कुबेर का धन मिल जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

कुबेर का धन मिल जाना मुहावरे का अर्थ kuber ka dhan mil jana muhavare ka arth असीम धन मिल जाना या असीम धन प्राप्त होना ।

दोस्तो कहा जाता है की धन की देवी जिस तरह से लक्ष्मी मां है उसी तरह से धन के देवता भी कुबेर है । और ऐसा भी कहा जाता है की जो सोने की लंका रावण के पास थी वह असल में रावण की न थी बल्की वह कुबेर की ही थी । और इन सभी बातो से समझ में आता है की कुबेर देवता के पास असीम धन है।

मतलब उनके पास धन की इतनी अधिकता है की कोई सीमा तक नही है । और ऐसे देवता का धन मिल जाना कोई छोटी बात नही होती है और ऐसा मिल जाता है तो इसका मतलब हुआ असमी धन प्राप्त हो रहा है । तो इस तरह से कुबेर का धन मिल जाना मुहावरे का अर्थ असीम धन​ मिल जाना या असीम धन प्राप्त होना होता है ।

कुबेर का धन मिल जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

कुबेर का धन मिल जाना मुहावरे के कुछ रूप

दोस्तो बहुत बार ऐसा होता है की मुहावरे जो है वह एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तन हो जाते है । यानि दो अलग अलग तरह से बोले जाने लग जाते है । और उसी तरह से कुबेर का धन मिल जाना मुहावरा एक ऐसा मुहावरा है जिसे कुछ अलग तरह से बोला जाता है । जिसे हम इस मुहावरे के अन्य रूप कहते है जो कुछ इस तरह से होते है —

1. कुबेर का धन प्राप्त होना मुहावरे का अर्थ असीम धन प्राप्त होना ।

2. कुबेर का धन मिलना मुहावरे का अर्थ असीम धन मिलना ।

कुबेर का धन मिल जाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग  || kuber ka dhan mil jana use of idioms in sentences in Hindi

1.        जब से राजकिशोर विदेश जाकर काम करने लगा है तब उसे उसके पास बहुत अधिक पैसे हो गए है जैसे मानो की कुबेर का धन मिल गया हो ।

2.        पुरखालाल ने तंत्र मंत्र का काम सिख लिया है और आज इस काम से खुब पैसे कमा रहा है जैसे मानो उसे कुबेर का धन मिल गया हो ।

3.        विजयपाल पता नही किस तरह का काम करता है आज उसके पास सब कुछ है मानो जैसे कुबेर का धन मिल गया हो ।

4.        जब नंदलाल Income Tax Officer बना हुआ है उसके घर में तो धन की वर्षा ही होने लगी है जैस मानो की कुबेर का धन मिल गया हो ।

5.        नंदलाल को Income Tax Officer बने हुए छ महिने ही बिते है ओर आज उसे देख कर ऐसा लगता है जैसे की उसे कुबेर का धन मिला गया हो ।

6.        Income Tax Officer बनते ही जीवन में कुबेर का धन मिल जाता है ।

7.        महेश को जब कलेक्टर के पद पर नोकरी मिली है तब से उसे देखने पर ऐसा लगता है जैसे की कुबेर का धन मिल गया हो ।

कुबेर का धन मिल जाना मुहावरे पर कहानी ||  kuber ka dhan mil jana story on idiom in Hindi

दोस्तो एक बार की बात है एक गरीब परिवार हुआ करता था जो की किसी गाव में रहता था । उस परिवार में माता पिता और उनका एक बेटा और दो बेटी हुआ करती थी ।एक गरीब परिवार में इतने सदस्य होना काफी होता है और यही कारण था की गरीब परिवार का पूरी तरह से पेट तक नही भर पाता था ।

 मगर उस परिवार में जो बेटा था जिसका नाम नंदलाल था और वह अपने जीवन में इस तरह से तरकी करने लगा जिसके कारण से उनकी गरीबी दूर हो गई और वे एक अमीरी का जीवन जीने लगे थे ।

दरसल जब नंदलाल छोटा था तो पिता के पास इतने पैसे नही थे की वह अपने तीनो बेटो को पढा सके और मजबुरन पिता को अपने बेटे नंदलाल को ही अकेला पढना पड़ा था ।

 नंदलाल के पिता ने सोचा की अगर बेटा पढ लिख कर नोकरी लग गया तो इससे क्या होगा की उसकी जो बहने है वे भी अपने जीवन में सफल हो सकती है और इसके लिए पढने की भी जरूरत नही है यानि पूरे परिवार के लिए अच्छा होगा और यही सोच कर नंदलाल को उसके पिता ने दूर शहर में भेज कर उसे पढने को कह दिया थ ।

