खटाई मे पड़ना मुहावरे का अर्थ Khatai men padna Muhavare ka arth

Khatai men padna Muhavare ka arth खटाई मे पड़ना मुहावरे का अर्थ होता है किसी झंझट के अंदर फंस जाना । या किसी झमेले मे फंस जाना ।

इसके अलावा इसका मतलब यह भी है कि जब कोई चलता हुआ काम रूक जाता है तो उसे कहते हैं काम खटाई मे पड़ गया ।‌‌‌जैसे आप कोई काम कर रहे हैं और अचानक से आपके सामने कोई उससे भी अधिक जरूरी काम आ गया तो आप उस काम को छोड़ देते हैं और दूसरे काम के उपर लग जाते हैं तो उस पहले वाले काम के लिए यह शब्द इस्तेमाल किया जाता है कि वह काम तो अब खटाई मे पड़ गया है। पता नहीं कब दुबारा शूरू होगा । 

‌‌‌इसके अलावा खटाई मे पड़ने का मतलब किसी झंझट मे उलझ जाना भी होता  है।जैसे कि आप कोई काम कर रहे हैं और आपको उसके अंदर लझन महसूस हो रही है तो यह खटाई के अंदर पड़ने जैसा होगा ।‌‌‌आपने उन मच्छरों को देखा होगा जो गलती से मकड़ी के जाले के अंदर फंस जाते हैं तो ऐसी स्थिति के अंदर वे खटाई के अंदर फंस जाते हैं।

खटाई मे पड़ना मुहावरे का अर्थ
clipart.email

खटाई मे पड़ना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग  || Khatai
men padna
use of idioms in sentences in Hindi

  • ‌‌‌कल पुलिस के क्या बात की पुलिस मुझे ही खटाई मे डाल दिया । पुलिस से दूर रहना चाहिए ।
  • यदि गलत काम करोगे तो खटाई मे पड़ने से कोई नहीं रोक पाएगा ।
  • ‌‌‌एक कस्टमर एक दुकानदार के पास आया और बोला आपने तो मेरा काम कब से खटाई के अंदर डाल दिया है।अब आप ही बताइए उसे कब पूरा किया जाएगा ।
  • ‌‌‌वह इंसान काफी बूढ़ा हो चुका है। उसकी सांसे तो खटाई के अंदर पड़ती हुई मालूम हो रही हैं।
  • गलत लोगों का साथ देकर तुम फालतू मे खटाई के अंदर फंस गए हो ।
  • ‌‌‌बुद्विमान लोग इस लिए कम खटाई मे पड़ते हैं क्योंकि वे बुद्वि का इस्तेंमाल करते हैं लेकिन मूर्खों को इतनी समझ नहीं होती है और वे अपने दिमाग का भी यूज नहीं करते हैं । 
  • ‌‌‌यदि तुम उन अपराधियों के बारे मे पुलिस को सत्य बता भी दोगे तो खटाई के अंदर पड़ जाओगे ।

‌‌‌खटाई मे पड़ना मुहावरे पर कहानी || Khatai men padna story on idiom in Hindi

            ‌‌‌प्राचीन काल की बात है ।एक बार दो साधु घूमते हुए एक नगर के अंदर पहुंचे साधुओं को काफी भूख प्यास लगी थी। और वे किसी घर के अंदर गए और भिक्षा मांगी । किसी ने उनको भिक्षा देदी और दोनो साधुओं ने किसी पेड़ के नीचे बैठकर खाना खाया और वहीं पर बातें करने लगे । कुछ ही देर के अंदर वहां पर राजा के सैनिक ‌‌‌आए और दोनों साधुओं को पकड़ लिया और अपने साथ ले गए ।अब करना क्या था दोनों साधु अपना गुनाह पूछते रहे लेकिन किसी सैनिक ने उनको उनका गुनाह नहीं बताया । उसके बाद उनको जेल मे डाल दिया गया ।

‌‌‌जब रात हुई तो साधुओं को दरबार के अंदर लाया गया । रात मे दरबार लगा हुआ था। साधुओं ने हाथ जोड़ा और बोला कि महाराज हमारा गुनाह क्या है ?

खेत रहना मुहावरे का अर्थ वाक्य मे प्रयोग और इस पर निंबंध

खून का प्यासा मुहावरे का अर्थ ,वाक्य मे प्रयोग और निंबंध

खरी खोटी सुनाना मुहावरे का अर्थ khari khoti sunana muhavare

खून पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ और khoon pasina ek karna

खाक छानना मुहावरे का अर्थ , वाक्य मे प्रयोग और निंबंध

………. तुम्हारा गुनाह यह है कि तुम दिन के अंदर जागते हुए मिले थे ? राजा ने कहा था।

………. लेकिन महाराज दिन मे जागना ही तो होता है ?

