तिल का ताड़ बनाना का अर्थ और वाक्य व कहानी

तिल का ताड़ बनाना मुहावरे का अर्थ til ka taad banana muhavare ka arth – छोटी सी बात को बहुत बडा चढा कर कहना ।

दोस्तो ‌‌‌जब किसी के साथ कोई ‌‌‌ऐसी बात हो जाती है जो समाने वाले को अच्छी नही लगती तो वह उस बात का ‌‌‌बतगंड खडा कर लेता है । कहने का अर्थ है वह उस बात को बढा चढा कर कहने लग जाता है । जिस तरह से राजनितिक मे होता है । एक छोटी सी बात का पहाड खडा कर देते है । इस तरह से जब किसी बात को लेकर कोई उस बात को बढा चढा कर ‌‌‌कहने लग जाते है तो इसे ही तिल का ताड़ बनाना कहते है ।

तिल का ताड़ बनाना का अर्थ और वाक्य व कहानी

तिल का ताड़ बनाना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

  • राजेश और रमेश मे लडाई हो गई तो राजेश ने अपने दोस्तो को बुलाकर तिल का ताड़ ‌‌‌बना दिया ।
  • माधव ने इतनी छोटी सी बात पर लित का ताड़ बना दिया और गाव के लोगो को इखट्ठा कर लिया ।
  • तिल का ताड़ बनाने से ‌‌‌किसी बात ‌‌‌का ‌‌‌पता नही चलता है उसे साफ साफ ही कह दो ।
  • एक छोटे से बच्चे के रोने से तुमने तो तिल का ताड़ बना दिया ।
  • जब देखो तब तुम दोनो तिल ‌‌‌का ताड़ बनाए रखते हो जरा साफ साफ बात नही कर सकते  ।
  • अगर इसी तरह से तिल का ताड़ बना बना कर किसी बात को कहोगे तो कोई तुम्हारी बातो पर गोर नही करेगा ।
  • तुम्हे तो तिल का ताड़ बनाने का बहाना चाहिए और कही पर भी शुरु हो जाते हो ।

तिल का ताड़ बनाना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

प्राचिन समय की बात है किसी नगर मे शांति नाम की एक औरत रहती थी । उसके घर मे उसका पति और एक छोटा बेटा ‌‌‌रहता था । शांति अपने पति के साथ बहुत ही खुश रहती थी । उसके पति का नाम प्रसांत था । प्रसांत और शांति दोनो ही एक जैसे ही थे अगर उनसे ‌‌‌कोई कुछ कह देता था तो वह उस बात को लेकर लडाई करने लग जाते ‌‌‌थे ।

उनके जो पडोसी थे वे बहुत ही शांत लोग थे और किसी से भी कोई मलतब नही रखते थे । प्रसांत अपने खेतो मे काम कर कर आता था । यही उनके जीवन का साधन था जिससे वे अपना पेट भर सकते थे । एक बार क्या की शांति का बेटा उनके पडोसी के यहां चला गया था ।

वह तो छोटा था इस कारण से कभी भी कही चला जाता था । जब ‌‌‌वह उनके घर चला गया था तो उनके घर भी एक छोटा लडका था वे दोनो खेलने लगे थे । खेलते खेलते उन्हे काफी समय बित गया था पर शांति को पता भी नही था की मेरा बेटा कहा है ।

जब उन्हे काफी देर हो गई तो अचानक वे दोनो लडने लगे और फिर जोर जोर से रोने लगे थे । रोने की आवाज सुन कर शांति उनके घर की तरफ गई थी । ‌‌‌वहां जाने पर उसे दिखा की उसकी पडोसी उसके बेटे के पास खडी है । यह देखकर शांति को लगा की वह उसे मार रही है इसी कारण से वह रो रहा है ।

पर ऐसा नही था वह तो अपने ही बेटे को डाट रही थी । शांति ने इस छोटी सी बात का तिल का ताड़ बना दिया और उससे लडने लगी थी । किसी तरह से वह चुप ‌‌‌हो गई थी । ‌‌‌तब से ‌‌‌शांति यह मोका देखती रहती की कब मै इससे लडू ।

अब शांति से जो मिलता तो वह उससे पूछने लग जाते थे की उस दिन तुम दोनो लड किस कारण से रहे थे । तब शांति उन्हे जबाब मे यह नही कहती की उसने मेरे बेटे को मारा बल्की वह उस बात को बढा चढा कर कहती थी । जिसके कारण से सुनने वोले भी उसकी पूरी बात नही सुनते ‌‌‌थे ।

शांति के पडोसी के घर एक गाय थी । वह गाय रोजाना खेतो मे जाती ‌‌‌और अपना पेट भर कर आती थी । ‌‌‌इसी तरह से एक दिन ‌‌‌शांति की पडोसी जब उस गाय को वे खेत ले जा ‌‌‌रही थी । तो कुछ ‌‌‌दूरी पर बहुत जोर से धमाका हुआ । जिसके कारण से वह गाय हाथो से छुट गई और शांति के घर मे चली गई थी ।

उसके भागने के कारण से शांति ‌‌‌के घर मे गाय के पेरो से खड्डे पड गए थे । जब शांति ने देखा की उसके घर एक गाय है तो वह चुप चाप उसे निकालने के लिए जाने लगी थी । तभी उसे उसकी पडोसी दिखी यह देखकर वह उससे लडने लगी और कहने लगी तुमने मेरे घर मे गाय ‌‌‌को भेजा है ।

इस तरह से कह कह कर शांति ने बहुत हल्ला कर दिया था । जिसके कारण से ‌‌‌इस बात की खबर गाव के मुखिया के पास पहुच गई थी । तब मुखिया उनके पास आया और दोनो की बात सुनी । जब शांति से पूछा की इसने तुम्हारे साथ क्या किया है ।

