राह का रोड़ा बनना का अर्थ और वाक्य

राह का रोड़ा बनना मुहावरे का अर्थ raah ka roda banna muhavare ka arth – बाधा या विघ्न उत्पन्न करने वाला ।

दोस्तो अगर आपके पास किसी तरह का वाहन है जिसका उपयोग आप करते हुए दूसरे स्थान तक जाते है । जैसे की किसी के पास कार है तो वह अपनी कार को चलाते हुए शहर जाता है। मगर बिच में एक ‌‌‌बड़ा पत्थर पड़ा होता है उसे अलग करने पर ही आप आगे बढ सकते हो वरना आप आगे नही बढ सकते हो ।

तो आपको बता दे की वह एक तरह का रास्ते में आने वाली बाधा के समान होता है। जिसे पार करना ही होता है । इस कारण से दोस्तो आप उसे उठा कर अलग रख देते है और फिर आगे बढते है ।

‌‌‌मगर इस कार्य में आपको रास्ते में बाधा देखने को मिली थी जिसे रास्ते का रोडा कहा जा सकता है । क्योकी रोड़ा का अर्थ होता है बाधक वस्तु । तो यही कारण होता है की रास्ते का रोड़ा बनने का मतलब होता है बाधा उत्पन्न करने वाला व्यक्ति ।

राह का रोड़ा बनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

‌‌‌राह का रोड़ा बनना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग || raah ka roda banna use of idioms in sentences in Hindi

  • देखते ही देखते किसन राहुल के रास्ते का रोड़ा बनता जा रहा था ।
  • परणवीर और सुरवीर में झगड़ार हो जाने के कारण से जब भी परणवीर कुछ अच्छा करने की सोचता तो सुरवीर उसके राह का रोड़ा बन जाता ।
  • मैं कब का जीवन में सफल हो जाता मगर ये दुनिया वाले ‌‌‌राह का रोड़ा बन कर बैठे है ।
  • महेश नोकरी बहुत जल्द लग जाता मगर उसका भाई ही राह का रोड़ा बना बैठा है ।
  • अगर जीवन में सफलता चाहिए तो उस रास्ते के रोड़े को हटाना ही होगा ।
  • ‌‌‌महेश शहर में चाय की दुकान ‌‌‌खोलना चाहता था मगर उसका मित्र राह का रोड़ा बन गया ।
  • आज दसवी कक्षा का पेपर है तो सभी अध्ययन कर रहे है मगर राजवीर संगीत बजा रहा है और सभी के राह का रोड़ा बना हुआ है ।

‌‌‌राह का रोड़ा बनना मुहावरे पर कहानी || story on idiom raah ka roda banna in Hindi

दोस्तो रास्ते के रोड़ा बनना कोई साधारण मुहावरा नही है इस मुहावरे का काफी अधिक प्रयोग होता है । और आज ही इसका प्रयोग नही होता है बल्की प्राचीन समय में भी इस मुहावरे का जोरो सोरो से प्रयोग होता था । और इसी तरह से एक कहानी सुनने को मिलती है और अगर आप इस ‌‌‌कहानी को पढते है तो हमे उम्मिद है की आप मुहावरे को अच्छी तरह से समझ सकते हो –

प्राचीन समय की बात है रामवीर नाम का एक युवा लड़का हुआ करता था । वह अध्ययन में काफी अधिक होशियार था । जिसके कारण से सभी लोग उससे कहते की यह तो बढा होकर अफसर बनेगा । हालाकी उस समय क्या हुआ करता था की जो लोग थोड़े ‌‌‌बहुत ही अध्ययन किए हुए होते थे उनकी जॉब लग जाती थी। और राजवीर जो था वह तो 10 वी पास था ।

कन्नी काटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

7th class hindi muhavare with sentences , ‌‌‌कलाश 7 हिंदी मुहावरे लिस्ट

आँख बचाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य और एक कहानी

अंधा क्या चाहे दो आँखें मुहावरे का अर्थ, andha kya chahe do aankhen muhavare ka arth

class 6 हिंदी मुहावरे और उनके वाक्य में प्रयोग , muhavare in hindi for class 6 in Hindi

