केवल यही याद कर लो, 1100+ best hindi muhavare with pictures list

हिंदी मुहावरे की लिस्ट, best hindi muhavare list with pictures , best hindi muhavare list

दोस्तो यहां पर best hindi muhavare list with pictures के बारे मे विस्तार से जानकारी मिलेगी । जिसमे तरह तरह के हिंदी मुहावरे दिए गए है जो ज्यादातर प्रयोग मे आते है ।

  • टका सा जवाब देना  taka sa jawab dena – इनकार करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – शादी के माहौल मे मैंने उसे एक काम करने को कहा था पर उसने तो मुझे टका सा जबाब दे दिया ।
  • कलेजा छलनी होना  kleja chhalni hona – दुखी होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – रामदास ने अपने बेटे के मरने का समचार सुना तो उसका कलेजा छलनी हो गया ।
  • एक आँख न भाना  ek aankh na bhana – बिल्कुल भी अच्छा न लगना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – रामलाल का बेटा गाव के लोगो की एक आंख को न भाता है ।
  • कीचड़ उछालना  keechad uchalna – बदनाम करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – आज कल के नेता एक दुसरे पर कीचड़ उछाल कर जीत जाते है ।
  • काम तमाम करना  kaam tamam karna – मार डालना या अंत कर देना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – भारत की सेना ने जैसे ही आंतकवादी को देखा तो वही उसका काम तमाम कर दिया ।
  • चार चाँद लगाना  char chand lagana – बहुत अधिक शोभा बढाना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अगर
    आप भी मेरी पंसद का गहना पहन लेगे तो आपकी सुंद्रता मे चार चाँद लग जाएगे ।
  • ढाक के तीन पात  dhaak ke teen paat – हमेशा एक सा रहना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – राम तो पूरा ही ढाक का तिन पात है उसे कुछ भी कह लो उसे कुछ फर्क नही पडता ।
  • ढिंढोरा पीटना  dhindora pitna – ऐलान करना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – महाराज पर्णवली ने आज ढिंढोरा पिट कर कहा है की अगर उनके राज्य मे किसी ने चोरी भी कर ली तो उसके हाथ काट दिए जाएगे ।
best hindi muhavare list
  • काठ का उल्लू  kath ka ullu – अज्ञानी या मूर्ख होना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – महेश तो पूरा काठ का उल्लू है उसे कुछ नही आता ।
  • जी चुराना  ji churana – काम से पीछा छुड़ाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – महेश को नोकरी तो मिल गई पर काम करने से जी चुराने के कारण उसकी नोकरी वापस चली गई और अब वह नोकरी ढूंढता फिर रहा है ।
  • चौकड़ी भरना  chaukadi bharna – छलाग मारना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब देखो तब हिरन की तरह चौकडी भर कर चलते हो सही नही चला जाता क्या ।
  • छाती पर मूँग दलना  chati par mung dalna – किसी के निकट रह कर उसे कष्ट देना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – मैं आपकी छाती पर मूंग दलने वालो मे से नही हूं आप मुझ पर विश्वास कर सकते हो ।
  • जले पर नमक छिड़कना  jale par namak chhidakana – दुखी को और दुखी करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – बेचारी अभी तो अपने पति के मरने के दुख मे है और तुमने उसे कटु वचन कह कर इसके जले पर नमक छिडक दिया ।
  • गोली मारना मुहावरा का अर्थ goli marna – छोड देना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – इधर उधर की बातो से हमको क्या लेना देना इनको गोली मारो ।
  • गांठ बांधना  ganth bandhna – किसी बात को याद रखना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – मैंने तो तुम्हारे साथ मजाक किया था पर तुमने तो उस बात की गांठ बाध ली ।
  • ठोकर खाना  thokar khana – क्षति सहना‌‌‌ या पिडा सहना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब तक नोकरी नही मिल जाती तब तक ठोकर खाता फिरूगा और कोई चारा नही है ।
  • गंगा नहाना  ganga nahana – अपना कर्तव्य पूरा करना या ऐसा कार्य करना जो बडा हो ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अभी तो एक बहन का भात और भरना है फिर जाकर गंगा नहाने का मोका मिलेगा ।
  • गर्दन पर सवार होना  gardan par savar hona – किसी काम के लिए पिछे पडना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग –  आज कल भ्रष्टाचार इतना फैल गया है की जब तक किसी की गर्दन पर सवार नही होते तब तक कोई काम नही होता है ।
  • ‌‌‌घी के दिए जलाना  ghee ke diye jalana – बहुत अधिक खुशी मनाना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – दिपावली पर हर हिंदू अपने घर मे घी के दिए जलाता है ।
  • रंगा सियार होना  ranga siyar hona – धोका देने वाला ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – आजकल किसी पर भी भरोषा नही करना चाहिए क्योकी ज्यादातर लोग रंगा सियार ही होते है ।
  • कंधे से कंधा मिलाना  kandhe se kandha milana – साथ देना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अगर हम कंधे से कंधा मिलाकर सामने वाले से युद्ध करेगे तो उसकी सेना चित आएगी ।
  • कलई खुलना  kalai khulna – भेद खुलना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – मैंने तो इस बात को बहुत छुपाया पर कलई खुल गई ।
  • सावन हरे न भादों सूखे  savan hare na bhadon sookhe – हमेशा ऐक ‌‌‌स्थिती मे रहना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – प्रताब के लिए कुछ भी नामुमकिन नही है इसके लिए तो सावन हरे न भाइो सूखे ।
best hindi muhavare list
  • हाथ बटाना – सहायता करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – किसी भी मुसीबत से तभी निकला जाता है जब घर के सभी सदस्य हाथ बटाते है ।  
  • हजामत बनाना hajamat banana – ठगना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – भाई ये आदमी पता नही किस किस की हजामत बना चुका है अगर तुम भी इससे समान लेने जाओगे तो यह तुम्हारी भी हजामत बना देगा ।
  • सठिया जाना sathiya jana – बुद्धि नष्ट हो जाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – लगता है की यह सठिया गया है तभी तो ऐसी बाते कह रहा है ।
  • हाथ खींचना hath khichna – पीछे हटना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – मार पडते देख कर मेरे मित्र ने मेरा हाथ खींच लिया ।
  • हक्का बक्का रह जाना hakka bakka rah jana – हैरान रह जाना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – हनुमान जी को पहाड लाते देख कर सभी लोग हक्का बक्का रह गए थे ।
  • हाथ लगना hath lagana – पाना  । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – तुम्हारे तो इतनी अच्छी जमीन हाथ लग गई और वह भी बहुत सस्ते में
  • हवा हो जाना hava ho jaana – गायब हो जाना ।‌‌‌ वाक्य मे प्रयोग – गुंडो को देख कर सरोज तुरन्त हवा हो गई ।
  • चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना chehre par hawaiyan udana – घबरा जाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – पुलिस ने चोरी करते हुए जब महेश को पकडा ‌‌‌तो उसके चेहरे पर हवाई उड गई।
  • हाथ को हाथ न सूझना hath ko hath na sujna – बहुत अधिक अंधेरा होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – कल रात तो भाई लाईट चली गई थी हाथ को हाथ भी नही सुझ रहा था ।
  • हरी झंडी दिखाना sir nicha hona – आगे बढ़ने का संकेत करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – रेलगाडी को हरी झंडी ‌‌‌दिखाने से ही वह आगे बढती है ।
  • हथेली पर सरसों जमाना hatheli par sarson jamana – ‌‌‌किसी कठिन काम को तुरन्त करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – चोर को पकडने के लिए मैंने हथले पर सरसों जमा ली थी तब जाकर यह इतना जल्दी पकडा गया ।
  • सुबह का चिराग होना subah ka chirag hona – अंत पर होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जेठालाल कितने दिनो से बिमार चल रहा है अब तो उसे सुबह का चिराग भी समझा जाए तो कोई गलत नही है ।
  • सब धान बाईस पसेरी ‌‌‌sab dhan baees paseri – सब को एक समान  समझना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – तुम तो सभी को सब धान बाईस पसेरी समझते हो तुम्हारे जैसा आदमी मिलाना बहुत कठिन है ।
  • सिर फिरना sir phirna – पागल होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – इसका तो सिर फिर गया पर तु तो समझदार था वहां से भाग कर आ जाता ।

