जली कटी सुनाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

जली कटी सुनाना मुहावरे का अर्थ jali kati sunana muhavare ka arth  – खरी खोटी सुनाना या बुरा भला कहना

दोस्तो अगर कोई व्यक्ति इस तरह की हरकत कर देता है जो समाज मे ‌‌‌बूरी मानी जाती है तो उस व्यक्ति को उसके घर के सदस्य बूरा भला कहते है । साथ ही अन्य लोग भी उसे बूरा भला कहते है । इस तरह से बूरा भला कहने को जली कटी सुनाना कहा जाता है इस कारण से इसे जली कटी सुनान कह सकते है । इसी तरह से जब कोई किसी व्यक्ति को बूरा भला कहता है या खरी खोटी सुनाता है तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जा सकता है ।

जली कटी सुनाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

‌‌‌जली कटी सुनाना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • जब महेश लडकी छेडते हुए पकडा गया तो लोगो ने उसे जली कटी सुनाई  ।
  • राजेश ने कुछ नही किया फिर भी उसे जली कटी सुननी पड गई ।
  • कुलदिप के पिता ने जब उसे शराब पिते हुए ‌‌‌पकड लिया तो कुलदिप ‌‌‌को जली कटी सुननी पडी ।
  • पिता के सामने अनाप सनाप बकने पर रजनी को बहुत जली कटी सुननी पडी ।
  • किशोर के गलत इरादों के बारे मे जान कर संतोष ने उसे जली कटी सुना दी ।
  • ‌‌‌तुम तो बात बात पर जली कटी सुना देते हो ऐसा भी कोई करता है ।
  • जब लोगो को पता चला की किशोर चोर है तो सभी किशोर को जली कटी सुनाने लगे ।

‌‌‌जली कटी सुनाना मुहावरे पर कहानी  muhavare par kahani

‌‌‌प्राचीन समय की बात है एक बडे से नगर मे एक राजा रहा करता था । राजा बहुत ही सरल स्वभाव का था वह कभी भी किसी को कुछ नही कहता था । साथ ही राजा अपने सेवको की गलतियो पर भी ज्यादा ध्यान नही देता था ।

इस तरह के सरल राजा को देख कर हर कोई उसके साथ छल कपट करने लगा । ‌‌‌राजा के तिन बेटे थे जिनमे से छोटा बेटा बहुत ही समझदार था । वह अपने पिता यानि राजा से कभी भी झूठ नहीं बोलता था । पर राजा के बाकी दो बेटे बहुत ही अनाडी थे । या यह कह सकते है की राजा के दो बेटे मे राजा का एक भी गुण नही था ।

राजा के छोटे बेटे को छोड कर दोनो बडे बेटे राजा के साथ सही तरह से बोलते ‌‌‌भी नही थे । इस कारण से राजा जब भी उनसे कुछ पूछता तो वे अपने पिता यानि राजा को सही तरह से नही बताते थे ।

धाक जमाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

धूप में बाल सफेद करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

सिर पर कफन बांधना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

घाव पर नमक छिड़कना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जिसकी लाठी उसकी भैंस का अर्थ और वाक्य व कहानी

यह देख कर राजा के दरबार के लोग भी राजा के साथ सही तरह से नही रहा करते थे । इस तरह की समस्या के कारण राजा बहुत उलझ गया । उसे समझ मे नही आ रहा था की लोगो को कैसे सही रास्ते पर लाया जाए ।

तब इस ‌‌‌समस्या के समाधान के लिए एक दिन राजा अपने राज्य से काफी दूर एक जंगल मे गया । वहा पर एक बहुत ही ज्ञानी साधू रहा करता था । जिसके ज्ञान की लोग मिसाईल दिया करते थे ।

साथ ही वह साधू राजा का गुरू भी था । इस कारण से राजा ने उनके पास जाकर सबसे पहले अपने गुरू को प्रणाम किया फिर साधू से राजा ने कहा…………………….. ‌‌‌है गुरूवर मै एक बहुत ही ‌‌‌बड़ी मुसीबत मे फस गया हूं ।

मुझे झमझ मे नही आ रहा है की मै इस मुसीबत से कैसे निकलू । तब साधू ने राजा से कहा ………… हे शिष्य तुम बेझिझक अपनी समस्या मुझे बता सकते हो । अपने गुरू की ऐसी बात सुन कर राजा ने कहा की गुरूवर मेरे महल मे जब मैं अपने बेटो से कुछ पूछता हूं ‌‌‌।

तो वे मुझे सही तरह से जबाब नही देते है । साथ ही मेरे दबार के लोग भी मुझे सही तरह से जबाब नही देते है । यह सुन कर साधू हसने लगा………. फिर साधू ने कहा…….. हे शिष्य मैंने तुम्हे एक बार कहा था की अगर तुमने अपने इस सरल स्वभाव को नही त्यागा तो यह तुम्हे ही मुसीबत मे डालता ‌‌‌जाएगा ।

यह सुन कर राजा ने कहा ………… हे गुरूवर तो मै क्या करू जिसके कारण मेरी यह समस्या दूर हो जाए । तब उस साधू ने कहा ………… अगर जो भी तुम्हारे साथ सही तरह से पैसे नही आए या तुम्हे सही तरह से जबाब न दे तो तुम उसे दुश्मन समझ कर उसे जली कटी सुनाने लग जाना ।

