गाल बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गाल बजाना मुहावरे का अर्थ gaal bajana muhavare ka arth  डींग हांकना या बढ़चढ़कर बातें करना।

Friends आगर कोई अपने से बढ कर बाते करता है या फिर ऐसे कह सकते है की ऐसा व्यक्ति जिसको बढ चढकर बाते करता है पर उसे आता कुछ भी नही है तो ऐसे Peoples के लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता ‌‌‌है । ऐसे लोगे के लिए कहा जाता है की इसे कुछ भी नही आता यह तो केवल गाल बजाना जानता है अर्थात केवल डींगे हाकना जानता है ।

गाल बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गाल बजाना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग  || gaal bajana use of idioms in sentences in Hindi

‌‌‌1. तुमसे कोई भी काम सही तरह से नही हो सकता तुम तो केवल गाल बजाना जानते है ।

2. तुम तो कहते थे की तुम किसी से नही डरते पर जब सामने शेर आया तो पता चला की तुम्हे केवल गाल बजाना आता है ।

3. सारे दिन गाल ही बजाते रहोगे की कुछ काम भी करोगे ।

4. गाल बजाने वाले लोगो की वैसे भी कोई कमी नही है और उपर से तुम भी ‌‌‌आ गए ।

गाल बजाना मुहावरे पर कहानी ||  gaal bajana story on idiom in Hindi

प्राचिन time की बात है महावीर name का ‌‌‌एक man हुआ करता था । उसके घर मे उसकी wife के अलावा और कोई भी नही था । महावीर का पिता बहुत ही अच्छा man था और लोगो मे अपना नाम छोड कर मर गया । लोगो को लगता की महावीर भी उनकी ही तरह है पर हर कोई अपने father की तरह हो यह जरुरी तो‌‌‌ नही है ‌‌‌।

महावीर अपने खेत मे work करता था वह लोगो को कहता था की मुझे सब कुछ आता है और यहा तक की मेरी उठा बैठी इस city के बडे बडे लोगो के साथ है । महावीर लोगो से यह भी कहता था की ‌‌‌मै किसी से भी नही डरता हूं । peoples को भी महावीर पर विश्वास हो जाता था क्योकी वह peoples को कहता ही कुछ इस तरह से था की people उसकी ‌‌‌बातो मे आ जाते थे ।

एक बार की बात है village मे वर्षा नही हुई जिसके कारण peoples के Fields मे जो फसल थी वह भी पुरी तरह से नही पक सकी । ‌‌‌परिणाम स्वरुपसभी peoples के पास खाने को कुछ भी नही आया था । village के लोग इस बारे मे सोच रहे थे की इस समस्या का निवारण कैसे किया जाए ।

तभी कुछ peoples ने कहा की city जाकर ‌‌‌अगर हम लोग अपनी समस्या को बताएगे तो वे लोग हमारी मदद कर देगे तभी कुछ people बोल पडे की जरुरी तो नही है की वे लोग हमारी मदद कर देगे अगर वे people हमारी मदद नही कर सके तो हम क्या करेगे । तब village के मुखिया ने कहा की हम चलकर तो देखते है की कुछ होता है ‌‌‌की नही ।

अगर वे people हमारी बात नही मानेगे तो कुछ और सोचेगे । ‌‌‌इस तरह से village के लोगो ने फेसला ले लिया की वे लोग शहर जाकर अपने मुवाजे के लिए बात करेगे । तभी peoples ने कहा की हममे से कोई भी इतना नही पढा लिखा जो की उनसे बात कर सके ।

तभी village का एक man बोल पडा की महावीर तो बहुत पढा लिखा और वह यह भी कहता है की city मे वह अनेक peoples को जानता है क्यो न उसे city ले ‌‌‌जाए जिससे हमारा work हो जाएगा । सभी लोगो को यह बात अच्छी लगी तो सभी ने महावीर को भी अपने साथ ले जाने का फेसला किया ।

जब लोगो ने महावीर से इस बारे मे बात की तो उसने आना कानी की परन्तु किसी तरह से Villageके लोगा ने उसे मना लिया था । महावीर तो गाल बजाना जानता था तो वह लोगो से कहता की मै अनेक peoples ‌‌‌को जानता हूं वे लोग हमारा काम जरुर करेगे । इस तरह से महावीर कहने लगा था और अपनी बढाई करने लगा था ।

गाव के peoples को भी लगता की ये हमारा work करवा देगा । जब उन लोगो ने Village के लोगो की मदद करने से इनकार कर दिया तो महावीर कहने लगा की ये people हमारी बात नही मान सकते इसके लिए हमने पहले कोई बिमा नही ‌‌‌ करवाई ‌‌‌इस कारण हमे कोई भी मुवाजा नही मिल सकता ।

जब किसी को भी मुवाजा नही मिला तो निरास होकर सभी people अपने Villageमे वापस आ गए । अपनी भुख के कारण कोई भी ज्यादा days तक जीवित नही रह सकता था । इस कारण कई people तो कमाने के लिए city चले गए थे पर कुछ people अपने ही village मे रह गए वे city भी नही जा सके ।

जो लोग city चले गए थे वे तो वहा पर अपना पेट ‌‌‌भर जाता था उतना ही कमा सकते थे । पर जो people अपने गाव को छोडकर कही और work करने के लिए नही जा सके । उनमे से सभी को अपने गाव मे work भी नही मिल सकता था क्योकी village मे इतना काम नही था ।

किसी तरह से सभी लोगो ने एक माह तो आराम से काट दिया था पर एक Month के बाज जो लोग home ‌‌‌बैठे थे उनमे से कुछ people ने निराश होकर आत्महत्या कर ली थी । जब इस बारे मे गाव के peoples को पता चला तो लोगो को बहुत दुख हुआ । ‌‌‌और सभी लोग एक place पर इकठे हो गए ।

