7th class hindi muhavare with sentences , ‌‌‌कलाश 7 हिंदी मुहावरे लिस्ट

class 7 hindi muhavare, 7th class hindi muhavare with sentences, ‌‌‌कलाश 7 हिंदी मुहावरे लिस्ट

‌‌‌कलाश 7 के लिए हिंदी मुहावरे के लिस्ट हम यहां पर इस लेख में लेकर आए है । ताकी आप सभी को यह मालूम चल सके की कलाश सेवन के लिए किस तरह का मुहावरा महत्वपूर्ण है । हमारा मानना है की हर उस व्यक्ति को मुहावरे याद करने चाहिए जो भविष्य में एक अच्छी जॉब हासिल करना चाहते है ।

क्योकी ‌‌‌भविष्य में मुहावरे काफी अधिक उपयोग होते है । और परिक्षाओ में पूछे जाते है । तो अगर आप कलाश 7 में है तो आपको निचे दिए गए सभी मुहावरे अच्छी तरह से याद होने जरूरी है । वैसे आपको बता दे की इस लिस्ट में काफी ऐसे मुहावरे है जो की आपकी परिक्षाओ में भी आएगे । कहने का मतलब है की आपका किताबो में ‌‌‌देखने को मिलेगे ।

7th class hindi muhavare with sentences , ‌‌‌कलाश 7 हिंदी मुहावरे लिस्ट
‌‌‌कलाश , class7th
Subject, विषयHindi , हिंदी
Chapter, अध्यायHindi व्याकरण, हिंदी व्याकरण
Chapter Name, अध्याय का नाम‌‌‌हिंदी मुहावरे और वाक्य में प्रयोग
‌‌‌ परीक्षा के लिए उपयोगी होगाYes , ‌‌‌हां
‌‌‌भविष्य के लिए उपयोगीYes , ‌‌‌हां
‌‌‌क्या यह अन्य एग्जामो में भी आते हैYes , ‌‌‌हां
‌‌‌कितने मुहावरे है85

1. खरतल कहना ‌‌‌ मुहावरे का अर्थ –  साफ‌‌‌ साफ कहना ।

‌‌‌इस बार मैं आपको खरतल कह रहा हूं यह काम नही होगा ।

भला कोई इस तरह से मुंह पर भी खरतल कहता है ।

2. गठर‌‌‌ गो करना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – हडप लेनी, ले लेना, खा जाना ।

‌‌‌सेठ ने गाव के लोगो के पैसे गठर गौ कर दिया ।

तुम उसकी बातो पर भरोषा कर रहे हो वह तो गठर गो करने वालो में से है ।

3. साँसों की डोरी तनना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ -‌‌ अंतिम समय ‌‌‌।

‌‌‌किसन के पीता की अब सांसो की डोरी तन चुकी है ।

हरी देव आपके पिता की तो सांसो की डोरी तन चुकी है ।

4. धानपान होना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – बहुत कोमल होना।

‌‌‌किसी के घर में आज धान पान हो रहा है ।

अरे आप तो बहुत धान पान हो चुके हो ।

5. पंजा लड़ाना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – हाथ मे हाथ डाल कर मरोडने की कोशिश करना ।

‌‌‌किसन तुम इस पहलवान से पंजा लड़ाकर जीत नही सकते हो ।

इसके जैसे ताक्तवर से पंजा लडाना किसी दर्द से कम नही होगा ।

6. बात ठहरना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – किसी बात का निश्चय होना |

‌‌‌कई दिनो से हम किसी तरह का विचार कर रहे थे मगर अब बात ठहर चुकी है ।

अगर आपने ऐसा कहा है तो मानो बात ठहर चुकी है ।

7. रंग खेलना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – होली के दिन एक दूसरे पर रग डालना ।

‌‌‌किसन साहब कल तो हम सभी रंग खेलेगे ।

इस बार हम भी रंग खेलने वाले है ।

8. हवा के बबूले फोड़ना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – अपने मन्र के घोड़े दोडाना ।

