खून पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ और khoon pasina ek karna

खून पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ ‌‌‌khoon pasina ek karna muhavare ka arth होता है अधिक परिश्रम करना मतलब जब आप किसी चीज के लिए अधिक मेहनत करते हैं तो इसी को कहा जाता है कि आप खून पसीना बहा रहे हैं। जब आप किसी चीज को पाना चाहते हैं और आप उसके लिए जी जान से जुट जाते हैं तो वही खून पसीना एक करना कहलाता है।

‌‌‌पिछले दिनों एक व्यक्ति की पत्नी बहुत बीमार हो गई और इसके लिए उसने खून पसीना एक कर दिया । मतलब वह उसकी बीमारी को ठीक करवाने के लिए पैसा पानी की तरह बहा रहा था।

‌‌‌इस प्रकार से खून पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ ‌‌‌होता है कि जब आप किसी काम के अंदर काफी ज्यादा मेहनत करते हो ताकि वह काम सफल हो जाए तो उसी के लिए यह मुहावरा प्रयुक्त किया जाता है।

khoon pasina ek karna muhavare ka vakya

खून पसीना एक करना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग khoon pasina ek karna muhavare ka vakya 

स्टूडेंट परीक्षा के अंदर पास होने के लिए खून पसीना एक करदेते हैं लेकिन उसके बाद भी कुछ तो फैल हो जाते हैं।

  • मजूदरों को अपने परिवार का पेट पालने के लिए खून पसीना एक करना पड़ता है।
  • ‌‌‌खून पसीने से कमाई हुई रोटी का मजा ही कुछ अलग होता है।
  • इस दुनिया के अंदर कम ही लोग हैं जो अपने खून पसीने की कमाई खाते हैं ।
  • ‌‌‌आज के समय नौकरी लगने के लिए खून पसीना बहाना पड़ता है। क्योंकि कम्पीटिशन बहुत अधिक हो चुका है।
  • ‌‌‌बहुत दर्द होता है जब हमारी खून पसीने से कमाई रोटी भी कोई छीनने की कोशिश करता है।
  • ‌‌‌जो फालतू के अंदर खून पसीना एक करते हैं वास्तव मे वे जानवर से भी बदतर होते हैं।

खून पसीने पर कहानी

खून पसीने पर कहानी

‌‌‌प्राचीन काल की बात है एक मालिक के दो गधे थे । एक गधे का नाम पेठू और दूसरे का सेठू था। पेठू किसी काम का नहीं था क्योंकि वह मेहनत नहीं करता था लेकिन सेठू अपने खून पसीने की कमाई खाने वाला था। ‌‌‌इस वजह से सेठू को  मालिक अच्छा भोजन देता तो पेठू को खराब भोजन देता है। इस वजह से पेठू को सेठू से ईर्ष्या हो गई। उसने सेठू से कहा कि ……….. मालिक भेदभाव करता है । देखो तुम्हें कितना अच्छा भोजन दे रहा है और मुझे काफी खराब भोजन देता है।

सेठू ने कहा ………. तुम काम तो करते नहीं हो  ‌‌‌अनाज की बौरियां लाने मे मेरी तरह से सेठ की मदद किया करो ।

खाक छानना मुहावरे का अर्थ , वाक्य मे प्रयोग और निंबंध

दो पाटों के बीच आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व मुहावरे पर कहानी

वाह वाह करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

नहले पर दहला मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

चने के झाड़ पर चढ़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

……….. नहीं मैं कोई मूर्ख नहीं हूं जो तुम्हारी तरह फालतू मे खून पसीना एक करदूं ।

सेठू ने समझा की इसको सीख देना बेकार है। ‌‌‌एक दिन मालिक किसी कसाई को लेकर आया जो गधों का सौदागर था। उसने सेठ से सेठू गधे की मांग की लेकिन सेठ ने उसे देने से इनकार कर दिया और पेठू को बेच दिया क्योंकि वह जानता था कि  यह किसी काम का नहीं है।

