हाथ पाँव फूलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ पाँव फूलना मुहावरे का अर्थ hath paon fulna muhavare ka arth – घबरा जाना

दोस्तो जब कोई व्यक्ति किसी ऐसी प्रस्थिती मे पहुच जाता है जिसमे उसे भय लगने लगता है और वह घबराने लग जाता है । जिस तरह से वह जंगल मे शेर को देख लेता है उसी तरह से जब वह डाकूओ को देख लेता है । ‌‌‌इस तरह के अनेक कारणो की वजह से वह डरने लग जाता है । ‌‌‌

ऐसी स्थती मे हमारे हाथ और पैर के रोगटे खडे हो जाते है और गला सुख जाता है इसी को हाथ पाँव फूलना कहा जा सकता है । क्योकी इस तरह की प्रस्थिती मे जब हाथ पांव फूल जाते है तो वह भाग नही पाता और उसे समझ मे नही आता की इस समय क्या करना चाहिए ।

हाथ पाँव फूलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ पाँव फूलना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग  || hath paon fulna use of idioms in sentences in Hindi

1.            ‌‌‌जब पैपर देखा तो रजनी के हाथ पाँव फूल गए ।

2.            जंगल मे शेर को देखकर महेश के हाथ पाँव फूल गए ।

3.            जब लोगो को पता चला की इस बस मे तो बम है तो सभी के हाथ पाँव फूल गए ।

4.            पुलिस को देखकर चोर के हाथ पाँव फूल ‌‌‌जाते है ।

5.            पहले तो पढाई की नही और जब पैपर नजदीक आने लगा तो रीना के हाथ पांव फूलने लगे ।

‌‌‌हाथ पाँव फूलना मुहावरे पर कहानी || hath paon fulna story on idiom in Hindi

‌‌‌एक बार की बात है अनेक लोग एक बस से अपनी यांत्रा कर कर भ्रमण करने के लिए जा रहे थे । उस बस मे अनेक यात्री थे जो बहुत ‌‌‌सोच रहे थे की वहां पर जाकर ‌‌‌हम अनेक तरह के जानवरो और अनेक तरह के महलो को देखेगे । पर जिस रास्ते से वे जा रहे थे उसी रास्ते पर डाकूओ का हमला होता था ।

उस बात का उन्हे नही ‌‌‌पता था । इस कारण वे अपने मजे मे आनन्द लेते हुए उस बस से ‌‌‌अपना सफर तय कर रहे थे । भ्रमण करने के लिए जो भी लोग जाते है वे अपने साथ बहुत सारे पैसे ले जाते है । क्योकी भ्रमण करते समय अगर उन्हे खाने पिने की जरुरत पडती है तो वे उन पैसो से ही तो खरीद पाते है । उसी दिन सभी लोग अपने साथ पैसे लेजा रहे थे ‌‌‌।

जाते समय जब वे आधे रास्ते पर पहुंचे तो उनकी बस रुक गई । यह जानने के लिए की बस किस कारण से है लोगो ने सोर कर दिया । कुछ लोग तो रास्ते पर उतर कर देखने लगे थे । जब उन्होने देखा तो उन्हे दिखा की रास्ते मे बहुत बडे बडे पत्थर पडे है ।

लोगो ने सोचा की कोन ‌‌‌नालायक इन पत्थरो को यहां पर रख गया है । तब बस मे कुछ आदमीयो को और कहा की आप भी निचे आ जाए । आदमी निचे आ गए थे तो वे लोग पत्थर हटाकर बस मे बैठने ही वाले थे की वहां पर लूटेरे आ गए। लूटेरो के हाथ मे बंदूक थी और उन्होने अपना चेहरा पुरी तरह से ढक रखा था ।

यह देखकर उन लोगो को समझ मे आ गया था की ये ‌‌‌लूटेरे है । उन्हे देखकर कुछ लोगो के तो हाथ पांव फूल गए और वे बस मे ही बेठे रहे । तब लूटरो ने कहा की आप सब बस मे बैठ जाए । लूटरो से वैसे ही सब डर गए थे जिसके कारण एक बार कहने पर ही सब लोग बस मे बैठ गए थे ।

उनके पिछे पिछे लूटेरे भी बस मे चढ गए और उनसे कहा की आप लोगो के पास जो भी रुपय है ‌‌‌वे सब हमे दे दे वरना आप लोग मारे जाओगे । लूटेरो से एक आदमी बहस करने लगा और कहने लगा की आप लोगो के पास बंदूक है तो मै डरता हू क्या आप यहां से चले जाए ।

‌‌‌वह उन लोगो के साथ बहुत बहस करने लगा था । उसे चुप करने की लूटेरो ने बहुत कोशिश की पर उसने उनकी एक भी नही सुनी तो एक लूटेरे ने उसके पैर पर गोली ‌‌‌मार दी । जिसे देखकर सभी लोगो के हाथ पांव फूल गए और जल्दी जल्दी अपने अपने घहने और पैसे निकाल कर उन्हे देने लगे ।