  • सेंध लगाना sendh lagana – चोरी करने के लिए दीवार में छेद करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – कल रात मेरे घर मे भी सेंध ‌‌‌लगी थी पर मैं तो उस समय जागता था इस कारण से वह चोर वापस भाग गया था ।
  • सोने पे सुहागा sone pe suhaga – बेहतर होना या किसी अच्छें में और गुण आ जाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – इतना धन होने के बाद भी आपके पास लोटरी आ गई इसे कहते है सोने पर सुहागा ।
  • सब्ज बाग दिखाना sabj bag dikhana – झुंटी आशा देना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – आजकल लोग सब्ज बाग दिखाकर व्यपार करने लगे है जरा सावधान रहना ।
  • साँप सूँघ जाना saanp soongh jana – एकदम चुप हो जाना। ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – तुम्हें क्या साँप सूँघ गया जो कुछ नही बोल रहे हो ।
  • सांप को दूध पिलाना saanp ko doodh pilana – दुष्ट को प्रश्रय देना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – गुंडे लोगो को आश्रय देना सांप को दूध पिलाना होता है ।
  • सूरज को दीपक दिखाना suraj ko deepak dikhana – जो ‌‌‌स्वयं प्रसिद्ध या श्रेष्ठ हो उसके विषय में कुछ कहना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – तुम उसके बारे मे ऐसा कैसे बोल सकते हो उसके जैसे व्यक्ति के बारे मे यह सब कहना सूरज को दिपक दिखाना होगा ।
  • सकते में आना sakte me aana – चकित रह जाना। ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – तुम्हे देखकर मैं तो सकते में आ गया था ।
  • रोंगटे खड़े होना rongate khade hona – बहुत अधिक डर जाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अमावश्या की रात को मैंने ‌‌‌जब आपको सफेंद चादर ओढे देखा तो मेरे रोंगटे खडे हो गए ।
  • लट्टू होना lattu hona – मोहित होना या फिदा होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – मेरा भाई तो अजय देवगन पर ‌‌‌लट्टू है जब भी उनकी कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो वह देखने के लिए जाता है ।
  • सिर आँखों पर बैठाना है sir aankhon par baithna – बहुत आदर सत्कार करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – घर ‌‌‌में आए मेहमान को हर कोई सिर आंखो पर बैठाता है ।
  • राग अलापना raag alapna – अपनी कहते जाना, दूसरे की न सुनना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – रोहन जी के यहां मैं नही जाउगा वे तो अपनी ही रांग अलापते रहते है मुझे बोलने का मोका तक नही देगे ।
  • रंग में भंग पड़ना rang mein bhang padana – बिघ्न या बाधा पड़ना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – तुम्हारी एक छोटी सी गलती के कारण आज रंग मे भग पड गया ।
  • रंग उड़ना rang udana – रौनक समाप्त हो जाना या निरास होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – नकल करते हुए पकडे जाने पर राजेश का रंग उड गया और वह मास्टर जी से माफी मागने लगा ।
  • रंग चढ़ना rang chadhana – प्रभावित होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – श्री कृष्ण भग्ति ‌‌‌का मिरा पर ऐसा रंग चढा की वह महलो से गलियो मे फिरने लगी ।
  • माथा ठनकना maatha thanakana – आशंका होना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – रामलाल का माथा तो ठनका ही होगा जब तुम उसके साथ दोस्ती करने के लिए गए थे ।
  • मारा मारा फिरना maara maara phirna – ठोकरें खाते फिरना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – आजकल हर कोई नोकरी की तलाश मे मारा मारा फिर रहा है ।
  • मुँह चुराना muh churana – सम्मुख न आना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – इस तरह से मुंह चुराकर कब तक अपनो से दूर रहोगे अपनी गलती मान कर घर चलो ।
  • मुँह लगाना muh lagana – बहुत अधिक स्वतंत्रता देना ।‌‌‌ वाक्य मे प्रयोग – नोकरानी को इतना अधिक मुंह लगाना भी ठिक नही है वरना वह अपने आप को इस घर की मालकीन समझने लग ‌‌‌जाएगी ।
  • मुंह काला करना muh kala karna – कलंकित होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – ठगाखोरी का काम करकर आपने अपना ही मुंह काला कर लिया ।
  • बाल बाल बचना मुहावरा का अर्थ baal baal bachna – मुश्किल से बचना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – शुक्र है भगवान का की तुम बाल बाल बच गए ।
  • बालू की भीत balu ki bheet – शीघ्र नष्ट होने वाली चीज । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – तुम्हारे पास पैसे रहना तो बालू की भीत है ।
  • सिर पर भूत सवार होना sir par bhoot sawar hona – धुन सवार होना या रट लगाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – तुम पर क्या भूत सवार हो गया है जो दिन रात इसी काम मे लगे हो ।
  • बहती गंगा में हाथ धोना bahti ganga mein haath dhona – समय का लाभ उठाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – गाव मे अनाज बंट रहा था तो मैंने भी बहती गंगा मे हाथ धो लिए इसमे गलत क्या है ।
  • मुंह में पानी आना muh mein pani aana – लालच होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – इसके सामने तो मिठाई क्या आ गई इसके मुंह मे पानी आ गया ।
  • बाएं हाथ का खेल baen hath ka khel – बहुत सरल कार्य । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जुर्म करकर बचना आजकल बांए हाथ का खेल बन गया है ।
  • बछिया का ताऊ bachiya ka tau – मूर्ख व्यक्ति । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – रमेश तो बछिया का ताउ है वह तुम्हे सही सलाह कैसे देगा तुम तो मेरे पास आया करो ।
  • बखिया उधेड़ना bakhiya udhedna – भेद या राज खोलना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब तुम्हारी बखेडियां उधडेगी तब जाकर तुम्हे मेरा महत्व पता चलेगा ।
  • बाट जोहना baat johna – प्रतीक्षा करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – हिंदु बहुत लम्बे समय से राम मंदिर बनाने के लिए बाट जोहते रहे आखिर राम मंदिर बनने का काम शुरु हो ही गया ।
  • बगुला भगत bagula bhagat – ढोंगी व्यक्ति ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – आज के जमान बगुल भगत की कोई कमी है जो एक और आ गया ।
  • फूट फूट कर रोना phoot phoot kar rona – बहुत ‌‌‌ज्यादा रोना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – बेचारी का पति क्या मर गया यह तो फुट फुट कर रोने लगी है ।
best hindi muhavare list
  • मन मसोस कर रह जाना man masos kar rah jana – मन के भावों को मन में ही दबा देना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – सरपंच के चुनाव मे बलवत को जीत हासिल न होने के कारण बेचारे को मन मसोस कर रहना पडा ।
  • ठहाका लगाना thahaka lagana – बहुत जोर से हंसना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब जब आप मुझे देखते हो ठहाका लगाने लग जाते हो आखिर बात क्या है ।
  • नाक पर मक्खी न बैठने देना naak par makkhi na baithne dena – आंच न आने देना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – राजेश के रहते हुए सुरेश की नाक पर मक्खी न बैठ सकती  है‌‌‌, पहले उसका इलाज करना होगा तभी हम सुरेश को कुछ हानि पहुंचा पाएगे ।
  • शह देना shah dena – उत्साह बढाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अगर आज तुमने उसे शह दी होती तो वह कभी भी सही रास्ते पर नही जाता ।
  • शेखी बघारना shekhi bagharna – अपनी ‌‌‌झूठी प्रशंसा करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – बलवान लोग शेखी बघारना नही जानते है वे सिधा अपना असर दिखाते है ।
  • पेट पर लात मारना मुहावारे का अर्थ pet par laat marna – रोजी रोटी छीनना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – महेश ने श्याम के पेट पर लात मार कर उसे नोकरी से निकाल दिया ।
