नाच नचाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नाच नचाना मुहावरे का अर्थ nach nachana muhavare ka arth – अपनी इच्छा के अुनसार काम करवाना

दोस्तो आज के समय मे हर किसी को किसी न किसी ऐसी चिज की जरूरत पड जाती है जिसके कारण से वह किसी अन्य व्यक्ति से मदद माग लेता है । और जब वह व्यक्ति ऐसे लोगो की मदद कर देता है तो फिर वह ‌‌‌उन लोगो से अपने अनुसार काम करवाता है ।

जिसके कारण से उन लोगो को वह काम करना ही पडता है क्योकी मुसीबत मे उसी ने उन लोगो की मदद की थी । इसी तरह से जब कोई किसी व्यक्ति से अपनी इच्छा के अनुसार काम करवाने लग जाता है तब इसे नाच नचाना कहा जाता है ।

नाच नचाना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • ‌‌‌इतनी ‌‌‌मुश्किल से तो मैं उसे मना कर यहां लेकर आया हूं और आप उसे नाच नचाने लगे हो ।
  • मैंने जब से सेठ से मदद मागी  है तब से वह मुझे नाच नचा रहा है ।
  • मुसीबत मे होने पर हर कोई नाच नाचता है ।
  • ‌‌‌रामलाल जब से गाव का ‌‌‌मुखिया बना है तब से वह हर किसी को नाच नचाता है ।
  • नाच नचाने वाले लोगो के पास मैं काम नही कर सकता हूं ।
  • कितनी भी मुसीबत क्यो न आ जाए पर मैं कभी ऐसे लोगो से मदद नही मागता की फिर वे मुझे नाच नचा सके ।

‌‌‌नाच नचाना मुहावरे पर कहानी muhavare par kahani

प्राचिन समय की बात है किसी गाव मे ‌‌‌सुरजमल नाम का एक आदमी रहा करता था । वह गाव का सबसे धनवान आदमी था । ‌‌‌सुरजमल के घर मे उसकी पत्नी और दो बेटे व एक बेटी रहा करती थी । साथ ही ‌‌‌सुरजमल की एक बहन भी थी ।

‌‌‌सुरजमल के पास धन था पर जब भी कोई उससे मदद मागता तो वह उसकी मदद करने ‌‌‌से पहले ही कह देता था की अगर पैसे नही दिए तो मैं तुम्हे अपने पास काम करने के लिए रख लूगा । इस तरह से ‌‌‌सुरजमल फिर ऐसे लोगो से अपने मन के अनुसार काम करवाता जिसके कारण ही फिर ‌‌‌सुरजमल उस आदमी से पैसे नही लेता था ।

इसी तरह से एक बार ‌‌‌सुरजमल के पास एक आदमी आया और जिसने ‌‌‌सुरजमल से धन मागा । ‌‌‌उस आदमी का नाम श्यामलाल था । श्यामलाल बहुत ही ‌‌‌नेक दिल आदमी था और ‌‌‌वह पैसे कमाने के लिए किसी भी कार्य को कर सकता था ।

पीठ ठोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नानी याद आना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

धूल में मिलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दूर के ढोल सुहावने का मतलब और वाक्य व कहानी

धज्जियाँ उड़ाना का मतलब और वाक्य व निबंध

जिसके कारण से ‌‌‌सुरजमल को लगा की यह मेरे पैसे वापस दे देगा । इस कारण से उसने उस श्यामलाल की मदद करने के लिए उसे पैसे दे दिए । पैसे लेकर श्यामलाल वहा से चला गया । इसी तरह से जब श्यामलाल के पास पैसे आए तो वह ‌‌‌सुरजमल ‌‌‌को वापस देने के लिए चला गया था ।

इसी तरह से फिर ‌‌‌जब भी श्यामलाल को पैसो की जरूरत पडती तो वह ‌‌‌सुरजमल के पास जाता और ‌‌‌उससे पैसे ले लेता था । जिसके कारण से ‌‌‌सुरजमल उसे पैसे कम ब्याज पर देने लगा था ।

तब श्यामलाल को भी पता चला की यह मुझसे ब्याज कम लेता है तो वह भी ‌‌‌सुरजमल के आस पास रहने लगा था । ‌‌‌जिसके कारण से फिर ‌‌‌सुरजमल उससे अपना कुछ काम करवा लेता था ।

इसी तरह से फिर श्यामलाल को ‌‌‌सुरजमल के साथ इस तरह से रहते हुए बहुत समय बित गया था । जिसके कारण से फिर ‌‌‌सुरजमल श्यामलाल को जब भी पैसे देता तो वह अन्य लोगो की तुलना मे उसे बहुत ही कम ब्याज पर देता था ।

इसी तरह से श्यामलाल का जीवन ‌‌‌बहुत अच्छे से चल रहा था । इसी तरह से एक दिन की बात है उस दिन श्यामलाल को ‌‌‌सुरजमल ने अपने पास बुलाया । इस कारण से वह ‌‌‌सुरजमल के पास चला गया था ।