लूटेरो को और क्या चाहिए था उन्हे तो केवल पैसे से मतलब था। इस कारण जब उन्हे पैसे मिल गए तो वे चुप चाप वहां से जाने लगे । पर जाते समय उन्होने कहा की अगर इस रास्ते पर फिर से ‌‌‌आओगे तो अपने साथ कुछ ज्यादा धन लेकर आना वरना जिन्दा वापस नही ‌‌‌जाओगे । उनके चले जाने के कारण भी वे इतने ज्यादा घबराए हुए थे की वे बाहर निकल कर देख भी नही रहे थे ।

‌‌‌हाथ पाँव फूलना मुहावरे पर कहानी Idiom story

साथ ही ड्राइवर के तो इस तरह से हाथ पांव फूल गए थे की उसने कह दिया की मुझसे गाडी नही चलाई जाएगी । तब लोगो ने उसे बहुत समझाया पर उसने उनकी एक भी न सुनी । तब एक आदमी खडा हुआ और गाडी वापस मोड कर अपने शहर की तरफ जाने लगा था ।

फिर वे लोग कभी भी उस तरफ जाने की सोचते भी नही थे । इस तरह से आप इस कहानी से समझ गए होगे की हाथ पांव फूलना किसे कहते है ।

हाथ पाँव फूलना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom hath paon fulna in Hindi

‌‌‌साथियो आज के समय मे ऐसे लोगो की सख्या बहुत ‌‌‌कम है जो जल्दी से हार नही मानते है । कहने का अर्थ है की आज के समय मे अनेक ऐसे लोग देखने को मिल जाते है जो समय आने पर घबरा जाते है । और कुछ भी नही कर सकते है ।

उन लोगो के लिए इस ‌‌‌मुहावरे का प्रयोग किया जाता है । इस तरह के लोग कोई भी हो सकते है जैसे एक विद्यार्थी जो पहले कुछ नही पढता और जब ‌‌‌उसका पैपर आ जाते है तो वह घबरा जाता है और सोचने लग जाता है की मुझे तो कुछ भी नही आता है मै पैपर मै क्या करुगा ।

नमक मिर्च लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दंग रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाल में काला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पानी पानी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

इसी तरह से नोकरी करने वाले लोगो के लिए भी इस मुहावरे का प्रयोग किया जा ‌‌‌सकता है क्योकी जो नोकरी करते है अगर उनसे अपना काम ‌‌‌पूरा नही होता तो वे भी घबरा जाते है की उसने यह काम अभी तक नही किया और उसे आज ही तो इसे ‌‌‌पूरा करना था ।

जिससे होता क्या है की वह उस काम को बिलकुल भी नही कर सकता और अपनी हार मान लेता है । इसी तरह से जो लोग भ्रमण करने के लिए जाते है वे भी अनेक ‌‌‌तरह के जानवरो या डाकू को देखकर घबरा जाते है ।

कहने का अर्थ यह है की जो भी लोग किसी भी कारण से घबरा जाते है उन लोगो के लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है और कहा जाता है की इनके तो हाथा पांव फूल गए । इस तरह से आप इस मुहावरे का अर्थ समझ गए होगे ।

हाथ पाँव फूलना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of hath paon fulna in Hindi

दोस्तो आज के समय में बहुत से लोग है जो की किसी कारण से हाथ पांव फूला लेते है या फिर कह सकते है की उनका हाथ पांव फूल जाता है । अगर आपको पता नही है तो इस तरह के लोग आपके बिच में ही होते है । दरसल हम उन लोगो की बात कर रहे है जो की किसी कारण से घबरा जाते है और आपको पता होगा की घबराने वाले लोग जो होते है वे एक नही बल्की अनेक होते है ।

दरसल यह जो मुहावरा है जिसे हम हाथ पांव फूलना कहते है असल में यह इस तरह के लोगो की और ही सकेंत करता है जो की किसी कारण से घबरा जाते है । अब आपको भी पता है की इसके अनेक तरह के कारण होते है ।

जैसे की बच्चो की बात करे तो जब अध्यापक उनसे किसी तरह का प्रशन अचनक से पूछ लेते है तो वे घबरा जाते है और सही तरह से उत्तर नही दे पाते है और इस तरह के बच्चो को मैंने स्वयं ने देखा है जिसे जब कुछ पूछा जाता है तो वे घबरा जाते है तो यह जो घबरा जाना होता है वही इस मुहावरे का अर्थ होता है और यह आपको पता होना चाहिए ।

very very most important hindi muhavare

टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

लोहा लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

फूला न समाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य का प्रयोग

अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध

जैसी करनी वैसी भरनी का अर्थ और वाक्य में प्रयोग और कहानी

जंगल में मोर नाचा, किसने देखा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जितने मुँह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।