  • दबे पाँव आना dabe pav aana – बिना आहट किए आना या चुप चाप आना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – रात को दबे पाँव घर मे जाना क्योकी घर के लोग सो रहे है ।
  • ‌‌‌आसमान टूट पडना aasman toot padna – बहुत बडा संकट आना ।‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – तुम्हारे उपर तो आसमान टूट पडा है इसी कारण से आज कल तुम ‌‌‌दूखी रहते हो ।
  • दिल बाग बाग होना dil baag baag hona – बहुत अधिक खुश होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब परविंदर की नोकरी लग गई तो उसका दिल बाग बाग हो गया ।
  • तिलमिला उठना tilmila uthna – बहुत बुरा मानना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब तुमने उसके बारे मे लोगो को बता दिया है तब से वह ‌‌‌तिलमिला उठा है ।
  • ठन ठन गोपाल than than gopal – बहुत गरीब होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – तुम्हारे पास देने को है ही क्या तुम तो ठन ठन गोपाल हो ।
  • जमीन पर पाँव न पड़ना jameen par pav na padna – बहुत अधिक खुश होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब से रिया की कॉलेज पास हुई है वह तो जमीन पर पाँव नही रख रही है ।
  • जान के लाले पड़ना jaan ke laale padna – प्राण बचाना कठिन लगना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – गाव मे इतनी तेज बारीस आई की गाव के लोगो के जान के लाले पडते देर नही लगी ।
  • दिन रात एक करना din raat ek karna – बहुत कठिन परिश्रम करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – दिन रात एक करने से ही आज उकसे घर मे रोनक छाई रहती है वरना आज वे भी ‌‌‌दाने दाने के लिए तरसते रहते थे ।
  • दुम दबाकर भागना dum dabakar bhagna – डर कर भाग जाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – महाराज विक्रमआदित्य के समाने कोई भी ज्यादा देरे नही टिकता था सभी दुम दबाकर भागने लग जाते ‌‌‌थे ।
  • चंपत हो जाना champat ho jana – भाग जाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब महेश ने जंगल मे भालू को देखा तो वह तुरंत ही चपत हो गया ।
  • छाती पर पत्थर रखना chhati par patthar rakhna  – हृदय कठोर होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अपने बेटे को गलत रास्ते पर जाते देखकर महेशवर्मा ने छती पर पत्थर रख कर उसे होस्टल मे डाल दिया ।
  • दिन में तारे दिखाई देना मुहावरे का din me taare dikhai dena – अत्यधिक कष्ट होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – चोर के पकडे जाने पर पुलिस ने उसे इतना मारा की उसे दिन मे तारे दिख गए ।
  • ख्याली पुलाव पकाना khayali pulav pakana – असंभव बाते करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अगर इसी तरह से ख्याली पुलाव पकान से कोई अमीर बन जाता तो इतना परिश्रम करने की जरुरत ही नही पडती ।
  • गले का हार होना ale ka haar hona – बहुत प्रिय होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – श्री कृष्ण‌‌‌जी  सुदाम को इतना प्रेम करते थे की मानो सुदामा उनके गले का हार हो ।
  • आँच न आने देना aanch na aane dena – कष्ट न आने देना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अगर तुमने मेरी बात मान ली तो मै तुम पर जारा भी आँच न आने दुगा ।
  • कलेजे पर साँप लोटना kaleje par saap lotna – ‌‌‌ईष्या होना या जलन होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – राजेश और किशोर को एक साथ देखकर राजेश के भाई के कलेजे पर साँप लोटने लगा ।
  • कलेजा मुँह को आना ‌‌‌ kaleja muh ko aana – बहुत अधिक घबरा जाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – भारतिय सेनिको को आते देखकर आतंकवादियो का कलेजा मुँह को आ गया ।
  • आ बैल मुझे मार का अर्थ aa bail mujhe maar – विपत्ति को ‌‌‌निमंत्रण देकर बुलाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – डाकू को गालिया देकर राम ने आ बैल मुझे मार वाला काम कर दिया ।
  • कलेजा ठंडा होना kaleja thanda hona – तृप्त या संतुष्ट होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब तक आतंकवादियो को मार नही देता तक तक मेरा कलेजा ठंडा नही होगा ।
  • आँख मारना aankh marna – इसारा करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जैसे ही तुमने मेरी तरफ आँख मारी मैं समझ गया की वह मुझे धोका देकर पैसे ले रहा है ।
  • कान में तेल डालना kaan me tel dalna – कुछ भी न सुनना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – इसने तो कान मे तेल डाल रखा है और मे यहां गला फाड कर इससे बाते कर रहा हूं ।
  • आसमान पर चढ़ना aasman par chadhana – अत्यधिक अभिमान होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब से तुम्हारी नोकरी लगी है तुम तो आसमान पर ही चढ गए हो हमसे बात भी नही करते ।
  • आम के आम गुठलियों के दाम aam ke aam guthliyon ke daam – दोहरा लाभ प्राप्त होना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – तुम्हारे कहने पर मैने अपने खेत मे एक पौधा लगया और आज उस पौधे से मै भी पेट भर लेता हूं और लोगो को भी बेच देता हूं ‌‌‌हुई ना वही बात आम के आम गुठलियों के दाम ।
  • तिल का ताड़ बनाना til ka taad banana – छोटी सी बात को बहुत बडा चढा कर कहना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – राजेश और रमेश मे लडाई हो गई तो राजेश ने अपने दोस्तो को बुलाकर तिल का ताड़ ‌‌‌बना दिया ।
  • दिमाग सातवें आसमान पर होना dimag satve aasman par hona – बहुत अधिक घंमड होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – मै तो इतना होशियार हूं की दसवी कक्षा का भी प्रशन बता देता हूं ।
  • धोबी का कुत्ता घर का न घाट का dhobi ka kutta ghar ka na ghat ka – कहीं का भी न रहना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – तुम तो बिल्कुल धोबी के कुत्ते के समान हो जो न तो घर का न घाट का होता है ।
  • टोपी उछालना topi uchalna – अपमानित करना‌‌‌ या निरादर करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अगर इसी तरह से तुम हमारी टोपी उछालते रहोगे तो हम घर से बाहर नही निकल पाएगे ।
  • आटे दाल का भाव मालूम होना aate daal ka bhav maloom hona – कठिनाईयो का ज्ञान होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – पिता के मर जाने के कारण घर की जिम्मेदारियां निभाते हुए राजेश को आटे दाल का भाव मालूम हो गया ।
  • जान पर खेलना jaan par khelna – जीवन संकट मे डालना या साहसिक कार्य । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – राजेश ने अपनी जान पर खेल कर तुम्हे बचाया है और तुम उससे इस तरह से बात कर ‌‌‌रहे हो ।
  • घाट घाट का पानी पीना ghaat ghaat ka paanee peena – तरह तरह से अनुभवी होना । वाक्य मे प्रयोग – ‌‌‌उसे धोका इना मुनकिन ही नही नामुनिकीन है क्योकी उसने घाट घाट का पानी पी रखा है ।
  • अक्ल के घोड़े दौड़ाना akl ke ghode daudaana – कल्पनाएँ करना । वाक्य मे प्रयोग – ‌‌‌आज सरकार हर कोई फेसला लेने अपनी अक्ल के घोडे दोडातीहै ।
  • मक्खी मारना makkhee maarana – कोई काम न करना या निकम्मा रहना । वाक्य मे प्रयोग – जब से नोकरी छोडी है तब से मक्खी मारने के अलावा कुछ नही करता हूं ।
  • आवाज उठाना aavaaj uthaana – विरोध करना । वाक्य मे प्रयोग – भारत को आजाद कराने के लिए अनेक भारतवासी ने अग्रेजो के खिलाफ आवाज उठाई ।
  • आग बबूला होना aag babola hona – बहुत क्रोधित होना । वाक्य मे प्रयोग – देश को नुसान पहूंचाने की बात सुनकर हर देशवासी आग बबूला हो जाता है ।
  • खाक छानना khak chhanna – भटकना । वाक्य मे प्रयोग – कल मेरी मेले के अंदर चप्पल गुम हो गई थी उनकी तलास के लिए खाक छानता हुआ घूमता रहा और अंत मे जाकर मिली ।