कान देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

उगल देना मुहावरे का सही अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँखों से परदा हटाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

क्या आपको पता है पेट काटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य क्या है

पानी उतरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

अब नंदलाल जो था वह रोजाना स्कूल जाता था और उसे स्कूल में पहुंचने में करीब एक घंटा लग जाता थ । क्योकी स्कूल शहर में थी और शहर काफी दूर था । मगर फिर भी नंदलाल ने पढना जारी रखा  ।

नंदलाल बचपन में ही पढने में बहुत ही होशियार था इसके कारण से उसकी पढने में रूची बनी रही थी । समय के साथ नंदलाल बडा होत गया और वह और अधिक होसियार होता गया था । जब नंदलाल बड़ा हुआ तो उसने तैयार करने की सोची और फिर शहर में रह कर अध्ययन करने लगा था ।

मगर अपने दोस्त के कहने के कारण से नंदलाल ने कॉलेज में भी एडमिशन ले लिया और वहां पर भी पढने लगा था । समय बितता  चला गया मगर नंदलाल को जॉब हासिल नही हुई थी और इसी बिच में नंदलाल ने कॉलेज पास कर ली अब नंदलाल के पास Bachelor Degree थी और Bachelor Degree होने के कारण से नंदलाल ने Combined Graduate Level का एग्जाम देने की ठान ली और तैयारी करता रहा ।

कुछ हीसमय में Combined Graduate Level के फॉर्म निकले तो नंदलाल ने उस फॉर्म को अपलाई कर दिया था । और फिर अपनी Combined Graduate Level एग्जाम के लिए तैयारी जोरो सोरो से करने लगा था । समय बितता जा रहा था और नंदलाल जो था वह इसी तरह से अध्ययन कर रहा था ।

करीब 7 महिनो के बाद में नंदलाल को पता चला की उसका एग्जाम अभी 15 दिन के बाद में है तो नंदलाल ने जोरो सोरो से Combined Graduate Level की तैयारी की और एग्जाम देने के लिए चला गया था ।

आपको यकिन नही होगा की नंदलाल ने इतनी अधिक तैयारी की थी की पहली बार में ही CGL एग्जाम को पास कर लिया था । और CGL एग्जाम पास होने के बाद में उसे जॉब मिली जो की Income Tax Officer की थी और यह जॉब पाने के बाद में नंदलाल काफी खुश हुआ और इसके साथ ही घर के लोग भी बहुत खुश हो गए थे ।

अब करीब एक महिने के बाद में नंदलाल ने Income Tax Officer की जॉब में काम करना शुरू कर दिया था और इसके बाद में लगभग 7 महिने बाद की बात है नंदलाल को देखने से ऐसा लगने लगा था की इनके पास काफी धन है ।

कुबेर का धन मिल जाना मुहावरे का अर्थ

क्योकी उन्होने एक महल जैसा घर बना लिया था और इसके साथ ही बहुत सारी जमीन खरीद ली थी और यह सब देख कर लोग भी कहने लगे कीजब से नंदलाल Income Tax Officer बना है तब से ऐसा लगता है जैसे मानो इसे कुबेर का धन मिल गया हो ।

और इसी तरह से जब नंदलाल अपने जीवन में तरकी करने लगा तो सभी ऐसा ही कहने लगे थे की सच बात है जरूर इसे कुबेर का धन मिल गया होगा । मगर लोगो को पता नही था की आखिर Income Tax Officer की कमाई कितनी है।

 सच में इस पोस्ट को प्राप्त करने के बाद में नंदलाल के दिन अच्छे हो गए थे । और फिर वह और उसका परिवार अच्छे से अपना जीवन बिताने लग गए थे ।

तो इस तरह से दोस्तो कुबेर का धन मिल जाना मुहावरे का अर्थ के बारे में कहानी में बताया गया है और आपको समझ में आ गया होगा की इसका अर्थ होता है असीम धन मिल जाना ।

अगर कुछ पूछन हो तो कमेंट कर देना ।

very very most important hindi muhavare

सीधे मुँह बात न करना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

प्रतिष्ठा पर आंच आना मुहावरे का मतलब और वाक्य व निबंध

आँखे फटी रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व निबंध

सिर ऊँचा करना का मतलब और मुहावरे का वाक्य में प्रयोग व कहानी

‌‌‌चोर चोर मौसेरे भाई मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मर मिटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌सहम जाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

घास खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

रफू चक्कर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।