उस समय 10 पास हर कोई नही कर पाता था । और यही कारण था की राजवीर जल्द ही नोकरी लग सकता था । मगर कहते है ना जो सफल होना चाहते है उसकी टांग खिचने वाले इस दुनिया में बहुत है । और यही कारण रहा है की हमारा भारत ‌‌‌इतना ज्यादा विकाश नही कर पाता है । क्योकी यहां पर सफल जो होता है उसकी टांग खीच ली जाती है ।

उसी तरह से राजवीर का एक मित्र हुआ करता था जो की राजवीर का सच्चा मित्र होने का दिखावा करता और उसके साथ रहता था । यहां तक की राजवीर को भी पता नही था की उसका मित्र उसके बारे में बुरा सोचता है । दरसल ‌‌‌राजवीर जो था उसके मित्र का नाम किसन था । और किसन नाम की तरह अच्छा न था । और इस बारे में राजवीर को बहुत देर बाद पता चला था ।

दरसल एक बार की बात है की राजवीर जो था उसे रेलवे अधिकारी बनने का मोका मिला था। दरसल उसके ही किसी रिश्तेदार ने बताया की अगर तुम छोटा सा पेपर पास कर लेते हो तो तुम ‌‌‌सीधे ही रेलवे अधिकारी बन सकते हो । राजवीर अपने रिश्तेदार की बता सुन कर नोकरी की तैयारी शुरू कर देता था ।मगर जब किसन को इस बारे में पता चला तो उसने सोचा की नही मैं इसे नोकरी नही लगने दूगा । पहले नोकरी मैं लग पाउगा, तभी यह लगेगा ।

तब किसन ने राजवीर से कहा की यार मेरे पीता का एक दोस्त है वह ‌‌‌कहता है की रेलवे में नोकरी मिलना आसान है तो एक महिने के बाद में निकालना भी आसन होता है । मतलब नोकरी से जल्द ही निकाल देते है । साथ ही जो तनख्वाह मिलती है वह भी कटोती के नाम पर मिलती तक नही है । और न जाने राजवीर को किसन ने क्या क्या कहा था । और यही कारण रहा था की राजवीर रेलवे में नोकरी ‌‌‌नही लग पाता है ।

रास्ते का रोड़ा मुहावरे पर निंबंध || essay on idioms raah ka roda banna in Hindi

अब समय बित रहा था और इधर राजवीर अपने जीवन का अनमोल समय बिताता जा रहा था । राजीवर को समझ में नही आ रहा था की वह क्या करे । तभी एक दिन फिर से किसी ने राजवीर से कहा की पास के शहर में एक कंपनी है जो की तेल का कारोबार करती है वहां पर अगर तुम पता करते हो तो नोकरी मिल जाती है ।

‌‌‌यह बात सुन कर राजवीर किसी के पास जाता है और कहता है की चलो वहां जाकर उस कंपनी में बात करते है । मगर किसन ने कहा की यार यह कंपनी सही नही होती है । यह तो ठगाखोर होती है पहले पैसे मांगते है और नोकरी मिलती नही है । मगर राजवीर ने इस बार किसन की बात नही मानी तो किसन को मजबुरन राजवीर के साथ उस कंपनी ‌‌‌में जाना पड़ा ।

मगर अब आप सोचोगे की राजवीर को नोकरी मिल गई होगी । मगर नही ऐसा कुछ नही हुआ क्योकी उन कंपनी वालो ने पैसो की मांग की थी और कहा की अगर नोकरी सही तरह से करते हो तो इसका दो गुना मिलेगा । यह सुन कर किसन ने राजवीर से कहा की यह तो पूरा का पूरा ठगाखोर है । इसके जैसा आदमी और कोई नही ‌‌‌होगा । यह कंपनी तो पूरी की पूरी घटीया है ।

इस बात को दो दिन ही बिते थे की राजवीर के पास एक आदमी आता है और कहाता है की मैंने तुम्हे कंपनी में काम करने के लिए कहा था मगर तुमने काम करना शुरू नही किया और तुम्हारा मित्र किसन उस कंपनी में अच्छी पोस्ट पर काम कर रहा है ।