‌‌‌किसन तुम तो आज कल हवा के बबूले फोड़ने लगे हो ।

अरे इस तरह से बैठे बैठे हवा के बबूले ही फोड़ते रहोगे की कुछ काम करोगे ।

9.. नीले नभ की सीमा तक पँहुचना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ  – ‌‌बहुत ऊंचाई पर उड़ना ‌‌‌।

‌‌‌किसन अध्ययन करता हुआ नीले नभ की सीमा तक पहुंच चुका है ।

राहुल भाई आप तो नीले नभ की सीमा तक पहुंच गया है ।

10. यारी फुट करना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – दोस्ती छोड़ना ।

‌‌‌अरे तुम दोनो की कई दिनो से दोस्ती थी मगर आज कैसे यारी फुट करने लगी है ।

वह तो काफी अच्छे मित्र थे और आज उनकी भी यारी फुट करने लगी है।

11. भाग्य के अक्षर‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – विधना के अक्षर

‌‌‌यह तो भाग्य के अक्षर है ।

यह तो भाग्य के अक्षर है इसे मिटाया नही जा सकता है ।

12. राह देखना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ –‌‌इंतजार करना ‌‌‌।

‌‌‌बेटा विदेश ही तो गया है और तुम कई दिनो से उसकी राह देख रही हो ।

अभी अभी तो विवाह हुआ है और अभी पति के बाहर जाने के कारण से उसकी पत्नी राह देख रही है ।

13. पक्की कर लेन मुहावरे का अर्थ – ठीक कर लेना

‌‌‌मेने किसन के साथ अब पक्की कर ली है ।

रामू और श्यामू कई दिनो से झगडा कर कर बैठे थे मगर पता नही एक रात दोनो ने पक्की कर ली ।

14. नमक खाला‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – किंसी का दिया खाना।

‌‌‌अरे यह तो महेश का नमक खाला है ।

इसके जैसा नमक खाला मैंने आज तक नही देखा है ।

15. दिन पुरा होना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – गर्भ का समय समाप्त होना

‌‌‌आज तो किसन की पत्नी के दिन पुरा हो गए है।

अब तो कुछ ही दिनो में दिन पुरा होने वाले है ।

आँख बचाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य और एक कहानी

अंधा क्या चाहे दो आँखें मुहावरे का अर्थ, andha kya chahe do aankhen muhavare ka arth

class 6 हिंदी मुहावरे और उनके वाक्य में प्रयोग , muhavare in hindi for class 6 in Hindi

घर का बोझ उठाना‌‌ ‌‌‌मुहावरे का अर्थ , ghar ka bojh uthana muhavare ka arth

मन बहलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

‌‌‌16. गर्दन टीपना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – गला दवा कर जात मार डालना ।

‌‌‌कल रात लूटेरो ने उसकी गईन टीप दी ।

भला पैसो के लिए भी कोई किसी की गर्दन टीप सकता है क्या ।

17. खाया‌‌‌ बरदारी करना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – वहुत चापलूसी करना‌‌‌

‌‌‌तुम तो हर किसी की खाया‌‌‌बरदारी करने लग जाते है ।

अपना काम निकालने के लिए मैं किसी की भी खाया‌‌‌बरदारी कर सकता हूं ।

18. घर उजडना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – परिवार का नाश हो जाना

‌‌‌तुम्हारी ऐसी आदतो के कारण से एक दिन हमारा घर उजड़ जाएगा ।

अगर ऐसा ही चलता रहा तो रामू का घर उजड़ने में देर नही लगेगी ।

19. पैरों पर नाक रगड़ना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ –‌‌विनती करना ‌‌‌।

‌‌‌चंद पैसो के लिए भी आज मुझे उसके पैरो पर नाक रगड़नी पड गई ।

देखो भाई चंद पैसो के लिए मैं आपके पैरो पर नाक नही रगड़ सकता हूं ।

20. धोखा उठाना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – ठगा जाना, असावधानी से नुकसान होना ।

