‌‌‌ muhavare in hindi for class 5th, कलाश 5 हिंदी मुहावरे और उनके वाक्य में प्रयोग

muhavare in hindi for class 5th, Class 5 Hindi muhavare, ‌‌‌कलाश 5 हिंदी मुहावरे और उनके वाक्य में प्रयोग , brainly muhavare in hindi class 5 meaning and sentence in Hindi,

‌‌‌हिंदी व्याकरण में हिंदी मुहावरो का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण अध्याय है । और आपको बता दे की मनुष्य के जीवन के लिए भी यह काफी महत्वपूर्ण होता है क्योकी समय समय पर मुहावरो का प्रयोग करता रहता है। इस कारण से अगर आप भी मुहावरो का उपयोग करना चाहते है और जानना चाहते है की कलाश 5 के लिए किस तरह ‌‌‌के मुहावरे उपयोगी होगे तो आपको बता दे की यह लेख केवल इसी बारे में है।

हमने एक सुंदर सी लिस्ट तैयार की है जिसमें आपको कलाश 5 के हिंदी मुहावरो के बारे में जानने को मिलेगा । साथ ही हमने आपके लिए विशेष रूप से वाक्य में प्रयोग भी किया है और एक मुहावरे का दो वाक्य प्रयोग है जो की शायद ही आपको ‌‌‌कही देखने को मिलेगा । तो दोस्तो अगर आप भी यह जानना चाहते है की मुहावरे जो की 5 कलाश के लिए किस तरह के है तो लेख को देखे ।

‌‌‌ muhavare in hindi for class 5th, कलाश 5 हिंदी मुहावरे और उनके वाक्य में प्रयोग

‌‌‌1. खून खोलना  मुहावरे का अर्थ-  बहुत क्रोधित होना ।

यह इतना छोटा सा है और अभी से इसका खून खोलने लगा है ।

अपने देश के बारे में गलत शुन कर भारत के लोगो का खुन खोलने लग जाता है ।

2. धुन सवार होना मुहावरे का अर्थ- करने की लगन होना |

‌‌‌आज तो महेश के पढने की धुन सवार हो गई है ।

पता नही आज क्या हुआ बेटे के पढने की ज्यादा ही धुन सवार हो चुकी है ।

3. पगडी की शरम रखना मुहावरे का अर्थ- ‌‌‌इज्जत का ख्याल करना ।

‌‌‌अरे भाई जरा मेरी पगड़ी की शरम करना ।

सेठजी आज मेरी बेटी का विवा है आज मुझे कुछ मत कहना जरा पगड़ी की शर्म करना ।

4. बडें घर की हवा खाना मुहावरे का अर्थ- जेल जाना ।

‌‌‌अगर चोरी करोगे तो बडें घर की हवा खानी ही पड़ेगी ।

अगर तुम कभी गलत आदमी का साथ देने की कोशिश करोगे तो बडें घर की हवा खाने के लिए तैयार रहना ।