तब शांति ने मुखिया से यह तो कहा नही की इसने मेरे घर मे गाय को ‌‌‌बाडी है । बल्की वह उस बात को बढा चढा कर कहने लगी थी । यह सुनकर मुखिया ने कहा ‌‌‌की तिल का ताड़ मत बनाओ जिस बात के कारण लड रहे हो वह बताओ । तब शांति ने कहा की मेरे घर मे इसकी गाय आ गई है ।

तिल का ताड़ बनाना मुहावरे ‌‌‌पर कहानी Idiom story

इतना सुनकर मुखिया और गाव के लोग सोचने लगे की इसने एक गाय के आने से इतना बखेडा खडा कर दिया है । तब मुखिया ने कहा की ऐसे ही आ गई और तुम इससे लडने लगी हो । इस तरह से मुखिया ने ‌‌‌शांति को शांत कराया था ।

इस तरह से गाव के लोगो को पता चल गया की शांति एक छोटी सी बात को बढा चढा कर कहती है । इस तरह से आपको भी समझ मे आ गया होगा की इस कहानी का अर्थ क्या है ।

‌‌‌तिल का ताड़ बनाना मुहावरे पर निबंध Essay on idiom

साथियो जब कोई किसी छोटी सी बात को बढा चढा कर कहने लग जाता है तो उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है । यहां यह आवश्यक नही है की वह बात लडाई होने पर ही हो बल्की एक ‌‌‌साधारण बात को कहने मे भी बहुत समय लेता है तो इसे तिल का ताड़ बनाना कहा जाता है ।

धोबी का कुत्ता घर का न घाट का, का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

टोपी उछालना का अर्थ, वाक्य व कहानी

आटे दाल का भाव मालूम होना का अर्थ, वाक्य व कहानी

जान पर खेलना का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

हाथ पाँव मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

इस तरह ‌‌‌के लोग इस संसार मे बहुत है जो किसी छोटी सी बात को बढा चढा कर कहते हो । इस तरह के लोग आपको आसानी से मिल जाते है । इस तरह के लोगो से इस बात से कोई लेना देना नही होता की हम इस बात को इतना बढा चढा कर क्यो कह रहे है साफ साफ भी तो कह सकते है ।

बल्की उनकी आदद ही ऐसी हो जाती है की वे लोग उस बात मे ‌‌‌अपनी तरफ से कुछ शब्द और जोड देते है । इस तरह से आप इस मुहावरे का अर्थ समझ गए होगे ।

तिल का ताड़ बनाना मुहावरे का तात्पर्य क्या होता है || What is the meaning of til ka taad banana in Hindi

दोस्तो तिल का ताड़ किस तरह से बनाया जाता है यह एक ऐसी विधी या फिर कहे की प्रक्रिया है जिसके बारे में अगर आपको पता है तो आप इस मुहावरे को और भी अच्छी तरह से समझ सकते है ।

आपको बता दे की तिल का ताड़ बनाना कोई आम बात नही होती है बल्की यह बहुत ही कठिन होता है और जब तील से ताड़ बनाया जाता है तो तील जहां पर छोटा होता ळै वही पर ताड़ बड़ जाता है ।

यह किठ वैसे ही होता है जैसे की छोटी सी बात को कोई बडा देता है । जैसे की आपने महिलाओ के बारे में सुना होगा की वे एक छोटी सी बात को बढा चढा कर अलग ही बना देते है। हालाकी पुरुष भी ऐसा करते है । मगर जब  छोटी सी बात को बहुत बडा चढा कर कहा जाता है तो यही असल में तील का तलाड़ बनाना माना जाता है । इसका मतलब हुआ की til ka taad banana muhavare ka arth – छोटी सी बात को बहुत बडा चढा कर कहना होता है ।

‌‌‌निचे कुछ मुहावरों की लिंक दी जा रही है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

अपने पैरों पर खड़ा होना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

आँखें खुलना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

खाक छानना मुहावरे का अर्थ , वाक्य मे प्रयोग और निंबंध

खून पसीना एक करना मुहावरे का अर्थ और khoon pasina ek karna

खरी खोटी सुनाना मुहावरे का अर्थ khari khoti sunana muhavare

खून का प्यासा मुहावरे का अर्थ ,वाक्य मे प्रयोग और निंबंध

खेत रहना मुहावरे का अर्थ वाक्य मे प्रयोग और इस पर निंबंध

सिर धुनना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे मुहावरे का अर्थ

पसीना बहाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

भाग्य सो जाना मुहावरे का अर्थ क्या है ,वाक्य मे प्रयोग और निंबंध

अ से शुरू होने वाले मुहावरे list -1

सिर मुड़ाते ही ओले पड़ना मुहावरे का अर्थ , मतलब और वाक्य मे प्रयोग

खबर लेना मुहावरे का अर्थ khabar lena muhavare ka matlab

खटाई मे पड़ना मुहावरे का अर्थ Khatai men padna Muhavare ka arth

दूध का दूध और पानी का पानी मुहावरे का अर्थ

ढोंग करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य के अंदर प्रयोग

रास्ता साफ होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य के अंदर प्रयोग

आसमान के तारे तोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

चकमा देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

नाम डुबोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

पापड़ बेलना मुहावरे का अर्थ वाक्य मे प्रयोग और निंबंध

ईद का चाँद होना मुहावरे का अर्थ eid ka chand hona muhavare ka arth

हृदय भर आना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

चिराग तले अंधेरा होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मेप्रयोग

कान भरना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

‌‌आँखों का तारा मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

खून खौलना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।