7th class hindi muhavare with sentences , ‌‌‌कलाश 7 हिंदी मुहावरे लिस्ट

‌‌‌किसन को आज तो धोखा उठाना पड़ गया ।

रमेश जरा सावधानी रखा करो ऐसे हमेशा धोखा उठाना सही नही होता है ।

21. वर्षा होना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ –  भरपूर मिलना।

‌‌‌बेटे की नोकरी लग जाने के कारण से किसन के घर में रूपयो की वर्षा होने लग गई ।

अगर इसी तरह से चलता रहा तो वह समय दूर नही है जब रूपयो की वर्षा होने लग जाएगी ।

22. मुंह लगाना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ –  अधिक प्रेम करना‌‌‌ ।

‌‌‌किसन इस तरह से किसी को भी मुह लगाना सही नही होता है ।

अगर इसी तरह से चलता रहा तो तुम उसे मुंह लगा लोगे ।

23. कमरतोड़ मंहगाई ‌‌‌मुहावरे का अर्थ –‌‌महंगाई का बढ़ना ‌‌‌।

‌‌‌जब से यह सरकार आई है कमरतोड़ मंहागाई हो गई है ।

इस वर्ष तो भाई साहब कमरतोड़ मंहगाई हो चुकी है ।

24. हवाले करना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – दे देना, सौंपना |

‌‌‌यह वतन अब हमारे देश के नोजवानो के हवाले है ।

आजादी दिला कर यह देश देशवासियो के हवाले कर दिया ।

25. रंगत आना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – मज़ा आना |

‌‌‌किसन साहब आज तो रंगत आने लगी है ।

वाह क्या खेल है रंगत आने लगा है ।

26. पेट मे होना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – इच्छा होना।

‌‌‌आज तो मेरे पेट में हो रहा है ।

भोजन खाने की पेट में हो रही है ।

27. जी भरकर भी खाली सा रहना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ –‌‌अकेला अनुभव करना

‌‌‌जीवन में सफलता मिलने के बादभी जी भरकर भी खाली सा रहने वाली बात हो रही है ।

अगर नोकरी लग भी गया तो कही जी भरकर भी खाली सा रहने की बात न हो जाए ।

28. नज़र मे तौलना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – गुण‌‌‌ ‌‌‌दोष देखना |

‌‌‌किसन न जाने किस कारण से सभी को नजर में तोलता रहता है ।

रामू महेश को नजर में तोलने लगा ।

29. घूँघट करना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – मुँह छिपाना ।

‌‌‌विवाहित महिला अक्सर घूंघट कर कर बैठती है ।

जैसे ही दादाजी घर आए तो मां ने घूंघट कर लिया ।

30. नो दो ग्यारह होना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ –‌‌भाग जाना

‌‌‌जैसे ही विद्यालय की घंट्टी बजी तो बच्चे नो दो ग्यारह हो गए ।

छुट्टी का नाम सुनते ही बच्चे नो दो ग्यारह हो गए ।

31. खोपडी गंजी होना या हो जाना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – ऐसी मार खाना कि सर के सब ‌‌‌बाल खतम हो जायें।

‌‌‌महेश ने तो मेरी खोपड़ी गंजी कर दी ।

अरे रामू जब भी किसी को मारता है तो मानो उसकी खोपड़ी गंजी हो गई हो ।

32. खाली जाना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – बेकार होना, बेकार जाना |

‌‌‌महेश इस बार तुम्हारा हर वार खाली जाने वाला है ।

अगर राजा पर हमला करने की सोचोगे तो आपका वार खाली जाएगा ।

33. दाँव पर रखना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – बाज़ी पर रखना ।

‌‌‌पांडवो ने खेल में अपनी पत्नी को भी दाव पर रख दिया ।

आपने तो मुझे दाव पर रख कर अच्छा नही किया ।

34. पंचत्तव को प्राप्त होना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – मरना ।