5. रास्ते की घूल बटोरना मुहावरे का अर्थ- गरीब होना

‌‌‌अरे वह तो रास्ते की धूल बटोरती रहती है ।

अजकल किसन के इतने बुरे दिन आ गए है की वह तो रास्ते की धुल बटोरने में लगा है ।

6. विपत्ति उठाना मुहावरे का अर्थ- सकट या कप्ट सहना ।

‌‌‌तुम क्यो बेवजह विपत्ति उठाने में लगे हो ।

किसन साहब आप तो बेवजह विपत्ति उठा रहे हो ।

‌‌‌7. आंखो में धूल झोकना  मुहावरे का अर्थ-  धोका दे देना ।

राम ने चंद पैसो के लिए अपने मित्र की आंखो में धूल झोक दी ।

भला इस तरह से भी कोई आंखो में धूल झोकता है ।

8. खुन का प्यासा मुहावरे का अर्थ- प्राण लेने का इच्छुक ।

‌‌‌अरे आप तो खुन के प्यासे हो गए हो ।

जब राहुल ने किसन को भला बुरा कहा तो किसन राहुल के खुन का प्यासा हो गया ।

9. दिक्कत करना मुहावरे का अर्थ- परीशान करना।

‌‌‌तुम क्यो इस काम में दिक्कत कर रहे हो ।

अध्यापक ने यह कार्य मुझ करने को कहा है और तुम इसमें दिक्कत कर रहे हो ।

10. पढना लिखना मुहावरे का अर्थ- शिक्षा पाना ।

‌‌‌बच्चो जरा पढना लिखना कर लेते है ।

जैसे ही बच्चा पांच वर्ष का हुआ तो माता पिता ने कहा जारा पढना लिखना कर लो ।

कटे पर नमक छिड़कना मुहावरे का अर्थ

तिल तिल मिटना मुहावरे का अर्थ

तिलमिला उठना मुहावरे का मतलब व वाक्य मे प्रयोग व निबंध

तिल का ताड़ बनाना का अर्थ और वाक्य व कहानी

दूधो नहाओ पूतो फलो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

11. बच्चो का खेल मुहावरे का अर्थ- बहुत सरल काम ।

‌‌‌यह तो बच्चो का खेल है भला मैं इसे क्यो नही जीत सकता हूं ।

कबड्डी खेलना तो बच्चो का खेल है जरा भारत सेना में भर्ति होकर दुश्मनो का मारने का खेल खेल कर दिखाओ ।

12. रुपया गाँठ करना मुहावरे का अर्थ- धन बटोरना |

‌‌‌तुम क्यो इस उम्र में रूपया गांठ करने में लगे हो ।

आजकल राहुल तो रूपया गांठ करने में लगा है ।

13. लाठी चलना मुहावरे का अर्थ- लाठी से मार पीट होना ।

‌‌‌जब जंता भड़कने लगी तो पुलिस वालो ने लाठी चला दी ।

लॉकडाउन में पुलिसकर्मी ने खुब लाठी चलाई ।

14. छक्के छुड़ाना  मुहावरे का अर्थ-  बुरी तरह से हरा देना ।

फुटबॉल के खेल में राम ने श्याम के छक्के छुड़ा दिए ।

किसन ने खेल में अच्छे अच्छो का छक्के छुड़ा चुका है

15. गंगाजल उठाना मुहावरे का अर्थ- गगा की कसम खाना ।

आज मैं गंगाजल उठाता हूं की आज के बाद में आपस बात नही करूगा ।

मैंने गंगा जल उठा लिया है अब मैं आपकी एक नही सुनुगा ।

16. नया राग लाना मुहावरे का अर्थ- नया सवाल खडा करना ।

‌‌‌ muhavare in hindi for class 5th, कलाश 5 हिंदी मुहावरे और उनके वाक्य में प्रयोग

‌‌‌आज इसने क्या नया राग लगा दिया है ।

बच्चे भी कमाल के है हमेशा शिक्षक को परेशान करने के लिए नया राग लागा देते है ।

17. बकरी होना मुहावरे का अर्थ- दिन भर खाने वाला या मुँह चलाने वाला होना।

‌‌‌अरे तुम तो पूरे बकरी हो ।

महेश तुम्हे देख कर मुझे लगता है की तुम बकरी हो ।

18. मदद पहुँचना मुहावरे का अर्थ- सहायता मिलना ।

‌‌‌महेश के साथ मै पैसे देकर आपको मदद पहुंचा रहा हूं ।

अगर कभी मुसीबत में होगे तो मदद पहुंचा दूगा ।

19. लथपथ होना मुहावरे का अर्थ- सन जाना, भर जाना |

‌‌‌किसन उसके खुन से लथपथ हो गया ।

जब रास्ते से वाहन जा रहा था तो बहुत सा किचड़ मेंरे पर पड़ गया और में लथपथ हो गया ।

‌‌‌20. कान पर जूं न रेगना  मुहावरे का अर्थ-  कुछ भी असर नही करना ।

अध्यापक ने विद्यार्थीयो को इतना कुछ समझाया मगर कान पर जूं न रेगी ।

रामू की चोरी पकड़ी जाने पर उसके पिता ने उसे काफी कुछ समझाया मगर उसके कान पर जू न रेगी ।

