हवाई किले बनाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हवाई किले बनाना मुहावरे का अर्थ hawai kile banana muhavare ka arth – योजनाएँ करना या काल्पनिक योजनाएँ बनाना ।

दोस्तो अगर कोई ऐसा व्यक्ति हो जो केवल योजनाएँ करता हो की मुझे यह करना है । जिस तरह से एक आदमी सोचता है की मै नोकरी लगकर यह करुगा और वह करुगा पर ‌‌‌ऐसी काल्पनाएं करने ‌‌‌से कोई अपने मुकाम पर पहुंच नही पता है । पर जो लोग अपने मुकान पर पहुंच ‌‌‌जाते है वे भी पहले योजनाएँ बनाते जरुर है और इसी को हवाई किले बनाना कहते है ।

हवाई किले बनाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हवाई किले बनाना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • ‌‌‌भाई कुछ काम धाम भी कर लिया कर केवल हवाई किला बनाने से कुछ लाभ नही होगा ।
  • तुम तो दिन रात हवाई किले बनाते रहते है इस तरह से नोकरी नही मिलती है ।
  • पहले तो हवाई किले बनाते रहे पर जब पेपर आया तो पता चला की आता तो कुछ नही है ।
  • अपने मुकाम पर पहुंचने वाले केवल हवाई किले नही बनाते बल्की उन्हें ‌‌‌हासिल करने के लिए मेहन्त भी करते है ।

हवाई किले बनाना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी || hawai kile banana story on idiom in Hindi

‌‌‌एक बार किसी नगर मे ‌‌‌ताराचंद नाम का एक लडका रहता था । उसके घर मे बहुत धन दोलत थी और उसका पिता एक सेठ था । अपने पिता के धन के कारण ही वह बहुत उछलता था । ‌‌‌ताराचंद जब छोटा था तभी से पढाई करता तो था पर ध्यान से नही करता था । इस कारण वह पढाई मे कमजोर रह गया ।

किसी तरह से उसकी पढाई पुरी हो गई तो ‌‌‌उसके पिता ने उसे कहा की बेटा मै चहाता हूं कि तुम कोई ऐसी नोकरी की तैयारी करो जिससे जीवन भर आराम से अपना पेट भर सको और साथ ही दुनिया मे नाम भी हो । अपने पिता की बाते सुनकर ‌‌‌ताराचंद बोला की पिताजी आपका यह सपना मै जरुर पुरा करुगा ।

अपने पिता से वादा तो उसने कर दिया था पर उसने नोकरी के बारे ‌‌‌सोचा भी नही था की मुझे कोनसी नोकरी की तैयारी करनी है बल्की अपने दोस्तो के साथ इधर उधर भटकता रहता था । उसकी इस तरह की हरकत को देखकर उसके पिता ने उसे दो तिन बार कहा भी था की बेटा तुम उन लोगो के साथ मत फिरा करो पर उसने अपने पिता की एक भी नही सुनी ।

‌‌‌ताराचंद के पिता को लगने लगा था की यह लडका पता ‌‌‌नही कम से कम अपना पेट तो भर सकेगा की नही । इस तरह से सोच सोच कर वह दिन और रात आराम से ‌‌‌साते भी नही ‌‌‌थे और ‌‌‌ताराचंद को ‌‌‌उनसे कोई भी लेना नही था । वह यह तक नही सोचता की मेरा पिता सही तो है ‌‌‌की नही उन्हे कोई परेशानी तो नही है ।

वह तो दिन मे खाना खाकर घर से निकलता और आधी रात्री को घर आता था । इस तरह से ‌‌‌एक वर्ष के बाद उसके पिता की मृत्यु हो रही थी । ‌‌‌मरने से पहले उसके पिता ने अपने बेटे से कहा की बेटा मेरी आखरी इच्छा पुरी करनी ही होगी और वह है की मै चाहता हूं की तुम फोज की नोकरी करो जिसमे बहुत पैसे व दुनिया मे नाम भी होगा इतना कह कर वे मर गए ।

अपने पिता के मरने के बाद उसने अपने पिता के शरीर का ‌‌‌अंतिम संस्कार ‌‌‌कर दिया और सोचने लगा की मेरा पिता मुझे नोकरी लगने के बारे मे कह कर चला गया है । फिर ‌‌‌उसने ‌‌‌सोचा की अपने पिता की इच्छा पुरी करने के लिए मै नोकरी भी लग जाउगा । कुछ माहिनो के बाद जब भार्ती आई ‌‌‌तो ‌‌‌ताराचंद भी अपने पिता का सपना पुरा करने के लिए भर्ती मे चला गया था ।

जब वहा जाकर उसने ‌‌‌देखा ‌‌‌और सोचने लगा की अगर मै यह नोकरी लग जाउगा तो पुरे गाव के लोग मेरे सामने झुकेगे क्योकी गाव मे कोई भी नोकरी नही करता है । इस तरह से सोच रहा था तभी एक लडका बोल की क्या हवाई किले बना रहे हो हमे भी तो बताओ ।

‌‌‌ताराचंद ने कहा की तुम बस अपने काम से काम रखो वरना मै सबसे पहले तुम्हे ही सजा दूगा। ‌‌‌तभी रेस शुरु हो गई थी तो सभी दोडने के लिए तैयार हो गए और ‌‌‌ताराचंद भी तैयार हो गया था । जब ‌‌‌ताराचंद दोड करने लगा तो उससे दोड नही हुई और थक कर घर आ गया ।

