छा मानते थे इस कारण उसके पास से ही समान लेकर जाते थे । जब उन लोगो को समान मे मिलावट दिखती तो वे सोचते की ‌‌‌आजकल ऐसा ही समान आता होगा । सेठ लोगो को और दुकान ‌‌‌की तुलना मे सस्ता समान देता था ।

इस कारण लोग उसके पास ज्यादा जाते थे ‌‌‌। एक बार की बात है सेठ को दुकान मे कुछ मजदुरो की जरुरत पड गई थी । इस कारण उसने गाव के कुछ लोगो से काम करवा लिया था । फिर सेठ को लगा की अगर वह एक आदमी को अपनी दुकान मे रख लूगा तो मेरे लिए अच्छा होगा ।

इस तरह से सोचकर उसने गाव के एक भोले से लडके को रख लिया था । वह लडका दिखने मे ही भोला था पर जब ‌‌‌पर जब भी वह बेईमानी होते देखता तो वह उसके बारे मे लोगो को बताने लग जाता था । इस बात का सेठ को पता नही था इसी कारण से सेठ ने उसे काम पर रखा था ।

एक दिन सेठ ने शहर से कुछ समान मगाया था । जो उसने अपने घर मे रखा था । जब समान आया था तो उस लडके ने देखा था की समान की दस ‌‌‌बोरिया ही है और जब अगले ‌‌‌दिन वह समान दुकान मे रखने लगा तो वे 15 ‌‌‌बोरिया हो गई थी ।

तब उस लडके को लगा की दाल मे कुछ काला है । इस कारण उस लडके ने सेठ के बारे मे जानने के लिए उन बोरियो को चुपके से देखने लगा था । तब उसे दिखा की बोरियो मे तो मिलावट की गई है । तब उस लडके को समझ मे आ गया था की यह सेठ लोगो को ठग रहा है ।

लडके ‌‌‌ने सोचा किसी तरह से इसकी पूरी सचाई गाव के लोगो के पास पहुंचानी होगी । पर उसके पास सबूत नही थे इस कारण वह कुछ भी नही कर सकता  था । इसी तरह से उस लडके ने देखा की जो भी लोग उसके पास समान लेने के लिए आते है उन्हे यह समान भी कम देता है ।

‌‌‌एक दिन उस लडके ने दुकान मे कुछ लोगो को आने के लिए कहा और कहा की सेठ से समान लेते समय उनका समान तोलने वाला चेक करना उसमे आपको उपर निचे मिलेगा और कहा की साथ ही उसकी दुकान से जो भी समान लो उसे शहर ‌‌‌लेजा कर चेक कराना तब आपको पता चलेगा की सेठ आप लोगो को चूना लगाता है ।

उन लोगो ने ऐसा ही किया ‌‌‌तो उन्हे देखने को मिला की सेठ समान देने मे उपर निचे करता है और साथ ही उसके हर एक समान मे मिलावट है । यह सब सबूत लेकर वे लोग अपने गाव मे आ गए और सभी लोगो को दिखाया । जिससे लोगो को समझ मे आया की सेठ तो हम लोगो को चूना लगाता आ रहा है और हमने उस पर भरोसा किया है ।

चूना लगाना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

हम तो इतने वर्षो तक सेठ के पास ‌‌‌से समान लेते आ रहे है न जाने अब तक हम से कितने रुपय ठग लिए होगे । इस तरह से सेठ के बारे मे गाव के लोगो को पता चल गया था । ‌‌‌तब से गाव के लोगो ‌‌‌ने उसकी दूकान मे जाना बंद कर दिया था । इस तरह से आप लोगो को भी पता चल गया होगा की इस कहानी का अर्थ क्या है ।

‌‌‌चूना लगाना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

साथियो आज इस संसार मे ऐसे लोगो को कोई कमी नही है जो अपना पेट भरने के लिए लोगो को ठगते आ रहे है । उनमे से कुछ लोग तो ऐसे भी है जिनको भूख होती है और उनके पास दो समय का खाना आने के कारण भी वे लोगो को ठगने मे लगे है ।

ठगने के लिए कुछ लोग समान मे मिलावट करते है तो कुछ ‌‌‌किसी का हवाला देकर सामने वाले को ठग लेते है । इस तरह से इस मुहावरे का प्रयोग उन लोगो के लिए होता है जो दुसरो को ठगते है चाहे फिर वह उन्हे किसी तरह से भी ठगते हो ।

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठगा सा रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तीन तेरह करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तलवे चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बिजली गिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जिस तरह से एक दुकान दार उन्हे हिसाब किताब मे या फिर समान मे मिलावट कर कर ‌‌‌ठगता है । उसी तरह से अनेक लोग दूसरो को चूना लगाने मे ‌‌‌लगे हुए है । इस तरह से आप इस मुहावरे का सही अर्थ समझ गए होगे और साथ‌‌‌ ही यह भी समझ गए होगे की इस मुहावरे का कहा प्रयोग किया जाता है ।

चूना लगाना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of chuna lagana in Hindi

दोस्तो chuna lagana एक ऐसा मुहावरा है ​जिसे आप काफी आसानी से समझ सकते है । अगर भारत के आधार पर बात करते है तो चुने का प्रयोग कई तरह से होता है जैसे की दिवार का पलस्तर करने को भी चुना लगाना कहा जाता है वही पर ब्रेड पर जो क्रिम हम लगाते है तो उसे भी चुना कहा जाता है ।

और आपव इसे ब्रेड के उदहारण से समझे क्योकी जब हम ब्रेड के चूना लगाते है तो पहले तो चूना लगाया जाता है और​ फिर उस ब्रेंड को हानि पहुंचा देते है ।

और इसी आधार पर आप एक बात को समझ सकते है की चूना लगाने का मतलब हुआ की हानि पहूंचाना । अब अगर कोई चूना लगा रहा है तो इसका मतलब है की वह हानि पहुंचाने की कोशिश कर रहा है ओर इन सब बातो के आधार पर यह समझना आसान बन जाता है की चूना लगाना मुहावरे का अर्थ chuna lagana muhavare ka arth – हानि पहुंचाना होता है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।