21. गप्प मारना मुहावरे का अर्थ- झूठ ‌‌‌मूठ की ‌‌‌बात करना |

‌‌‌किसन साहब आप तो गप्प मारने लगे हो ।

जैसे बच्चो ने देखा कक्षा में अध्यापक नही है तो सभी गप्प मारने लगे ।

22. नाक तक खाना मुहावरे का अर्थ- बहुत अधिक भोजन करना ।

‌‌‌विवाह के समय में मैं तो नाक तक खा लेता हू ।

जब अध्यापक ने अच्छे अच्छे पकवान बच्चो को दिए तो सभी नाक तक खाने लगे ।

23. भूख मरना या मर जाना मुहावरे का अर्थ- भूख का समाप्त हो जाना

‌‌‌तुम तो जीवन में भूख मर रहे हो ।

तुम्हारी माता की बात सुन कर मैरी भुख मर गई ।

24. लज्जा का भी लज्जित होना मुहावरे का अर्थ- अत्यन्त लज्जा  जनक स्थिति होना ।

‌‌‌यह बात सुन कर तो ऐसा लग रहा है की मानो लज्जा का भी लज्जित हो गया ।

तुमने ऐसे कैसे कह सकते हो यह सब सुन कर तो लज्जा का भी लज्जित हो जाता है ।

25. सपने में भी नहीं मुहावरे का अर्थ- कभी नहीं।

‌‌‌देखो ऐसा कभी सपने में भी नही हो सकता है।

अगर मैंने ना कह दिया तो मतलब ना है अब सपने में भी नही होगा ।

‌‌‌26. ईंट से ईंट बजाना  मुहावरे का अर्थ-  पूरी तरह से खत्म कर देना ।

भारत अगर चाहे तो पाकिस्तान के साथ ईंट से ईंट बजा सकता है ।

राजा विक्रम ने दुमनी सेना की ईंट से ईंट बजा दी ।

27. गंगा नहाना या नहा लेना मुहावरे का अर्थ- पाप खतम करना।

‌‌‌अब तो मैं गंगा नहाकर आउगा ।

पिताजी के चलने के बाद में सोचा मैं भी गंगा नहा लू ।

28.नाक कटाना मुहावरे का अर्थ – इज्जत न रहने देना |

‌‌‌किसन ने तो यह काम कर कर अपने पिता की नाक ही काट ली  ।

भला इतनी बुरी तरह से कोई किसी की नाक काटता है ।

29. बच्चा होना मुहावरे का अर्थ- अनुभवहीन होना ।

‌‌‌महेश साहब अभी तो यह बच्चा है ।

किसन तुम भले ही बड़े हो गए हो मगर अभी भी बच्चे हो ।

30. राम राम हो जाना मुहावरे का अर्थ- मर जाना।

‌‌‌कल ही हमारे पड़ोस में एक व्यक्ति का राम राम हो गया ।

तुम किसन की बात रह रहे हो उसका राम राम तो दो महिने पहले ही हो गया ।

31. शरम खाना मुहावरे का अर्थ-  सकोच खाना ।

‌‌‌अरे भाई कभी खाने के लिए शरम खाना नही चाहिए ।

देखो मेरी तो साफ साफ सोच है की भोजन करने के लिए शरम नही खानी चाहिए ।

‌‌‌32. टका सा जबाब देना  मुहावरे का अर्थ-  साफ साफ इनकार कर देना ।

मैंने आपके लड़के से दुकान से समान लाने को कहा था मगर उसने तो टका सा जबाब दे दिया ।