तभी वहा पर महावीर आ गया था और वह peoples के बिच मे बात करने लगा की ये people अपना पेट भर नही पाए और आत्महत्या कर ली । इनको city मे जाकर कमाना बहुत ‌‌‌मुश्किल लगता था इसी कारण इन peoples ने ऐसा किया है । तभी एक man बोल पडा की तुम तो कहते थे की मै city मे बहुत लोगो को जानता हूं ।

अगर तुम सचमुच peoples को जानते तो तुम हमारी मदद करवा देते और हमे मुवाजा मिल जाता । जिसके कारण कुछ Month तक तो हमारा पेट भर जाता । असल मे तुम किसी को नही जानते तुम ‌‌‌तो केवल गाल बजाना जानते हो । तभी महावीर बोला की इसी कारण ‌‌‌से आप peoples की मदद नही करना चहता था ।

आप people मेरी जानकारी की बात करते हो तो मै इस city के मंत्री को भी जानता हूं और अनेक bank मे भी मेरी जानकारी है । इस तरह से माहवीर बढ चढकर अपनी बढाई करने लगा था । और कहने लगा की और रही बात मरने की तो मरने से ‌‌‌मै भी नही डरता ।

इतना कहते ही वहां पर city का मंत्री आ पहुंचा इस बारे मे किसी को भी कुछ नही पता था और महावीर को भी इस बारे मे नही पता था । मंत्री ने लोगो से बात की तो महावीर को peoples ने आगे कर दिया ।

मंत्री ने महावीर से पुछा की ये people किस कारण से मर गए है । मंत्री को जबबा देते time महावीर ने मरने ‌‌‌का कारण न बताकर अपनी बढाई करने लगा तब मंत्री ने कहा की तुम हो कोन जो मेरे सामने गाल बाज रहे हो मैने जिसके बारे मे ‌‌‌पूछा था उसका तो तुम जबाब देते ही नही हो ।

तभी village का एक man बोल पडा की नेताजी आप इसे जानते नही हो क्या यह तो आपको जानता है इस बारे मे पुरे village मे बात करता है और यह भी कहता है की मंत्री ‌‌‌मुझे अपने साथ बैठाकर food ‌‌‌खिलाता है । तब मंत्री ने कहा की ये और मेरे साथ खाना खाता है ।

गाल बजाना मुहावरे पर कहानी Idiom story

यह है कोन यह भी मै नही जानता अगर आप peoples ने इसे मेरे सामने से नही ‌‌‌हटाया तो मै आप लोगो की मदद नही करुगा और अभी यहा से वापस चला जाउगा । तब village के लोगो को भी मालूम पड गया था की महावीर तो केवल गाल ‌‌‌बजाना जानता है और हमने ‌‌‌इसकी बातो पर विश्वास कर लिया । तब गाव के people महावीर को पकड कर दुर ले गए ।

तब जाकर मंत्री ने पुरी बात जानी और peoples को मुवाजा दिलाने का वादा किया और वहा से चला गया । इस तरह से महावीर गाल बजाता रहता था । इस तरह से आप इस story से idioms का अर्थ समझ गए होगे ।

‌‌‌गाल बजाना मुहावरे पर निबंध ||  gaal bajana  essay on idioms in Hindi

‌‌‌साथियो इस दुनिया मे बहुत से people ऐसे है जो केवल डिगे हांकते रहते है और अपने आप को Large साबित करने की कोशिश करते रहते है । पर असल मे उन्हे आता कुछ भी नही है । जिस तरह से हम एक छोटे से बालक की भी बात करे तो वह कहता है की मुझे यह आता है मुझे ‌‌‌वह आता है ।

गूलर का फूल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

वही बढे आदमी की बात करे तो वह कहता ‌‌‌है की मेरी इसके साथ जानकारी है और मै इस work को अच्छी तरह से कर सकता हूं पर इसे तो कुछ भी नही आता । इस तरह से अनेक बाते कर कर डिंगे हाकता । जब peoples को इस बारे मे पता चलता है की जो यह man कह रहा था ।

यह तो सारी झुठी बाते ही है यह तो केवल गाल बजाता है तो people उसकी बाते भी नही सुनते । इस तरह से ‌‌‌गाल बजाना मुहावरे का सही meaning यह निकलता है की ऐसे people जो डिंगे हाकते है या फिर किसी भी तरह की बढ चढ कर बाते करते है । इस तरह से आप इस मुहावरे का सही meaning समझ गए होगे ।

गाल बजाना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है बताइए || What is the meaning of  gaal bajana  in Hindi

दोस्तो आज के समय में आपको आज इस संसार में एक नही बल्की आधे से भी ज्यादा ऐसे लोग मिल जाएगे जो की बढ चढ कर बाते करने लग जाते है । अगर किसी तरह का उनके घर में अच्छा हो जाता है तो वे क्या करते है की बढ चढ कर बाते करते है हालाकी ऐसा क्यो करते है ऐसा तो पता नही मगर उनके लिए हम गाल बजाना मुहावरे का प्रयोग कर सकते है ।

दरसल गाल बजाने का मतलब उस स्थिति से होता है जब मानव किसी कारण से बढ चढ कर बाते करने लग जाता है ।

जैसे की आज किसी लड़के का विवाह किया जाता है तो लड़के का जो पिता होता है वह लड़की वालो के सामने अपने बेटे के लिए बढ चढ कर बाते करते है ताकी उसे लड़का पसंद आ जाए । और आपको बता दे की जब कोई इस तरह से बढ चढ कर बाते करता है । चाहे इसके पीछे कारण कुछ भी हो तो इसे गाल बजाना कहा जाता है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।