  • खून पसीना एक करना khon pasina ek karna – अधिक परिश्रम । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – मजूदरों को अपने परिवार का पेट पालने के लिए खून पसीना एक करना पड़ता है।
  • अंग अंग ढीला होना ang ang dheela hona – बहुत ज्यादा थक जाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग –  आज तो इतना काम कर लिया की सारा अंग अंग ढिला हो गया ।
best hindi muhavare list
  • आँखें फेर लेना aankhen pher lena – पहले जैसा व्यवहार न करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – राम को नोकरी क्या मिल गई उसने तो हमसे आंखे ही फेर ली
  • कान पर जूं न रेंगना kaan par joon na rengana – कुछ भी ध्यान न देना। ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – ‌‌‌जब मेने समझाया था की इस लडाई झगडे मे कुछ भी नही रखा है पर उस समय तुम्हारे कान पर जूं तक नहीं रेंगी और आज तुम इस हालत मे हो ।
  • गागर में सागर भरना gaagar mein saagar bharana – थोड़े शब्दों में बड़ी बात कहना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – कृष्ण जी की वाणी सुनकर ऐसा लगता है की उन्होने गागर में सागर भर दिया हो ।
  • गुदड़ी का लाल gudadee ka laal – गरीब घर मे जन्मा हुआ गुणवान बालक । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अपने वंश मे अब्दुल कलाम सच मुच गुदड़ी ‌‌‌कें लाल थे ।
  • श्री गणेश करना shree ganesh karana – किसी कार्य को प्रारम्भ करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब जब देश मे कोई प्रधान मंत्री बनता है तो वह श्री गणेश करता है।
  • टस से मस न होना tas se mas na hona – हठ करना या किसी की भी परवा न करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अपने दोस्त की पडी देखकर भी राहुल टस से मस नही हुआ ।
  • छोटा मुँह बड़ी बात chhota munh badee baat – छोटे होकर बडी बात ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – राम अपने पिता को कमाने के बारे मे बताने लगा तो उसकी मा ने कहा की बेटा छोटा मुँह बडी बात मत करो ।
  • चोली दामन का साथ cholee daaman ka saath – हमेश साथ रहने वाला या गहरी मित्रता ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – चोली दामन के साथ जैसी अगर किसी की मित्रता हो तो ‌‌‌उनको कोई भी ऐक दुसरे से अलग नही कर सकता है ।
  • आग लगने पर कुआँ खोदना ‌‌‌aag lagane par kuaan khodana -विपत्ति आने पर उसका उपाय ढूढना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – भाई अभी से कुछ काम करना शुरू कर दे आग लगने पर कुआँ खोदने से कोई भी फायदा नही होगा ।
  • पहाड़ टूट पड़ना pahaad toot padana – अचानक बहुत बडी विपत्ति आना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – रमेश बाबू को जब पता चला की उसकी कंपनी बंद हो गई तो मानो उस पर दुख का पहाड टूट पडा हो ।
  • अगर मगर करना agar magar karana – टालमटोल करना ‌‌‌या आनाकानी करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – ज्यादा अगर मगर किया तो मै तुम्हे अपने घर से निकाल दुगा ।
  • आकाश पाताल एक करना aakaash paataal ek karana – बहुत ‌‌‌अधिक परिश्रम करना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग –  जब तक पुलिस आकाश पाताल एक नही करती तब तक जुर्म कम नही होगे ।
  • आँखें बिछाना aankhen bichhaana – सत्कार करना या प्रतिक्षा करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब भगवान राम का चोदह वर्ष का वन्वास पुरा हो गया था तो उनके आने की खुशी मे पुरे राज्य ने आंखे बिछा दी ।
  • आँखों में धूल झोंकना aankhon mein dhool jhonkana – धोका देना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – पुलिस की आँखों में धूल झोंककर चौर भाग गया और पुलिस उसे ढूढती रह गई ।
  • आग में घी डालना aag mein ghee daalana – क्रोध को और अधिक भड़काना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – रमेश कि बातो पर गोर मत करना उसका काम ही ‌‌‌आग मे घी डालने का है ।
  • आपे से बाहर होना aape se baahar hona – ‌‌‌अपने आप पर नियंत्रण न रहना ‌‌‌या अत्यधिक क्रोधित होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अपनी बहन के साथ हो रहे ‌‌‌अन्याय को देशकर सुरेश आपे से बाहर हो गया ।
  • उँगली उठाना ungalee uthaana – आरोप लगाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – राजेश को लोग जानते थे की यह गलत काम नही कर सकता फिर भी लोग उस पर उगुली उठा रहे है ।
  • आस्तीन का सांप होना aasteen ka saamp – कपटी मित्र । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – उस पर भरोसा करने से अच्छा है मै मर जाउ वह तो आस्तीन का साप है ।
  • एक आँख से देखना ek aankh se dekhana – समान दृष्टि से देखना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – सभी लोगो को एक आँख से देखकर मुकाबला कराओ तब पता चलेगा तुम्हे ।
  • उँची दुकान फीका पकवान unchee dukaan pheeka pakavaan – दिखावे ज्यादा होना पर गुणवान वस्तु न होना या केवल दिखावटी वस्तु का होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अरे भाई ‌‌‌बडी दुकानो से ‌‌‌समान नही खरीदना चाहिए क्योकी वहा पर उँची दुकान फिके पकवान ही मिलते है ।
  • कलम तोड़ना kalam todana – बहुत सुन्दर लिखना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – राजवीर के जैसा इस विधालय मे कोई भी नही है क्योकी जब वह ‌‌‌कुछ लिखता है तो कलम तोड देता है ।
  • एक अनार सौ बीमार ek anaar sau beemaar – वस्तु कम व मांग अधिक होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – आजकल नोकरी थोडी होती है और उसको पाने वाले अनेक यह तो वही बात हो गई एक अनार सौ बिमार ।
  • कान काटना kaan kaatana – मात देना या प्राजित करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब भारत के लोगो ने अग्रेजो के कान काट तब जाकर भारत के लोगो को आजादी मिली ।
  • कान का कच्चा होना kaan ka kachcha hona – आसानी से किसी की बात पर भरोसा करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – राजेश के सामने ऐसी वैसी बात मत करना क्योकी वह कान का कच्चा है ।
  • कान खड़े होना kaan khade hona – सचेत होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – वाक्य मे प्रयोग – ‌‌‌सडक पर हादसा होते देखकर सभी के कान खडे हो गए ।
  • काला अक्षर भैंस बराबर kaala akshar bhains baraabar – बिल्कुल नही ‌‌‌पढा हुआ या अनपढ । वाक्य मे प्रयोग – तुम्हारी बराबरी मै ‌‌‌कैसे कर सकता हूं क्योकी मेरे आगे तो काला अक्षर भैंस बाराबर है ।
  • कागज काला करना kagaj kala karna – व्यर्थ लिखना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब तुम्हारी रचनाए प्रकाशित नही हो रही है तो क्यो कागज काले कर रहे हो ।
  • चोर की दाढ़ी में तिनका chor ki dadhi me tinka – ‌‌अपराधी का अपने मुख बोल पडना या ‌‌‌दोषी का किसी तरह से अपना दोष प्रकट करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – मार खाते ‌‌‌देख कर महेश घबरा गया और गाव के लोग समझ गए की यह काम इसी ने किया है । सच कहा है चोर की दाढी मे तिनका होता है ।
  • गाल बजाना gaal bajana – डींग हांकना या बढ़–चढ़कर बातें करना। ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग –  तुमसे कोई भी काम सही तरह से नही हो सकता तुम तो केवल गाल बजाना जानते है ।
  • गूलर का फूल होना gular ka phool hona – दुर्लभ होना या दिखाई न देना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – राम के जैसा इस गाव मे मिलना गूलर के फूल के समान है ।
  • छक्के छुड़ाना chhakke chhudaana – बुरी तरह से प्राजित करना या हरा देना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अपने देश को आजाद कराने के लिए भारत के लोगो ने अग्रजो के छक्कें छुटवा दिए थे ।
