छाती पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग idioms meaning in hindi

छाती पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ chhati par saap lotna muhavare ka arth – ईर्ष्या होना या जलन होना

दोस्तो आज के समय मे जीन लोगो का जीवन खुशहाली के साथ चल रहा है तो उन लोगो को देख कर कुछ लोग सोचते है की इनका जीवन इतना अच्छा कैसे चल रहा है या कह सकते है की उनके जीवन मे खुशहाली ‌‌‌देख कर वे लोग अंदर से जलने लगते है । या कह सकते है की वे लोग उनसे ईष्या करने लगते है । इस तरह से जब कोई व्यक्ति किसी भी कारण से ईष्या जा जलन करता है तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है ।

छाती पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

छाती पर साँप लोटना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence idioms meaning in hindi

  • ‌‌‌रामदास की नोकरी लग जाने के कारण उसका जीवन बडी सानदार तरह से चल रहा है पर उसे देख कर कुछ लोगो के छाती पर सांप लोट गया ।
  • कुलदीप तुम्हारा दोस्त है तुम्हे उसकी ‌‌‌तर्की देख कर खुश होना चाहिए और तुम्हारी छाती पर तो सांप लोट रहे है ।
  • कंचन की शादी बडे घरहाने मे होने पर उसकी सहले की छाती पर सांप लोट गया।
  • ‌‌‌जब से पार्वती की लोटरी निकली है तब से उसके पडोसियो की छाती पर सांप लोट रहे है ।
  • सरीता को जैसे ही अपनी नोकरी की पहली तनख्वाह मिली तो वह अपने लिए एक स्कुटी लेकर आ गई यह देख कर सरीता की सहेलीयो की छाती पर सांप लोट गया।
  • महेश के नोकरी लगने पर उसके पिता ने उसे गाडी दी यह देख कर महेश के पडोसियो की छाती पर सांप ‌‌‌लोट गया ।

छाती पर साँप लोटना मुहावरे पर कहानी muhavare par kahani idioms meaning in hindi

प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे एक राजा रहा करता था । राजा बहुत ही बुद्धिमान था वह किसी भी समस्या का निवारण कर सकता था । साथ ही राजा बहुत दयालू भी था । ‌‌‌राजा के तिन रानी थी । राजा की बडी रानी का एक पुत्र व एक पुत्री थी और बाकी दो रानियो के एक एक पुत्र था ।

इस तरह से ‌‌‌राजा के कुल तिन पुत्र व एक पुत्री थी । राजा के तिनो बेटे एक जैसे ही थे । उनमे ऐसा कुछ भी कारण नही था जिसके कारण से तिनो बेटो को किसी कारण से अलग बता दिया जाए । यानि तिनो बेटो मे एक जैसे ही गुण थे।

धिरे धिरे समय के साथ राजा के तिनो बेटे व एक बेटी बडी हो गई थी। तब राजा ने अपने तिनो बेटो ‌‌‌मे से आगे किसको राजा बनाएगे । इस बारे मे दरबार मे बात चलने लगी थी । तब राजा की तिनो रानियो ने कहा की आपको तिनो पुत्रो मे से सर्वश्रष्ठ को ही राजा बनाना है ।

जली कटी सुनाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

धाक जमाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

धूप में बाल सफेद करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

सिर पर कफन बांधना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

घाव पर नमक छिड़कना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तब राजा के सामने बडी समस्या आ गई । तब राजा सोच मे पड गया की वह अपने तिनो बेटो मे से किसको राजा बनाएगा । तब राजा ने तिनो बेटो की ‌‌‌परीक्षा लेने की सोची । तभी कुछ दिनो के बाद मे राजा के घर मे एक अन्य राजा आया जो राजा का बहुत खास मित्र था ।

जिसका नाम ज्ञानदास था । वह राजा से भी ज्ञानी था और आज तक वह भी किसी ऐसी समस्या मे नही फसा जिसके कारण वह ज्ञानी न कहला सके । यानि उसने भी सभी समस्याओ को चुटकियो मे सुलझा दिया ।

