डींग हाँकना (मारना) मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

डींग हाँकना (मारना) मुहावारे का अर्थ ding hankna (marna) muhavare ka arth – गाल बजाना या बढ चढकर बाते करना

दोस्तो आज के जमाने मे जिन लोगो के पास पैसे आ जाते है ‌‌‌वे लोग अपने पैसो के बल पर उछलने लगते है और किसी भी कारण से बढचढ कर बाते करने लगते है । ‌‌‌कहने का अर्थ है की वे लोग अपने आप को बडा करने के लिए लिए बढ चढ कर बाते करते है ।

इस तरह से जब कोई व्यक्ति किसी भी कारण से बढ चढ कर बाते करता है तब इसे गाल बजाना या डींग हाँकना कहा जाता है । इस कारण से इस मुहावरे का अर्थ गाल बजाना या बढ चढ कर बाते करना होता है ।

डींग हाँकना (मारना) मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

डींग हाँकना (मारना) मुहावरे का वाक्य में प्रयोग use in sentence

  • ‌‌‌महेश का पिता बैंक मे काम क्या करने लगा महेश अपने पिता के बारे मे डींग हाँकता रहता है ।
  • जैसे ही किसन ने बारहवीं कक्षा पास की तब उसके पिता ने उसे बाईक लाकर दे दी जिसके कारण किसन बाईक के बारे मे डींग हाँकने लगा ।
  • मुझे पता है की तुम्हारी डींग हाँकने की आदत है मैं तुम्हारी बात मे नही आउगा ।
  • ‌‌‌दसवी कक्षा मे कंचन प्रथम क्या आ गई वह तो डींग हाँकने लगी है ।
  • बेटे की नोकरी लगने के कारण श्यामलाल गाव के लोगो के समाने बेटे की डींग हाँकने लगा ।
  • पुलिस का पेपर पास कर लेने के कारण कुंदन डींग हाँकने लगा ।
  • कुशलचंद की ‌‌‌लोटरी निकल जाने के कारण वह बात बात पर डींग हाँकने लगा ‌‌‌है ।

‌‌‌डींग हाँकना (मारना) मुहावरे पर कहानी muhavare par kahani

प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे एक बडा परिवार रहा करता था । उस परिवार मे सभी लोग थे यानी दादा दादी से लेकर चाचा चाची मामा मामी इस तरह से सभी लोग एक साथ ही रहा करते थे । इस तरह से इतने लोगो मे से एक रामलाल नाम का आदमी था । जो बहुत ही सरल स्वभाव का था ।

पर इतना बडा ‌‌‌परिवार होने के कारण से सभी लोग एक जैसे नही थे । कहने का अर्थ है की कुछ लोग छोटी मोटी बातो को इस तरह से बढा चढा कर कहने वाले थे की सुनने वाले को वह बात सच लगे । रामलाल का के दो बेटे थे जिनमे से छोटे बेटे का नाम खुशहाल था ।

वह हमेशा ही खुशी के साथ अपना जीवन बितता था। खुशहाल ही उस घर मे एक ऐसा ‌‌‌था जो बहुत पडा लिखा था । इस कारण से उसके पिता ने उसे नोकरी की तैयारी करने को कह दिया था। उस समय नोकरी लगना आसान था ।

छाती पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जली कटी सुनाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

धाक जमाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

धूप में बाल सफेद करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

सिर पर कफन बांधना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

इस कारण से वह एक बार कुछ लडको के साथ पोस्ट ऑफिस मे डाकिये की नोकरी के लिए पेपर देने के लिए गया था । उस समय उसने बिल्कुल भी तैयारी नही की थी फिर भी उसका नोकरी मे नम्बर आ गया ‌‌‌था ।

खुशहाल की नोकरी जीस गाव मे लगी थी वह उसके गाव के कुछ नजदीक ही था। इस कारण से फिर खुशहाल सुबह नोकरी करने के लिए पोस्ट ऑफिस मे जाता और वहा से पोस्ट लेकर लोगो ‌‌‌में घरो मे देकर आता था ।

इस तरह से वह दिन भर काम करता रहता था। इस तरह से काम करने के कारण से वह बहुत थक जाता था । इस कारण से वह अपने ‌‌‌ ‌‌‌घर आकर सो जाया करता था । जब उसके घर के सदस्य उसे इस तरह से देखते तो ‌‌‌उन्हे लगता की यह बहुत काम कर कर आता है ।

 इस कारण से उसके काम के बारे मे वे लोग गाव के बाकी लोगो के सामने डींग हांकने लगते थे । इसी तरह से एक बार की बात है खुशहाल का चाचा गाव मे कुछ लोगो के साथ बैठा था । तब उन लोगो ने ऐसे ही बात कर ‌‌‌ली की तुम्हारे भतिजे की नोकरी कैसी है ।

तब खुशहाल का चाचा कहने लगा की वह तो दिन मे काम करने के लिए जाता है और रात को ही घर आता है । इस तरह से काम करने के कारण से ऑफिस मे सभी उसकी ही बाते करते रहते है ।