  • छठी का दूध याद आना chhath ka doodh yaad aana – बहुत कष्ट आना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – पहले तो अपने बाप के पैसो पर ऐस करता रहा और उनके मरने पर काम करना पडा तो छठी का दुध याद आ गया ।
  • घोड़े बेचकर सोना ghode bechakar sona muhaavare ka arth – निश्चिंत होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अरे नायलायक उठ कर पढ ले कल तेरी परिक्षा है और तु अभी घोडे बेंच कर ‌‌‌सो रहा है ।
  • कोल्हू का बैल kolhoo ka bail muhaavare ka arth – कठिन परिश्रम करने वाला । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – इतना काम क्यो कर रहे हो भाई इस तरह से तो कोल्हू को बैल रिजता है ।
  • हवा से बातें करना hawa se baten karna – बहुत तेज दौड़ना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अगर तुम हवा से बाते करोगे तभी उसे हरा पाओगे वरना तो तुम वहां जाना भी मत ।
  • हवाई किले बनाना hawai kile banana – कल्पनाएं करना या काल्पनिक योजनाएँ बनाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – भाई कुछ काम धाम भी कर लिया कर केवल हवाई किला बनाने से कुछ लाभ नही होगा ।
  • लकीर का फकीर होना lakeer ka fakeer hona – पुरानी बातो पर चलने वाला या पुरानी निती वाला ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – महेश तो पुरा लकीर का फकीर है भला इस तरह से कोई विवाह करता है ।
  • हाथ मलना hath malna – पछताना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जो लोग समय पर काम नही करते वो समय निकल जाने पर हाथ मलते रह जाते है ।
  • ‌‌‌लोहे के चने चबाना lohe ke chane chabana – बहुत कठिन काम करना या संघर्ष करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – आज के समय मे IAS मे प्रथम आना लोह के चने चबाने जैसा है ।
  • सिर उठाना sir uthana – विद्रोह करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब अग्रेजो के फिलाफ भारत के लोगो ने अपना सिर उठाया तो अग्रेजो को भारत छोडकर भागना पडा।
  • रंग जमाना rang jamana – धाक जमना या प्रभाव होना, मनमोहीत करने वाला । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – आज भी लता मंगेशकर ने लोगो के मन मे अपना रंग जमाया हुआ है ।
  • बाल की खाल निकालना baal ki khaal nikalna – व्यर्थ का दोष निकालना या बारीकी से जाच पडताल करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – हर बात पर बाल निकाला अच्छी बात नही होती ।
  • मुँह की खाना muh ki khana – परास्त होना या बुरी तरह से हार जाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब जब पाकिस्तान ने भारत पर हमला बोला है तब तब उसे मुंह की खानी पडी ।
  • पीठ दिखाना peeth dikhana – हारकर भाग जाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब भारत के लोगो ने अग्रजो से युद्ध करना प्रारम्भ किया तो अंत मे अग्रेज पीठ दिखाकर भाग गए ।
best hindi muhavare list
  • फूला न समाना phula na samana – अत्यधिक प्रसन्न होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब रामबाबू को पता चला की उसका बेटा IAS मे प्रथम आया है तो वह फूला ‌‌‌नही समा पाया ।
  • लोहा लेना loha lena – सहासपूर्वक मुकाबला करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – भीमराव अम्बेडकर जी ने अग्रेजो से लोहा लिया था तभी भारत आजा हो सका ।
  • टेढ़ी खीर tedhi khee – कठिन कार्य । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – IAS की परीक्षा मे प्रथम आना टेढी खीर के समाना है ।
  • पानी पानी होना pani pani hona – लज्जित होना या शर्मिदा होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अपने ही घर मे चोरी करते पकडे जाने के कारण राहुल पानी पानी हो गया ।
  • दाल में काला होना daal me kala hona – किसी बात पर संदेह होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – रोजाना पुलिस माधव को पुलिस थाने बुलाती है लगता है की दाल मे काला है ।
  • दंग रह जाना dang rah jana – आश्चर्यचकित होना। ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – हमेशा ‌‌‌शांत रहने वाले आदमी ने अचानक मार पीट कर दी तो सभी दंग रह गए ।
  • हाथ पाँव फूलना hath paon fulna – घबरा जाना ।  ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जंगल मे शेर को देखकर महेश के हाथ पाँव फूल गए ।
  • नाक का बाल होना naak ka baal hona – बहुत प्रिय होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – आजकल तो श्यामलाल सेठजी की नाक का बाल बना हुआ है उसे ऐसा वैसा मत कह देना ।
  • नमक मिर्च लगाना namak mirch lagana – बात को बढा चढा कर कहना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – मैंने तो उसे बस इतना सा कहा और उसने नमक मिर्च लगाकर सभी को बता दिया ।
  • टांग अड़ाना tang adana – दखल देना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – तुम्हे कुछ आता भी है की नही इसी तरह से हर बात पर टाग अडाते रहते हो ।
  • पत्थर की लकीर patthar ki lakeer – अमिट या स्थिाई बात । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – तुम मेरी बात को पत्थर की लकीर समझो मै तुम्हारी मदद करुगा ।
  • दाँतों तले उँगली दबाना danto tale ungli dabana – दग रह जाना या हैरान हो जाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – तुम्हारे लडके की बातो को सुनकर ऐसा लगता है की दांतो के तले उँगली दाब लू ।
  • हां में हां मिलाना haan mein haan milana – चापलूसी करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – आज के समय मे वही आगे बढ सकता है जो लोगो की हां मे हां मिलाता हो ।
  • दाने दाने को तरसना aane daane ko tarasna – भोजन प्राप्त न होना या भोजन न होने के कारण भुखा रहना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – गाव मे बाढ आ जाने के कारण पुरा गाव दाने दाने के लिए तरसना लेगा था ।
  • पसीना पसीना होना pasina pasina hona – बहुत थक जाना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – आज तो सेठ के यहां बहुत काम किया जिससे पसीना पसीना हो गया ।
  • सिर पर सवार होना sir par savar hona ‌‌‌- किसी चिज का हठ करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अगर तुम उसके सिर पर सवार होने को तैयार हो तो ही वह तुम्हारा काम करेगा वरना अपने काम को भुल जाओ ।
  • सिर खुजलाना sir khujlana – दुविधा मे पडना या सोच मे पडना  । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अगर पहले सही तरह से काम कर लेते तो आज हर किसी के सामने सिर खुजलाने की जरुरत नही पडती ।
  • घर पर मुहावरे ghar par muhavare
  • hindi muhavare with meanings and sentences
  • आँख पर मुहावरे और अर्थ
  • मैदान मारना maidan marna – विजय होना या सफलता प्राप्त करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – देश को आजादी दिलाने मे भारत के लोगो ने मैदान मार लिया था ।
  • ‌‌‌पेट में दाढ़ी होना pet mein dadi hona – कम उम्र मे ही चतुर या चालाक होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – चंद्रगुप्त जब छोटा था तब उसकी बातो को सुनकर ऐसा लगता की इसके पेट मे दाढ़ी है ।
  • पौ बारह होना pau barah hona – चारो ओर से लाभ प्राप्त होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अगर तुम उसके साथ काम करोगे तो तुम्हारे पौ बाहर हो जाएगे ।
  • गुड़ गोबर करना gud gobar karna – काम बिगाडना या काम नष्ट करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – विवाह मे सब अच्छी तरह से काम चल रहा था पर जब फैरे होने लगे तो आंधी ‌‌‌व बारिश ने आकर काम को गुड़ गोबर कर दिया ।