‌‌‌तब ज्ञानदास ने राजा से कहा की मित्र मेरे घर मे एक बेटा है और तुम्हारे घर मे एक बेटी है । इस कारण से मैं चाहता हूं की इन दोनो की शादी हो जाए । यह सुन कर राज मन ही मन सोचने लगा की ज्ञानदास तो मेरे बचपन का मित्र है और इसने मेरे साथ ही शिक्षा ली है ।

इस कारण से मैं इसे जानता हूं की यह कैसा ‌‌‌है । तब राजा ने यह भी सोचा की अगर यह ऐसा है तो इसका बेटा भी बहुत अच्छा होगा । इस तरह से फिर राजा ने ज्ञानदास से कहा की आपके बेटे के बारे मे ‌‌‌जानुगा और फिर आपको बताउगा ।

यह सुन कर ज्ञानदास ने राजा से कहा की कोई बात नही तुम जब चाहो मेरे बेटे के बारे मे जानने के लिए मेरे महल मे आ सकते हो । इतना ‌‌‌कह कर ज्ञानदास ने राजा से आज्ञा ली और फिर अपने नगर चला गया ।

पिछे से राजा ने अपने तिनो बेटो को बुलाया और कहा की अभी अभी जो राजा आया था जिसका नाम ज्ञानदास है वह मेरे बचपन का मित्र है । तब राजा ने यह भी कहा की ज्ञानदास अपने बेटे का विवाह तुम्हारी बहन के साथ करना चाहता है इस कारण से तुम ‌‌‌उसके बेटे को ‌‌‌देखने के लिए महल चले जाओ और उसमे जो भी कमी है वह मुझे बता देना ।

साथ ही राजा ने कहा की उसके बारे मे जो भी सबसे ज्यादा कमी बताएगा मैं उसे ही राजा बनाउगा । इस तरह से कहने पर तिनो बेटे ज्ञानदास के राज्य मे चले गए। वहा जाने पर तिनो ज्ञानदास के बेटे के बारे मे जानने लगे ।

तब उन तिनो को पता चला की ‌‌‌ज्ञानदास का बेटा तो बहुत ही बलवान है जिसके कारण से ही ज्ञानदास हर बार युद्ध मे जीतता रहता है । इस तरह से उन्हे ज्ञानदास का बेटा बहुत ही अच्छा लगा । यह सब जान कर वे ‌‌‌ज्ञानदास ‌‌‌के राज्य मे चले गए ।

और फिर महल मे जाकर अपने पिता यानी राजा से कहा की वह तो बहुत ही अच्छा है । अपने तिनो बेटो के ऐसा कहने ‌‌‌पर राजा ने ज्ञानदास के बेटे के साथ अपनी बेटी का विवाह कर दिया था । विवाह के एक दिन पहले राजा ने अपने राज्य के लोगो को भोजन करने के लिए बुलवाया ।

तब राजा ने अपने तिनो बेटो से कहा की राज्य के लोग आज भोजन करने के लिए आ रहे है इस कारण से तुम तिनो को ही उनकी देख रेख ‌‌‌करनी है । ‌‌‌इसी समय मे तुम तिनो मे से योग्य राजा का चयन करूगा ।

इतना कह कर रजा ने उन तिनो को काम पर लगने को कह दिया । राजा की बात सुन कर तिनो ने काम करना शुरू कर दिया । आधा दिन बित जाने के बाद राजा उन तिनो को देखने के लिए गया तब उसने देखा की सबसे बडे वाला बेटा नगर के लोगो ‌‌‌को अपने हाथो से भोजन परोस रहा है ।

साथ ही राजा ने देखा की बडा बेटा जिन लोगो से सही तरह से चला नही जा रहा है उनकी साहयता कर कर उन्हे बैठा कर भोजन करा रहा है । तब राजा ने अपने बाकी दोनो बेटो को देखा तो वे साहयको से काम करा कर नगर के लोगो को भोजन करा रहे थे ।

