क्या आपको पता है, खबर लेना मुहावरे का सही अर्थ क्या होता है

खबर लेना मुहावरे का सही अर्थ khabar lena muhavare ka arth होता है सजा देना या किसी के विरुद्ध कार्यवाई करना ।

यदि कोई उपद्रवी शहरों के अंदर तांडव मचाते हैं तो उसके बाद पुलिस उनकी खबर लेती है। एक तरह से खबर लेना मुहावरे का मतलब होता है कि किसी काम को करने से रोक देना ।‌‌‌

जैसे जब आप बचपन के अंदर छोटे थे तो आप कोई बड़ी गलती कर देते थे तो आपके पिता या माता अच्छी तरह से आपकी खबर लेते थे । और इस प्रकार की खबर के अंदर कभी कभी पिटाई भी हो जाती थी। यह बात सबके लिए लागू होती है। 

‌‌‌वैसे भी आजकल तो माहौल ही इस प्रकार का हो गया है कि बिना खबर लिये कोई काम होता ही नहीं है। धरती पर बड़े बड़े मलेच्छ पैदा हो चुकें हैं तो शांति को भंग करते रहते हैं। उनको सिर्फ खबर की भाषा ही समझ आती है।

khabar lena muhavare

खबर लेना का मुहावरे का वाक्या मे प्रयोग khabar lena muhavare

  • सुरेश कल होमवर्क करके नहीं लाया था। इसलिए टीचर ने आज उसकी अच्छी खबर ली थी।
  • सोन कल स्कूल क्यों नहीं आया था। आज तेरी भी अच्छे से खबर ली जाने वाली है तैयार रहना ।।
  • ‌‌‌चोरी का धंधा छोड़ देना चाहिए । वरना जब पुलिस खबर लेगी तो कुछ भी समझ नहीं आएगा।
  • आज स्कूल लेट क्यों आये हो सोहन टीचर ने रोहित की खबर लेते हुए पूछा ।पर आज भी रोहित के पास इसका कोई जवाब नहीं था।
  • ‌‌‌मानव के पिता मानव की कितनी खबर लेते हैं उसके बाद भी मानव अपनी बुरी आदतों से बाज नहीं आता है। यह तो पूरी तरह से ठीठ हो चुका है।
  • ‌‌‌खबर लेना कोई चीन से सीखे बलात्कार होने पर सैरेआम सड़कों पर गोली मारदी जाती है।
  • ‌‌‌मोदी ने पाकिस्तान की खबर लेते हुए उसके किये का मुंह तोड़जवाब दिया

‌‌‌खबर लेने का कमाल ||  khabar lena story on idiom in Hindi

प्राचीन काल की बात है अमद के अंदर एक राजा राज्य करता था। वह राजा बहुत अधिक दयालू था और प्रजा का भी पूरा ध्यान रखता था लेकिन कुछ समय से वह देख रहा था कि सारे काम करने वाले लोग आलसी होते जा रहे हैं और कोई भी ढंग से काम नहीं कर रहा है। ‌‌‌राजा यह समझ चुका था कि यदि ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन राज्य के उपर संकट आ जाएगा और राज्य मे कुछ भी खाने को नहीं रहेगा ।

खटाई मे पड़ना मुहावरे का अर्थ Khatai men padna Muhavare ka arth

खेत रहना मुहावरे का अर्थ वाक्य मे प्रयोग और इस पर निंबंध

खून का प्यासा मुहावरे का अर्थ ,वाक्य मे प्रयोग और निंबंध

खरी खोटी सुनाना मुहावरे का अर्थ khari khoti sunana muhavare

खून पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ और khoon pasina ek karna