विद्यार्थी ने रामू को एक काम देना चाहा मगर उसने टका सा जबाब दे दिया ।

33. चाँद का टुकडा मुहावरे का अर्थ – अत्यन्त खबसूरत ।

‌‌‌मेरा बेटा तो पूरा चांद का टूकड़ा है ।

भला इसके जैसा चांद का टूकड़ा देखने को कहा मिलेगा ।

34. फीका लगंना मुहावरे का अर्थ- अच्छा न॑ लगना ।

‌‌‌महेश जी आपका खाना तो मुझे फिका लगता है ।

अध्याकप साहब जरा खाना श्वाद लेकर आना हमेशा फिका लगता है ।

35. रस आना मुहावरे का अर्थ- आनन्द मिलना ।

‌‌‌आज तो अध्ययन करने में काफी रस आ रहा है ।

‌‌‌आज तो मुझे काफी अधिक रस आ रहा है किसने खाना बनाया है ।

36. लाल आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ- गुस्से से देखना |

‌‌‌अध्यापक की बात सुन कर किसन उन्हे लाल आंखे दिखाने लगा ।

तुम मुझे लाल आंखे कैसे दिखा सकते हो ।

‌‌‌37. दाल में कुछ काला होना  मुहावरे का अर्थ-  किसी तरह की संदेह की बात होना ।

आज रामू इतनी रात को किसन के घर में क्या कर रहा है जरूर दाल में कुछ काला  है ।

अगर दाल में कुछ काला नही होता तो कंचन आज मुझे देख कर डर नही जाती  ।

38. घूल सिर पर डालना मुहावरे का अर्थ- पछताना |

‌‌‌आज तो रामू साहब काफी धूल सिर पर डाल चुके हो ।

मैंने तो पहले ही कहा था की वह चोर है उस पर भरोषा मत करना मगर अब धूल सिर पर डालने से क्या होगा ।

39. बड़बड़ लगाना मुहावरे का अर्थ- बडबड़ करना ।

‌‌‌तुम हमेशा बड़बड़ करते रहते हो ।

जब अध्यापक कक्षा में नही आया तो बच्चे बड़बड़ करने लगे ।

40. लड़कों का खेल मुहावरे का अर्थ- सहज बात ।

‌‌‌महेश जी यह तो लड़को का खेल है ।

आपने सच कहा यह तो लड़को का खेल है ।

‌‌‌41. नाको चने चबाना  मुहावरे का अर्थ-  बहुत परेशान कर देना ।

आज चिंटू की मम्मी शहर गई है और इसने मुझे नाको चने चबा दिए ।

मैंने चाह चाह में आपके लड़के को खिलाने की सोची मगर इसने तो नाको चने चबा दिए ।

42. नमाज़ ‌‌‌पढना मुहावरे का अर्थ- खुदा को एबादत करना ।

‌‌‌चलो भाई जान नमाज का समय हो गया है जरा नमाज़ ‌‌‌पढ ले ।

मैं तो भाईजान हमेशा समय पर नमाज़ ‌‌‌पढने के लिए सही स्थान पर पहुंच जाता हूं ।

43. भूत सवार होना मुहावरे का अर्थ-  भूत चढना

‌‌‌लगता है आज बच्चो पर भूत चढ गया है ।

तुम पर क्या भूत चढा है जो तुम ऐसी बाते कर रहे हो ।

44. शामत सवार होना मुहावरे का अर्थ- शासमत आना ।

‌‌‌जैसे ही तुमने पुलिस वालो कोबुरा कहा तभी तुम पर शामत सवार हो गई ।

अपने पिता से गलत तरह से बात करने के कारण से किसन पर शामत सवार हो गई ।

‌‌‌45. जान हथेली पर रखना  मुहावरे का अर्थ-  जोखिम उठाना ।

तुमने तो लोगो को बचाने के लिए अपनी भी जान हथेली पर रख दी भला तुमसे अच्छा कोन होगा ।

तुम तो इस निच आदमी के लिए जान हथेली पर रखने के लिए तैयार हो मगर हम नही ।

‌‌‌ muhavare in hindi for class 5th, कलाश 5 हिंदी मुहावरे और उनके वाक्य में प्रयोग