‌‌‌आज कई वर्षों से बीमार रहने के बाद में रामू की मां पंचत्तव को प्राप्त हो गई ।

किसन के पिता कल रात को पंचत्तव को प्राप्त हो गए ।

35. दांतों तले उंगली दबाना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ –‌‌आश्चर्य करना ‌‌‌।

‌‌‌किसन ने भाई के विवाह में ऐसा गिफ्ट दिया जिसे देख कर रामू ने दांतो तले उंगली दबा ली ।

इस तरह से दांतो तले उंगली दबाने से कुछ नही होगा ।

36. मरने पर भी नहीं‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – कभी भी नही ।

‌‌‌यह काम मेरे मरने पर भी नही होगा ।

अगर मैंने कह दिया की इस गाव में कोई सड़क नही बनेगी तो मेरे मरने पर भी नही होगा ।

37. वार न लेने देना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – दम भरने की भी फुर्सत न देता

‌‌‌किसन अगर तुमने मेरी बात नही मानी तो तुम्हे वार न लेने दूगा ।

महेश जिस जगह पर काम करता है वहां पर उसे वार न लेने देता है ।

38. हवाहयाँ उडना या उडाना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – चेहरे का रग फीका पड़ जाता या कर देना ।

‌‌‌जैसे ही राहूल ने कहा की इस बार जॉब लड जाएगी तभी उसके पीता ने आकर कह दिया की जरा बताओ पेपर कैसा लगा तो हवाइयां उड गई  ।

अध्यापक के प्रशन पूछने के कारण से किसन के चेहरे की हवाइयां उड गई ।

39. बाट जोहना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ –‌‌इंतजार करना ‌‌‌।

‌‌‌किसन विदेश कमाने के लिए गया हुआ है और उधर उसकी पत्नी बाट जोह रही है।

बेटे के शहर में अध्ययन करने के लिए जाने के कारण से मां घर में बैठी बैठी बाट जोह रही है ।

40. मुंह में कालिख लगाना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – खूब बदनाम करना |

‌‌‌तुमने तो किसन के मुंह मे कालिख लगा दिया ।

बेवजह किसी के मुंह में कालिख लगाना अच्छा नही होता है ।

7th class hindi muhavare with sentences , ‌‌‌कलाश 7 हिंदी मुहावरे लिस्ट

41. बात बढना या बढ जाना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – झगडा होना

‌‌‌मैंने तो मजाक किया था और यह बात बढ गई ।

भाई आज कल किसी के साथ मजाक भी नही करना चाहिए क्योकी क्या पता बात बढ जाए ।

42. नसीब चमकना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – भाग्य का उज्ज्वल होना ।

‌‌‌किसन तुम्हारे इस काम के कारण से नसीब चमक उठा ।

अगर जीवन में इसी तरह से मेहनत करते रहोगे तो एक दिन नसीब चमक उठेगा ।

43. बात आगे बढाना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – ‌‌‌ चर्चा और आगे बढ़ाना ।

‌‌‌अगर आप कहो तो आपके लड़के के विवाह की बात आगे बढा दे ।

किसन के पिता ने उसके अच्छे अध्ययन के लिए बात आगे बढा दी ।

44. रंग पर आना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – रग पकडना

‌‌‌किसन साहब ने तो रंग पर आ गए ।

यह कपड़े तो जरा से पानी में डालने पर ही रंग पर आ गए ।

45. कूच करना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ –‌‌ प्र स्थान करना ‌‌‌।

‌‌‌किसन के पिता कूच कर गए और आप अब पहुंचे हो ।

राहुल कमाने के लिए घर से कूच करने ही वाला था की तभी उसे पता चला की आज लॉकडाउन लग गया है ।

46. लाईं लगाना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – शिकायत करना, चुगली करना।

‌‌‌अरे महेश जी आपका लड़का तो लाई लगा रहा है ।

किसन साहब आपका बेटा तो लाई लगा चुका है ।

47. भले ही‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – परवाह नही, चाहे जो हो |