‌‌‌उसके बाद सौदागर ने उस पेठू गधे को किसी अन्य सेठ को बेच दिया । सेठ बहुत अधिक गुस्सालू था उसने पेठू गधे के उपर काफी बोरिया लादी और उसे लेकर निकला कुछ दूर चलने के बाद पेठू गधा बैठ गया तो सेठ जमीन पर आ गिरा। इससे उसे बहुत बुरा लगा और गधे को एक पेड़ के बांध दिया और बुरी तरह से पिटाई की ।

‌‌‌पेठू की इतनी अधिक पिटाई हूई कि वह सही से चल भी नहीं पा रहा था और फिर भी बोरियों के लेकर उसे जाना पड़ा । अब उसे समझ आ चुका था कि रोटी सिर्फ खून पसीने की ही काम करेगी । फर्जी वाड़ा अधिक दिन तक नहीं चल सकेगा ।

‌‌‌खून पसीना बहाए बिना नहीं मिलती है सफलता

यदि आप किसी भी कार्य के अंदर सफल होना चाहते हैं तो आपको खून पसीना बहाना ही होगा ।बिना खून पसीने के सफलता नहीं मिलेगी । यदि कोई यह सोच रहा है कि वह बिना पढ़े ही पास हो जाएगा तो ऐसा कभी भी नहीं हो सकता है।

‌‌‌इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है कि आप क्या काम कर रहे हो ।सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कितना खून पसीना बहाया है। यदि आप अधिक मेहनत करते हो तो आप सफलता के अधिक करीब हो जाते हो ।

‌‌‌खून पसीना बहाने का मतलब है बार बार प्रयास करना ।प्राचीन काल के अंदर एक राजा पर आक्रमण हुआ तो वह डर कर एक गुफा मे छुप गया वहां पर उसने देखा कि एक मकड़ी बार बार एक चटान के उपर चढ़ने का प्रयास कर रही है। लेकिन वह चढ़ नहीं पा रही है। ‌‌‌उसने कई कोशिश की लेकिन इसके अंदर वह सफल नहीं हुई लेकिन अंत मे राजा को यह देख कर आश्चर्य हुआ कि खून पसीना एक करके वह सफल हो सकती है तो वह क्यों नहीं सफल हो सकता है। उसके पास तो मकड़ी से अधिक दिमाग है और राजा ने प्लानिंग के साथ अपने दुश्मनों को पराजित कर दिया ।

‌‌‌खून पसीना बहाए बिना नहीं मिलती है सफलता

‌‌‌जब कोई इंसान सफलता अर्जित करता है तो बहुत से लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पाते हैं कि यह इंसान जो कल तक गलियों के अंदर घूमता था आज इतना सफल कैसे हो गया ? लेकिन वो यह देखना भूल जाते हैं कि उसने इसको पाने के लिए सालो से कितना खून पसीना बहाया है। ‌‌‌जो सफलता के पीछे उसकी मेहनत को देखने की क्षमता भी रखते हैं उनके लिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होती है।

‌‌‌आप अपने आस पास काम करने वाले मजूदर को देख सकते हैं वे किस तरह से खून पसीना बहाकर अपने परिवार का पेट पालते हैं। जो लोग महलों के अंदर रहते हैं यदि वे रोड पर आ जाएं तो उनके लिए भूखे मरने की नौबत आ जाएगी क्योंकि उनको यह सब करने का अनुभव ही नहीं है।

  • ‌‌‌खून पसीने की रोटी का अपना ही मजा होता है जिसका अनुभव सिर्फ खाने वाला ही कर सकता है ।
  • खून पसीना एक करके कमाई गई पूंजी की कीमत सिर्फ वही जानता है।
  • ‌‌‌जो ईमानदारी से मेहनत करता है उसका फल भी ईमानदार होता है।
  • ‌‌‌खून पसीना एक करके जो सीखलेता है। वह कभी रूक नहीं सकता ।
  • दुनिया सिर्फ चढ़ते सूर्य को प्रणाम करती है ढलते हुए को कोई पूछता ही नहीं है।
  • ‌‌‌सफलता वह चीज है तो सिर्फ मेहनत करने वालों को पसंद करती है।

