क्या आपको पता है पेट काटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य क्या है

पेट काटना मुहावरे का अर्थ pet katna muhavare ka arth बचत करना ।

दोस्तो आपको पता है की पेट जो होता है वह मानव का वह अंग होता है जिसे भोजन से भरना जरूरी होता है और तभी शरीर को उर्जा मिल पाती है । और भोजन करना सभी के लिए आवश्यक खर्च होता है ।

 मगर जब कोई पेट काटता है तो इसका मतलब है की जो वह भोजन खा रहा है उसमें बचत करना और इस तरह से अपनी आवश्यक वस्तुओ में जैसे की खाने पीने की वस्तुओ में बचत करना तो इसे पेट काटना कहा जाता है । यानि इस मुहावरे का अर्थ होता है बचत करना ।

क्या आपको पता है पेट काटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य क्या है

पेट काटना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

1.   राहुल और सुरज बचपन मे ही अनाथ हो गए थे मगर राहुल ने अपने भाई सुजन को पेट काटकर पढा लिख कर आज बड़ा अफसर बना दिया ।

2.   जनाब हम गरीब है अपने बेटा बेटी को पेट काट कर पढाते लिखाते है।

3.   किसनलाल के हाथ पैर सही नही है मगर फिर भी वे अपना पेट काट कर अपने बेटे को पढा लिखा रहे है ।

4.   अगर मां बाप अपनी संतान को पेट काट कर पालन पौषण करती है तो उनके बुढापे में संतान का भी फर्ज बनता है की अपने माता पिता की सेवा करे ।

5.   आज के जमाने में कोन दूसरो के बेटो को अपना पेट काट कर पढता लिखाता है ।

6.   कोरोना काल में बहुत से लोगो को अपना पेट काटना पड़ गया ।

7. कोविड 19 के कारण से देश के गरीब लोगो को पेट काट कर अपना जीवन जीना पड़ा ।

पेट काटना मुहावरे पर कहानी

दोस्तो बहुत समय पहले की बात है एक परिवार किसी गाव में रहा करता था और उस घर में एक बेटा और उसके माता पिता रहा करते थे । और इसके अलावा उसके घर में और कोई नही था ।

 आपको बात दे की जो पिता था उसका नाम राजकिशन था और बेटे का नाम राहुल था । और राजकिसन था वह बहुत ही अच्छी तरह से काम कर कर अपना जीवन गुजा​रता था और इससे सभी खुश थे ।

पानी उतरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

मात खाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

सिर पीटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग और कहानी

पहाड़ होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

मगर एक दिन क्या होता है की राजकिसन किसी बड़ी बिल्डीग पर काम कर रहा था और वहां से गिर गया जिसके कारण से उसके पैर में भारी चोट लग गई और इसके चलते उसे काफी परेशानियो का सामना करना पड़ गया और अभी जो राहुल था वह काफी छोटा था

जिसके कारण से इतने ही पैसे मिलते थे और इस कारण से इलाज सही तरह से नही होने के कारण से राजकिसन का जो पैर था वह काफी अधिक बिगड गया और अब राजकिसन से सही तरह से चला तक नही जाता था और राहुल छोटा होने के कारण से जो कुछ उनके पास होता था

उसी से अपने बेटे को पालते और भविष्य बनाने के लिए उसे पढने के लिए स्कुल में भी भेजा जाता था । एक समय के बाद में राजकिसन को एक छोटा सा काम मिला जिसमें उसे बेठा रहना था और काम करना था । और राजकिसन ने वह काम शुरू कर दिया ।

मगर अब राहुल भी बढा हो गया और क्योक वह पढ रहा था तो पढाई में पैसे भी लगते है इस कारण से राजकिसन ने अपना पेट काट कर अपने बेटे को पढना ही सही समझ और दो समय का सही तरह से खाना न खाते हुए भी अपने बेटे को पढने के लिए भेजता था ।

और इस तरह से ज​ब राहुल बडा होता गया तो उसे भी इस बात की समझ में आ गई की उसा पिता उसे पढाने के लिए कितनी कोशिश कर रहे हे और इसी सोच के कारण से वह मन लगा कर पढता रहता था और उसने अपने जीवन में सफल होने की सोच ली  ।

इसके बाद में क्या होता है की राहुल जो था वह मन लगा की अध्ययन करता हुआ आगे बढता था । और घर की इस तरह की हालत थी की सही तरह से माता पिता भोजन नही कर पाते थे और अपने बेटे को भोजन सही तरह से करवाते थे और यह सब देख कर राहुल ने मन लगा की अध्ययन करना शुरू किया । और जैसे जैसे वह बढा होता गया वह पढने में माहिर बनता जा रहा था ।

जब उसने 10 वी कक्षा को पास किया तो उसे नोकरी मिल गई । दरसल उस समय क्या था की बहुत से लोग जो थे वे 10वी कक्षा को पास तक नही कर पाते थे ओर पहले ही पढाई छोड देते थे या फिर किसी तरह की नोकरी लग जाते थे । और राहुल 10 वी पास कर चुका था तो उसे रेलवे विभाग में अच्छी नोकरी मिल गई और यह खबर सुन कर उसके माता पिता काफी अधिक खुश हो गए ।

क्या आपको पता है पेट काटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य क्या है

तब राहुल ने अपने माता पिता से कहा की आज के बाद में आपको पेट काटने की जरूरत नही है क्योकी अब मैं काम करने लगा हुं तो आपको अच्छा भोजन मिलेगा और सब कुछ मिलेगा जिसकी आपने केवल इच्छा रखी है । इसके बाद में राहुल ने राजकिसन से कहा की पिताजी अब आपको काम करने की जरूरत भी नही है बस आपको घर पर आराम से रहना है और अपना जीवन गुजारना है ।

इस तरह से कहने के बाद में राहुल जो था वह रेलवे विभाग में काम करने के लिए जाता रहता था और अपने माता पिता का जीवन अच्छा बनाने की पूरी कोशिश करता था ।

उन्हे समय पर खाना मिलता था और उन्हे जिस किसी चिज की जरूरत होती थी वह मिल जाती थी । और यह सब देख कर गाव के लोग भी कहने लगे की राजकिसन ने अपने बेटे को पेट काट कर पढाया था और आज उनका बेटा नोकरी लग चुका है और अब ऐसा लगता है जैसे की इनकी जो यह गरीबी है वह दूर होने लगी है ।

तो इस तरह से राहुल के नोकरी लग जाने के बाद ही राजकिसन के घर से गरीबी दूर होई थी और इसके बाद में राजकिसन और उसका पूरा परिवार अच्छी तरह से जीवन जीने लगा था । और इसी कारण से कहा जाता हैकी जीवन में पढना जरूरी है क्याकी तभी घर की गरीबी को दूर किया जा सकता है।

तो दोस्तो इस तरह से हमने इस कहानी में आपको यह समझाने की कोशिश की है इस मुहावरे का अर्थ बचत करना होता है ।

very very most important hindi muhavare

‌‌‌चोर चोर मौसेरे भाई मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मर मिटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌सहम जाना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

घास खोदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

रफू चक्कर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध

जैसी करनी वैसी भरनी का अर्थ और वाक्य में प्रयोग और कहानी

जंगल में मोर नाचा, किसने देखा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जितने मुँह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।