खेत रहना मुहावरे का अर्थ वाक्य मे प्रयोग और इस पर निंबंध

khet rehna muhavare ka arth खेत रहना मुहावरे का अर्थ का होता है काम आना या वीरगति को प्राप्त हो जाना ।

आमतौर पर भारत के अंदर अंदर जब कोई जवान शहीद तो उसे हम कहते हैं कि अमुक इंसान खेत रह गया ।खेत रहना उन सभ्य लोगों के लिए प्रयोग किया जाता है जो समाज या देश की रक्षा करते हुए शहिद्व हो जाते हैं।

‌‌‌भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अंदर अनेक वीरों ने बलिदान दिया था और उनके बलिदान को कभी भी यह कहना अच्छा नहीं माना जाता है कि उनको मार दिया गया । वरन उनके लिए वीर गति ही बोला जाता है । असल मे यह शब्द जवानों के सम्मान का प्रतीक होता है।

खेत रहना मुहावरे का अर्थ वाक्य मे प्रयोग

खेत रहना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग  || khet rehna muhavare ka arth use of idioms in sentences in Hindi

  • ‌‌‌जब राजेंद्र शहीद हो गए तो उसके बाद सीधे किसी की हिम्मत नहीं हुई कि घरवालों को जाकर बतादे । वरन यह कहा गया कि आज राजेंद्र खेत रह गए हैं।
  • ‌‌‌जब भारत पाकिस्तान का युद्व हुआ तो हजारो सैनिक खेत रहे ।
  • आज देश के अंदर कौरोना चल रहा है। कोरोना से लड़कर  भारत के कई लोग खेत रहे ।
  • ‌‌‌आज बहुत ही भयंकर मोटर एक्सीडेंट हुआ मैं तो बच गया नहीं तो खेत हर जाता ।
  • भगवान का शुक्र है कि कोई खेत नहीं रह गया नहीं तो अर्थ हो जाता ।
  • ‌‌‌ आजादी की लड़ाई मे खेत रहने वाले वीरो को मैं प्रणाम करता हूं ।
  • ‌‌‌सिपाही नक्सली हमले के अंदर खेत रह गया है।

खून का प्यासा मुहावरे का अर्थ ,वाक्य मे प्रयोग और निंबंध

खरी खोटी सुनाना मुहावरे का अर्थ khari khoti sunana muhavare

खून पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ और khoon pasina ek karna

खाक छानना मुहावरे का अर्थ , वाक्य मे प्रयोग और निंबंध

दो पाटों के बीच आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व मुहावरे पर कहानी

खेत रहना मुहावरे पर कहानी ||  khet rehna muhavare ka arth story on idiom in Hindi

दोस्तों प्राचीन काल की बात है ‌‌‌। एक राज्य के अंदर बहुत ही अच्छा राजा रहता था और प्रजा भी बहुत ही अधिक सुखी थी। उस राज्य के अंदर किसी भी प्रकार की कोई भी कमी नहीं थी । लेकिन पता नहीं अचानक से वहां पर क्या हुआ कि राजा को सूचना मिली की पड़ोसी का राजा उनके राज्य पर कभी भी आक्रमण कर सकता है।

‌‌‌वह राजा खुद शांति प्रिय था और युद्व के बारे मे उसे कोई ज्ञान नहीं था। फिर क्या होना था कि उसने कुछ खास मंत्री की बैठक बुलाई और सलाह मशवरा किया ।

……….सूचना मिली है कि पास के राजा हम पर आक्रमण करने वाला है ? हम क्या करें ?

राजा ने मंत्रियों से पूछा था।

……..महाराज हमे भी उनका ‌‌‌ मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए । क्योंकि वे दुश्मन बहुत खराब हैं। यदि हम उनकी अधिनता को स्वीकार कर लेते हैं तो वे हमारी प्रजा के साथ बुरा बर्ताव करेंगे ।

‌‌‌……….. लेकिन हम लोग कैसे मुकाबला कर सकते हैं ? हमारे पास साधन ही नहीं हैं। राजा ने प्रश्न किया ।

………. महाराज आप साधन की चिंता क्यों करते हैं। हम एक ही रात के अंदर इतने हथियार तैयार कर सकते हैं कि दुश्मनों से लौहा ले सकें ।