‌‌‌वह भले ही मुझे मारने की कोशिश करे मगर मुझे उससे डर तक नही ।

वह भले ही मेरे बारे में अच्छा सोचता हो मगर अब वह घर नही आएगा ।

48. अठखेलियाँ करना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ –‌‌ मस्ती करना

‌‌‌छोटे बच्चे अपने साथियो के साथ अठखेलियां करने लगे थे ।

तुम्हारे साथ अठखेलिया करने का अपना ही एक मजा है ।

49. नज़र दोडाना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – चारो ओर तलाश करना ।

‌‌‌अरे जरा अभी तो आप यहां आए हो और आते ही नजर दोड़ाने लग गए ।

जैसे ही रामू घर पहुंचा तो नजर दोड़ाने लग गया ।

50. दूध के दाँत न दूठना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – अनुभवहीन होना

‌‌‌अरे अभी तो इसके दूध के दांत तक नही टूटे है यह भला कैसे ज्ञान दे सकता है ।

अभी तो रामू के दूध के दांत तक नही टूटे है तो यह कैसे इतना बड़ा काम कर सकता है ।

51. गठरी बाँधना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – जाने को तैयार होना ।

‌‌‌महेश भाई आपको आए हुए काफी समय हो गया है अब जरा बठरी बांध लो ।

किसन ने सोचा की अब बहुत समय हो गया है तो गठरी बांध लेनी चाहिए ।

52. घात मे होना मुहावरे का अर्थ – मौक की फिक्र मे होना, मौका ताकना ।

‌‌‌किसन तुम तो काफी समय से घात में थे ।

मैं घात में हू की कब वह घर से बहार जाए और कब उसके घर से चोरी करू ।

53. नाक का बाल होना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – बहुत॑ प्यारा होना |

‌‌‌महेश तो अपनी मांता का नाक का बाल है ।

किसन घर में सभी के नाक का बाल है ।

54. मन्नत उतारना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – मनौती पूरा करना |

‌‌‌आज से किसन की मन्नत उतार दी गई है ।

कई दिन हो गए सरला हनुमान जी के दर्शन करना चाहती थी मगर आज उसकी मन्नत उतार दी गई है ।

55. हुड़क लगना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ –‌‌कमी महसूस करना ‌‌‌।

‌‌‌जब से किसन की पत्नी की मृत्यु हुई है उसे हुडक लग रहा है ।

बेटे के ससुराल चले जाने के कारण से घर में उसकी हुडक लग रही है ।

56. लोहा लेना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ –‌‌साहस पूर्वक मुकाबला करना ‌‌‌।

‌‌‌किसन साहब आपने तो बलवंत से लोह ले लिया है ।

किसन जैसे ताक्तवर आदमी से लोह लेना किसी मुर्खता से कम नही है ।

57. सराय का कुत्ता होना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – स्वार्थी मित्र होना ।

‌‌‌अरे यह तो सराया का कुत्ता है और तुम इस पर भरोषा कर रहे हो ।

जीवन में सराया का कुत्ता कभी नही होना चाहिए ।

58. मरे को मारना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – दु खी को और दुख देना ।

‌‌‌अरे तुम क्यो मरे को मारने की कोशिश कर रहे हो ।

किसन साहब आप तो मरे हुए को मार रहे हो यह क्या बहादुरी हुई ।

59. पगडी उछालना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – हँसी उडाना।

‌‌‌विवाह के समय में दुल्लहे की पगडी उछालने का काम तो दोस्त ही करते है ।

अगर दोस्त की पगडी नही उछाली तो फिर क्या किया ।

60. धूल उडाते फिरना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – मारे‌‌‌ मारे फिरना।

‌‌‌देखो किसन के कैसे दिन आ गए है धूल उडाते हुए फिर रहा है ।

नोकरी से निकाल देने के बाद में किसन धूल उड़ाता हूआ फिर रहा है ।

61. चैन न आना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ –‌‌आराम नहीं मिलना