46. पत्ता भी न हिलना मुहावरे का अर्थ- ज़रा भी हवा न बहना ।

‌‌‌आज तो इतनी गर्मी हो रही है और पत्ता तक नही हिल रहा है ।

बच्चो को जब गर्मी लगने लगी तो उन्होने कहा की आज तो पत्ता भी नही हिल पा रहा है ।

47. लगा रहना मुहावरे का अर्थ- काम मे लीन रहना |

‌‌‌आजकल तो तुम काफी पढाई में लगे रहते हो ।

जब से इसे नए विद्यालय में भेजा है तब से अध्ययन में लगा रहात है ।

48. हवा से बाते करना  मुहावरे का अर्थ-  बहुत ही अधिक तेज दोड़ना ।

अक्सर छोटे लड़के हवा से बाते करने लग जाते है ।

महेश ने तो आज की रेश में हवा से बाते ‌‌‌कर ली ।

49. पख निकालना मुहावरे का अर्थ – नुख्स निकालना |

‌‌‌आज तो इनके पंख लिख आए है ।

लगता है बच्चो के पंख निकलने लगे है ।

50. राजी होना मुहावरे का अर्थ-  सहमत होना ।

‌‌‌बेटी विवाह के लिए राजी हो गई ।

जरा अपनी बेटी से भी पूछ लो की क्या वह विवाह के लिए राजी है ।

51. खून सूखना मुहावरे का अर्थ – भयभीत होना ।

‌‌‌जैसे ही भूत को देखा तो राहुल का खुन सुख गया ।

डरावानी कहानी सुनने के कारण से पीताजी का खुन सुख गया ।

52. घर बरबाद होना मुहावरे का अर्थ-  परिवार नष्ट होना ।

‌‌‌मेरा तो घर बरबाद हो गया ।

आपने ऐसा क्या कह दिया की उनका घर बरबाद हो गया ।

53. दाढ़ी पेट में होना मुहावरे का अर्थ- कम उम्र में अधिक समझदार होना ।

‌‌‌लगता है महेश के दाढ़ी पेट में है ।

तुम्हारी बाते सुन कर शिक्षक को भी लगने लगा है की तुम्हारे पेट में दाढी है ।

54. फूंक से पहाड उडाना मुहावरे का अर्थ- असम्भव कार्य करने का प्रयत्न करना ।

‌‌‌महेश तुम्हारी बात सुन कर मुझे लग रहा है की तुम फूंक से पहाड उडाने की कोशिश कर रहे हो ।

इस तरह से भला कभी फूंक से पहाड उडाता है जो तुम कोशिश कर रहे हो ।

55. बदर की तरह आँख बदलना मुहावरे का अर्थ- बात बात मे गुस्सा होना ।

‌‌‌अक्सर लड़किया बंदर की तरह आंखे बदल लेती है ।

तुम तो हमेशा बदर की तरह आंखे बदलती रहती है ।

56. बगल में मुंह डालना मुहावरे का अर्थ- शर्मिन्दा होना ।

‌‌‌क्यो बगल में मुंह डाल रहे हो ।

जब सच्चाई सामने आई तो तुम भी बगल में मुंह डालने लगे ।

57. भुजा उठाना मुहावरे का अर्थ- प्रतिज्ञा करता ।

‌‌‌आज से मैं भुजा उठाता हूं की मैं रोज चार घंटे अध्ययन करूगा ।

आज से मैं हमेशा विद्यालय जाता हूं मैं भुजा उठा रहा हूं।

58. मफ्खियाँ ‌‌‌भिनकना मुहावरे का अर्थ- बहुत गंदा होना ॥

‌‌‌अध्यापक साहब यहां पर तो मफ्खियाँ ‌‌‌भिनक रही है ।

बच्चो को आप लोग ऐसा खाना देते हो जरा देखो इस पर मफ्खियाँ ‌‌‌भिनकरही है ।

‌‌‌ muhavare in hindi for class 5th, कलाश 5 हिंदी मुहावरे और उनके वाक्य में प्रयोग