‌‌‌एक रात राजा चुपके से ही एक चोर का भेष बनाया और अपने साथ कुछ विश्वस्त मंत्रियों को लेकर किसानों के खेतों की ओर गया । राजा ने देखा कि किसान अपने खेत की रक्षा करने की बजाये आराम से सो रहे हैं।  ‌‌‌राजा ने आदेश दिया कि किसान के काटे हुए अनाज को किसी ऐसे स्थान पर छुपा दो जहां किसी की नजर ना पड़े । इस प्रकार से राजा ने कई किसानों के अनाज को चुरा लिया । 

‌‌‌उसके बाद दूसरे दिन सुबह बहुत सारे किसान राज दरबार के अंदर आए और बोले कि महाराज हमारे खेत के अंदर चोरी हो गई है। हमारे पास खाने को नहीं है। अब क्या करें आप कुछ मदद करें ?

‌‌‌खबर लेने का कमाल

‌‌‌पहली बार मे राजा उनकी बात को अनसुना कर देता है और दूसरी बार बोलने पर राजा कहता है।

……..इसमे हम क्या कर सकते हैं आपको अपने खेत मे सोना चाहिए था?

……….. लेकिन हम तो अपने खेत मे ही थे ?

……… तो फिर चोरी कैसे हो गई ?

……..महाराज थोड़ी आग लग गई थी।

……..तो इसमे हम क्या कर ‌‌‌सकते हैं गलती आपकी है।और ऐसा बोलकर राजा ने उनको भगा दिया । सबको राजा के इस व्यवहार का मतलब नहीं समझ आ रहा था।

‌‌‌इसी प्रकार से दूसरी रात राजा ने वेष बदला और जो पहरे दार और चौकीदार सो रहे थे उनको किटनैप कर लिया और उनको धमकी दी गई की यदि  पैसा नहीं दिया गया तो राजा को यह बात बताई जाएगी कि वे सो रहे थे ।  ‌‌‌वे बेचारे डर गए और पैसा लाकर चुपके से राजा को देदिया गया । 

‌‌‌इस घटना की किसी को भनक तक नहीं लगी ।अब राजा के टारगेट थे गांव के अंदर दिन मे काम करने वाले सारे मजूदर । राजा ने शहर के अंदर यह बात फैलादी कि राजा का कोई मंत्री आने वाला है और वही मजदूरों की देखरेख करेगा । ‌‌‌और राजा शहर से बाहर जा रहे हैं।उसके बाद राजा खुद ही अपनी शक्ल बदली और सब सो हुए मजदूरों के वेतन के आधे हिस्से की मांग की और बोले कि यदि ऐसा नहीं किया तो राजा को बताया जाएगा । ‌‌‌मजदूर डर गए और बात मानली ।इतना ही नहीं उसके बाद तो वह नया मंत्री मजदूरों पर अत्याचार करने लगा वे बेचारे डर के मारे कुछ बोल नहीं पाते । लेकिन जब राजा आया तो राज के दरबार के आगे

‌‌‌ बहुत सारे गांव के लोग एकत्रित हो गए और मंत्री के खिलाफ आंदोलन करने लगे ।राजा के छदम मंत्री ने सब गांव वालों की पोल खोलदी और यह भी बोला की सब कुछ राजा के कहने पर ही हुआ है। उसके बाद सब गांव वालों को राजा बोले ………… मैंने यह सब इसलिए करवाया था कि आप मेहनत का महत्व समझे । ‌‌‌हमारे पास कोई चादुई ताकते नहीं हैं कि हम अनाज को अपने आप ही उगा सकें ।आपकी खबर लेकर ही आपको सबक सीखाया जा सकता था।

‌‌‌खबर लेना मुहावरे पर निंबंध || khabar lena essay on idioms in Hindi

खबर लेना का अर्थ है कि हम किसी गलती की सजादें । जीवन के अंदर सजा देना बहुत ही जरूरी होता है। सजा ही वह चीज होती है। जिसकी मदद से आप किसी इंसान को या जानवर को कुछ सीखा सकते हैं। ‌‌‌यदि कोई बच्चा बार बार आपके कहने को टाल रहा है और वह आपके कहने को नहीं मान रहा है तो आपके पास अंतिम विकल्प होता है उसे सजा दें । कई बच्चे बचपन के अंदर कई खराब चीजों के आदी हो जाते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर पहले तो उनको समझाना ही चाहिए।