  • नाक रगड़ना nak ragadna – खुशामद करना या विनती करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब श्याम चौरी करते हुए पकडा गया तो उसने लाख ‌‌‌बार नाक रगडी पर उसे माफी नही मिली ।
  • एड़ी चोटी का जोर लगाना edee chotee ka jor lagana – अत्यधिक परिश्रम करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जब उसने एडी चोटी का जोर लगाया तब ‌‌‌जाकर वह IAS मे प्रथम आया था ।
  • आड़े हाथों लेना aade hathon lena – बुरा भला कहना या लज्जित करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – चोरी करते पकडे जाने पर राहुल को उसके घर वाले ने आड़े हाथ लिया ।
  • थूक कर चाटना thook kar chatna – त्यागी गई वस्तु को पुन ग्रहण करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अगर तुम इसी तरह से थूक कर चाटते रहोगे तो तुम पर कोई विश्वास नही करेगा ।
  • एक और एक ग्यारह होना ek aur ek gyarah hona – एकता मे शक्ति होना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – दोने भाई एक साथ रहोगे तो कोई भी तुम्हारा कुछ नही बिगाड सकता है क्योकी एक और एक ग्यारह होते है ।
  • थाली का बैंगन होना thali ka baingan hona – सिद्धांत हीन होना या पक्ष बदलने वाला । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – तुमहारा कैसे विश्वास करु तुम तो थाली के बैंगन हो कभी सही कहते हो तभी गलत कहता है ।
  • बीड़ा उठाना beeda uthana – कठिन काम का दृढ सकलप लेना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – मैने इस काम को करने का बीडा उठा लिया है अब तो इसे कर कर ही दम लूगा ।
  • आँख लगना aankh lagana – झपकी आना ‌‌‌या निन्द आना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – जैसे ही राधेश्याम की आँख लगी उसके सारे पैसे चोरी हो गई ।
  • हाथ पीले करना haath peele karna – लडकी का विवाह करना । ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – अपने पिता के मर जाने पर राहुल ने बहुत मेहन्त कर कर अपनी बहन के हाथ पिले किए ।
  • चिकना घड़ा होना chikna ghada hona – निर्लज्ज होना। ‌‌‌वाक्य मे प्रयोग – महावीर को लाख समझाया की इस काम को मत करो पर इसे समझ मे नही आता यह तो चिकना घडा है ।
  • मक्खन लगाना makkhan lagana – चापलूसी करना । वाक्य मे प्रयोग –महेंद्र का तो कहना ही क्या वह तो कुछ ही समय मे मखन लगा देता है और अपना काम करवा लेता है ।
  • ओखली में सिर देना okhli mein sir dena – जानबुझकर किसी मुसिबत मे पडना । वाक्य मे प्रयोग – महेश ने ओखली मे सिर देकर अपने आप को ही ‌‌‌जेल बन्द करवा दिया ।
  • दाँत खट्टे करना daant khatte karna – हरा देना या पराजित करना । वाक्य मे प्रयोग –भारत ने अनेक बार पाकिस्तान के दांत खेटे किए है ।
  • बिजली गिरना bijli girana – बहुत बडी विपत्ति आना । वाक्य मे प्रयोग –सुसीला की अभी तो सादी हुई थी और अभी उसके पति की मृत्यु हो गई मानो उस पर तो बिजली ‌‌‌गिर रही है ।
  • तलवे चाटना talve chatna – खुशामद करना । वाक्य मे प्रयोग –उसने कई महीनो तक सेठ के तलवे चाटे फिर भी सेठ ने उसके लिए कुछ नही किया ।
  • तीन तेरह करना teen terah karna – तितर बितर करना ‌‌‌या बिखर जाना ।  वाक्य मे प्रयोग –जब तक बाप था तो सब उसके पास थे और उसके मरते ही सभी तिन के तेरह हो गए ।
  • ठगा सा रह जाना thaga sa rah jana – आर्श्यचकित रह जाना । वाक्य मे प्रयोग –राजेश को ‌‌अधिकारियों से अग्रेजी मे बात करते देख कर गाव के लोग ठगा सा रह गए ।
  • डूबते को तिनके का सहारा doobate ko tinake ka sahara – ‌‌‌मुसीबत मे थोडी सी साहयता काफी होती है । वाक्य मे प्रयोग –अगर वह लडका नही आता तो मै मर ही जाता था सच कहा की डुबते को तिनके का सहारा ही बचा लेता है ।
  • चूना लगाना choona lagana – हानि पहुंचाना । वाक्य मे प्रयोग –दूनिया मे वैसे ही चूना लगाने वालो की कमी है क्या जो तुम भी ‌‌‌ऐसा करने लगे हो ।
  • चाँद पर थूकना chaand par thookna – निर्दोश पर दोष लगाना ।वाक्य मे प्रयोग – तुम्हारा तो काम ही चांद पर थूकना है तुम से क्या बात करे ।
  • घड़ों पानी पड़ना ghado pani padna – अत्यधिक लज्जित होना । वाक्य मे प्रयोग –जब पुलिस वाला अपने अपसरो के सामने रिश्वत लेते पकडा गया तो उस पर घड़ों पानी पड गया ।
  • कुत्ते की मौत मारना kutte ki maut marna – बुरी तरह मारना । वाक्य मे प्रयोग – अगर तुम इसी तरह से हम लोगो को लूटते रहोगे तो एक दिन कुत्ते की मौत मारे जाओंग
  • एक हाथ से ताली नहीं बजती ek haath se taali nahi bajti – ‌‌‌किसी के सहयोग के बिना काम का न होना । वाक्य मे प्रयोग –एक हाथ से ताली नही बजती जरुर तुमने भी कुछ किया होगा ।
  • कच्चा चिट्ठा खोलना kachcha chittha kholna – गुप्त भेद खोलना । वाक्य मे प्रयोग –जब तुम्हारा कच्चा चिट्ठा सबके सामने खुलूगा तब तुम्हे पता चलेगा की तुमने ‌‌‌मैंरे साथ झगडा कर कर क्या किया है ।
  • अंधे के हाथ बटेर लगना andhe ke haath bater lagna – अयोग्य व्यक्ति को अच्छी वस्तु का मिलना । वाक्य मे प्रयोग –महेश को लोगो ने बढा चढा कर सरपंच बना दिया पर वह तो उस पद के योग्य था ही नही इसे ही कहते है अंधे के हाथ बटेर लगना ।
  • अंगद का पैर होना angad ka pair hona – अत्यधिक कठिन होना या असंभव कार्य होना । वाक्य मे प्रयोग –तुम कोई अंगद के पैर तो हो नही जो हमे यह काम करने से रोक पाओगे ।
  • कलेजे पर पत्थर रखना kaleje par pathar rakhna – धैर्य धारण करना । वाक्य मे प्रयोग – अपनी बेटी की विदाई करते समय मां ने कलेजे पर पत्थर ‌‌‌रख लिया था ।
  • भैंस के आगे बीन बजाना bhains ke aage been bajana – मुर्ख को समझाने का प्रयतन्न करना । तुम्हे समझाना तो भैंस के आगे बिन बजाने के समाना है ।
  • मिट्टी का माधो mitti ka madho – मुर्ख होना । वाक्य मे प्रयोग –तुमने मेरा काम एक मिट्टी के माधो को दिया है मुझे तुमसे यह उमीद नही थी ।
  • आसमान पर थूकना aasman par thukna – किसी अच्छे व्यक्ति के बारे मे बुरा भला कहना । वाक्य मे प्रयोग –इन्होने कभी भी गलत काम नही किया और तुम इन्हे ही गलत ठहरा रहे हो यह तो आसमान पर थूकना हुआ ।
  • हाथ पाँव मारना haath panv maarna – ‌‌‌कोशिश करना या प्रयत्न करना । वाक्य मे प्रयोग –इस बार चुनाव मे जितने के लिए अनेक लोगो ने अपने हाथ पाँव मारा पर राम ही विजय हो पाया ।
  • किस खेत की मूली मुहावरे का अर्थ kis khet ki muli  – अधिकारहीन या शक्ति न होना ।    वाक्य मे प्रयोग –   कालू भाई के सामने आज तक कोई टिक पाया है जो तुम टिक पाओगे तुम तो उसके सामने किस खेत की मुली हो ।
  • उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई मुहावरे का अर्थ utar gai loi kya karega koi  – जब इज्जत चली जाती है तो कोई कुछ नही बिगाड पाता ।   वाक्य मे प्रयोग –   जीस दिन से रामू को लोगो ने भला बुरा कहा था उसके बाद मे उसे कोई भी कुछ कह देता है तो उसे जरा भी फर्क नही पडता यानि उतर गई लोई क्या करेगा कोई ।
  • ‌‌‌बात बनाना मुहावरे का अर्थ baat batana  – वजह बनाना या बहाना बनाना ।  वाक्य मे प्रयोग –   रामलाल अपने कार्य मे इतना बिजी रहता है की उसे बात बनाने का भी मोका नही मिलता ।
  • दोनों हाथों में लड्डू होना मुहावरे का अर्थ donon hathon me laddu hona  – दोनों ओर लाभ प्राप्त करना ‌‌, ‌दोहरा लाभ प्राप्त करना ।   वाक्य मे प्रयोग –   रामू घर की जमीन भी लेना चाहता है और खेत की भी जमीन लेना चाहता है यह तो दोनो हाथों में लड्डू होने वाली बात हो गई ।
  • ‌‌‌रंग लाना मुहावरे का अर्थ rang lana  – प्रभाव दिखाना ।   वाक्य मे प्रयोग –   सच्चे लोगो का काम कभी व्यर्थ नही जाता क्योकी इसमे समय भले ही लग सकता है मगर रंग लाती जरूर है ।
  • रट लगाना मुहावरे का अर्थ rat lagana muhavare ka arth- निरन्तर एक ही बात करते रहना ‌‌‌या जीद करना ।   वाक्य मे प्रयोग –   आज तो ‌‌‌कंचन के साथ बाजार गई थी की उसने पाजेब देख ली और पाजेब लेने के लिए इस तरह से रट लगाने लगी की मुझे उसे दिलाकर ही वापस लाना पडा ।
