खरी खोटी सुनाना मुहावरे का अर्थ खेत रहना मुहावरे का अर्थ

खरी खोटी सुनाना मुहावरे का अर्थ khari khoti sunana muhavare ka arth होता है भला बुरा कहना ।

मतलब यदि आप कोई काम गलत करते हो या आपकी बिना किसी गलती के कोई आपको भला बुरा कहता है तो आप कह सकते हैं कि उसने आपको खरी खोटी सुनाई । असल मे खरी खोटी का मतलब ही कुछ बुरा बोलना है किसी गलती के उपर । ‌‌‌

जैसे एक व्यक्ति ने किसी लड़की को छेड़ दिया और उसके बाद उस लड़की ने इस बारे मे अपने घरवालों को बोला ।उसके बाद उस लड़की के घरवालों ने लड़के को मारा और बहुत अधिक खरी खोटी सुनाई । ‌‌‌खरी खोटी का मतलब है जब आप किसी बात को लेकर अपनी प्रतिरोधकता जाहिर करते हो ।

खरी खोटी सुनाना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग  || khari khoti sunana use of idioms in sentences in Hindi

खरी खोटी सुनाना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग
  • जब मैंने अपने घर से चोरी की तो मेरे पिताजी ने मुझे खरी खोटी सुनाई थी। जिसकी वजह से मैं सुधर गया ।
  • उस वक्त पिता की खरी खोटी बातों को समझ लेते तो आज जेल के अंदर बंद नहीं होते ।
  • ‌‌‌माता पिता आपको खरी खोटी तभी सुनाते हैं ताकि आप आगे प्रगति कर सको और जिंदगी के अंदर कामयाब हो सको ।
  • कल मुझे मेरी गलतियों की वजह से खरी खोटी सुननी पड़ी थी। इसमे किसी और की गलती नहीं थी।
  • ‌‌‌टीचर ने आज मोहन को खरी खोटी सुनाई वह बहुत दिनों से टीचर के साथ बुरा बर्ताव कर रहा था।
  • ‌‌‌मेरी कोई गलती ही नहीं थी उसके बाद उसने मुझे खरी खोटी हजारों बातें सुनादी । इसका बदला तो मैं लेकर रहूंगा ।

‌‌‌खरी खोटी सुनना भी कभी काम करता है कहानी || khari khoti sunana story on idiom in Hindi

दोस्तों प्राचीन काल की बात है। एक गुरू के पास दो शिष्य थे । एक शिष्य गुरू का एक दम से आज्ञकारी शिष्य था और दूसरा गुरू का कम चहेता था। एक दिन गुरू ने दोनो शिष्यों को जंगल के अंदर लकड़ी लाने के लिए भेजा । ‌‌‌वे दोनों जंगल के अंदर लकड़ी लाने की बजाय जंगल मे इधर उधर घूमने लगे ।इस प्रकार से घूमते हुए शाम हो गई और अंधेरा हो गया तो फिर दोनो शिष्यों मे से मंगलू समझदार था और संगलू से बोला ………रात होने को है चलो अब लकड़ी काटते हैं ।

…… इसकी कोई जरूरत नहीं है । बोलदेंगे लकड़ी मिली नहीं ।संगलू ‌‌‌बोला था।

खून पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ और khoon pasina ek karna

खाक छानना मुहावरे का अर्थ , वाक्य मे प्रयोग और निंबंध

दो पाटों के बीच आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व मुहावरे पर कहानी

वाह वाह करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

नहले पर दहला मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

……. नहीं मैं झूठ नहीं बोल सकता और उसने बाद वह लकड़ी काटने लगा ।विवश होकर संगूल को भी लकड़ी काटनी पड़ी और लकड़ी की गठरी बांध कर वे गुरू के आक्ष्रम मे ले आए । जब गुरू ने उनसे पूछा कि तुमने इतनी देर क्यों लगाई तो  ‌‌‌संकलू कुछ नहीं बोला मंगलू ने सारी बात बतादी।यह सुनकर उनके गुरू गुस्सा हो गए और उनको अच्छी खरी खोटी सुनाई। और अंत मे कहा कि अगले दिन जंगल मे जाना है तो काम से काम रखना वरना अच्छा नहीं होगा ।

‌‌‌उसके बाद दूसरे दिन भी वे जंगल के अंदर लकडियां लाने के लिए गए ।इस बार भी मंगलू से संगलू बोला ……. देखो तुम्हे गुरू के सामने सच नहीं बोलना चाहिए था क्योंकि ऐसा करने से हम दोनेा को ही नुकसान हुआ । अगली बार ध्यान रखना और ‌‌‌चलो अब जंगल के अंदर घूमने के लिए चलते हैं। किसी को पता नहीं चलेगा ।

‌‌‌खरी खोटी सुनाना पर निंबंध

लेकिन मंगूल इसके लिए तैयार नहीं था और उसने मना कर दिया । मंगलू अपनी लकड़ी को काटने लगा और संगलू अंधेरे जंगल मे गुम हो गया । जब काफी देर बाद संगलू नहीं लौटा तो उसने आवाज दी लेकिन ‌‌‌कोई उत्तर नहीं आया ।उसके बाद वह एक उंच्चे पेड़ के उपर चढ़ा और चारो ओर देखा । उसने दूर आदिवासियों को झूंड देखा जो तेजी से उसकी ओर बढ़ रहे थे ।