59. राक्षस होना मुहावरे का अर्थ- बहुत क्रूर होना ।

‌‌‌तुम तो आजकल राक्षस होते जा रहे हो ।

तुमने तो सभी लोगो के साथ बुरा किया है लगता है तुम राक्षस हो चुके हो ।

60. लहर उड़ाना मुहावरे का अर्थ- अच्छे स्वर से गाना ।

‌‌‌आज तो महेश लहर उड़ाने वाला है ।

वहां क्या बात है आज तो तुमने लहर उड़ा दी ।

61. लाख का घर राख होना मुहावरे का अर्थ- लाख रुपये का घर नाश होना ।

‌‌‌महेश जी ने एक अच्छा घर बनाया मगर लाख का घर राख हो गया ।

एक छोटी सी गलती के कारण से मेरा लाख का घर राख हो गया ।

62. सलाम लेना मुहावरे का अर्थ- नमस्ते स्वीकार करना ।

‌‌‌अरे महेश शाहब जरा शालाम तो ले लो ।

जारा मेरी सलाम लेना ।

————————————————————————————————————-

‌‌‌इस तरह से दोस्तो कक्षा पांचवी के लिए बहुत से ऐसे मुहावरे होते है जीन्हे हम प्रसिद्ध मान  सकते है या फिर यह कह सकते है की वे मुहावरे काफी महत्वपूर्ण है । दोस्तो आपको बात दे की इनमे से बहुत से ऐसे मुहावरे है जो की आपक पाठ्यपुस्तक में भी देखने को मिल जाएगे ।

‌‌‌मगर बहुत से मुहावरे आपको देखने को नही मिलेगे । हमने यहां पर आपके लिए उपयोग होने वाले सभी महत्वपूर्ण मुहावरो के बारे में ही बात की है ।

आशा है की लेख आपको पसंद आया होगा ।

very very most important hindi muhavare

नेकी कर, दरिया में डाल का मतलब और वाक्य व निबंध

चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आव देखा न ताव का अर्थ और वाक्य व निबंध

थोथा चना बाजे घना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

तेल देखो, तेल की धार देखो का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आसमान पर मुहावरे aasman par muhavare

कंगाली में आटा गीला मुहावारे का मतलब और वाक्य व कहानी

भूखे भजन न होय गोपाला का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व ‌‌‌कहानी

साँच को आँच नहीं मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

ऐरा – गैरा नत्थू खैरा का मतलब और वाक्य में प्रयोग व निबंध

पर उपदेश कुशल बहुतेरे मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

आँख का अंधा गाँठ का पूरा का अर्थ और वाक्य में प्रयोग व कहानी

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

अपनी करनी पार उतरनी का मतलब और वाक्य में प्रयोग

खाली दिमाग शैतान का घर का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा का मतलब और वाक्य व निबंध

जैसी करनी वैसी भरनी का अर्थ और वाक्य में प्रयोग और कहानी

जंगल में मोर नाचा, किसने देखा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जितने मुँह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

आधा तीतर आधा बटेर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

जान बची तो लाखों पाए का मतलब और वाक्य व कहानी

अकल बड़ी या भैंस का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

जहाँ चाह वहाँ राह का मतलब और वाक्य व कहानी

घर का भेदी लंका ढाए का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग व निबंध

हाथ कंगन को आरसी क्या मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मन चंगा तो कठौती में गंगा का अर्थ और वाक्य व कहानी

न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

जल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का मतलब और वाक्य में प्रयोग

‌‌‌तीन लोक से मथुरा न्यारी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

आगे नाथ न पीछे पगहा का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌आसमान से गिरा खजूर में अटका मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

‌‌‌नौ नकद, न तेरह उधार मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

मान न मान मैं तेरा मेहमान का अर्थ और वाक्य व निबंध

न ऊधो का लेना न माधो का देना मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

न रहेगा बाँस न बजेगी बांसुरी का मतलब और वाक्य मे प्रयोग व कहानी

मुंह में राम बगल में छुरी का मतलब और वाक्य व कहानी

छछूंदर के सिर में चमेली का तेल मुहावरे का मतलब और वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।