‌‌‌और इस प्रकार से राजा भी इसके लिए तैयार हो गए और तेजी से हथियार बनाए जाने लगे । यह एक ऐसा राज्य था जहां पर महिलाएं भी हथियार चला सकती थी। इतना ही नहीं वे हथियार बना भी सकती थी। ‌‌‌जब दूसरी सुबह दिन उगा तो राजा के महल के पास इतने अधिक हथियार थे कि वहां पर पैर रखने की जगह नहीं थी। राजा ने इतने बड़े हथियारों का गोदाम देखा तो सकेत मे आ गया और उसे यकीन हो चुका था कि वे युद्व जीत जाएंगे ।

‌‌‌……………….महाराज अब सारे हथियार तैयार हो चुके हैं। युद्व करने के लिए कब जाना है ?एक मंत्री ने राजा से पूछा था।

………अभी कुछ सैनिकों को पहले ही सीमा पर भेजा जा चुका है। जैसी ही सूचना मिलेगी सबको खबर करदी जाएगी । और आप लोग अपने हथियारों और आपकी सामानों को तैयार रखना ।

खेत रहना मुहावरे पर कहानी

‌‌‌इस समय पूरा राज्य युद्व को लड़ने के लिए तैयार हो चुका था और उस समय की प्रतिक्षा कर रहा था जब युद्व होने वाला था। इस समय राज्य के अंदर हर इंसान के आंखों मे चिंता दिखाई दे रही थी। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इस युद्व का परिणाम किसके पक्ष मे होगा । ‌‌‌लेकिन लोग मरजाना बेसक पसंद करते थे लेकिन वे किसी भी हालत के अंदर अपने दुश्मनों के आगे सर झुकाना पसंद नहीं करते थे ।

‌‌‌रात को जब 12 बजी तो सब लोगों को आवाज सुनाई दी की सभी लोग युद्व के मैदान की ओर जल्दी से जल्दी कूच करें और स्त्री की सैना पुरूषों के पीछे लग जाए । इस प्रकार से सारे राज्य के लोग इस प्रकार से भाग रहे थे जैसे उनके खुद के घर को बचाना हो ।

‌‌‌सब लोग बहुत ही तेजी से युद्व के मैदान के अंदर आ गये ।शत्रू की सेना सामने से आ रही थी । वह काफी विशाल सेना थी जिसको देखकर लोगों को लग रहा था कि वे इसके सामने नहीं टिक पाएंगे । बस कुछ ही क्षण मे युद्व शूरू हो गया ।

‌‌‌लेकिन जब कोई आर या पार की सोच लेता है तो उसे कोई नहीं हरा सकता है। और कुछ ही देर बाद देखा कि शत्रू की सैना ऐसे भाग रही थी जैसे कि उनके पीछे कई सारे भूखे शेर पड़ें हों लेकिन अंत मे विजय  हुई । बहुत सारे शांति प्रिय लोग खेत रहे  । कई महिलाएं विधवा हो गई किंतु इस बात की संतुष्टि थी कि ‌‌‌वे अपने मान सम्मान को बचा सकी हैं। भले ही वे आज मेरे या जीएं लेकिन दुश्मन के हाथों मे पड़ने का मतलब बुरा हस्र होना ही तो है।

खेत रहना मुहावरे पर निंबंध || khet rehna muhavare ka arth essay on idioms in Hindi

दोस्तों खेत रहना शब्द प्राचीन काल के अंदर बहुत अधिक प्रचलित था। भारत मे छोटे छोटे राजा थे और उनके अंदर निरंतर युद्व होते रहते थे ।ऐसी स्थिति के अंदर यदि कोई सैनिक मारा जाता था तो उसके बारे मे यह कहा जाता था कि वह खेत रह गया । ‌‌‌खैर यह एक तरह से बहाना ही था ।और इस प्रकार से यह शब्द धीरे धीरे से बोलचाल की भाषा के अंदर प्रयोग होने लगा ‌‌‌खेत रहना एक तरह से वीरता का प्रतीक है।जब कोई वीर अपनी वीरता का परिचय देते हुए । दुश्मन के साथ लड़ते हुए शहीद हो जाता है तो आज हम उसे शहीद का दर्जा देते हैं। 