अरग वह ऑफिस के लोगो से कुछ कह देता है तो वे लोग उसकी बात मान लेते है । इस तरह से फिर ‌‌‌बढ चढ कर बाते की जिसके कारण से गाव के वे लोग कहने लगे की तुम्हारा भतिजा क्या अधिकारी है जो सब उसकी ही बात मानेगे ।

वह तो एक डाकिया है जो लोगो का ‌‌‌पोस्ट बाटता रहता है । तुम तो उसकी बढाई करने के लिए डींग हाकने लगे हो । यह सुन कर खुशहाल के चाचे ने कहा की ‌‌‌नही ऐसी बाते नही है ।

वह स्वयं ही कहता है की उसकी ही बाते ऑफिस के ‌‌‌सभी लोग मानते है । तब गाव के लोगो ने कहा की ऐसा कुछ नही है जो हमारे गाव मे डाकिया आता है उसकी कितनी इज्जत की जाती है उतनी ही तुम्हारे भतिजे की होती है ।

‌‌‌डींग हाँकना (मारना) मुहावरे पर कहानी muhavare par kahani

गाव के लोगो की बात सुन कर वह चुप चाप वहां से चला गया था । इसी तरह से कुछ ‌‌‌दिनो के बाद फिर कुछ लोगो ने खुशहाल के बारे मे उसके चाचा से पूछा तो वह फिर से बढ चढ कर बाते करने लगा था ।

जब इसी तरह से लोगो ने उसके घर के कुछ और सदस्यो को देखा तब उन्हे पता चला की इनकी तो डींग हाकने की आदत ही है । इस तरह से फिर लोग उनकी बातो पर ज्यादा गोर नही करते थे । फिर भी खुशहाल के ‌‌‌घर के कुछ सदस्य ‌‌‌इसी तरह से डींग हाकते रहते थे और इसी तरह से अपना जीवन गुजारते थे । इस तरह से आपको समझ मे आ गया होगा की इस मुहावरे का अर्थ बढ चढ कर बाते करना होता है ।

‌‌‌डींग हाँकना (मारना) मुहावरे पर निबध muhavare par nibandh

साथियो जब एक छोटी सी बात को इस तरह से बढा चढा दिया जाता है की उसमे कुछ अन्य शब्द जुड जाए और वह काफी लम्बी हो जाए । तब इसे डींग हाँकना कहा जाता है । ‌‌‌क्योकी डींग का अर्थ होता है की लम्बी चोडी आत्मप्रशंसा या अभिमान भरी कोरी गप और हाँकना का अर्थ होता है कहना ।

इस तरह से जब लम्बी चोडी आत्मप्रशंसा की जाता है या कोरी गप की जाती है । तब इसे बढ चढ कर बाते करना या डींग हाकना कहा जाता है । इस तरह के लोगो की इस संसार मे कोई कमी नही है ।

क्योकी आज के ‌‌‌समय मे सभी लोग अपने आप की बढाई करने के लिए किसी बात को बढा चढा कर कहने लग जाते है । इसी तरह से लोगो को दिखाने के लिए की मुझमे कितना ज्ञान है इसके लिए भी वे ऐसे ही बाते करते है । इस तरह से कहा जा सकता है की जब कोई बढ चढ कर बाते करता है तब इस मुहावरे का प्रयोग करते हुए डींग हाकना कह सकते है ।

डींग हाँकना (मारना) मुहावारे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of in Hindi

साथियों अगर आज हम अपने घर से बाहर निकलते है तो हमे एक नही बल्की कई ऐसे लोग देखने को मिल जाते है जो की अपने ही बारे में या फिर किसी अन्य तरह से बढ चढकर बाते करते है। हालाकी वे ऐसा क्यों करते है इस बारे में तो पता नही है मगर वे इस बतर से हमेशा ही बात करते है।

अगर आपके आस पास कोई ऐसा है जो की बढ चढ कर बाते करता रहता है तो असल में वह डींग हांकता है। क्योकी असल में इस मुहावरे का अर्थ ही गाल बजाना या बढ चढकर बाते करना होता है और यह आपने समझ लिया है।

अगर नही समझे है तो केवल डींग नाम से ही समझ ले क्योंकी डींग का अर्थ लंबी चोड़ी बात से होता है और हांकना का मतलब करने से हो गया तो इस तरह से जो लंबी चोड़ी बात करता है वह असल में बढ चढ कर बात कर रहा है तो समझा जा सकता है की ding hankna (marna) muhavare ka arth – गाल बजाना या बढ चढकर बाते करना होता है।

‌‌‌निचे ऐसे मुहावरों की लिंक दी गई है जो ज्यादातर काम मे लिए जाते है ।

मिट्टी का माधो मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कलेजे पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

अंगद का पैर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रायोग

अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक हाथ से ताली नहीं बजती मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

कुत्ते की मौत मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चाँद पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चूना लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डूबते को तिनके का सहारा मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ठगा सा रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तलवे चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तीन तेरह करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बिजली गिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मक्खन लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ओखली में सिर देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ पीले करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चिकना घड़ा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आँख लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

बीड़ा उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

थूक कर चाटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एक और एक ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

थाली का बैंगन होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नाक रगड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

गुड़ गोबर करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।