ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ eent se eent bajaana muhaavare ka arth – पुरी तरह से नष्ट करना ।

दोस्तो आज के समय मे हर कोई अपने दुश्मन को पुरी तरह से नष्ट करना चाहता है । वह चहाता है की उसका दुश्मन बर्बाद हो जाए उसके पास कुछ ‌‌‌भी नही रहे । अगर कोई ऐसा करता है तो ऐसा कहा जाता है की ‌‌‌उसने तो ईंट से ईंट बजा दी । आज के समय मे हर कोई यही चहाता है ।

अपने दुश्मन को बर्बाद करने के लिए ऐसे लोग कुछ  भी कर सकते है । यह दुश्मनी दो देसो के ‌‌‌बिच भी हो सकती है । जिस तरह से आज हर एक देश चहाता है की वह चिन को ईंट से ईंट बजाकर जबाब दे । इसके लिए ये देश कुछ भी कर सकते है । ‌‌‌ऐसे लोग बर्बाद कर कर ही चेन लेते है ।

‌‌‌मुहावरा (idiom in Hindi)‌‌‌अर्थ (Meaning in Hindi)
ईंट से ईंट बजानापुरी तरह से नष्ट करना ।
ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग || eent se eent bajana use of idioms in sentences in Hindi

  • ‌‌‌कोरोना के चलते हर देश चहाता है की वह चिन को ईंट से ईंट बजाकर जबाब दे ।
  • राम ने रावण को ईंट से ईंट बजाकर जबाब दिया ।
  • हर देशवासी कहता है की जब भी हमारे  देश की तरफ कोई आंख भी उठाकर देखेगा तो हम ‌‌‌उसे ईंट से ईंट बजाकर जबाब देगे ।
  • ‌‌‌राजेश ने तो अपने दुश्मन की ईंट से ईंट बजा दी ।
  • आर्मी के जवानो ने पुरे देश को सम्भालने के लिए दुश्मनो को ईंट से ईंट बजाकर जबाब दिया ।

ईंट से ईंट बजाना मुहावरे पर कहानी || eent se eent bajana story on idiom in Hindi

एक गाव मे कालिया नाम का एक ढाकु गाव को लुटने के लिए आता था । उस गाव के लोग बहुत ही ढरपोक थे वे किसी का भी सामना नही कर सकते थे । जब भी ढाकु आता तो गाव के लोग अपने अपने घरो मे बंद हो जाते थे । और जो भी ढाकु की नजर मे आ जाता उसका वह सब कुछ लुटकर चला जाता था ।

‌‌‌जब भी गाव के लोगो के खेत मे फसल होती तो गाव के लोगो को उसमे से 80% कालिया डाकू को देनी होती थी । अगर गाव के लोग डाकू को कुछ भी नही देते तो वह गाव के लोगो मे से किसी को मार कर पुरे गाव के लोगो की फसल ले जाता था । इस तरह से पुरा गाव साल भर तडप कर जीते थे  । 

अगर वे डाकू को फसल दे देते तो कालिया ‌‌‌डाकू उनकी फसल नही लुटता था और पुरे गाव के लोगो की फसल बच जाती थी । जिसके कारण उन्हे कुछ खाने को तो मिल ही जाता था । सभी लोग कालिया डाकू से ढरते थे इस कारण कोई भी कुछ नही बोलता ।

‌‌‌एक दिन कालिया डाकू गाव के लोगो को लूटने के लिए आया तो गाव के लोग ‌‌‌ने उसे फसल देने से मना कर दिया जिससे कालिया डाकू गाव के किसी एक आदमी को मार दिया था । जिस आदमी को कालिया डाकू ने मारा था उसका एक पुत्र था जो बहुत पडा लिखा था । वह गाव के ‌‌‌बाहर रहता था ।

जब उसके पिता की मरने की खबर उसके पास ‌‌‌पहूंची तो वह कालिया डाकू को मारे के बारे मे सोचने लगा । पर वह अकेला कुछ भी नही कर सकता था तो उसने आपने दोस्तो से मदद करने के लिए कहा तो एक को छोडकर सभी दोस्तो ने मदद करने से साफ इनकार कर दिया ।

जिस एक ने मदद करने के लिए हा कही थी वह एक फोजी था । ‌‌‌जिसने गाव के लोगो की मदद करने के लिए हां ‌‌‌कही थी । वह चहाता था की गाव के लोग कालिया डाकू के आतक से दुर हो जाए । तब वह फोजी कालिया डाकू को पकडने के लिए उस लडके के साथ उसके गाव मे गया ।

गाव मे जाने के बाद कालिया डाकू गाव मे आया और गाव के लोगो का सारा धन लूटकर जाने लगा । फोजी को पता चला की यह डाकू केवल इसी गाव मे नही ‌‌‌बल्की आसपास के ‌‌‌इलाको मे लूटाखोर मचा रखी है । इस लिए वह फोजी गाव के लोगो को समझाने लगा की जब तक गाव के लोग एक नही हो जाते तब तक कालिया डाकू के आंतक से मुक्त नही हो सकते है ।

जब कालिया डाकू को यह पता चला की शहर से आया हूआ एक लडका गाव के लोगो को भडका रहा है तो वह उसे मारने के लिए गाव मे आया । ‌‌‌गाव मे आकर कालिया डाकू उस फोजी पर अपनी गन से वार किया पर फोजी बच गया था । तब से फोजी उसे मारने के लिए उतावला हो गया और उसका पिछा करने लगा । उसे देखकर गाव के लोग भी उसे पकडने के लिए चल पडे ।

