खून का प्यासा मुहावरे का अर्थ ,वाक्य मे प्रयोग और निंबंध

khoon ka pyasa hona muhavare ka arth खून का प्यासा मुहावरे का अर्थ होता है जान का दुश्मन होना या फिर कटर शत्रू होना । जैसे आजकल भारत के अंदर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे के कटरशत्रू हैं। यदि कोई आपसे बहुत बड़ी दुश्मनी रखता है या आपको मारने की इच्छा रखता है तो उसके लिए यह ‌‌‌शब्द प्रयुक्त किया जाता है।

‌‌‌खून का प्यासा होने का सीधा और साधारण अर्थ यह है कि जब कोई किसी को मारने कि फिराक मे है या उसका कुछ बड़ा नुकसान करने की फिराक मे है तो ऐसे व्यक्ति के लिए यह कहा जाता है कि वह खून का प्यासा है। एक शेर हिरण के खून का प्यासा है क्योंकि वह उसे मार देना चाहता है।

khoon pasina ek karna muhavare

‌‌‌इसी प्रकार से खून के प्यासे लोगों से सावधानी भी रखनी चाहिए क्योंकि जो लोग खून के प्यासे हो जाते हैं वो कभी भी किसी के भले बुरे की नहीं सोचते हैं। ‌‌‌वे उस जानवर से भी भयानंक हो जाते हैं जो अपना पेट भरने की लिए शिकार करता है। और पेट भरने के बाद वहां से चला जाता है।

खून का प्यासा मुहावरे का वाक्य khoon ka pyasa hona muhavare ka vakya

  • ‌‌‌आज भाई भाई का ही खून का प्यास बना हुआ है।
  • क्रष्ण ने कहा था कि कलियुग के अंदर एक इंसान दूसरे इंसान के ही खून का प्यासा हो जाएगा ।
  • आपको मोहन से सावधान रहना चाहिए वह आपके खून का प्यासा है।
  • ‌‌‌कल मोहल्ले मे राजा और अमेज लड़ने लगे पता नहीं क्या बात हो गई अब सुनने को आ रहा है कि राजा अमेज का खून का प्यासा बना हुआ है।
  • ‌‌‌जब इंसान का विवेक नष्ट हो जाता है तो वह एक दूसरे इंसान का खून का प्यास बन जाता है।
  • ‌‌‌भूखे शेर और खून के प्यासे इंसान से संभल कर रहना चाहिए क्योंकि दोनों का कोई भरोशा नहीं होता है कि कब क्या करदें ।

‌‌‌खून के प्यासे इंसान का अंत जैसी करणी वैसी भरणी ||  khoon ka pyasa hona story on idiom in Hindi

‌‌‌प्राचीन काल की बात है । एक गांव के अंदर एक दबंग इंसान रहा करता था।यदि कोई उसे कुछ भी गलत बोल देता तो वह खून का प्यासा हो जाता और बात बात मे हर किसी को मौत के घाट उतार देता । ‌‌‌गांव के सभी लोग उससे डरते थे ।और इसी डर का वह फायदा उठाता ।वह कुछ काम नहीं करता था । बस लोगों को अपनी बदूंक के बल पर  डराकर लूट लेता तो लोगों ने तय किया कि उसे हर चीज फ्री के अंदर दी जाएगी । ताकि वे लूटने से बच सकें ।

‌‌‌कुछ दिन तक तो यह सब चलता रहा लेकिन उसके बाद उस व्यक्ति ने गांववालो की महिलाओं को पकड़ कर ले जाना शूरू कर दिया । वह उनके जिस्म के साथ चाहे जैसे खेलता । लेकिन गांव वाले बड़ी संख्या के अंदर होने के बाद भी कुछ नहीं बोल पाते ।

खरी खोटी सुनाना मुहावरे का अर्थ khari khoti sunana muhavare

खून पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ और khoon pasina ek karna

खाक छानना मुहावरे का अर्थ , वाक्य मे प्रयोग और निंबंध

दो पाटों के बीच आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व मुहावरे पर कहानी

वाह वाह करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌इस तरह से कुछ सालों तक चलता रहा ।उसके बाद एक दिन गांव के अंदर शहर से एक नोजवान युवक आया और वहीं पर बस गया । उसने दबंग की यह गतिविधि देखी तो उसे हैरानी हुई। उसने गांव वालों को कहा कि यह सरासर अन्याय है आपको इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए ।

‌‌‌गांव वाले पहले से ही डरे हुए थे और बोले यह कुछ भी कर सकता है हम इसके आगे कुछ भी नहीं हैं।

‌‌‌खून के प्यासे इंसान का अंत जैसी करणी वैसी भरणी

उसके बाद शहरी युवक बोला ………. यह आपको कभी नहीं भूलना चाहिए कि आपके पास भी वो सब कुछ है जो उसके पास है। यदि आप  सारे एक हो जाते हो तो वह कुछ नहीं कर पाएगा ।

‌‌‌उस शहरी लड़के ने सारे गांव वालों को जगा दिया । जैसे ही यह समाचार उस दबंग के पास पहुंचा वह अपने कुछ साथियों के साथ आकर शहरी लड़के को पकड़ लिया और पूरे गांव के सामने उसको पीटने लगा । 

‌‌‌…………अरे देखते क्या हो भून डालो इस कमीने को जिसने तुम लोगों का जीना हराम कर रखा है ……. वह शहरी लड़का बोला । और उसके बाद तो गांव वालों के अंदर वर्षों से सोई हुई आग भड़क उठी होना क्या था । गांव वालों ने उस दबंग को पकड़ लिया और बहुत बुरी तरह से पीटा  ।