‌‌‌खबर लेना मुहावरे पर निंबंध

‌‌‌लेकिन यदि वह समझाने से नहीं मानता है तो फिर उसको सजा देना भी आवश्यक होता है।इसी तरह से टीचर भी करते हैं वे स्टूडेंट को समझाते भी हैं लेकिन एक बुरा संस्कार वाला बालकर समझाने से नहीं समझ पाता है। और उसे सजा के माध्यम से ही समझाया जा सकता है।

‌‌‌यदि आप खबर लेने या सजा को हर इंसान के जीवन से निकाल देते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अराजकता पैदा करेंगे क्योंकि दुनिया के अंदर समझदार इंसान बहुत ही कम हैं और मूर्खों की पूरी फौज है। ‌‌‌सजा का हटाने का मतलब यह है कि आप मूर्खों को खुला छोड़ रहे हैं। यदि आप किसी वहशी पशु को खुला छोड़ देते हैं तो वह हर किसी को मार देगा । उसे मारने मे किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं है।

खबर लेना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of khabar lena in Hindi

दोस्तो कहते है की बेटा और पिता का रिश्ता ऐसा होता है जो की किसी अन्य का नही होता है । क्योकी पिता अपने बेटे से काफी प्रेम करता है मगर फिर भी यह अहसास बेटे को नही होता है की पिता प्रेम करता है की नही ।

क्योकी पिता हमेशा कठोर रहता है और बेटा कुछ गलत न करने लग जाए और इसी कारण से बेटे की खबर हमेशा लेता रहता है ।

अगर पिता को पता चलता है की बेटा कुछ गलत कर रहा है या ​जीवन में सही नही चल रहा है तो ऐसे में पिता बेटे को सजा देता है और कभी कभी बेटे की गलती पर बेटे के विरुद्ध कार्यवाई करता है । जिसके कारण से बेटे को यह लगता है की पिता उसे प्रेम नही करता है मगर असल में एक समय आने पर उसे इस बारे में पता चल जाता है ।

मगर पिता जब बेटे को सजा देता है या बेटे के विरुद्ध कार्यवाई करता है यानि दोस्तो सजा देना या किसी के विरुद्ध कार्यवाई करना ही असल में इस मुहावरे का सही अर्थ होता है ।

खबर लेना का मुहावरा का अर्थ लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमें बताएं ।

very very most important hindi muhavare

खाक छानना मुहावरे का अर्थ , वाक्य मे प्रयोग और निंबंध

दो पाटों के बीच आना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व मुहावरे पर कहानी

अंगारे उगलना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

घमंड में चूर होना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

डींग हाँकना (मारना) मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

छाती पर साँप लोटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

धाक जमाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जली कटी सुनाना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

सिर पर कफन बांधना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

धूप में बाल सफेद करना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

घाव पर नमक छिड़कना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जिसकी लाठी उसकी भैंस का अर्थ और वाक्य व कहानी

चींटी के पर निकलना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नुक्ताचीनी करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

नाच नचाना का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पीठ ठोंकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नानी याद आना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

धूल में मिलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

धज्जियाँ उड़ाना का मतलब और वाक्य व निबंध

दूर के ढोल सुहावने का मतलब और वाक्य व कहानी

मजा किरकिरा होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दिन फिरना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दाँत पीसना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

तूती बोलना मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

मुंह ताकना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मुँह मोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मेंढकी को जुकाम होना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

दो नावों पर पैर रखना का मतलब और वाक्य व कहानी

तारे गिनना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

तेली का बैल होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

दम भरना का मतलब और वाक्य व कहानी

टूट पड़ना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

आग में कूदना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

हाथ खाली होना का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

हाथ तंग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व निबंध

आसन डोलना मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।