———–‌‌‌हमारे राज्य के कानून कहते हैं कि दिन मे जागना गुनाह और सैनिकों ने बताया कि तुमने वहां पर खाना भी खाया था । तुमको खाना किसने दिया उसको भी पकड़ कर लाया जाए ।

‌‌‌पहले तो साधु ने खाने की बात छुपाई लेकिन राजा को पता चल गया था। यह जानकर उस व्यक्ति को पकड़ कर लाया गया जिसने साधुओं को खाना दिया था।‌‌‌……….महाराज मैंने खाना नहीं दिया है। कहते हुए वह व्यक्ति रोने लगा ।

……….क्या आपने खाना देने वाले की शक्ल देखी थी राजा ने साधु से पूछा

……… नहीं महाराज ।

………. तो ठीक है। इस व्यक्ति को छोड़ दो ।‌‌‌और मेरे प्यारे विद्वानो बताओ संतों को कौनसी सजा दी जाए । राजा ने सुझाव मांगा ।

……. महाराज इनको 1 साल तक कुत्ते की तरह रखना चाहिए ।

खटाई मे पड़ना मुहावरे का अर्थ
Banner vector created by brgfx – www.freepik.com

………. नहीं महाराज इन्होंने आपकी आज्ञा का पालन ना करने का दुस्हास किया है। इन्हें फांसी होनी चाहिए । इतने मे सभी लोग बोल पड़े ।

‌‌‌……….ठीक है इनको कल सुबह फांसी हो जाएगी और अभी इनको जो चाहे करने की आजादी होगी । इनको वैस्याओं के पास घूमने का मौका दिया जाता है ताकि यह अपने जीवन का आनन्द ले सकें ।‌‌‌और उसके बाद सन्यासियों को 10 खूबसूरत वैश्याओं को दिया गया लेकिन उन्हें अब यह समझ आ चुका था कि इस गांव के अंदर मूर्ख लोग रहते हैं और मूर्खों को कभी भी नहीं समझाया जा सकता है। मूर्खों की संगत लेकर हम खटाई के अंदर पड़ गए हैं।‌‌‌हमे पहले ही पता था कि यह गांव थोड़ा अजीब है लेकिन माना नहीं । और उसके बाद सन्यासियों ने वैश्याओं से कहा कि आप क्या बता सकती हैं कि हम रात को यहां से कैसें निकलें ?

वैश्याएं भी उनके गांव के जैसी ही थी । उन्होंने साफ बता दिया और कहा की यहां पर‌‌‌ रात के अंदर भागना ना मुमकिन है लेकिन दिन के अंदर आप आराम से जा सकते हैं। और दिन मे हम आपको महल से बाहर छोड़ सकती हैं लेकिन यह मौका आपके लिए कल तक ही है।

‌‌‌और उसके बाद दोनों साधु मूर्खों के गांव से भाग आए । दोस्तों इस कहानी का सार यही है कि ‌‌‌यदि आप गलत आदमी को समझानें का प्रयास करते हैं तो आप झंझट मे फंस जाएंगे । जो जैसे लोग होते हैं उनके सामने उसी तरीके से पेश आना चाहिए ।

‌‌‌खटाई मे पड़ना पर निंबंध || Khatai men padna essay on idioms in Hindi

दोस्तों जिंदगी के अंदर कई प्रकार की उलझन होती हैं। और हर उलझन से निकलने की क्षमता इंसान के अंदर होती है । यह एक अलग बात है कि इंसान उस क्षमता का उपयोग किस तरह से करता है ? ‌‌‌यदि आप सही तरीके से काम करते हैं तो आप किसी भी उलझन से बहुत ही आसानी से निकल सकते हैं। लेकिन बहुत से लोग आज भी ऐसे हैं जो उलझनों को खुद पैदा करते हैं और उसके बाद उनको सर पर बैठाकर रोते फिरते हैं। इस प्रकार के लोगों का कोई भी ईलाज नहीं होता है।

‌‌‌कुछ लोग बेरोजगारी की उलझन के अंदर फंसे हुए हैं। और उनके पास टैलेंट है वे कर सकते हैं लेकिन वे कभी करना नहीं चाहते हैं। उन्हें लगता है कि भगवान उनके लिए धरती पर आएगा और सब कुछ कर देगा तो यह उनकी गलत फहमी है।‌‌‌यदि आप दूसरों के भरोसे उलझन के अंदर बैठे रहेंगे तो इसके अंदर आपको बहुत साल लग जाएं और तब तक आप मर चुके होंगे । यदि कहानी के अंदर साधु यह सोचते की भगवान उनको बचाने आएंगे तो उनको कबकी फांसी लग चुकी होती ।