‌‌‌उसने यह अनुमान लगाया कि शायद संगलू को उन्होंने पकड़ लिया है और वे अब उसकी तलास मे आ रहे हैं । वह तेजी से पेड़ के नीचे उतरा और लकड़ी की गठरी को लेकर जंगल से बाहर की तरफ आकर एक पहाड़ की चोटी के पीछे जा छिपा ।

‌‌‌कुछ ही समय मे वह आदिवासियों का झुंड आया उन्होंने संगूल को पकड़ रखा था। लेकिन मंगलू कुछ नहीं कर सकता था। उसके बाद उन लोगों ने इधर उधर मंगलू को खोजा लेकिन वह नहीं मिला तो वापस चले गए ।

‌‌‌इस प्रकार से इस कहानी के अंदर मंगलू ने एक चीज सीखी की कभी कभी खरी खोटी सुनाई गई बातें भी बहुत काम की साबित होती हैं।यदि गुरूजी खरी बातें उस दिन नहीं बताते तो आप मैं भी जिंदा नहीं होता

‌‌‌खरी खोटी सुनाना पर निंबंध || khari khoti sunana essay on idioms in Hindi

खरी खोटी सुनाना भी बहुत जरूरी होता है।यदि आप किसी का बिना किसी वजह से भला बुरा करते हो तो इसका मतलब यह है कि आप गलत कर रहे हो और लेकिन यदि कोई इंसान आपको बार बार परेशान कर रहा है तो उसे खरी खोटी सुनाने मे कोई हर्ज नहीं करना चाहिए ।

‌‌‌कुछ इंसान इसी प्रकार की मानसिकता के साथ होते हैं।उनके लिए प्यार की भाषा मायेन नहीं रखती है। उनके समाने यदि कोई प्यार की भाषा बोलता है तो उनको यही लगता है कि ‌‌‌अगला उससे डर रहा है।

‌‌‌हर इंसान के जीवन के अंदर ऐसी घटना घट ही जाती है कि बिना गलती के अगला हावी होने की कोशिश करने लग जाता है। ऐसी स्थिति के अंदर उसको मुंह तोड़ जवाब देने की भी बहुत अधिक आवश्यकता होती है।

‌‌‌लेकिन यदि आप गलती करते हैं और उसके बाद अपनी गलती को स्वीकार करने से बच जाते हैं या स्वीकार नहीं करते हैं तो यह आपकी समस्या है। ऐसा करने से आपको बहुत बड़ा नुकसान होता है। इस प्रकार के इंसान अपने अनुभवों से कभी भी कुछ नहीं सीख सकता है। आपको यदि आगे बढ़ना है तो अपने अनुभवों से सीखना होगा और

‌‌‌अपने अनुभवों से आप तभी सीख सकते हैं। जब आप अपनी गलती को स्वीकार करने की क्षमता रखते हैं।जब आपको यह लगता है कि यह मेरी गलती नहीं है तो आप कभी भी खुद का विश्लेषण नहीं कर पाएंगे और आप दूसरों से पीछे होते चले जाएंगे ।

खरी खोटी सुनाना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of khari khoti sunana in Hindi

दोस्तो अगर कोई व्यक्ति आपको भला बुरा कहता है तो आप कितना सुन सकते हो, यह स्वयं ही सोच कर देखे । क्योकी मै तो बिना गलती के बिल्कुल भी सुन नही सकता हूं ।

मगर हमे दुसरो की तरह नही होता है बल्की हमे यह ध्यान रखना है की ​हम किसी को भला बुरा न कहे क्योकी यह सही नही होता है । मगर कभी कभार ऐसा होता है जब कोई व्यक्ति किसी को भला बुरा कहने लग जाता है और उस समय ही इसे खरी खोटी सुनाना कहा जाता है ।

दोस्तो आप इस मुहावरे से ही समझ सकते है की खरी और खोटी एक ऐसे शब्द है जो की बुरे माने जाते है जैसे की खोटी का मतलब अच्छा न ही है और अगर कोई अच्छा नही कहता है तो वह भला बुरा कहना ही होता है ।

तो इस तरह से खरी खोटी सुनाना मुहावरे का तात्पर्य भला बुरा कहना होता है ।

खरी खोटी सुनाना मुहावरे का अर्थ khari khoti sunana muhavare पर लेख के अंदर हमने मुहावरे के बारे मे विस्तार से जाना । और आप अपनी पसंद के अनुसार मुहावरे पर लेख या कहानी का चुनाव कर सकते हैं।

very very most important hindi muhavare

अंगारे उगलना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

घमंड में चूर होना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डींग हाँकना (मारना) मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

छाती पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

धाक जमाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जली कटी सुनाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

सिर पर कफन बांधना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

धूप में बाल सफेद करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

घाव पर नमक छिड़कना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जिसकी लाठी उसकी भैंस का अर्थ और वाक्य व कहानी

चींटी के पर निकलना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नुक्ताचीनी करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

नाच नचाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पीठ ठोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नानी याद आना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

धूल में मिलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

धज्जियाँ उड़ाना का मतलब और वाक्य व निबंध

दूर के ढोल सुहावने का मतलब और वाक्य व कहानी

मजा किरकिरा होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दिन फिरना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दाँत पीसना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

तूती बोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मुंह ताकना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मुँह मोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मेंढकी को जुकाम होना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दो नावों पर पैर रखना का मतलब और वाक्य व कहानी

तारे गिनना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

तेली का बैल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दम भरना का मतलब और वाक्य व कहानी

टूट पड़ना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

आग में कूदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ खाली होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

हाथ तंग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

आसन डोलना मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अंडे का शाहजादा मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

आँख उठाकर न देखना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।