‌‌‌प्राचीन काल के अंदर न जाने कितन युद्व हुआ करते थे ।एक राजा अपनी सीमाओं का विस्तार करने के लिए दूसरे राज्य पर आक्रमण कर देता था। और वहां पर जो कुछ भी उसे मिलता उसे लूट लिया जाता था। और ऐसी स्थिति के अंदर वहां के नागरिकों के पास करो या मरो का नारा ही बचता था। ‌‌‌ऐसा नहीं है कि वैसा सिर्फ उस समय ही होता था । आज भी एक देश दूसरे देश को काटने के लिए दौड़ता है। यही कहानी है।

खेत रहना मुहावरे का अर्थ ,और खेत रहना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग के बारे मे हमने इस लेख के अंदर विस्तार से जाना ।

खेत रहना का मतलब वीरगति को प्राप्त हो जाना होता है


अब तक आपने यह जाना की खेत रहना मुहावरा क्या है और इसका अर्थ और वाक्य में प्रयोग क्या होता है । मगर क्या आपने सोचा है की आखिर इसे वीरगति को प्राप्त होना क्यो कहा जा रहा है ।
दोस्तो आपको बता दे की वीरगति को प्राप्त होने से मतलब है की ‌‌‌बलीदान देना । अब बलीदान अनेक तरह से दिया जा सकता है जैसे की देश के लिए बलीदान देना या राज्य के लिए बलीदान देना । तो दोस्तो भारत में जब लोग अपने देश के लिए बलीदान देते है । तो इसे वीरगति को प्राप्त करना कहा जाता है ।

‌‌‌इस देश को आजाद करवाने के लिए भी अनेक वीरो ने अपना बलीदान दिया था और उन्हे आज भी विरगति को प्राप्त हुआ कहा जाता है ।
अब बात करे खेत रहना की तो जो लोग युद्ध में मारे जाते है उनके लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है । अब बात करे की भारत के अनेक सेनिको की जो की देश की हिफाजत करने के ‌‌‌लिए तैयार है । तो ऐसे अनेक फोजी भाई है जो की देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो चुके है । तो उन वीरो के लिए कहा जाता है की वे खेत रह गए । यानि इस तरह से वीरगति को प्राप्त होने को खेत रहना कहा जाता है ।

खेत रहना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of khet rehna muhavare ka arth in Hindi

दोस्तो वर्तमान के समय में अगर सबसे अच्छा और सबसे बहादुरी का कोई काम है तो वह देश की सेवा करना होता है जो की हमारे देश के फोजी भाई करते रहते है ।

क्योकी देश के फोजी भाई बोडर पर रह कर अपनी जान को दाव पर लगाते है और कभी कभार तो इनके साथ इतना बड़ा हमला हो जाता है जिसके कारण से यह वीरगति को प्राप्त हो जाते है ।

मगर भगवान न करे की हमारे फोजी भाईयो के साथ ऐसा कभी हो, क्योकी देश में वीर फोजी भाईयो की काफी जरूरत है ।

मगर जब कभी इनके साथ ऐसा कुछ होता है जब यह वीरगति को प्राप्त हो जाते है तो इनके लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जा सकता है और कहा जा सकता है की देश का फोजी खेत रह गया और इस तरह से विरगती को जो प्राप्त होता है उसी केलिए इस मुहावरे का प्रयोग होता है  । मतलब वीरगती को प्राप्त हो जाना ही इस मुहावरे का तात्पर्य है ।

very very most important hindi muhavare

अंगारे उगलना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

घमंड में चूर होना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डींग हाँकना (मारना) मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

छाती पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

धाक जमाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जली कटी सुनाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

सिर पर कफन बांधना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

धूप में बाल सफेद करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

घाव पर नमक छिड़कना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जिसकी लाठी उसकी भैंस का अर्थ और वाक्य व कहानी

चींटी के पर निकलना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नुक्ताचीनी करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

नाच नचाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पीठ ठोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नानी याद आना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

धूल में मिलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

धज्जियाँ उड़ाना का मतलब और वाक्य व निबंध

दूर के ढोल सुहावने का मतलब और वाक्य व कहानी

मजा किरकिरा होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दिन फिरना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दाँत पीसना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

तूती बोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मुंह ताकना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मुँह मोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मेंढकी को जुकाम होना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दो नावों पर पैर रखना का मतलब और वाक्य व कहानी

तारे गिनना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

तेली का बैल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दम भरना का मतलब और वाक्य व कहानी

टूट पड़ना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

आग में कूदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ खाली होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

हाथ तंग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

आसन डोलना मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अंडे का शाहजादा मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

आँख उठाकर न देखना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

Read more articles

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।