यह देखकर कालिया डाकू वहा से भागने लगा पर गाव के लोग व फोजी ने कालिया डाकू का पिछ नही छोडा । ‌‌‌बहुत भागने के बाद मे कालिया डाकू फोजी से हार कर उसके पकड मे आ गया । फोजी ने उसे शहर जाकर ‌‌‌पुलिस के हवाले कर दिया । जब कालिया डाकू को पता चला की वह तो फोजी है ।

ईंट से ईंट बजाना मुहावरे पर कहानी

तब कालिया डाकू अपना माथा पिटने लगा और सोचने लगा की उसने एक फोजी से पगा ले लिया है जिसके कारण ही वह पकडा गया । इस तरह से उस लडके ने ‌‌‌अपनी दोस्त की मदद से कालिया डाकू को पकडाया था । जिनमे गाव के लोगो का भी सहयोग रहा । इस तरह से वह लडका व गाव के लोगो ने कालिया डाकू को ईंट से ईंट बजाकर जबाब दिया । इस तरह से आप समझ गए होगे की इस मुहावरे का अर्थ क्या है ।

ईंट से ईंट बजाना मुहावरे पर निबंध || eent se eent bajana essay on idioms in Hindi

साथियो आज के समय मे हर कोई अपने दुश्मन को हराना चहाता है । जिसके लिए वह ईंट से ईंट ‌‌‌बजाकर वह अपने ‌‌‌दुश्मन को जबाब देता है । उसे कंगाल कर देता है । उसके पास रहने को कुछ भी नही छोडता है । अगर उसे खाना भी चहिए होता है तो  वह लोगो से मागकर खाता है ।

इस तरह की हालत कर ‌‌‌देने के बादमे उसे सांति मिलती है । पर कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने दुश्मन के साथ रहकर उसे खाख मे मिलाने की तैयारी मे लगे रहेते है । ऐसे लोगो को जब भी मोका मिलता है तब वे उस पर हमला बोलते है ।

‌‌‌यह दुश्मनी किसी के भी ‌‌‌बिच मे हो सकती है । यहा तक की दो देशो के बिच मे भी हो सकती है । जिस तरह से कोरोना की वजह से दुश्मनी हो गई है । जिसका जबाब ईंट से ईंट बजाकर देना चहाते है । अगर किसी गाव के दो लोगो के बिच मे दुश्मनी ‌‌‌हो तो वे आपस मे लडाई करते है जिससे गाव के लोगो को भी नुकसान सहना ‌‌‌पडता है ।

मगर जब वह ईंट से ईंट बजाकर उसे जबाब दे देता है तब उसे मालूम पडता है की उसकने क्या किया था  जिसके कारण उसे आज यह दिन देखने को मिला है । इस तरह से ‌‌‌आप समझ गए होगे की ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ क्या है ।

ईंट से ईंट बजाना का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of eent se eent bajana in Hindi


अभी तक हमने इस मुहावरे के बारे में काफी अधिक बात की है । जिसमें हमने समझाया है की ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है और इसकी किस तरह से कहानी हो सकती है । वैसे आपको अगर इस मुहावरे के बारे में अभी कुछ ज्यादा समझ में नही आया है तो आप इसे इस ‌‌‌तरह से समझ सकते है ।


जब दो ईंट को आपस में बजाया जाता है तो ईंट टूट कर नष्ट हो जाती है और यह बात आपको पता है । हालाकी ऐसा नही होता है की दोनो ही ईंट एक साथ में नष्ट हो । यह हो सकता है की एक ईंट नष्ट हो जाए और एक नही हो । तो उसी तरह से असल जीवन में जब दो व्यक्ति आपस में झगड़ा करते है तो उन ‌‌‌दोनो में एक को भारी नुकसान देखने को मिलता है और वह पूरी तरह से नष्ट हो जाता है ।


तो इस तरह से एक बात समाने आती है जो की पुरी तरह से नष्ट होने की है । और कुछ ऐसा ही इस मुहावरे का अर्थ होगा । क्योकी ईंट से ईंट बजाई जाती है न की अपने आप बजती है । तो इस कारण से पुरी तरह से नष्ट करना इस मुहावरे ‌‌‌का अर्थ होता है ।


हालाकी आपको बता दे की आप इस किसी अन्य तरीके से समझ सकते है । क्योकी यहां पर समझने की बात ज्यादा मायने नही रखती है । बल्की आपको यह पता होना चाहिए की इस मुहावरे का अर्थ क्या होता है ।
क्योकी अभी एक दो दिन पहले कुछ एग्जाम चल रहे थे जिसमें इस मुहावरे को पूछा गया था ।

very very most important hindi muhavare

भानुमती का पिटारा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व मुहावरे पर कहानी

अंकुश रखना मुहावरे का अर्थ और निबंध व वाक्य में प्रयोग

अंधी पीसे कुत्ता खाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

का वर्षा जब कृषि सुखाने का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

नीम हकीम खतरे जान मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

अधजल गगरी छलकत जाए मुहावरे का मतलब और वाक्य व कहानी

जैसा देश वैसा भेष मुहावरे का मलतब और वाक्य मे प्रयोग

नौ दिन चले अढ़ाई कोस का मतलब और वाक्य में प्रयोग व कहानी

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध

जैसी करनी वैसी भरनी का अर्थ और वाक्य में प्रयोग और कहानी

जंगल में मोर नाचा, किसने देखा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जितने मुँह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी

अकल बड़ी या भैंस का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

जहाँ चाह वहाँ राह का मतलब और वाक्य व कहानी

घर का भेदी लंका ढाए का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

हाथ कंगन को आरसी क्या मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मन चंगा तो कठौती में गंगा का अर्थ और वाक्य व कहानी

न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌तीन लोक से मथुरा न्यारी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।