‌‌‌हमे यह नहीं भूलना चाहिए कि हर चीज के अपने नियम हैं आपको प्रयास करना होगा तभी जिंदगी की उलझनों दूर होंगी यदि प्रयास नहीं करेंगे तो  खुद जिंदगी ही एक उलझन बन जाएगी । खटाई मे पड़ना मुहावरे का अर्थ और मुहावरे पर वाक्य मे प्रयोग आपने इस लेख के अंदर जाना ।

खटाई मे पड़ना का मतलब झमेले में फसना Khatai men padna


अब तक आपने यह जाना की खटाई में पड़ना मुहावरे का अर्थ क्या होता है । मगर अब हम जानेगे की आखिर इस मुहावरे का अर्थ झमेले में सफना कैसे होता है ।
दोस्तो आपको बता दे की झमेला उसे कहते है झगड़ा या झगड़े जैसे कुछ स्थिति । तो जब कोई इस तरह की स्थिति में फस जाता

‌‌‌है तो इसे खटाई में फंस जाता है । वैसे असल में इस मुहावरे के बनने का कोई आधार नही है । मगर फिर भी हम आपको कुछ समझाने का प्रयास करते है ।


दोस्तो खटाई से मतलब है की खट्टा होना । जैसे की आपने निंबू को खाया होगा तो वह खट्टा होता है । और आप मिट्ठा खा रहे है और तभी आपके मुंह में कुछ खट्टा आ जाता है ‌‌‌तो आपका सारा मजा चला जाता है । और मजबुरन आपको मिठा खाना छोड़ना होता है । ठिक वैसे ही जब मनुष्य झगड़े में फस जाता है तो उसे मजबुरन अपना रास्ता बदलना पड़ जाता है। तो इस तरह से हो सकता है की खटाई में पड़ने का मतलब हो सकता है।

‌‌‌वैसे कुछ भी हो आपको यह जरूर समझ मे आ गया है की इस मुहावरे का अर्थ झगड़े में फसना या झंझट में फसना होता है ।

खटाई मे पड़ना मुहावरे का का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of Khatai men padna in Hindi

दोस्तो आज का समय ऐसा है की मानव अगर अपने जीवन में सोच समझ कर नही चलता है तो वह एक समय में किसी न किसी तरह की परेशानी में फंस जाता है । और यह परेशानी में नही फंसना चाहिए  ।

मगर जब कोई किसी परेशानी में फंस जाता है जैसे की मानो की आप रास्ते से जा रहे है मगर अचानक से आपने किसी ऐसे व्यक्ति की मदद कर दी जो की जुर्म कर रहा है मगर आपको इस बारे में पता नही है, मगर यह सब पुलिसकर्मी देख लेता है और उसे लगात है की आप उस व्यक्ति के साथ हो तो ऐसे में पुलिसकर्मी आपको पकड़ लेगा और आप इस बेवजह के झंझट के अंदर फंस जाते है ।

हालाकी भगवान न करे की आपके साथ ऐसा भी हो और हम ईश्वर से यही प्राथना करेगे की आपके साथ ऐसा जीवन में न हो बल्की किसी के साथ ऐसा न हो ।

मगर इस तरह से कुछ लोग ऐसी ही कुछ समस्या मे फंस जाते है और यह उनके द्वारा झंझट में फंसने के सामन होता है  । और इसे ही खटाई में पड़ना कहा जाता है मतलब इस मुहावरे का तात्पर्य होता है किसी झंझट के अंदर फंस जाना । या किसी झमेले मे फंस जाना ।

very very most important hindi muhavare

दो पाटों के बीच आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व मुहावरे पर कहानी

अंगारे उगलना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

घमंड में चूर होना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डींग हाँकना (मारना) मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

छाती पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

धाक जमाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जली कटी सुनाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

सिर पर कफन बांधना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

धूप में बाल सफेद करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

घाव पर नमक छिड़कना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जिसकी लाठी उसकी भैंस का अर्थ और वाक्य व कहानी

चींटी के पर निकलना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नुक्ताचीनी करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

नाच नचाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पीठ ठोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नानी याद आना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

धूल में मिलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

धज्जियाँ उड़ाना का मतलब और वाक्य व निबंध

दूर के ढोल सुहावने का मतलब और वाक्य व कहानी

मजा किरकिरा होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दिन फिरना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दाँत पीसना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

तूती बोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मुंह ताकना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मुँह मोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मेंढकी को जुकाम होना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दो नावों पर पैर रखना का मतलब और वाक्य व कहानी

तारे गिनना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

तेली का बैल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दम भरना का मतलब और वाक्य व कहानी

टूट पड़ना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

आग में कूदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ खाली होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

हाथ तंग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

आसन डोलना मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अंडे का शाहजादा मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।