‌‌‌यह सुन कर राजा ने कहा …………. हे गुरूवर अगर मैं ऐसा करूगा तो मेरे लोग मुझसे दूर न हो जाए । तब साधू ने कहा की यह एकमात्र उपाय है जो तुम्हारी समस्या को दूर कर सकता है ।‌‌‌ इस तरह से फिर राजा ने अपने गुरू से कहा …………. हे गुरूवर तो मैं अब चलता हूं ।

अपने गुरू से आज्ञा पा कर राजा अपने महल मे चला गया था । वहा जाते ही उसे पता चला की उसके दोनो बेटे महल मे नही है । जब इस बारे मे राजा ने अपने दरबारियों से पूछा ‌‌‌तब दरबारीयो ने राजा से कहा ………….. वे आपके बेटे है हमे कैसे मालूम होगा की वे कहा जाते है और कहा से आते है ।

यह सुन कर राजा ने सोचा की चलो इन पर ही गुरू की बताई बातो का प्रयोग करते है । तब राजा बहुत क्रोधित होने का नाटकर कर कर उन दरबारीयो को जली कटी सुनाने लगा । राजा के मुख से ऐसा सुन कर वे ‌‌‌दरबारी डर गए और डर के मारे राजा से माफी मागने लगे और कहा ………….. आपके बेटो ने हमे बताया नही था बल्की वे नगर की तरफ गए है । यह देख कर राजा मन ही मन प्रसन्न हो रहा था ।

तब राजा ने कहा ……….. दरबारीयो आज से ध्यान रहे मुझे जो भी सही जबाब नही देगा मैं उसके साथ कुछ भी कर सकता हूं । ऐसा कह कर राजा ने ‌‌‌दरबारीयो को वहां से भेज दिया । कुछ समय बित जाने पर राजा के दोनो बडे बेटे आ गए ।

तब वे अपने पिता के सामने से जाने लगे थे । तभी राजा ने अपने बेटो से पूछा ………. कहा से आ रहे हो तुम । यह सुन कर राजा के बेटो ने कोई जबाब नही दिया बल्की वे फिर से जाने लगे ।

तब राजा ने क्रोधित होने का नाटक ‌‌‌किया और फिर से अपने बेटो से पूछा । तब भी राजा के बेटो ने उन्हे सही तरह से नही बताया था । जिसके कारण से राजा ने उन दोनो को भरे दबार मे ‌‌‌जली कटी सुना दी।

‌‌‌जली कटी सुनाना मुहावरे पर कहानी  muhavare par kahani

इस तरह से दोनो बेटो ने जब अपने पिता के मुख से भला बुरा सुना तो वे डरने लगे । जिसके कारण से उन्होने अपने पिता से माफी मागी । तब राजा ने ‌‌‌बेटो से कहा की अगर कभी तुम्हे कही जाना है तो तुम्हे मुझसे आज्ञा लेनी होगी । वरना तुम्हे मैं सजा दूगा ।

अपने पिता की ऐसी बाते सुन कर दोनो बेटे डर गए इस कारण से फिर कभी भी वे कही जाते तो राजा से आज्ञा लेने लगे थे । इस तरह से फिर राजा को भी पता चल गया की इस तरह से भला बूरा कहने का नाटक करने के ‌‌‌कारण ही मेरे बेटे मेरी बात मानने लगे थे ।

तब राजा ने अपने इस नाटक को जारी रखा जिसके कारण से फिर राजा का दरबार भी सही हो गया था । वह भी राजा के साथ सही तरह से बाते करता था । इस तरह से फिर राजा खुश होकर अपना जीवन गुजारने लगा । इस तरह से आपको इस कहानी से पता चल गया होगा की इस मुहावरे का अर्थ बुरा भला कहना है ।

जली कटी सुनाना मुहावरे का || jali kati sunana essay on idioms in Hindi

साथियों मुहावरो की दुनिया में उन बातो को जली कटी कहा जाता है जो की बुरी बाते होती है या  फिर कह सकते है की बुरा भला जो कुछ कहा जाता है वही असल में जली कटी होती है । और आपने इस मुहावरे के अर्थ को उपर समझा की अर्थ खरी खोटी सुनाना या बुरा भला कहना होता है ।

तो अब अगर कोई व्यक्ति आपके सामने है और वह किसी को बुरा भला कहता है तो इसका मतलब यह होता है की वह असल में जली कटी सुना रहा है ।

इसे ऐसे भी समझ सकते है की आपका मित्र आपके पास है मगर वह आपको बुरा भला कहने लग जाता है तो यह आपको पसंद नही आएगा । मगर आप ऐसे में उसे कह सकते है की मैं तुम्हारी जली कटी सुनने को तैयार नही हूं । मतलब आप उनकी बुरी भली बाते सुनने को तैयार नही है ऐसे कह सकते है और इस मुहावरे का प्रयोग कर सकते है ।

‌‌‌निचे ऐसे मुहावरों की लिंक दी गई है जो ज्यादातर काम मे लिए जाते है ।

अंगद का पैर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रायोग

अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक हाथ से ताली नहीं बजती मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कुत्ते की मौत मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चाँद पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चूना लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठगा सा रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तलवे चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तीन तेरह करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बिजली गिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मक्खन लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ओखली में सिर देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ पीले करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चिकना घड़ा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँख लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बीड़ा उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

थूक कर चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक और एक ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

थाली का बैंगन होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नाक रगड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गुड़ गोबर करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌पेट में दाढ़ी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

सिर खुजलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।