घर आकर वह अपने दोस्तो से कहने लगा की कोई बात नही नोकरी नही लगी तो क्या हुआ मै फिर भी कुछ ऐसा करुगा की इस शहर मे सबसे बडा बन जाउगा । इसी तरह से वह अनेक ‌‌‌लोगो को कहने लगा था । उसके इस तरह से कहने से लोगो ने कहा की बेटा तुम कुछ भी नही करते तुम तो केवल हवाई किले बनाना जानते हो ।

तुम्हारे पिता को भी लगता था की तुम केवल झुठी कल्पनाए करते हो । उस समय उसने लोगो की बातो पर जरा भी गोर नही किया । जब वह कुछ भी काम नही कर सका तो उसने सोचा की अब तो जो ‌‌‌मेरे पिता काम करते थे वही मुझे करना होगा ।

इस तरह सोच कर उसने सोचा की मै शहर जाकर अनेक दुकान खोलूगा और वहा से बहुत धन कमा कर लाउगा । इस तरह से ‌‌‌ताराचंद न जाने और क्या क्या सोचने लगा था । इस बारे मे उसने अपने मित्रो से कहा तो उसके मित्रो ने का की दोस्त तुम हम से धनवान हो फिर भी हम कहते है ‌‌‌की अगर तुम इसी तरह से हवाई किले बनाते रहोगे तो तुम कुछ भी नही कर पाओगे अगर तुम्हे कुछ करना ही है ।

हवाई किले बनाना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

तो एक काम पकड कर बैठ जाओ चाहे फिर वह कितने दिनो तक घाटे मे चले पर एक दिन वह बहुत लाभ मे भी ‌‌‌चलेगा । अपने मित्रो की बात सुनकर ‌‌‌ताराचंद को बहुत बुरा लगा । कुछ दिनो के बाद उसे समझ मे आ गया की वह ‌‌‌केवल हवाई किले ‌‌‌बनाता है और उसे आता कुछ भी नही है ।

फिर उसने अपने दोस्तो की मदद से एक नया काम शुरु किया और उसी पर डटा रहा और एक दिन ऐसा आया की वह काम उसका जोरो सोरो से चलने लगा । इस तरह से ‌‌‌ताराचंद हवाई किले बनाता रहता था । इस तरह से आप इस कहानी से मुहावरे का अर्थ समझ गए होगे ।

‌‌‌हवाई किले बनाना मुहावरे पर निबंध || hawai kile banana essay on idioms in Hindi

साथियो इस संसार मे हवाई किले बनाने वाले लोगो की कोई कमी नही है क्योकी लोग काम करते कम और योजनाएँ करते ज्यादा है और अपनी इसी कल्पना के कारण वे लोगो मे उछलते रहते है ‌‌‌और कहते है की मै यह काम करुगा ‌‌‌तब तुम्हे देख लूगा ।

इसी तरह  से अनेक लोग ऐसे भी है जो अपना काम शुरु करने से पहले काल्पनिक योजना बनाते है की हमे यह काम किसी तरह से करना है और कितने समय तक करना है । फिर उसी की हिसाब से अपना काम करते है । तो इसे भी हवाई किले बनाना कहा जा सकता है ।

कागज काला करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चोर की दाढ़ी में तिनका मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गाल बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गूलर का फूल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

इस तरह के लोगो की कोई कमी नही है । आपको इस तरह के लोग अपने आस पास भी देखने को मिल जाते है । जिनमे से कुछ लोग ‌‌‌ऐसे होते है जो केवल हवाई किले के समान ही अपनी कल्पना करते है ।

यानि जिस तरह से एक हवाई किला बनाना मुश्किल है उसी तरह से उनके लिए वह मुकान पाना मुश्किल है । इस तरह से हवाई किले का अर्थ यह निकलता है की ऐसा कार्य जिसे करने से पहले हवाई किले के समान ही कल्पना की जाए यानि काल्पनिक योजना।

हवाई किले बनाना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of hawai kile banana in Hindi

दोस्तो वर्तमान में कुछ ऐसे लोग है जो की अपने जीवन में कुछ ज्यादा तो सफल नही हो पाते है मगर वे अपने काल्पनिक दुनिया मे सफल हो जाते है ।

कहने का मतलब है की वे अपनी काल्पनिक दुनिया में बहुत कुछ करने की योजना बनाते है । जैसे की आपने कभी देखा होगा की कोई ऐसा व्यक्ति है जो की अपने जीवन में कहता है की मैं अगले छ महिने में यह काम करूगा और जीवन में इतना बड़ा बन जाउगा । मतलब किसी तरह की बात करने को कहता है । मगर जैसे जैसे समय बितता है वह अपने जीवन में वही का वही पर रहता है । तो ऐसे में पता चलता है की वह असल में काल्पनिक योजनाए बना रहा था जो की पूरी न हो पाई  ।

ओर इसी तरह से बहुत से ऐसे लोग है जो की अपने जीवन में काल्पनिक योजना बनाते रहते है । और असल में यह मुहावरा उनके लिएर ही प्रयोग में लाया जाता है । क्योकी हवा में किल्ला बनाना भी किसी कल्पना से कम नही है क्योकी इसे असल में तो बनाया नही जा सकता है । अत आप समझ सकते है की हवाई किले बनाना मुहावरे का सही तात्पर्य काल्पनिक योजना बनाना होता है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।