वहा जाने के बाद मे उसे पता चला की सेठ ‌‌‌ने उसे काम करने के लिए बुलाया है । तब श्यमलाल ने ‌‌‌सुरजमल का वह काम ‌‌‌ ‌‌‌अपना मन लगा कर दिया था। इस तरह से ‌‌‌काम करते हुए गाव के लोगो ने श्यमलाल को बहुत बार देख लिया था ।

साथ ही गाव के लोगो ने यह भी देखा की किसी भी समय अगर ‌‌‌सुरजमल श्यमलाल को बुला लेता तो वह उसके पास चल जाता है ।

इस तरह से फिर गाव के लोगो को लगने लगा की श्यामलाल से ‌‌‌सुरजमल अपनी इच्छा के अनुसार काम करा रहा है । इसी तरह से ‌‌‌गाव के कुछ लोगो ने श्यामलाल से कह दिया था की श्यामलाल तुम तो ‌‌‌सुरजमल से पैसे लेते हो जिसके कारण से वह तुम्हे नाच नचाता रहता है ।

तब श्यामलाल ने बताया की मैं ‌‌‌सुरजमल की बात मानता हूं और वह जैसा कहता है मैं वेसा कही करता हूं  । जिसके कारण से अरग मुझे रात को भी पैसो की जरूरत पड गई तो वह मुझे ‌‌‌बिना सोचे समझे दे देगे ।

‌‌‌नाच नचाना मुहावरे पर कहानी muhavare par kahani

इस तरह से कहने के कारण से गाव के लोगो को पता चला की ‌‌‌सुरजमल श्यामलाल को पैसे दता है और वह भी बहुत कम ब्याज पर । इसी कारण से श्यामलाल ‌‌‌सुरजमल के नाच नचाने पर नाचता है ।

इस तरह से फिर गाव के लोगो को पता चल गया की अगर वे भी किसी से मदद चाहते है तो उसके लिए नाच नाचना पडता है । इस तरह से श्यामलाल का जीवन इसी तरह से चलता रहा । इस तरह से आपको ‌‌‌इस कहानी से समझ मे आ गया होगा की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

‌‌‌नाच नचाना मुहावरे पर ‌‌‌निबंध muhavare par nibandh

साथियो जिस तरह से जब कोई व्यक्ति कठपुतली को नचाता है तो वह कठपुतली उस व्यक्ति की इच्छा के अनुसार काम करती है । अगर वह व्यक्ति चाहता है की अब यह अपने हाथ उपर उठाए तो वह अपने हाथ उपर उठाती है इसी तरह से वह कठपुतली उस व्यक्ति के अनुसार काम करती रहती है ।

इसी तरह से जब कोई किसी व्यक्ति से अपनी इच्छा के अनुसार काम करवाता है यानि ‌‌‌जिस काम को करने के लिए वह कहता है तो वह व्यक्ति उसी काम को करता है । इसी तरह से वह उस व्यक्ति ‌‌‌से कठपुतली की तरह अपनी इच्छा के अनुसार काम करवाता है ।

तब इसे नाच नचाना ही कहा जाता है । क्योकी वह उस व्यक्तिी की इच्छा के अनुसार ‌‌‌काम करती है जिस तरह से कठपुतली करती है । इस तरह से इस मुहावरे का अर्थ अपनी इच्छा के अनुसार काम करवाना होता है । इस तरह से आप समझ गए होगे ।

नाच नचाना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of nach nachana  in Hindi

दोस्तो अगर आपके पास कोई नोकर है तो आप उस नोकर को जैसा कहोगे वह वैसा का वैसा करेगा । क्योकी वैसा का वैसा करने का ही उसका काम होता है । इसका मतलब यह हुआ की नोकर से आप अपन इच्छा के अनुसार काम करवा सकते हो ।

और इसी तरह से अगर आप किसी व्यक्ति से अपनी इच्छा के अनुसार काम करवाते हो तो इसे ही नाच नचाना कहा जाता है यानि आप उस व्यक्ति को नाच नचा रहे हो ओर इसका मतलब हुआ की अपनी इच्छा के अनुसार काम करवाना ही इसका अर्थ है और यह आप उपर समझ चुके है ।

तो दोस्तो इस बात का मतलब यह होता है की अगर कोई व्यक्ति है जो की किसी को भी अपने अनुसार काम करवाता है अगर वह कहता हे की बैठ तो उसे बैठना पड़ता है ओर वह कहता है की खड़ा हो जा तो उसे खड़ा होना पड़ता है तो यह एक तरह से नाच नचाना है ।

‌‌‌निचे ऐसे मुहावरों की लिंक दी गई है जो ज्यादातर काम मे लिए जाते है ।

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठगा सा रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तलवे चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तीन तेरह करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बिजली गिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मक्खन लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ओखली में सिर देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ पीले करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चिकना घड़ा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँख लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बीड़ा उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

थूक कर चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक और एक ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

थाली का बैंगन होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नाक रगड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गुड़ गोबर करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌पेट में दाढ़ी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

सिर खुजलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मैदान मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

सिर पर सवार होना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाने दाने को तरसना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हां में हां मिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाँतों तले उँगली दबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पत्थर की लकीर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

टांग अड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ पाँव फूलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।