‌‌‌आज तो न जाने क्या हो गया चैन न आ रहा है ।

यहां पर सब कुछ है मगर फिर भी मुझे चैन न आ रहा है ।

62. घर भरना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – घर में खूब माल लाना |

‌‌‌किसन तो काफी समय से अपना घर भरने में लगा हुआ है ।

अब महेश पता नही क्या करता है मगर घर भर रहा है ।

63. बिल खराब करना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – काम बिगाडना ।

‌‌‌तुम तो हमेशा मेरा बिल खराब करने के लिए आ जाते हो ।

रमेश तो हमेशा ही बिल खराब करता रहता है ।

64. घुटनो से लग कर बैठना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – हर समय पास ही रहना ।

‌‌‌मेरी पत्नी घुटनो से लग कर बैठती है।

दोस्त हो तो ऐसा हो जो घुटनो से लग कर बैठता है ।

65. धावा बोलना‌‌ ‌‌‌मुहावरे का अर्थ –‌‌ आक्रमण करना ‌‌‌।

‌‌‌जैसे ही राजा राज्य से बहार निकला तो पीछे से दूसरे राजा ने धावा बोल दिया ।

पुलिस की अनुपस्थिति का फायदा उठा कर चौर ने बैंक में धावा बोल दिया ।

66. धूल सिर पर डालना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – पछताना ।

‌‌‌किसन मैंने तो पहले ही कहा था की तुम्हे इस काम के कारण से धूल सिर पर डालनी होगी ।

अगर इसी तरह से काम करते रहे तो एक दिन धूल सिर पर डालनी होगी ।

67. खुन खुश्क होना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – बहुत डर जाना ।

‌‌‌उसे देखते ही मेरा खुन खुश्क हो गया ।

मुझको देख कर अच्छे अच्छो का खुन खुश्क हो जाता है ।

68. गेंयें से‌‌‌ मुहावरे का अर्थ –  चुपके से ।  ढंग से ।

‌‌‌अरे जरा बात गेंये से कहना ।

अध्यापक पढा रहा था और किसन गेंये से कक्षा में आकर बैठ गया ।

69. गला दबाना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – गला घोटना ।

‌‌‌उसने तो आज मेरा गला दबाने की काफी कोशिश की मगर तभी आप आ गए ।

किसन ने चंद पैसो के लिए अपने पड़ोसी का गला दबा दिया ।

70. दबे पाँव भागना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ –‌‌चुपचाप चले जाना ‌‌‌।

‌‌‌जैसे ही चोर को पता चला की अब पुलिस आने वाली है तो वह दबे पांव धन चोरी कर कर दबे पांव भाग गया ।

चोर के दबे पांव भागने के कारण से किसी को चोर के बारे में पता नही चला ।

71. गले में जंजीर या तोक़ पडता‌‌‌ मुहावरे का अर्थ –  शादी हो जाना ।

‌‌‌आज तो महेश के गले में जंजीर या तोक पड गया ।

अब कुछ ही दिन बचे है किशोर के गले में जंजीर पड़ने वारली है ।

72. चहल पहल होना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – धूम‌‌‌ धाम होना |

‌‌‌घर में बेटी के जन्म होने के कारण से काफी चहल पहल हो रही है।

आपके आने से ही घर में चहल पहल होने लगी है ।

73. धर धमकना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – जल्द आ जाना, खट से आ जाना

‌‌‌जैसे ही मैंने फोन काटा बेटा धर धमक गया ।

मैंने तो आपसे मजाक में कहा था मगर आप तो धर धमक गए ।

74. धोखे की टट्टी ‌‌‌मुहावरे का अर्थ –‌‌सारहीन वस्तु ‌‌‌।

‌‌‌अरे यह तो धोखे की टट्टी है ।

यह किसन ने ही दी है जजरू यह धोखे की टट्टी है ।

75. धर्म कमाना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – धर्म का काम करना ।