खून पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य लेख के अंदर हमने मुहावरे के अर्थ , वाक्य मे प्रयोग और कहानी वह निंबंध के बारे मे जाना ।

खून पसीना एक करने का मतलब बहुत अधिक परिश्रम करना ही क्यो होता है

‌‌‌अब तक हमने इस मुहावरे के बारे में बहुत ही अच्छी तरह से आपको समझाने की कोशिश की है । और अब हम आपको बता दे की आखिर इस मुहावरे का अर्थ बहुत अधिक परिश्रम करना ही क्यो होता है।
दोस्तो खून पसीना दोनो अलग अलग चीज होती है । जैसे की आपके शरीर का जो रक्त होता है वह खून होता है और पसीना शरीर से

‌‌‌त्वचा के माध्यम से आने वाला पानी की तरह तरल होता है । जो की अधिक मेहनत करने पर ही आता है ।
जैसे की आपको पता है की शर्दी में कभी पसीना नही आता है । मगर जब आप काफी अधिक परिश्रम करते हो या मेहनत करते हो तब आपके पसीना आकर रहेगा । अगर आपको यकिन न हो तो कर कर देख ले ।
तो इस तरह से जो पसीना

‌‌‌होता है और उसे खुन के साथ एक किया जाता है तो आप समझ ले की इसमें कितना परिश्रम करना पड़ सकता है । क्योकी खुन और पसीने को एक करने के लिए आपको पसीने को खुन में मिलाना होगा । जो की संभव नही है । मगर इसके लिए आपको परिश्रम अधिक से अधिक करना होता है ।
और यही कारण होता है की खुन पसीना एक करना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ बहुत अधिक परिश्रम करना होता है ।

खून पसीना एक करना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of khoon pasina ek karna in Hindi

दोस्तो कहते है ​की जिस तरह से मानव अपने जीवन में समय समय पर मेहनत करता है वह अपने जीवन मे और आगे की बढता जाता है । मगर मेहनत अगर ऐसी हो जिसमें काफी परिश्रम करना पड़ता है तो मानव को पसीना देखना पड़ता है ।

मतलब आपने किसान को देखा होगा जो की खेतो में काम करता है और वह जब काम करता है तो उसके शरीर से पसीना निकलने लग जाता है। और खून की बात करे तो वह भी काफी गर्मी हो जाता है । जिसके कारण से ऐसा लगता है जैसे की पसीने के रूप में खून बहार आ रहा हो ।

इस तरह से खून पसीना दोनो एक जैसे प्रतित होते है और यही कारण होता है की खून पसीना एक करना मुहावरे का सही अर्थ अधिक परिश्रम करना होता है ।

इसका मतलब है की जब कोई व्यक्ति अपने जीवन में अधिक परिश्रम करता है तो इसे खून पसीना एक करना कहा जाता है ।

very very most important hindi muhavare

अंगारे उगलना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

घमंड में चूर होना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डींग हाँकना (मारना) मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

छाती पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

धाक जमाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जली कटी सुनाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

सिर पर कफन बांधना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

धूप में बाल सफेद करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

घाव पर नमक छिड़कना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जिसकी लाठी उसकी भैंस का अर्थ और वाक्य व कहानी

चींटी के पर निकलना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नुक्ताचीनी करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

नाच नचाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पीठ ठोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नानी याद आना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

धूल में मिलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

धज्जियाँ उड़ाना का मतलब और वाक्य व निबंध

दूर के ढोल सुहावने का मतलब और वाक्य व कहानी

मजा किरकिरा होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दिन फिरना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दाँत पीसना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

तूती बोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मुंह ताकना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मुँह मोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मेंढकी को जुकाम होना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दो नावों पर पैर रखना का मतलब और वाक्य व कहानी

तारे गिनना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

तेली का बैल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दम भरना का मतलब और वाक्य व कहानी

टूट पड़ना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

आग में कूदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ खाली होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

हाथ तंग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

आसन डोलना मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अंडे का शाहजादा मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

आँख उठाकर न देखना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।