  • जमीन आसमान एक करना मुहावरे का अर्थ zameen aasmaan ek karna  – बहुत अधिक परिश्रम करना ।   वाक्य मे प्रयोग –    भारत को आजाद कराने के लिए देशवासियो ने जमीन आसमान एक कर दिया ।
  • डंका बजाना मुहावरे का अर्थ danka bajana  – मशहूर करना ।  वाक्य मे प्रयोग –   लालूयादव ने चंद पैसो के लिए राम के चोर होने का पूरे गाव मे डंका बजा दिया ।
  • सन्न रह जाना मुहावरे का अर्थ sann rah jana  – शांत रह जाना ।  वाक्य मे प्रयोग –   यहां पर लोग आपको मार रहे है और आप सन्न रह रहे हो यह तो अन्याय है और अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी ही पडती है ।
  • ताक में रहना मुहावरे का अर्थ taak me rahana  – मौके की प्रतीक्षा मे रहना ।  वाक्य मे प्रयोग –   अगर तुम्हे किसी वस्तु मे मारकेटीग करनी है तो उस वस्तु की ताक मे रहना होगा और फिर उसका फायदा उठाना होगा तब ही जाकर तुम्हे लाभ प्राप्त होगा ।
  • सूरज पर थूकना मुहावरे का अर्थ suraj par thukna  – निर्दोष व्यक्ति को दोषी ठहराना ।  वाक्य मे प्रयोग –  महेश आपके यहां काम करता है तो क्या हुआ जब भी चोरी होगी उसे ही दोषी ठहराया जाएगा उसके जैसा व्यक्ति आपको कही मिलेगा ‌‌‌तक नही आपने तो सूरज पर थूकने वाला काम कर दिया ।
  • दलदल में फसना मुहावरे का अर्थ daldal me fasna   – विपत्ति में पडना या ऐसी ‌‌‌मुसीबत में पडना जिससे निकला मुश्किल हो ।  वाक्य मे प्रयोग –  रामप्रताब बडा ही सिधा साधा व्यक्ति है ‌‌‌मगर पैसो की लालच मे ‌‌‌वह लोगो को ब्याज पर पैसे देने लगा और दलदल में फस गया ।
  • मुँह में खून लगना मुहावरे का अर्थ muh me khoon lagana  – किसी चिज की आदत पडना ।  वाक्य मे प्रयोग –  वर्तमान मे भ्रष्टाचार इस तरह से बढ रहा है की हर कोई घुस खा कर ही काम करता है जैसे मानो उनके मुंह मे खूल लग गया हो ।
  • गिरगिट की तरह रंग बदलना मुहावरे का अर्थ girgit ki tarah rang badalna  – स्वार्थ के अनुसार बात को बदलना या विचार बदलना ।  वाक्य मे प्रयोग –  नटवरलाल बडा ही धोकेबाद आदमी है उसकी बात का भरोषा नही किया जा सकता क्योकी वह अपेन फायदे के लिए गिरगिट की तरह से रंग बदलते देर नही लगाता ।
  • भृकुटि तन जाना मुहावरे का अर्थ bhrikuti tan jana  – अधिक क्राधित होना ।  वाक्य मे प्रयोग –  ‌‌‌रामलाल जब भी तुम्हे देखता है तो उसकी भृकुटि तन जाती है आखिर बात क्या है ।
  • पेट में चूहे दौड़ना मुहावरे का अर्थ pet me chuhe daudna  – बहुत अधिक भूख लगना ।  वाक्य मे प्रयोग –  आज तो खाना खाने का भी समय नही मिला पेट मे चूहे दोड रहे है जरा कुछ भोजन लेकर आ जाओ ।
  • काम चांदी होना मुहावरे का अर्थ kaam chandi hona   – बहुत अधिक लाभ होना ।  वाक्य मे प्रयोग –  अगर एक बार पढ लिख कर नोकरी लग जाओगे तो बादमे काम चांदी होगी जिसके कारण से तुम्हे किसी चिज की जरूरत नही पडेगी ।
  • फलना फूलना मुहावरे का अर्थ phalana phulana   – उन्नति करना ।  वाक्य मे प्रयोग –  ‌‌‌जब बेटा विदेश पढाई करने के लिए जा रहा था तो श्याम ने आर्शिवाद देते हुए कहा की वहा जाकर फलना फूलना और फिर हमारे पास आना ।
  • बोलबाला होना मुहावरे का अर्थ bolbala hona  – धाक जमना या प्रभाव होना ।  वाक्य मे प्रयोग –  ‌‌‌ रवीना के दसवी कक्षा मे प्रथम आने के कारण से उसका गाव मे खुब बोलबाला रहा ।
  • तिन पांच करना मुहावरे का अर्थ teen panch karna   – विरोध करना ।  वाक्य मे प्रयोग –  गाव के लोगो के घरो मे बाथरूम बनने के पैसे उठने वाले ही थे की सरपंच ने तीन पांच कर दिया ।
  • पहाड़ से टक्कर लेना मुहावरे का अर्थ pahad se takkar lena  – ‌‌‌बलशाली से लडना ।   वाक्य मे प्रयोग –  ‌‌‌तुमने राम को धमक्की तो दे दी पर तुम्हे पता नही वह पहाड़ है और टक्कर से टकर लेने पर हार मिलती है ।
  • चूड़ियां पहनना मुहावरे का अर्थ chudiyan pehnana   – कायर बन जाना ।  वाक्य मे प्रयोग –  जब से रघुवीर को बलवत ने कुस्ती के लिए ललकारा है तब से रघुवीर चुडियां पहनकर घर मे बैठा है ।
  • बात का बतंगड़ बनाना मुहावरे का अर्थ baat ka batangad banana  – छोटी सी बात को अधिक बढ़ा देना ।  वाक्य मे प्रयोग –  ‌‌‌‌‌‌जया को जब 100 रूपय नही मिले तो वह अपने पति के साथ झगडा करने लगी और बात का बतंगड़ बना दिया ।
  • माथे पर बल पड़ना मुहावरे का अर्थ mathe par bal padna  – क्रोध का लक्षण प्रकट होना ।  वाक्य मे प्रयोग –  कंचन ने जरा सा झुठ क्या बोल दिया तुम्हारे माथे ‌‌‌पर बल पडने लगा है ।
  • पैरों तले जमीन खिसकना मुहावरे का अर्थ pairo tale zameen khisakna  – होश उडना ।  वाक्य मे प्रयोग –  ‌‌‌राजवीर जैसे भले आदमी के मुंह से गलत शब्द सुन कर हर किसी के पैरो तले जमीन खिसक गई ।
  • मिट्टी पलीद करना मुहावरे का अर्थ mitti palid karna  – दुर्दशा करना ।  वाक्य मे प्रयोग –  ‌‌‌आतकंवादियो को देख कर भारतिय सेना ने उनकी खुब मिट्टी पलीद की ।
  • हाथ के तोते उड़ना मुहावरे का अर्थ haath ke tote udana  – आश्चर्यचकित रह जाना ।  वाक्य मे प्रयोग –  रास्ते मे पडे रूपयो से भरे बैंग को देख कर रामू के हाथ के तोते उड़ गए ।
  • चापलूसी करना मुहावरे का अर्थ chaplusi karna   – खुशामद करना या हां मे हां मिलाना ।  वाक्य मे प्रयोग –  अगर तुम रामू की चापलूसी करोगे तो वह तुम्हारा काम जरूर कर देगा ।
  • हाथ का मैल होना मुहावरे का अर्थ hath ka mel hona  – महत्त्वहीन वस्तु होना ।  वाक्य मे प्रयोग –  माली की मदत के लिए महेश ने लाख रूपय उसे दे दिए और कहा की तुम पैसो की फिर मत करना पैसे तो हाथ का मैल होते है ।
  • रंगे हाथों पकड़ना मुहावरे का अर्थ range hath pakadna muhavare arth – गुनाह करते हुए पकड़ना ।  वाक्य मे प्रयोग –  कमिश्नर ने रामलाल को चोरी करते हुए रंगे हाथो पकड़ लिया ।
  • सीधे मुँह बात न करना मुहावरे का अर्थ sidhe muh baat na karna  – घमंडी बन कर बात करना या अकड़कर बात करना ।  वाक्य मे प्रयोग –  तुम्हे किसी बात का घमंड है जो सीधे मुंह बात नही कर रहे हो ।
  • आँखे फटी रह जाना मुहावरे का अर्थ aankh fati rah jana  – आश्चर्यचकित रह जाना ।  वाक्य मे प्रयोग –  जब मैंने मुस्कान के मुह से सुना की गाव मे कोरोना ने एक व्यक्ति की जान ले ली तो मेरी आंख फटी रह गई ।
  • प्रतिष्ठा पर आंच आना मुहावरे का अर्थ pratishtha par aanch aana  – इज्जत कम होना या अपमानित होना ।  वाक्य मे प्रयोग –  जब बेटा शहर पढने के लिए जाने लगा तो रामू ने उससे कहा की बेटा शहर जाकर कुछ ऐसा ना कर देना जिसके कारण से मेरी प्रतिष्ठा पर आंच आ जाए ।
  • सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ sir uncha karna  – आबरू या आन बान बढ जाना ।  वाक्य मे प्रयोग –  ‌‌‌महेश के भरे बाजार मे दुखीयारी की मदत करने के कारण से ‌‌‌महेश का सिर उचा हो गया ।
  • सफेद झूठ मुहावरे का अर्थ safed jhooth  – बिल्कुल झूठ बोलना या ऐसा झूठ जिसका आसानी से पता चलता हो ।  वाक्य मे प्रयोग –  ‌‌‌ सरोज की बात सुन कर ‌‌‌उसके पिता ने उसे कहा की इस तरह से सफेद झूठ मेरे सामने नही चलेगे ।
  • चोर चोर मौसेरे भाई मुहावरे का अर्थ chor chor mausere bhai  – समान स्वभाव वाले ‌‌‌लोगो मे जल्दी जोस्ती हो जाती है ।  वाक्य मे प्रयोग –  ‌‌‌जब दो चोर एक ही स्थान पर चोरी कर कर एक साथ निकले तो लोग सोचने लगे की ये तो चोर चोर मौसेरे भाई है ।
  • ‌‌‌सहम जाना मुहावरे का अर्थ saham jana  – घबरा जाना ।  वाक्य मे प्रयोग –  मैंने जरा सा हंसी मजाक क्या कर लिया तुम तो सहम गए ।
  • मर मिटना मुहावरे का अर्थ mar mitna  – बुरी तरह से बर्बाद होना ।  वाक्य मे प्रयोग –  ‌‌‌‌‌‌तुमने मेरा सब कुछ तो तबहा कर दिया अब मर मिटने के लिए मेरे पास रहा ही क्या है ।
  • घास खोदना मुहावरे का अर्थ ghas khodna   – महत्वहीन कार्य करना ।  वाक्य मे प्रयोग –  कोरोना काल मे सभी लोग घर पर बैठ कर घास खोद रहे थे ।