‌‌‌मैं तो जीवन में धर्म कमाने में लगा हूं ।

अगर जीवन में धर्म ही नही कमाया तो फिर क्या किया।

7th class hindi muhavare with sentences , ‌‌‌कलाश 7 हिंदी मुहावरे लिस्ट

76. नाक पर दीया बाल कर आना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – सफलता प्राप्त करने आना ।

‌‌‌किसन तुम तो नाक पर दीया बाल करने के लिए आ गए ।

अगर इसी तरह से मेहनत करते रहोगे तो एक दिन नाक पर दीया बाल कर आओगे ।

77. पकड़ जाना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – पकड मे आना ।

‌‌‌किसन कई दिनो से पुलिस से भाग रहा थास मगर आज पकडा जा चुका है ।

चोर ने लोगो से बचने की काफी कोशिश की मगर लोगो की चतुराई के कारण से वह पकड जा चुका है ।

78. ऐंठा हुआ ‌‌‌मुहावरे का अर्थ –‌‌अकड़ना ‌‌‌।

‌‌‌तुम एक विद्यार्थी हो और न जाने किस बात के कारण से ऐठा हुआ हो ।

पिता के धन के कारण से महेश हमेशा ऐठा हुआ रहता है ।

79. भर पाना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – चुकता होना

‌‌‌आज से मैं तो रूपयो को भर पा चुका हूं ।

अब मेरे कोई रूपय नही मागते है क्योकी मै सब भर पा चुका हूं ।

80. भीड छेटना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – भीड न रह जाना । 

‌‌‌अब तो भीड छेट चुकी है।

मोदी साहब अब यहां से जा चुके है और भीड भीड भी छेट चुकी है ।

‌‌‌81.  रटा लगाना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – याद करना ।

‌‌‌कल पेपर है और तुम अभ सो रहे हो जरा उठ कर रटा लगा लो ।

इस तरह  से रटा लगाने से थोड़े याद होगा इसे समझना होगा ।

82. रम जाना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – घुल‌‌‌ मिल जाना ।

‌‌‌अभी तो यह आया है दो दिन यहां पर रहेगा तो रम जाएगा ।

किसन को जब दो दिन अपने ननिहाल में बित तो वह पूरी तरह से वहां रम गया ।

‌‌‌83. लहू खोलना‌‌‌ मुहावरे का अर्थ – बहुत क्रोध होना ।

‌‌‌किस बात के कारण से तुम्हारा लहू खोल रहा है।

उसने मेरे पीता के बारे में गलत कहा था तो रहू नही खोलेगा तो और क्या होगा ।

84. दबदबा होना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ –‌‌प्रभाव शाली होना ‌‌‌।

‌‌‌इस नगर में सेठ जी का काफी दबदबा है ।

अरे भाई साहब यहां पर तो मेरा काफी दबदबा है ।

85. मुहँ में राम बगल में छुरी ‌‌‌मुहावरे का अर्थ –‌‌बोली और कार्य में अंतर होना ‌‌‌।

‌‌‌रामू आप जो कह रहे हो वह कही मुहं में राम और बगल मे छुरी की तरह न हो ।

मैंने जो एक बार कह दिया वह वैसा ही होगा यह मुंह में राम बगल मे छुरी की तरह नही होगी ।

‌‌‌इस तरह से 85 ऐसे मुहावरे है जो की कलाश 7 के लिए उपयोगी हो सकते है । तो आशा है की आपको लेख पसंद आया होगा ।

very very most important hindi muhavare

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध

जैसी करनी वैसी भरनी का अर्थ और वाक्य में प्रयोग और कहानी

जंगल में मोर नाचा, किसने देखा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जितने मुँह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी

अकल बड़ी या भैंस का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

जहाँ चाह वहाँ राह का मतलब और वाक्य व कहानी

घर का भेदी लंका ढाए का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

हाथ कंगन को आरसी क्या मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मन चंगा तो कठौती में गंगा का अर्थ और वाक्य व कहानी

न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌तीन लोक से मथुरा न्यारी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

आगे नाथ न पीछे पगहा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।