दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ daant khatte karna muhavare ka arth – हरा देना या पराजित करना

दोस्तो अगर कोई किसी के साथ लडाई या फिर ‌‌‌कोई अन्य काम कर रहा है तो वह उस लडाई या उस काम मे हरा देता है तो उसके लिए कहा जाता है की इसने तो उसके दांत खटे कर दिए यानि इसने तो उसे हरा दिया । क्योकी जिस तरह से दांत खटे होते है तो वह चिरमिरा उठता है और वह अपनी हार सी महसुस करने लगा जाता है । ‌‌‌उसे अपने ‌‌‌पूरे शरीर मे हल चल सी लगने लगती है । और जब कोई हार जाता है तो बिलकुल ऐसे ही होता है इसी कारण से इस मुहावरे का अर्थ हरा देने से होता है ।

दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाँत खट्टे करना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentences

  • ‌‌‌भारत ने अनेक बार पाकिस्तान के दांत खेटे किए है ।
  • इस वकिल ने तो अच्छे अच्छे वकिलो के दांत खटे किए है फिर तुम क्या चिज हो ।
  • रानी लक्ष्मी बाई ने अनेक बार अंग्रजो के दांत खटे किए है ।
  • अगर तुम इसी तरह से हर किसी से लडते रहोगे तो एक दिन तुम्हारे भी दांत कोई खटे कर देगा ।
  • उससे लडाई मत करना ‌‌‌उसने तो हम जैसे पहलवानो के दांत खटे कर दिए है फिर तुम तो हो ही क्या ।
  • महाराणा प्रताप ने दुशमनों के अनेक बार दांत खटे किए है ।

दाँत खट्टे करना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

एक बार की बात है किसी नगर मे राजेन्द्र नाम का एक लडका रहता था । उसके घर मे उसके पिता के अलावा और कोई भी नही रहता था । राजेन्द्र के गाव के ज्यादातर लोग पहलवानी सीखते थे इस कारण राजेन्द्र भी पहलवानी सीखने लगा था । और इस काम मे उसके पिता ने उसका जम कर साथ दिया ।

राजेन्द्र के ‌‌‌पिता के पास इतना धन तो था नही कि वह अपने बेटे की हर खवाईस को पूरा करता रहे पर उसके बेटे ने पहलवानी की जिद की तो वह मना नही कर पाया और उसने उसे पहलवानी सिखने के लिए भेज दिया था । राजेन्द्र के पास पैसे नही थे इस कारण उसे किसी ने पहलवानी नही ‌‌‌सीखाई तब ‌‌‌उसके पिता ने ही उसे पहलवानी ‌‌‌सीखानी शुरु ‌‌‌की थी ।

‌‌‌हांलाकी राजेन्द्र के पिता को पहलवानी नही आती थी पर राजेन्द्र का पिता पढा लिखा था इस कारण वह अपने बेटे को पहलवानी ‌‌‌सीखाने के लिए वर्ड चेपियन के विडियो देखता और उसे उसकी तरह ही लडना ‌‌‌सीखाता था । राजेन्द्र का बेटा बहुत ही कमजोर दिखता था पर उसमे बल बहुत ज्यादा था ।

साथ ही पहलवानी ‌‌‌सीखने के कारण उसका शिरीर भी मजबुत बनता गया था । ‌‌‌राजेंद्र के पिता खेतो मे काम करते थे और उसका बेटा भी उनके साथ खेतो मे ही पहलवानी सीखता था । यह देखकर गाव के सभी लोग राजन्द्र से कहते की अगर अपने बेटे को पहलवानी सीखा नही सकते तो इस तरह से नाटक तो मत करो ।

लोगो की बात से उसके पिता को कुछ भी लेना देना नही था । जब राजेन्द्र कुछ बडा हो गया तो ‌‌‌वह पहलवानी करने के लिए अखाडे मे उतरने लगा था । उस समय उसके साथ उसके जितना ही बलवान लडका लड सकता था । इस कारण वह उसे आसानी से चित कर देता था ।

इस तरह से उसने सभी लडको के दांत खटे कर रखे थे । धिरे धिरे समय बितता गया और वह बडा हो गया । अब वह और भी शक्तिशाली लोगो के साथ लडने लगा था । जिससे ‌‌‌वह कुछ दिनो तक तो हारता रहा पर उसे समझ मे आ गया था की वह किस कारण से हार रहा है। तब उसने एक वर्ष तक अपनी कमजोरी को दूर किया और फिर से अखाडे मे उतरा ।

तब वह ‌‌‌पहलवानो को असानी से हराने लगा था । जिसके कारण उसका नाम आस पास के गावो मे फैल गया था और आस पास के पहलवान भी उसे हराने के लिए आ जाते थे । वह इसी तरह ‌‌‌से जितता आ रहा इस कारण ‌‌‌वह एक वर्ष के बाद अच्छे अच्छे पहलवाने के पास जोने की सोचने लगा था ।

