जिसकी लाठी उसकी भैंस का अर्थ और वाक्य व कहानी

जिसकी लाठी उसकी भैंस मुहावरे का अर्थ jiski lathi uski bhains muhavare ka arth – बलवन की जीत होना ।

दोस्तो आज के समय मे जिन लोगो के पास पैसे है वह इस दुनिया मे ताकतवर या बलवना समझा जाता है । क्योकी पैसो से आज के समय मे कुछ भी किया जा सकता है । जिसके कारण से जो भी लोग बलवना है उनकी ‌‌‌हर कार्य मे जित होती है ।

पर जो लोग बलवान नही है तो उनके साथ चाहे कितना भी बडा कांड क्यो न हो जाए उनको न्याय तक नही मिलता है । इस तरह से यह कह सकते है की जो कोई बलवान होता है उसकी जीत होती है । इस तरह के स्थानो पर जहा बलवान की जीत होती है वही पर इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है ।

जिसकी लाठी उसकी भैंस का अर्थ और वाक्य व कहानी

जिसकी लाठी उसकी भैंस मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • श्यामलाल के अपने बेटे के लिए नोकरी की सिफारिश करने के कारण ही आज उसे नोकरी मिली है इसे कहते है जिसकी लाठी उसकी भैंस
  • जैसे ही गुंडे आकर दुकानदार से समान मागने लगे तो वह उनसे पैसे लिए बिना ही समान दे दिया क्योकी जिसकी लाठी उसकी
    भैंस ।
  • ‌‌‌पिता वकिल होने के कारण कोई भी विकाश का कुछ नही बिगाड सका क्योकी जिसकी लाठी उसकी भैंस ।
  • गरीब आदमी मदद मागने के लिए पुलिस के पास अनेक बार चक्कर काट कर आ गया पर उसका काम नही हुआ पर जैसे ही उसके साथ मंत्री गया तो एक घंटे मे उसका काम हो गया इसे कहते है जिसकी लाठी उसकी भैंस ।
  • ‌‌‌श्यामलाल भले लोगो का पैसा खा लेता है पर जैसे ही उसके पास गुंडे आए तो उसने भी अपना सारा पैसा उनके सामने रख दिया सच है जिसकी लाठी उसकी भैंस ।
  • जैसे ही पुलिस वालो के सामने मंत्री आया तो तुरंत पुलिस ने मंत्री का काम कर दिया यह देख कर कई दिनो से चक्कर काट रहा सुखाराम समझ गया की जिसकी लाठी ‌‌‌उसकी भैंस ।

‌‌‌जिसकी लाठी उसकी भैंस मुहावरे पर कहानी muhavare par kahani

किसी समय की बात है किसी नगर मे रामलाल नाम का एक आदमी रहता था । जिसके घर मे उसके माता पिता रहा करते थे । रामलाल के पिता बहुत ही गरीब थे । उनकी इस तरह की हालत थी की वे अपना पेट भरने के अलावा कुछ भी नही कर सकते थे ।

फिर भी उन्होने अपने बेटे को पढाई कराने के ‌‌‌ ‌‌‌लिए दिन रात काम किया और कभी वह स्वयं भुखे रहकर पैसे बचाते तो कभी उनकी पत्नी भुखी रहती थी । इस तरह से उन्होने रामलाल को पढा लिखा कर बहुत बडा कर दिया था । जिसके बाद मे रामलाल भी काम करने लगा था ।

तब जाकर रामलाल के घर की हालत सुधरने लगी थी। तब दोनो बाप बेटे काम करते और आराम से अपना पेट भर लेते ‌‌‌थे । क्योकी रामलाल ने इतनी अधिक पढाई की थी तो वह नोकरी के लिए भी तैयारी करने लगा था ।

चींटी के पर निकलना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नुक्ताचीनी करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

नाच नचाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पीठ ठोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नानी याद आना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

उसके पिता ने उसे इंजिनियर का कोर्स करवा रखा था इस कारण से वह इसी की तैयारी कर रहा था । इस तरह से फिर रामलाल दिन मे अपने पिता के साथ काम करता और रात को पढाई करता था ।

इसी तरह से पढाई करते हुए ‌‌‌रामलाल को एक वर्ष हो गया था । तब रामलाल को पता चला की एक कंपनी मे इंजिनियर की पोस्ट खाली है और उसके लिए इंटरव्यू देकर आना है ।

तब यह जान कर रामलाल उस ‌‌‌जॉब पाने के लिए उस कंपनी मे इंटरव्यू देने के लिए चला गया था । वहा जाने के बाद मे उसे पता चला की इस पोस्ट को पाने के लिए अनेक लोग यहा पर  ‌‌‌आए है ।

तब उसने सोचा की इतने लोगो मे से मेरा नम्बर आ पाना मुश्किल है फिर भी उसने इंटरव्यू दिया । तब जो अधिकारी उससे सवला पूछ रहे थे उनको अपने सवला का जबाब बहुत ही अच्छी तरह से मिल रहा था ।

तब उन्होने कहा की तुम्हे नोकरी देने के बारे मे हम सोचेगे । इतना कहने के बाद रामलाल को ‌‌‌उन अधिकारीयो ने बाहर भेज दिया जो इंटरव्यू ले रहे थे। तब रामलाल अपने घर चला गया था और प्रतिक्षा करने लगा था की क्या पता की उसका नम्बर वहा आ जाए ।

जब अगले दिन उसने पता लगा की उसका नम्बर वहा आया है की नही तब उसे पता चला की उस पोस्ट पर तो एक वकिल के बेटे को रख लिया है ‌‌‌जिसने अभी अभी इंजीनियरिंग की थी । तब उसे लगाकी कोई बात नही अब नही तो अगली बार नम्बर आ ही जाएगा ।