‌‌‌वह बेचारा गांव वालों के सामने गिड़गिड़ा रहा था और उसके बाद शहरी लड़के ने उसके सिर को धड़ से अलग करते हुए कहा जो दूसरे के साथ जैसा करता है वह उसका वैसा ही फल भोगता है जो मूर्ख इस चीज को नहीं समझता वह जानवर होता है।

‌‌‌इस कहानी का अर्थ यही है कि यदि आप किसी के खून के प्यासे हो अपने फायदे के लिए उसका खून करना चाहते हो तो यह मत सोचना कि आपको इसकी सजा नहीं मिलेगी । आप बच नहीं सकते हो ।

‌‌‌खून का प्यासा होना मुहावरे पर निंबंध || khoon ka pyasa hona essay on idioms in Hindi

‌‌‌देखिए लोग एक दूसरे के खून के प्यासे होने के कई कारण होते हैं।हम उन कारणों की बात नहीं करेंगे । लेकिन आज के समाज के अंदर हर इंसान किसी ना किसी दूसरे इंसान का खून का प्यासा हो चुका है। यदि आप 100 इंसानों को यह पूछेंगे कि उनको दुश्मन कितने हैं तो 95 इंसान आपको एक लंबी लिस्ट देंगे और मात्र ‌‌‌5 इंसान ही ऐसे होंगे जो आपको बोलेंगे कि उनका कोई दुश्मन नहीं है।सच बात तो यह है कि आप कुछ लोग अच्छे लोगों को भी बुरा बनने के लिए विवश कर रहे हैं। और जाहिर सी बात है कि अगला यदि आपका खून का प्यासा है तो आप को भी इससे बचने का पूरा अधिकार है।

‌‌‌यदि आप यह सोच रहे हो कि यदि आप झुक जाओगे तो जग आपके सामने झुक जाएगा । असल मे जानवरों को झुकने की भाषा समझ नहीं आएगी । उनको तो सिर्फ एक ही भाषा समझ आती है। कुछ लोग कहते हैं कि क्रष्ण तो भगवान थे उसके बाद भी ‌‌‌उन्होंने युद्व होने दिया ।इसका सिर्फ एक ही उत्तर है कि कौरव पांडवों के खून के प्यासे थे और क्रष्ण कोई सर्व सर्वा नहीं हैं। यह प्रक्रति सर्व सर्वा किसी को नहीं बनाती हैं। जितना क्रष्ण शांति के लिए करना चाहते थे उन्होंने किया ।

‌‌‌खून का प्यासा होना मुहावरे पर निंबंध

‌‌‌और उसके बाद यदि दुश्मन तुम्हारे घर आकर तुम्हारी बहन बेटियों के साथ बुरा सलूक करे तो फिर क्या तुम उनके पांव पड़ोगे ? और यदि दुनियां के सारे अच्छे लोग ऐसा करने लगेंगे तो कुछ चंद पूरे आदमी पूरी धरती के उपर नरक जैसा माहौल पैदा कर देंगे । उसके बाद न रहेंगे संत और ना ही होंगा कोई मंदिर बस  ‌‌‌आरजकता होगी ।

खून का प्यासा मुहावरे का का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of khoon ka pyasa hona in Hindi

दोस्तो आज के समय मे हर मानव एक दूसरे का शत्रु होता है और आप इस बारे में जानते है । खासकर वे लोग एक दूसरे के शत्रु होते है जो की प्रतिस्पर्धा में होते है । जैसे की पहले के समय में राजा महाराजा जो होते थे वे एक दूसरे के राज्य को छीनने की कोशिश करते थे और उस समय वे एक दूसरे को मार काटने तक को तैयार रहते थे ।

अगर ऐसे में ​कोई राजा किसी दूसरे का दुश्मन बन जाता है तो फिर वे एक दूसरे को मारने के लिए समय का इंतजार करते है और जैसे ही समय आता है तो वह उसे मार देता है ।

तो इससे पता चलता है की राजा एक दूसरे के खून को बहाना चाहते है और इसी तरह से वे एक दूसरे के खून के प्यासे होते है ।

क्योकी दोनो में शत्रुता थी और वह भी काफी बड़ी तो इस तरह से आप समझ सकते है की खून का प्यासा मुहावरे का अर्थ दुश्मन होना होता है ।

खून का प्यासा मुहावरे का अर्थ लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके बताएं ।

very very most important hindi muhavare

अंगारे उगलना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

घमंड में चूर होना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डींग हाँकना (मारना) मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

छाती पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

धाक जमाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जली कटी सुनाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

सिर पर कफन बांधना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

धूप में बाल सफेद करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

घाव पर नमक छिड़कना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जिसकी लाठी उसकी भैंस का अर्थ और वाक्य व कहानी

चींटी के पर निकलना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नुक्ताचीनी करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

नाच नचाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पीठ ठोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नानी याद आना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

धूल में मिलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

धज्जियाँ उड़ाना का मतलब और वाक्य व निबंध

दूर के ढोल सुहावने का मतलब और वाक्य व कहानी

मजा किरकिरा होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दिन फिरना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दाँत पीसना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

तूती बोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मुंह ताकना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मुँह मोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मेंढकी को जुकाम होना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दो नावों पर पैर रखना का मतलब और वाक्य व कहानी

तारे गिनना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

तेली का बैल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दम भरना का मतलब और वाक्य व कहानी

टूट पड़ना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

आग में कूदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ खाली होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

हाथ तंग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

आसन डोलना मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अंडे का शाहजादा मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

आँख उठाकर न देखना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।