छाती पर साँप लोटना मुहावरे पर कहानी muhavare par kahani

इसी तरह से फिर राजा ने अगले दिन ‌‌‌विवाह के समय अपने बडे बेटे को देखा तो वह काम कर रहा है और उसके भाई बहन के साथ खडे है । इस तरह से जब विवाह हो गया तब राजा ने सभा बुलाकर यह घोषणा कर दी की मेरे बाद मे नया राजा बडा बेटा होगा ।

यह सुनते ही बाकी दोनो बेटे अपने बडे भाई से ईष्या करने लगे थे । साथ ही बाकी दोनो रानिया भी बडे बेटे ‌‌‌को राजा बनाने की बात सुनकर जलने लगी थी । अगले दिन से कोई भी रानी और उसके बेटे ‌‌‌रानी और उसके बेटे से सही तरह से बात नही करते थे।

तब बडी रानी को पता चल गया की दोनो रानी और दोनो छोटे बेटो की छाती पर सांप लोट गया है । जब बडी रानी ने राजा से इस बारे मे बात की तो राजा ने कहा की ऐसा कुछ नही है साथ ही कहा की अगर उनकी छाती ‌‌‌पर सांप लोट रहा है तो मैं उन्हे मना लूगा ।

इस तरह से फिर राजा ने रानियो और बेटो को एक स्थान पर बुलाकर गुप्त मे बात कर कर उन सभी को मना लिया । इस तरह से फिर सभी को समझ मे आ गया की बडे बेटे को किस कारण से राजा घोषीत किया गया था । इस तरह से आपको समझ मे आ गया होगा की छाती पर सांप लोटना मुहा‌‌‌वरे का अर्थ ईष्या या जलन करना है ।

छाती पर साँप लोटना मुहावरे पर निबंध || essay on idioms in Hindi

दोस्तो ईर्ष्या होना या जलन होना आज के समय मे सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है । क्योकी हमारे यहां पर बहुत से ऐसे लोग है जो की एक दूसरे से ईर्ष्या करते है जिसके कारण से जैसे ही कोई आगे बढता है मतलब अपने जीवन में सफलता की ओर जाता है तो जलन करने वाले लोग उसे असफल बनाने की कोशिश करते है और यह काफी अधिक बार देखा गया है ।

अगर आपके आस पास कोई ऐसा है तो आप इस बात को काफी सरलता से समझ सकते है । क्योकी जहां पर मुझे मालूम है सभी का यही कहना है की उनके जीवन में कोई न कोई ऐसा जरूर होता है।

अगर आप अपने जीवन में सफल होने की कोशिश करते है और कुछ ऐसा कर देते है जो की काफी अच्छा माना जाता है और बड़ा हो तो जो लोग आपसे जलन करते है वे इस बारे में जैसे ही जानते है तो उन्हे जलन होने लग जाती है और उस समय उनके लिए ही इस मुहावरे का प्रयोग होता है और कह सकते है की आपके बारे मे जान कर उनकी छाती पर सांप लोट गया ।

इस तरह से आप इस मुहावरे का प्रयोग भी कर सकते है ।

‌‌‌निचे ऐसे मुहावरों की लिंक दी गई है जो ज्यादातर काम मे लिए जाते है ।

कलेजे पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंगद का पैर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रायोग

अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक हाथ से ताली नहीं बजती मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कुत्ते की मौत मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चाँद पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चूना लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठगा सा रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तलवे चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तीन तेरह करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बिजली गिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मक्खन लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ओखली में सिर देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ पीले करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चिकना घड़ा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँख लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बीड़ा उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

थूक कर चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक और एक ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

थाली का बैंगन होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नाक रगड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गुड़ गोबर करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌पेट में दाढ़ी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।