‌‌‌यह सुन कर राजवीर को विश्वास नही हुआ । क्योकी जो किसन स्वयं ही कंपनी की बुराई कर रहा था वह स्वयं वहां पर काम करने लगा है । तब जैसे ही रात्री होती है तो राजवीर किसन के पास जाता है और इस बारे में बात करता है। तब किसन ने कहा की भाई क्या करे पिताजी ने बेवजह लगा दिया ।

मुझे तो अभी भी कंपनी ‌‌‌पसंद नही आ रही है । यह बात सुन कर राजवीर वहां से चुप चाप चला गया । और घर जाकर राजवीर ने यह सब अपने पिता से कहा तो उसके पिता ने कहा की बेटा तुम कब का नोकरी लग जाते । जब तुम्हे रेलवे में लगने को कहा था उस समय भी पता नही तुमको क्या हो गया था । यह सुन कर राजवीन को किसन की बात याद आ गई और उसने ‌‌‌अपने पिता को वह बाते बता दी । मगर तब राजवीर के पिता समझ गए की किसन तो रास्ते का रोड़ा है । और इस बारे में राजवीर को कहा । तब राजवीर को यह बात सच्च लगी ।

मगर अब भी किसन राजवीर को जीवन में सफल नही होने देना चाहता था । क्योकी एक बार फिर से किसन ने राजवीर को सफल होने से रोकना चाहा । मगर ‌‌‌राजवीर ने इस बार किसी को साफ कह दिया की तुम तो एक रास्ते का रोड़ा हो जो की मुझे सफल देखना ही नही चाहते हो । इस तरह से दोनो में झगडा हो गया । और एक वर्ष के अंदर अंदर राजवीर रेलवे में नोकरी करने लगा था ।

इस कहानी से आप कहेगे की राजवीर के लिए नोकरी लगना आसान काम था । मगर दोस्त आप अपने दादाओ से ‌‌‌बात करे उस समय नोकरी इतनी ही आसानी से मिल जाती थी । हालाकी आज मिलना आसान काम नही है । वैसे आज के समय में इस तरह के रास्ते के रोड़ा एक नही बल्की अनेक है । वैसे आप इस बारे में जानते होगे ।

राह का रोड़ा मुहावरे पर निंबंध || essay on idioms raah ka roda banna in Hindi

साथियो जिस तरह से हमने उपर जो कहानी बताई उस आधार पर बात करे तो जब ‌‌‌जब राजीवर सफल होना चाहता था तो उसे असफल बनाने के लिए किसन आ जाता था । तो इस तरह से जीवन में जो लोग असफल बनाने का काम करते है । यानि सफल होने नही देते है वे रास्ते के रोड़े होते है जो की मंजील तक पहुंचने में समस्या पैदा करते है ।

रास्ते का रोड़ा मुहावरे पर निंबंध  essay on idioms raah ka roda banna in Hindi

अगर आज आपके पास एक अच्छी नोकरी है और कोई उस नोकरी से आपको हटाने ‌‌‌की कोशिश करता है तो वह आपके रास्ते का रोडा होता है ।

प्राचीन समय में राजाओ के खिलाफ उनकी ही सेना का कोई बुराई करता रहता था और राजा को हराने का काम करता था । तो वह रास्ते का रोड़ा था जो की राजा को सफल होने ही नही देना चाहता था । क्योकी रास्ते का रोड़ा बाधा उत्पन्न करने का काम करता है । और ‌‌‌आपको यह तो पता होगा की जीवन में ऐसे अनेक लोग है जो की बाधा उत्पन्न करते है । तो कुल मिलाकर बात यही है की जो लोग बाधा उत्पन्न करने वाले होते है उनके लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग करते हुए कहा जाता है की वह तो रास्ते का रोड़ा है ।

‌‌‌आशा है की आप इस मुहावरे को समझ चुके है ।

very very most important hindi muhavare

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध

जैसी करनी वैसी भरनी का अर्थ और वाक्य में प्रयोग और कहानी

जंगल में मोर नाचा, किसने देखा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जितने मुँह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी

अकल बड़ी या भैंस का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

जहाँ चाह वहाँ राह का मतलब और वाक्य व कहानी

घर का भेदी लंका ढाए का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

हाथ कंगन को आरसी क्या मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मन चंगा तो कठौती में गंगा का अर्थ और वाक्य व कहानी

न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌तीन लोक से मथुरा न्यारी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।