इस तरह से फिर रामलाल को तिन वर्ष और बित गए थे । इन तिन वर्षो मे उसने बहुत बार ऐसी कंपनियो मे इंटरव्यू दिए थे । पर किसी ने भी उसे नोकरी नही दी । बल्की पहले तो सभी कहते थे की नोकरी मिल जाएगी ‌‌‌पर बाद मे वह पोस्ट उसे नही मिली थी।

इसी तरह से एक फिर रामलाल इंटरव्यू देने के लिए एक बहुत बडी कंपनी मे गया था । तब वहां के अधिकारीयो ने जब रामलाल का इंटरव्यू लिया तो वे साफ साफ कहने लगे थे की तुम नोकरी करने के लिए कल से आ जाना ।

इस तरह से फिर रामलाल अपने घर जाकर सभी को बताने लगा था की ‌‌‌उसे नोकरी मिल गई है । इसी तरह से जब रामलाल अगले दिन उस कंपनी मे काम करने के लिए गया तो उसे पता चला की वह नोकरी तो किसी और को दे दी है ।

यह जान कर रामलाल को क्रोध आ गया था और वह उन लोगो से लडने लगा था । तब उस कंपनी के अधिकारीयो ने कहा की यह पोस्ट तो तुम्हे ही मिलनी थी पर मंत्री ने ‌‌‌फोन कर दिया जिसके कारण से उसके लडके को ही नोकरी देनी पडी ।

तब उन लोगो ने रामलाल से कहा की हम तुम्हे वह नोकरी तो नही दे सकते पर तुम्हरे टेलेंट को देख कर तुम्हे इससे निचे की पोस्ट दे देगे । इस तरह से फिर रामलाल को निरास होकर वहा छोटी पर काम ‌‌‌करने लगा ।

‌‌‌जिसकी लाठी उसकी भैंस मुहावरे पर कहानी muhavare par kahani

अब जब भी रामलाल मंत्री के बेटे के ‌‌‌साथ काम करता तो वह काम न कर कर रामलाल से करवाता था । इस तरह से फिर रामलाल को अच्छी तरह से समझ मे आ गया की उसे नोकरी किस कारण से नही मिली ।

इसी तरह से फिर एक मजदुर ने रामलाल से कहा की भाई यहा पर टेलेंट नही देखा जाता और नोकरी उसी को मिलती है जिसकी लाठी उसकी भैंस । यह सुन कर रामलाल उसे कहने ‌‌‌की हां आज के समय मे यही हो रहा है। अगर यह नही होता तो आज मैं कब का नोकरी लग जाता ।

इस तरह से फिर रामलाल अपने घर गया तो उसके पिता ने कहा की नोकरी मिल गई । इतने मे वह बोलने लगा की पिताजी नोकरी तो मुझे मिली है पर इंजिनियर की नही ‌‌‌बल्की इससे छोटी पोस्ट पर । इस तरह से फिर रामलाल अपने पिता को सारी ‌‌‌बात बताने लगा था ।

इस तरह से फिर उसके पिता ने कहा की बेटा यही होता आ रहा है जिसकी लाठी उसकी भैंसे । अगर आज तुम भी मंत्री के बेटे होते तो तुम भी नोकरी कबका लग जाते । इस तरह से फिर वे दोनो आपस मे बात ‌‌‌कर रहे थे ।

इसी तरह से फिर रामलाल उसी पोस्ट पर काम करने के लिए उस कंपनी मे जाने लगा था । जिस ‌‌‌के कारण से उसका जीवन सही तरह से चलता रहा । फिर रामलाल ने उसी पोस्ट पर काम किया और अपना जीवन गुजारने लगा । इस तरह से आपको इस मुहावरे का अर्थ अच्छी तरह से समझ मे आ गया होगा की शक्तिशाली की जित होती है ।

जिसकी लाठी उसकी भैंस मुहावरे पर निबंध || jiski lathi uski bhains essay on idioms in Hindi

दोस्तो मुहावरा काफी सिंपल है मगर आप इसे इस तरह से न समझे की मुहावरा आपको एक लाठी लेकर भैंस चराने के लिए जाने को कह रहा है । बल्की यह मुहावरा कुछ अलग ही रूप में है जो की आपको कुछ युनिक तरीके से समझाने का प्रयास करता है ।

और यह आपने उपर पढा है की किस तरह से मुहावरे को समझा जा सकता है और किस तरह से इस मुहावरे का प्रयोग किया जा सकता है और उन सभी बातो से यह समझ गए है की बलवान की जीत होना इस मुहावरे का अर्थ है ।

अब अगर दोस्तो ​कही पर बलवान की जीत होती है तो वही पर आप इस मुूहावरे का वाक्य में प्रयोग कर सकते है । जैसे की आप दो मित्र है और एक दिन दोनो में झगड़ा हो जाता है तो जो बलवान होगा उसी की जीत होगी और यह आपको पता है और ऐसा ही होने पर आप कह सकते है की जीसकी लाठी उसी की भैंस ।

‌‌‌निचे ऐसे मुहावरों की लिंक दी गई है जो ज्यादातर काम मे लिए जाते है ।

कुत्ते की मौत मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चाँद पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चूना लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठगा सा रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तलवे चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तीन तेरह करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बिजली गिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मक्खन लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ओखली में सिर देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ पीले करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चिकना घड़ा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँख लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बीड़ा उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

थूक कर चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक और एक ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

थाली का बैंगन होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नाक रगड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गुड़ गोबर करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌पेट में दाढ़ी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

सिर खुजलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मैदान मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

सिर पर सवार होना ‌‌‌मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाने दाने को तरसना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हां में हां मिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाँतों तले उँगली दबाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पत्थर की लकीर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।