तब एक दिन ‌‌‌वह अपने पिता के साथ शहर गया और वहा हर वर्ष पहलवानी होती है तो वह भी उन पहलवानो के साथ पहलवानी करने के लिए उतर गया था । पर समस्या यह थी की जब वह पहलवानी करने के जाना चाहता था तो किसी ‌‌‌ने उसे जाने नही दिया और कहा की अगर तुम्हे कुछ हो गया तो तुम्हारी जिमेदारी कोन लेगा ।

तब उसने अपने पिता से हां भरवाई जिसके कारण वह पहलवानी लडने के लिए अखाडे मे उतर गया था । वहां पर अच्छे अच्छे पहलवान आए थे और राजेंद्र ने उन सभी के दांत खटे कर दिए । जिसके कारण कोई भी उसके साथ लडने की ‌‌‌कोशिश नही करता था ।

उस दिन के बाद लोगो ‌‌‌को और उन पहलवानो को पता चल गया था की इसके सामने कोई नही टिक सकता इस कारण वे फिर उसके साथ नही लडते थे और जो भी उसके साथ लडते तो उनको वे समझाते की इसके सामने हम नही टिक सके तो तुम क्या चिज हो ।

दाँत खट्टे करना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

साथ ही यह भी कहते की इसके शरीर पर ध्यान मत देना यह देखने ‌‌‌मे ही ऐसा दिखता है इसने अच्छे अच्छे पहलवानो के दांत खटे कर दिए है । इस तरह से फिर कोई भी उसके सामने टिक नही पाता था और कुछ ही समय मे ‌‌‌सामने वाले को हरा देता था । इस तरह से आप इस कहानी का अर्थ समझ गए होगे ।

‌‌‌दांत खटे करना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

साथियो इस दुनिया मे ऐस न जाने कितने लोग है जो आपस मे लडाई करते रहते है । और लडाई ‌‌‌तो प्राचिन काल से ही चली आ रही है । इस तरह से जब भी किसी के बिच मे लडाई होती है तो उनमे से एक हारता ही है । और जो हार जाता है उसके लिए कहा जाता है की इसके तो दांत खटे हो गए ।

‌‌‌यहां पर दांत खटे होने का अर्थ ही पराजित होने से है । इस तरह से प्राचिन काल मे अनेक लोग ऐसे थे जिन्होने अपने से भी बलवानो के दांत खटे किए थे और आज भी अनेक लोगो के दांत खटे होते आ रहे है ।

मक्खन लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ओखली में सिर देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ पीले करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चिकना घड़ा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँख लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

यहां इस मुहावरे का प्रयोग केवल लडाई के लिए नही होता बल्की उन सभी कार्यो मे होता है जिसमे एक पराजित ‌‌‌होता है और दूसरा विजय होता है चाहे फिर वह कार्य बिजनेस का भी क्यो न हो ।

क्योकी इसमे भी एक की विजय होती है और जहा पर विजय होती है वहां पर पराजित भी कोई न कोई होता ही है । इस तरह से आप इस मुहावरे का अर्थ समझ गए होगे की दांत खटे करना किसी कहते है ।

दाँत खट्टे करना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of dant khatte karna in Hindi

दोस्तो यह एक मुहावरा है और इसके बारे में हमने आपको काफी अधिक समझा दिया है और आपको बता दे की यह जो मुहावरा अर्थ बता रहा है इस तरह से लोगो के साथ बहुत बार होता है ।

जैसे की पहले किसी राजा का युद्ध दूसरे राजा के साथ होता था तो दोनो में से किसी न किसी के साथ ऐसा होता था और उसके लिए कहा जा सकता था की उसके तो दांत खट्टे हो गए है । हालाकी ऐसा ही आज है जब दो देशो के बिच में युद्ध होता है तो दोनो मे से किसी न किसी के दांत खट्टे होते ही है ।

दरसल इस मुहावरे का तात्पर्य उस स्थिति से होता है जब कोई किसी कारण से प्राजित हो जाता है या फिर हार जाता है । यानि असल में यह जो मुहावरा है उसका मतलब ही यही है की हार जाना या फिर प्राजित हो जाना और इस बात से आप समझ सकते है की यह जो मुहावरा है वह किस और सकेंत कर रहा है ।

very very most important hindi muhavare

टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

लोहा लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

फूला न समाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य का प्रयोग

अंतर के पट खोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

चादर से बाहर पैर पसारना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

उन्नीस बीस का अंतर होना का मतलब और वाक्य में प्रयोग

सिर पर पाँव रखकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

काठ की हांडी होना का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एक लाठी से हाँकना का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध

जैसी करनी वैसी भरनी का अर्थ और वाक्य में प्रयोग और कहानी

जंगल में मोर नाचा, किसने देखा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जितने मुँह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।