इस तरह से दोस्तो आज के इस लेख में आपने आज तक की सबसे बेस्ट हिंदी मुहावरो की लिस्ट के बारे में जाना है । जिसमें आपने कई तरह के मुहावरे पढे है । आपको बता दे की इस लिस्ट में जो मुहावरे आपको दिए जा रहे है वे सभी के सभी किसी न किसी एग्जाम में पूछ लिए गए है । जिसके कारण से आपको यह पता होना चाहिए की मुहावरे का अर्थ क्या है क्योकी यह आगे भी पूछे जा सकते है ।

अगर आप मुहावरो की दुनिया का बादशाह बनना चाहते है तो आपको यह लिस्ट हमेशा के लिए याद कर लेनी चाहिए क्योकी इस लिस्ट में जो मुहावरे आपको दिए जा रहे है वे इतने प्रसिद्ध मुहावरे है की आपके जीवन में काफी उपयोगी होगे ।

अगर आप किसी स्कूल में पढते है या फिर किसी तरह की परिक्षा की तैयारी करते है तो दोनो ही तरह की स्थिति में यह लिस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होने वाली है । क्योकी प्रसिद्ध मुहावरे जो होते है वे स्कूल जीवन से ही शुरू हो जाते है और आगे भविष्य तक काम में आते रहते है तो इस लिस्ट को याद करे ।

‌‌‌हिंदी के इस तरह के मुहावरे जो बहुत ही उपयोगी है

hindi muhavare with meanings and sentences

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

घर पर मुहावरे ghar par muhavare

ईद का चाँद होना मुहावरे का अर्थ eid ka chand hona muhavare ka arth

खबर लेना मुहावरे का अर्थ khabar lena muhavare ka matlab

खटाई मे पड़ना मुहावरे का अर्थ Khatai men padna Muhavare ka arth

खरी खोटी सुनाना मुहावरे का अर्थ khari khoti sunana muhavare

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।